मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

सीकर में एसफआई और पुलिस के बीच लाठीभाटा जंग के बाद धारा 144 लागू, कई चोटिल, 45 को पकड़ा

सीकर में एसफआई और पुलिस के बीच लाठीभाटा जंग के बाद धारा 144 लागू, कई चोटिल, 45 को पकड़ा



सीकर| सीकर में रविवार को हुए एसएफआई छात्र नेता सुभाष जाखड पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन किया| इसी दौरान कलेक्‍ट्रेट पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई, जिसके बाद एसएफआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया|



पुलिस ने बचाव के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे वहां भगदड मच गई| सड़क पर अपरातफरी का माहौल हो गया| फिल्‍हाल कई थानों की पुलिस बुलाई गई है| आरएसी तैनात कर दी गई है| हादसे में दो तीन पुलिसकर्मी और प्रदर्शनारीयों के चोंटे आई है, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया| फिलहाल 45 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और इलाके में धारा 144 लागू है|

section-144-applied-after-the-conflict-between-sfi-and-police-in-sikar-and-45-arrested-34656

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें