मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जयपुर। अवैध निर्माण हटाने गए निगमकर्मीयों ने फाड़े तिवाड़ी के पोस्टर

जयपुर। अवैध निर्माण हटाने गए निगमकर्मीयों ने फाड़े तिवाड़ी के पोस्टर



— मानसरोवर जोन नगर निगम की अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही
— अवैघ निर्माण और अतिक्रमण कार्यवाही का हुआ विरोध
— अतिक्रमण की कार्यवाही में स्थानीय विधायक घनश्याम  तिवाड़ी के फाड़े पोस्टर
— घनश्याम  तिवाड़ी 24 दिसम्बर को कर रहे है,जयपुर में राज्यस्तरीय प्रतिनिधधि सम्मेलन
— तिवाड़ी ने लगायी जोन कमिश्नर को लताड़
— जोन कमिश्नर रामकांत अग्रवाल ने अतिक्रमण की कार्यवाही में उपस्थित नहीं था,कह कर झाड़ा पल्ला
— तिवाड़ी समर्थकों ने कार्यक्रम को फेल करने का लगाया का आरोप



जयपुर। राजधानी जयपुर के मानसरोवर में मंगलवार का दिन नगर निगम मानसरोवर जोन के अधिकारियों के लिए विवादों सा रहा, सबसे बड़ी कॉलानी मानसरोवर में बढ़ रही अवैध निर्माण की कार्यवाही के लिए सुबह से नगर निगम की अधिकारियों ने कमर कस ली थी, सुबह पहले विजय पथ पर स्थित पेरिस टॉवर के नाम बिल्डिंग को सीज किया, बाद में विरोध होने पर उसकी दूसरी मंजिल सीज की,एक जगह कार्यवही करनी गई नगर निगम की टीम का मकान निर्मातओं ने जमकर विरोध किया जिसके बाद नगर निगम जाप्ता वहां से चला गया।

jaipur-municipal-corporation-workers-tore-off-the-posters-of-ghanshyam-tiwadi-22615

नगर निगम जाप्ता ने बाद में मानसरोवर के मध्यम मार्ग पर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए, बैंनर, पोस्टर हटानें की कार्यवाही की, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी के पोस्टर को चुन-चुन कर फाड़ दिया गया, गौरतलब है, विधायक तिवाड़ी राजस्थान की मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे के राजनैतिक विरोध माने जाते है, कल ही उन्होने अपने पुत्र के साथ प्रेस कॉन्फेंस की थी, उनके पुत्र ने दीनदयाल की पार्टी को दलालों की पाटी नहीं बनने देंगे ये विवादित बयान दिया था, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में राजनीतिक हलचल तेज ही गए,24 दिसम्बर तिवाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन करवाने जा रहे है,उसके चलते तिवाड़ी ने जगह-जगह कार्यक्रम से सम्बन्धित बैंनर,पोस्टर लगा दिए है, जिससे उनके विधानसभा सांगानेर से ज्यादा से ज्यादा लोगा आए, परन्तु मंगलवार को नगर निगम मानसरोवर जोन की कार्यवाही में उनके बैंनर पोस्टर हटाने को भी सयासी खेल माना जा रहा है, मानसरोवर जोन रामाकांत अग्रवाल कमिश्नर ने बताया कि विधायक तिवाड़ी के मेरे पास कॉल आया था, मैं उस कार्यवाही मैं उपस्थित नहीं था, ये मैनें उनको बोल दिया है,,कहीं न कहीं पूरे मामले पर अब प्रदेश की राजनिती तेज होती दिख रही है,कहीं इसमें कोई बड़ा राजनैतिक खेंल तो नहीं ये दिखने वाली बात होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें