मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज,द्वारा जैसलमेर एवं पुलिस थाना सदर का वार्षिक निरीक्षण

  


  महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज,द्वारा जैसलमेर एवं पुलिस थाना सदर का वार्षिक निरीक्षण 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन

प्रैस कांफ्रेस का आयोजन
जैसलमेर आज  महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर   गिरधारीलाल शर्मा भा,पू,से, द्वारा जिले के वृत कार्यालय जैसलमेर एवं पुलिस थाना सदर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्रीमानजी द्वारा दोनो कार्यालय के विभिन्न रेकर्ड संधारण का निरीक्षण तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत दोनो कार्यालयों के परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण कर अपने-अपने निवास स्थानों एवं अन्य जगहों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये गये। वृत कार्यालय के निरीक्षक के दौरान  उनके  द्वारा वृत के समस्त थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी भी ली जाकर थाने की पैण्डेसी निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप रखने, सड़क दूर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सार्थक प्रयास करने तथा चोरी व नकबजनी के मामलों में बरामदगी प्रतिशत मंे सुधार लाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जैसलमेर , वृताधिकारी वृत जैसलमेर नरेन्द्र कुमार दवे तथा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर उपस्थित रहे। श्रीमान्जी द्वारा थानाधिकारी को थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने व परिवादियों की परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन
इसके साथ-साथ आज दिनांक 22.12.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रीमान्जी द्वारा जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों के साथ सीएलजी मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य कंवराराजसिंह, मयंक भाटीया, विक्रमसिंह, नंदलाल, सुरेन्द्रसिंह, आत्माराम, मधूसूदन व्यास, सत्यनारायण चांधक, चैनसिंह, जानबखाॅ, जुगतसिंह, चूतरसिंह, अमरसिंह, जीतमल, मोतीलाल, भंवरसिंह, मामराज, जगदीश, चूनाराम, दलपतसिंह, तारेन्द्रसिंह, नारायणसिंह, हुकमाराम, लियाकतअली, किशनसिंह, नरेन्द्रसिंह व गुमानसिंह उपस्थित रहे। सीएलजी मिटिंग में जिले की कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहार बारावफात के दौरान शांति व्यवस्था एवं अन्य कई पहलूओं पर विचारविर्मश हुआ। इस दौरान  मुख्यमंत्री   राजस्थान के निर्देशानुसार अपराध मुक्त गाॅव बनाने, छोटे मोटे घरेलू व जातीय झगडों को आपसी समझाईस से निपटाने का अनुरोध किया गया तथा अपराधों की रोकथाम हेतु, अपराधियों की धडपकड हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग देने हेतु अपील की गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों द्वारा अपनी बात रखी गई जिसमें से   किशनसिंह भाटी ने कहाॅ कि छोटी-छोटी बातों को लेकर अपराध दर्ज करने से पूर्व सम्बंधित सीएलजी सदस्यों से विचारविर्मश किया जावे। जुगतसिंह सोढा ने जिला पुलिस द्वारा विंड मिल में कैबल चोरी पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं वाहनों चोरों की गैग का पर्दाफाश करने के लिए जिला पुलिस की प्रशंसा की गई। विक्रमसिंह भाटी व मयंक भाटीया ने शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन, नगर परिषद, व्यापार मण्डल व पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय स्थापित कर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की बात रखी गई। जानबखाॅ ने पर्यटक स्थलों पर लपकागिरी पर अंकुश लगाने में पुलिस की प्रशंसा की साथ ही आगामी 31 दिसम्बर को सम सैण्ड ड्यून्स पर माकूल व्यवस्था बनाये रखने की मांग रखी। इसी प्रकार अन्य सीएलजी सदस्यों ने भी अपनी - अपनी बात रखी तथा विभिन्न समस्याओं एवंे सुझाव से श्रीमानजी को अवगत कराया गया।   पुलिस के साथ मिलकर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गई।
प्रैस काॅॅफ्रेस का आयोजन
इसके साथ-साथ आज दिनांक 22.12.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रीमान्जी द्वारा प्रैस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के मिडिया कर्मी उपस्थित हुए तथा जिले के विभिन्न पहलूओं के संबंध में विचारविमर्श हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें