मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

सीकर में एसफआई और पुलिस के बीच लाठीभाटा जंग के बाद धारा 144 लागू, कई चोटिल, 45 को पकड़ा

सीकर में एसफआई और पुलिस के बीच लाठीभाटा जंग के बाद धारा 144 लागू, कई चोटिल, 45 को पकड़ा



सीकर| सीकर में रविवार को हुए एसएफआई छात्र नेता सुभाष जाखड पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन किया| इसी दौरान कलेक्‍ट्रेट पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई, जिसके बाद एसएफआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया|



पुलिस ने बचाव के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे वहां भगदड मच गई| सड़क पर अपरातफरी का माहौल हो गया| फिल्‍हाल कई थानों की पुलिस बुलाई गई है| आरएसी तैनात कर दी गई है| हादसे में दो तीन पुलिसकर्मी और प्रदर्शनारीयों के चोंटे आई है, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया| फिलहाल 45 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और इलाके में धारा 144 लागू है|

section-144-applied-after-the-conflict-between-sfi-and-police-in-sikar-and-45-arrested-34656

समदड़ी।गो भक्त भलाराम के समदड़ी पहुचने पर पंचायत समिति परिसर में हुआ स्वागत।

समदड़ी।गो भक्त भलाराम के समदड़ी पहुचने पर पंचायत  समिति परिसर में हुआ स्वागत। 




रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 


समदड़ी।जोधपुर की सीमावर्ती ग्राम डोली निवासी भलाराम पटेल ने एक मिसाल कायम की हे उसने गो हत्या और कत्ल खाने बन्द करवाने के लिए अपना जिव्वन गौ भक्ति में लगा दिया इतना ही नही भलाराम पटेल ने जोधपुर से दिल्ही तक का सफर पैदल चलकर तेय क्या और करीब 15 दिन पैदल चलने के दौरान जयपुर मुख्य मंत्री कार्यलय में ज्ञापन देकर गो हत्या बन्द और साथ ही गौ माता को राष्टिय प्राणी गोषित करने की अपील की ।बाद दिल्ही में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवालजी मुलाक़ात के लिए 5 दिन तक अनसन पर बेठे रहे।फिर उनकी मुख्य मंत्री से मुलाक़ात हुई ।और इन्होंने गौ माता पर हो रहे अत्याचार कत्ल खाने बन्द साथ ही गौ माता को राष्टिय पशु गोषित करने की मांग रखी ।इस गो भक्त की दिल्ही मुख्य मंत्री ने भी सहारना की ।और आस्वासन दिया की उनकी और से पुरे प्रयास किये जायेगे ।आज जब इस गौ भक्त के समदड़ी पहुचने की खबर लगी गौ भक्तो को तो सेकड़ो की संक्या में गो भक्त इन्हें देखने और इनका सहयोग करने पहुच गए ।आज गोविंदरामजी के बगेची के गादीपति नरसिंहदास जी महाराज और भागवत कथा के सूरज बाईसा ने भी इस गौ भक्त की सहारना की साथ ही उन्होंने कहा की गो हत्या और पूर्ण त्या बन्द करवाने हेतु हर धर्म प्रेमी को आगे आना साहिये।। भलाराम पटेल ने मिडिया से सहयोग की अपील की।भलाराम पटेल ने मिडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा की मेरे खून का एक एक कतरा गौ सेवा में लगा दुगा और जितनी जागर्ति लाने की मेरी कोशिश होगी वो में करूँगा साथ ही हर गाँव हर सेहर में जाकर गौ सेवा के प्रति धर्म प्रेमियो को आगे आने की अपील करूँगा ।मेरे साथ पुरे भारत वर्ष के लोग जुड़ रहे हे।

जयपुर। अवैध निर्माण हटाने गए निगमकर्मीयों ने फाड़े तिवाड़ी के पोस्टर

जयपुर। अवैध निर्माण हटाने गए निगमकर्मीयों ने फाड़े तिवाड़ी के पोस्टर



— मानसरोवर जोन नगर निगम की अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही
— अवैघ निर्माण और अतिक्रमण कार्यवाही का हुआ विरोध
— अतिक्रमण की कार्यवाही में स्थानीय विधायक घनश्याम  तिवाड़ी के फाड़े पोस्टर
— घनश्याम  तिवाड़ी 24 दिसम्बर को कर रहे है,जयपुर में राज्यस्तरीय प्रतिनिधधि सम्मेलन
— तिवाड़ी ने लगायी जोन कमिश्नर को लताड़
— जोन कमिश्नर रामकांत अग्रवाल ने अतिक्रमण की कार्यवाही में उपस्थित नहीं था,कह कर झाड़ा पल्ला
— तिवाड़ी समर्थकों ने कार्यक्रम को फेल करने का लगाया का आरोप



जयपुर। राजधानी जयपुर के मानसरोवर में मंगलवार का दिन नगर निगम मानसरोवर जोन के अधिकारियों के लिए विवादों सा रहा, सबसे बड़ी कॉलानी मानसरोवर में बढ़ रही अवैध निर्माण की कार्यवाही के लिए सुबह से नगर निगम की अधिकारियों ने कमर कस ली थी, सुबह पहले विजय पथ पर स्थित पेरिस टॉवर के नाम बिल्डिंग को सीज किया, बाद में विरोध होने पर उसकी दूसरी मंजिल सीज की,एक जगह कार्यवही करनी गई नगर निगम की टीम का मकान निर्मातओं ने जमकर विरोध किया जिसके बाद नगर निगम जाप्ता वहां से चला गया।

jaipur-municipal-corporation-workers-tore-off-the-posters-of-ghanshyam-tiwadi-22615

नगर निगम जाप्ता ने बाद में मानसरोवर के मध्यम मार्ग पर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए, बैंनर, पोस्टर हटानें की कार्यवाही की, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी के पोस्टर को चुन-चुन कर फाड़ दिया गया, गौरतलब है, विधायक तिवाड़ी राजस्थान की मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे के राजनैतिक विरोध माने जाते है, कल ही उन्होने अपने पुत्र के साथ प्रेस कॉन्फेंस की थी, उनके पुत्र ने दीनदयाल की पार्टी को दलालों की पाटी नहीं बनने देंगे ये विवादित बयान दिया था, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में राजनीतिक हलचल तेज ही गए,24 दिसम्बर तिवाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन करवाने जा रहे है,उसके चलते तिवाड़ी ने जगह-जगह कार्यक्रम से सम्बन्धित बैंनर,पोस्टर लगा दिए है, जिससे उनके विधानसभा सांगानेर से ज्यादा से ज्यादा लोगा आए, परन्तु मंगलवार को नगर निगम मानसरोवर जोन की कार्यवाही में उनके बैंनर पोस्टर हटाने को भी सयासी खेल माना जा रहा है, मानसरोवर जोन रामाकांत अग्रवाल कमिश्नर ने बताया कि विधायक तिवाड़ी के मेरे पास कॉल आया था, मैं उस कार्यवाही मैं उपस्थित नहीं था, ये मैनें उनको बोल दिया है,,कहीं न कहीं पूरे मामले पर अब प्रदेश की राजनिती तेज होती दिख रही है,कहीं इसमें कोई बड़ा राजनैतिक खेंल तो नहीं ये दिखने वाली बात होगी।

जैसलमेर‘‘आपका जिला आपकी सरकार’वसुंधरा राजे के कदमो की आहात सुनाने लगा प्रशासन

जैसलमेर‘‘आपका जिला आपकी सरकार’वसुंधरा राजे के कदमो की आहात सुनाने लगा प्रशासन 
जैसलमेर‘‘आपका जिला आपकी सरकार’’ क्रार्यक्रम के तहत

मुख्यमंत्री  की जैसलमेर यात्रा को महत्वर्पूण बैठक बुधवार 23 को

जैसलमेर 22 दिसम्बर/आपका जिला आपकी सरकार क्रार्यक्रम के तहत मानन्य मुख्यमंत्री महोदया द्वारा प्रस्तावित जैसलमेर भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर श्री राकेष वर्मा द्वारा 27 दिसबंर रविवार को ली जाने वाली बैठक की आवष्यक तैयारियों/प्रगति को लेकर समीक्षा किए जाने के लिए 23 दिसंबर बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने इस बैठक मे सम्मिलित होने वाले समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे स्वयं अपने-अपने विभाग की नवीनतम प्रगति के साथ यथा समय उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

‘‘आपका जिला आपकी सरकार’’ क्रार्यक्रम के तहत

मुख्यमंत्री महोदया की जैसलमेर यात्रा को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव लेंगें 27 दिसंबर को बैठक


जैसलमेर 22 दिसम्बर/आपका जिला आपकी सरकार क्रार्यक्रम के तहत मानन्य मुख्यमंत्री महोदया द्वारा प्रस्तावित जैसलमेर भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर श्री राकेष वर्मा की अध्यक्षता में आगामी 27 दिसबंर रविवार को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि इस मुख्य बैठक मे सम्मिलित होने वाले समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे स्वयं अपने-अपने विभाग की नवीनतम प्रगति के साथ यथा समय उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

कोटा में एक और छात्र ने फंदा लगाकर दी जान,तनाव के चलते लगाया मौत को गले

कोटा में एक और छात्र ने फंदा लगाकर दी जान,तनाव के चलते लगाया मौत को गले


कोटा। शिक्षानगरी कोटा में कोचिंग विद्यार्थियों का सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है लगातार पढ़ाई के तनाव के चलते विधार्थी मौत को गले लगा रहे है आज फिर ऐलन कोचिंग संस्थान के छात्र शिवदत्त ने जवाहरनगर इलाके में कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

one-more-student-committed-suicide-in-kota-22715

मृतक छात्र शिवदत्त धौलपुर का निवासी था और एक महीने पहले ही जवाहर नगर इलाके के पीजी में रहने के लिए आया था। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में सुसाइड की वजह पढ़ाई का तनाव सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना कर दी गई है।

हेमा मर्डर केस:पति चिंतन उपाध्याय की हुई गिरफ्तारी

हेमा मर्डर केस:पति चिंतन उपाध्याय की हुई गिरफ्तारी


जानी मानी आर्टिस्ट हेमा उपाध्याय मर्डर केस मामले में उनके पति चिंतन उपाध्याय को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चिंतन उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित एक नाले से हेमा व उनके वकील हरीश की लाश मिली थी। दोनों की लाश हत्याकर पॉलीथिन में लपेटकर नाले में फेंकी गई थी। गौरतलब हो कि हेमा का अपने पति चिंतन के साथ पिछले कई सालों से झगड़ा चल रहा था। हेमा ने अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

twin-murder-case-husband-of-slain-artist-arrested-22215

पुलिस ने इस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। सोमवार की रात उनके पति चिंतन उपाध्याय को भी बुलाकर उनसे पूछताछ की और उसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी के तौर पर विद्याधर राजभर का नाम सामने आ रहा था। लेकिन पुलिस को चिंतन पर भी शक था।



पुलिस को जांच में मिला था कि चिंतन ने पिछले तीन महीनों के दौरान कई बार विद्याधर से मुलाकात की थी। मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि हेमा का विद्याधर से पांच लाख रुपए के लेनदेन का विवाद था। लेकिन चिंतन और विद्याधर की मुलाकातों को पुलिस ने शक की निगाह से देखा। चिंतन से पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। चिंतन को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जयपुर।सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानून लाने की तैयारी

जयपुर।सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानून लाने की तैयारी



— सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर लगाम की कवायद
— सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने से कई बार स्थिति बिगड़ी है
— गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा,
— सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानून लाने की सोच रहे हैं
— सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए सायबर एक्सपर्ट की भर्ती होगी
— आईटी ग्रेजुएट की सेवाएं लेने पर विचार चल रहा है
— अगले बजट में संभागवार आईटी एक्सपर्ट लगाने पर घोषणा के आसार
— पुलिस के साथ काम करेंगे आईटी एक्सपर्ट
— सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों से निपटेंगे पुलिस के साइबर पहरेदार



जयपुर। वाट्सएप, फेसबुक सहित सभी तरह के सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। गृह मंत्री के आदेशों के बाद गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए नए बिल के ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं। नया बिल सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने वालों से निपटने के लिए लाया जाएगा। अभी सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानून नहीं है।


सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक सामाजिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ अभी आईपीसी की धारा 153 में कार्रवाई की जाती है। साइबर एक्ट की धाराएं लगाई जाती है लेकिन अभी इसमें सजा केवल तीन साल तक की है। सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए प्रस्तावित कानून में सजा को और बढाने पर विचार किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए पुलिस को कानूनी और तकनीकी अधिकार और बढाए जाएंगे। साइबर एक्सपर्ट का प्रावधान शामिल किया जाएगा। नए बिल के ड्राफ्ट के सामने आने के बाद ही नए बिल के प्रावधानों पर खुलासा हो सकेगा।



सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों से निपटेंगे पुलिस के साइबर पहरेदार, अगले बजट में होगा साइबर एक्सपर्ट की भर्ती का प्रावधान :सोशल मीडिया पर नियंत्रण के कानून के साथ साथ सरकार संभाग लेवल पर साइबर एक्सपर्ट की भर्ती भी करेगी। संभाग स्तर पर करीब पांच साइबर एक्सपर्ट सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे। गड़बड़ी फैलाने वालों को ट्रैस करके तुरंत कार्रवाई की सिफारिश करेंगे। आने वाले बजट में इसकी घोषणा हो सकती है। नए एमसीए और बीटेक डिग्रीधारी युवाओं को पुलिस में भर्ती किया जाएगा। ये साइबर एक्सपर्ट पुलिस के साथ काम करेंगे लेकिन वर्दी नहीं पहनेंगे और इनकी ड्यूटी भी अलग रहेगी।



सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए प्रस्तावित कानून पर आशंकाएं भी कम नहीं है। धार्मिक और सामाजिक उन्माद फैलाने वालों पर नियंत्रण तक तो यह कानून ठीक है, लेकिन इसके दुरुपयोग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सबसे बड़ा खतरा इसके राजनीतिक दुरुपयोग का है। हालांकि गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने साफ किया है कि इसका राजनीतिक दुरुपयोग नहीं होगा। गृह मंत्री का आश्वासन अपनी जगह ठीक है लेकिन यह व्यक्ति पर निर्भर करता है, राजनीतिक विरोधियों को ठीक करने के लिए नए कानून के दुरुपयोग की आशंका इसलिए भी है क्योंकि कई राज्यों में ऐसा हो चुका है। हालांकि जिस तरह सोशल मीडिया का दुरुपयोग बढा है उस पर नियंत्रण के लिए कानूनी प्रावधान समय की मांग है।

rajasthan-government-will-control-people-on-social-media-also-12478


सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानून ला रहे हैं, इसका राजनीतिक दुरुपयोग नहीं होगा: कटारियागृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए नया कानून लाने पर विचार चल रहा है। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए संभाग लेवल पर आईटी के एक्सपर्ट युवाओं की भर्ती की जाएगी जो इस पर निगरानी रखेंगे। प्रस्तावित कानून के राजनीतिक दुरूपयोग की आशंकाओं के सवाल पर कटारिया ने कहा, मैं भाजपा का नहीं राजस्थान का गृह मंत्री हूं, राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ छिपकर हमले करने में मेरा विश्वास नहीं है। किसी भी कानून के इस्तेमाल का नियत पर निर्भर करता है, अगर किसी की नियत ही खराब है तो वह उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन मैं पूरी तरह विश्वास दिला सकता हूं कि इसका राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा।

बाड़मेर, जन्म-मृत्यु पंजीकरण का प्रशिक्षण सम्पन जन्म मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश


बाड़मेर, जन्म-मृत्यु पंजीकरण का प्रशिक्षण सम्पन

जन्म मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश


बाड़मेर, 22 दिसंबर। जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट काॅन्फ्रेन्स हाॅल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नेहरा ने जन्म-मृत्यु की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए जन्म-मृत्यु पंजीकरण की घटनाओं को शत-प्रतिशत पंजीकृत करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन ग्राम पंचायतो द्वारा वर्ष 2015 में पंजीकरण कार्य नही किया गया उन रजिस्ट्रारो को नोटिस जारी किये जावे। साथ ही उन्होने ब्लाॅक स्तर पर भी जन्म-मृत्यु पंजीयन का प्रशिक्षण आवश्यक रुप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि रजिस्ट्रारों (जन्म-मृत्यु ) द्वारा समय पर रजिस्टेªशन नही करने के कारण आमजन को कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इस कार्य में वांछित गति लाने हेतु जिला परिषद्, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत की आयोजित होने वाली बैठको में जन्म-मृत्यु पंजीयन का ऐजण्डा भी रखा जावे।

जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू ने बताया कि जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969 एवं राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000 के अन्तर्गत राज्य में जन्म व मृत्यु की घटनाओं का पंजीकरण करवाना कानूनन अनिवार्य है। जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन से सम्बद्ध अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये प्रभावी प्रशिक्षण के साथ ही जन-चेतना जागृत करने के लिये विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की अधिक आवश्यकता है। उन्होने ई-मित्र द्वारा आवेदन का समय -समय जांच कर तीन दिवस के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये तथा जिन अधिकारियों द्वारा अपने मोबाईल को आधार नम्बर से सत्यापन नही करवाया गया है उन्हें अति शीध्र ही आधार नम्बर का सत्यापन कराने को कहा ताकि त्ंर म.ैपही द्वारा व्ज्च् उपलब्ध होने पर समय जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र दिया जा सकें। प्रशिक्षण के दौरान वर्ष 2015 में हुए जन्म-मृत्यु रजिस्टेªशन कार्य की समीक्षा की गई एवं अवगत करवाया गया कि सभी इकाईयों शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करें।

ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी जसवन्त कुमार गौड़ ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेंटेशन द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 31 को
बाडमेर, 22 दिसम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 31 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जैसलमेर महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, गिरधारीलाल शर्मा बुधवार को करेंगे प्रातः 11 एएम जनसुनवाई का आयोजन

  
जैसलमेर महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, गिरधारीलाल शर्मा बुधवार को करेंगे प्रातः 11 एएम जनसुनवाई का आयोजन



जैसलमेर बुधवार को वक्त 11 एएम पर​ महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आम जनसुनवाई का आयोजन रखा गया है। जिसमें जो कोई परिवादी पुलिस विभाग से सम्बंधित कोई परिवेदना महानिरीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हो वह परिवादी जनसुनवाई में निर्धारित समय अनुसार उपस्थित हो

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज,द्वारा जैसलमेर एवं पुलिस थाना सदर का वार्षिक निरीक्षण

  


  महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज,द्वारा जैसलमेर एवं पुलिस थाना सदर का वार्षिक निरीक्षण 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन

प्रैस कांफ्रेस का आयोजन
जैसलमेर आज  महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर   गिरधारीलाल शर्मा भा,पू,से, द्वारा जिले के वृत कार्यालय जैसलमेर एवं पुलिस थाना सदर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्रीमानजी द्वारा दोनो कार्यालय के विभिन्न रेकर्ड संधारण का निरीक्षण तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत दोनो कार्यालयों के परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण कर अपने-अपने निवास स्थानों एवं अन्य जगहों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये गये। वृत कार्यालय के निरीक्षक के दौरान  उनके  द्वारा वृत के समस्त थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी भी ली जाकर थाने की पैण्डेसी निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप रखने, सड़क दूर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सार्थक प्रयास करने तथा चोरी व नकबजनी के मामलों में बरामदगी प्रतिशत मंे सुधार लाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जैसलमेर , वृताधिकारी वृत जैसलमेर नरेन्द्र कुमार दवे तथा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर उपस्थित रहे। श्रीमान्जी द्वारा थानाधिकारी को थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने व परिवादियों की परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन
इसके साथ-साथ आज दिनांक 22.12.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रीमान्जी द्वारा जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों के साथ सीएलजी मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य कंवराराजसिंह, मयंक भाटीया, विक्रमसिंह, नंदलाल, सुरेन्द्रसिंह, आत्माराम, मधूसूदन व्यास, सत्यनारायण चांधक, चैनसिंह, जानबखाॅ, जुगतसिंह, चूतरसिंह, अमरसिंह, जीतमल, मोतीलाल, भंवरसिंह, मामराज, जगदीश, चूनाराम, दलपतसिंह, तारेन्द्रसिंह, नारायणसिंह, हुकमाराम, लियाकतअली, किशनसिंह, नरेन्द्रसिंह व गुमानसिंह उपस्थित रहे। सीएलजी मिटिंग में जिले की कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहार बारावफात के दौरान शांति व्यवस्था एवं अन्य कई पहलूओं पर विचारविर्मश हुआ। इस दौरान  मुख्यमंत्री   राजस्थान के निर्देशानुसार अपराध मुक्त गाॅव बनाने, छोटे मोटे घरेलू व जातीय झगडों को आपसी समझाईस से निपटाने का अनुरोध किया गया तथा अपराधों की रोकथाम हेतु, अपराधियों की धडपकड हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग देने हेतु अपील की गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों द्वारा अपनी बात रखी गई जिसमें से   किशनसिंह भाटी ने कहाॅ कि छोटी-छोटी बातों को लेकर अपराध दर्ज करने से पूर्व सम्बंधित सीएलजी सदस्यों से विचारविर्मश किया जावे। जुगतसिंह सोढा ने जिला पुलिस द्वारा विंड मिल में कैबल चोरी पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं वाहनों चोरों की गैग का पर्दाफाश करने के लिए जिला पुलिस की प्रशंसा की गई। विक्रमसिंह भाटी व मयंक भाटीया ने शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन, नगर परिषद, व्यापार मण्डल व पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय स्थापित कर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की बात रखी गई। जानबखाॅ ने पर्यटक स्थलों पर लपकागिरी पर अंकुश लगाने में पुलिस की प्रशंसा की साथ ही आगामी 31 दिसम्बर को सम सैण्ड ड्यून्स पर माकूल व्यवस्था बनाये रखने की मांग रखी। इसी प्रकार अन्य सीएलजी सदस्यों ने भी अपनी - अपनी बात रखी तथा विभिन्न समस्याओं एवंे सुझाव से श्रीमानजी को अवगत कराया गया।   पुलिस के साथ मिलकर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गई।
प्रैस काॅॅफ्रेस का आयोजन
इसके साथ-साथ आज दिनांक 22.12.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रीमान्जी द्वारा प्रैस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के मिडिया कर्मी उपस्थित हुए तथा जिले के विभिन्न पहलूओं के संबंध में विचारविमर्श हुआ।