समदड़ी।गो भक्त भलाराम के समदड़ी पहुचने पर पंचायत समिति परिसर में हुआ स्वागत।
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
समदड़ी।जोधपुर की सीमावर्ती ग्राम डोली निवासी भलाराम पटेल ने एक मिसाल कायम की हे उसने गो हत्या और कत्ल खाने बन्द करवाने के लिए अपना जिव्वन गौ भक्ति में लगा दिया इतना ही नही भलाराम पटेल ने जोधपुर से दिल्ही तक का सफर पैदल चलकर तेय क्या और करीब 15 दिन पैदल चलने के दौरान जयपुर मुख्य मंत्री कार्यलय में ज्ञापन देकर गो हत्या बन्द और साथ ही गौ माता को राष्टिय प्राणी गोषित करने की अपील की ।बाद दिल्ही में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवालजी मुलाक़ात के लिए 5 दिन तक अनसन पर बेठे रहे।फिर उनकी मुख्य मंत्री से मुलाक़ात हुई ।और इन्होंने गौ माता पर हो रहे अत्याचार कत्ल खाने बन्द साथ ही गौ माता को राष्टिय पशु गोषित करने की मांग रखी ।इस गो भक्त की दिल्ही मुख्य मंत्री ने भी सहारना की ।और आस्वासन दिया की उनकी और से पुरे प्रयास किये जायेगे ।आज जब इस गौ भक्त के समदड़ी पहुचने की खबर लगी गौ भक्तो को तो सेकड़ो की संक्या में गो भक्त इन्हें देखने और इनका सहयोग करने पहुच गए ।आज गोविंदरामजी के बगेची के गादीपति नरसिंहदास जी महाराज और भागवत कथा के सूरज बाईसा ने भी इस गौ भक्त की सहारना की साथ ही उन्होंने कहा की गो हत्या और पूर्ण त्या बन्द करवाने हेतु हर धर्म प्रेमी को आगे आना साहिये।। भलाराम पटेल ने मिडिया से सहयोग की अपील की।भलाराम पटेल ने मिडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा की मेरे खून का एक एक कतरा गौ सेवा में लगा दुगा और जितनी जागर्ति लाने की मेरी कोशिश होगी वो में करूँगा साथ ही हर गाँव हर सेहर में जाकर गौ सेवा के प्रति धर्म प्रेमियो को आगे आने की अपील करूँगा ।मेरे साथ पुरे भारत वर्ष के लोग जुड़ रहे हे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें