मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

बाड़मेर, जन्म-मृत्यु पंजीकरण का प्रशिक्षण सम्पन जन्म मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश


बाड़मेर, जन्म-मृत्यु पंजीकरण का प्रशिक्षण सम्पन

जन्म मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश


बाड़मेर, 22 दिसंबर। जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट काॅन्फ्रेन्स हाॅल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नेहरा ने जन्म-मृत्यु की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए जन्म-मृत्यु पंजीकरण की घटनाओं को शत-प्रतिशत पंजीकृत करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन ग्राम पंचायतो द्वारा वर्ष 2015 में पंजीकरण कार्य नही किया गया उन रजिस्ट्रारो को नोटिस जारी किये जावे। साथ ही उन्होने ब्लाॅक स्तर पर भी जन्म-मृत्यु पंजीयन का प्रशिक्षण आवश्यक रुप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि रजिस्ट्रारों (जन्म-मृत्यु ) द्वारा समय पर रजिस्टेªशन नही करने के कारण आमजन को कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इस कार्य में वांछित गति लाने हेतु जिला परिषद्, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत की आयोजित होने वाली बैठको में जन्म-मृत्यु पंजीयन का ऐजण्डा भी रखा जावे।

जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू ने बताया कि जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969 एवं राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000 के अन्तर्गत राज्य में जन्म व मृत्यु की घटनाओं का पंजीकरण करवाना कानूनन अनिवार्य है। जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन से सम्बद्ध अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये प्रभावी प्रशिक्षण के साथ ही जन-चेतना जागृत करने के लिये विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की अधिक आवश्यकता है। उन्होने ई-मित्र द्वारा आवेदन का समय -समय जांच कर तीन दिवस के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये तथा जिन अधिकारियों द्वारा अपने मोबाईल को आधार नम्बर से सत्यापन नही करवाया गया है उन्हें अति शीध्र ही आधार नम्बर का सत्यापन कराने को कहा ताकि त्ंर म.ैपही द्वारा व्ज्च् उपलब्ध होने पर समय जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र दिया जा सकें। प्रशिक्षण के दौरान वर्ष 2015 में हुए जन्म-मृत्यु रजिस्टेªशन कार्य की समीक्षा की गई एवं अवगत करवाया गया कि सभी इकाईयों शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करें।

ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी जसवन्त कुमार गौड़ ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेंटेशन द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 31 को
बाडमेर, 22 दिसम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 31 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें