बुधवार, 9 दिसंबर 2015

बाड़मेर पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ।



बाड़मेर पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ।
एसीबी की लगातार कार्रवाई का दौर जारी ।

पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ।

श्रीपाल पटवारी कुडला को छह हजार रुपए लेते गिरफ्तार तरमीम के एवज में मांगी रिश्वत

बाड़मेर बेरीवाला तला ग्राम सभा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोग्य योजना की जानकारी दी



बाड़मेर बेरीवाला तला ग्राम सभा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोग्य योजना की जानकारी दी 


बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज ग्राम पंचायत -बेरीवाला तला -मे आयोजित विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच खरताराम चौधरी व अमर सिंह ग्राम सेवक उपसिथत थे ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिष्ट दारा (1) आरोग्य राजस्थान (२) भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मे विस्तार से चर्चा की




सरपंच ने स्वच्छ भारत अभियान के विषय मे ग्रामीणों को जानकारी दी -सभी घरों मे टायलेट की उपलब्धता व उसके उपयोग करने के लाभों को बारे मे बताया

भीलवाडा / सरकार के दो साल की उपलब्धि मे जेल मे बंद भष्टाचारी शामिल



 भीलवाडा / सरकार के दो साल की उपलब्धि मे जेल मे बंद भष्टाचारी शामिल
भीलवाडा / राजस्थान सरकार के दो साल पूर्ण होने पर प्रदेश भर मे पुस्तकें प्रकाशित करना सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । इसी कडी मे आज शहर के सर्किट हाउस में जिला प्रशासन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा सरकार की दो सेल की उपलब्धि का लेखा जोखा को लेकर एक पुस्तक "भीलवाडा जिला दर्शन " निकाली गई इस पुस्तक का विमोचन जिले क प्रप्रभारी मंत्री अनिता भदेल ने किया आश्चर्य की बात है कि इस पुस्तक में खान महाघूस कांड के आरोपी और जेल मे बंद भीलवाडा के खनि अभियंता पी आर आमेटा को वर्तमान में भीलवाडा मे नियुक्त बताते हुए अधिकारियों की सूची में शामिल करते हुए मोबाइल नबंर तक अंकित किया गया है । इस संबंध में जब पत्रकारों ने प्रप्रभारी मंत्री से जबाव किया तो उनके चेहरे से मानो हवाईयां उड गई और उन्होंने कहा कि गलती हो गई । पत्रकार वार्ता में शहर की सडको की दुर्दशा को लेकर भी काफी सवाल दागे गए परंतु मंत्री और प्रशासन के आला अधिकारी संतोष प्रद जबाव नही दे पाए ।

बाड़मेर कांग्रेसीयो ने हर्षोल्लास से मनाया कांग्रेस अध्यक्षा का जन्मदिन

बाड़मेर कांग्रेसीयो ने हर्षोल्लास से मनाया कांग्रेस अध्यक्षा का जन्मदिन

कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी के 69वें जन्मदिन पर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में जिला महिला कांग्रेस कमेटी एवम् नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मरीजो को किया फल वितरण और स्वस्थ जीवन की कि कामना ।
बाड़मेर 9 दिसंबर 2015
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के 69 वे जन्मदिन पर आज बड़ी संख्या में कांग्रेसी जनों ने राजकीय चिकित्सालय में मरीजो को फल वितरण श्रीमती गाँधी के दीर्घायु की कामना की।इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मृदुरेखा चौधरी,बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी,नगर अध्यक्ष दमाराम माली,नगर महिला अध्यक्ष रेणु दर्जी,शांति गहलोत,गंगा चौधरी,हेमलता चौधरी,भावना गहलोत,पार्षद बलबीर माली,नरेशदेव सारण,दीपक माली,किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष रूपाराम सारण,पीजी कॉलेज अध्यक्ष भूराराम गोदारा,रिडमलसिंह दांता,तनसिंह महाबार,पंकज कड़वासरा,अमरसिंह बाना सहित सैकड़ो कांग्रेसजनों ने उत्साह से भाग लिया।

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर माँ ने बेटी के साथ आत्महत्या की

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर माँ ने बेटी के साथ आत्महत्या की 

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर

बेटी को टांके में फेंक मां ने पानी से भरे टांके में लगाई छलांग

18महीने की बेटी सहित मां-बेटी टांके में डूबने से हुई मौत

तीन साल पहले हुई थी शादी

पुलिस पहुंची मोके पर दोनों शवों को टांके से निकाला बाहर

पीहर पक्ष का है इंतजार

परिजनों के पहुंचने के बाद होगा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

मृतका ओमी सुथार दुधू गांव में है पीहर

चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई पहुंचे घटना स्थल पर

चौहटन थाना के नेतराड़ गांव की घटना

बाड़मेर आवारा सांड से टकराई मोटर साईकिल चालक की मौत



बाड़मेर आवारा सांड से टकराई मोटर साईकिल चालक की मौत
बाड़मेर आवारा सांड से टकराई मोटर साईकिल

मोटर साईकिल सवार जसवन्तसिंह हुआ गंभीर घायल

घायल को करवाया अस्पताल में भर्ती

प्राथमिक उपचार के बाद मोटर साईकिल सवार ने तोडा दम

SI राजेश विशनोई पहुंचे मौके पर

मृतक के शव को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

सदर थाना क्षेत्र की घटना

बालोतरा(बाड़मेर)आबकारी विभाग की कार्यवाही 786 बोतल अवैध शराब की बरामद

बालोतरा(बाड़मेर)आबकारी विभाग की कार्यवाही 786 बोतल अवैध शराब की बरामद
बालोतरा(बाड़मेर)आबकारी विभाग की कार्यवाही

786 बोतल अवैध शराब की बरामद

आरोपी भंवरसिंह को किया गिरफ्तार

चिड़िया गाँव में की कार्यवाही

थानाधिकारी बलभद्रसिंह आशिया ने की कार्यवाही।

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर जय भवानी मोबाईल की दुकान में हुई चोरी की वारदात



चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर जय भवानी मोबाईल की दुकान में हुई चोरी की वारदात


जय भवानी मोबाईल की दुकान में हुई चोरी की वारदात

मोबाईल की दुकान से पचास हजार रूपये के मोबाईल हुए चोरी

दुकान का शटर तोड़कर चोरी को दिया अंजाम

दुकान से की 15 स्किन टच हुए मोबाईल हुए चोरी

सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर

चौहटन क्षेत्र के विरात्रा चौराया की घटना

हलैना. भरतपुर.प्राण घातक हमले का आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागा

हलैना. भरतपुर.प्राण घातक हमले का आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागा

पुलिस थाने से बुधवार को प्राण घातक हमले के मामले में पकड़ा एक आरोपित पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। आरोपित के भागने पर स्टाफ के पसीने छूट गए। पुलिस ने मशक्कत कर करीब तीन घंटे बाद उसे कस्बे के पास जंगल में खेतों से पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि कस्बा निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र भंवरी जाट एक प्रकरण में वांछित चल रहा था। आरोपित को सुबह कस्बे के बस स्टैण्ड से पकड़ कर पुलिस थाने लेकर आई थी।
यहां कुछ देर बाद वह पुलिसकर्मियों से शौच जाने की बात कह कर थाने से भाग निकला। स्टॉफ को जानकारी होने पर होश उड़ गए और तुरंत उसकी खोजबीन शुरू कर दी। करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद आरोपित लक्ष्मण को कस्बे के पास खेतों से पकड़ लिया।
प्रेम प्रकाश थाना प्रभार हलैना ने बताया कि डीजपी दौरे के कारण स्टॉफ रूट लाईनिंग में था। आरोपित महिला स्टॉफ को शौच के बहाने चकमा देकर भाग निकला। जानकारी होने पर तलाश कर वापस पकड़ लिया। आरोपित एक प्रकरण में वांछित चल रहा था।

बाप/जोधपुर गिरफ्त में आए दो पाकिस्तानी जासूस



बाप/जोधपुर गिरफ्त में आए दो पाकिस्तानी जासूस

पाकिस्तान भारत का पीछा नहीं छोड़ रहा। देश में लगातार जासूसों के पकड़े जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के बाप तहसील से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्त में लिया गया। ये जासूस मोबाइल के जरिए सूचनाएं पाकिस्तान भेजते थे। इन जासूसों को सीआईडी काउंटर इंटेलीजेंस से पकड़ा गया है। बाप थाने में दोनों जासूसों के खिलाफ जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज की गई है।



बाप थाना पुलिस ने बताया कि बाप तहसील के रोला गांव से सीआईडी काउंटर इंटेलीजेंस की कार्रवाई के तहत दो पाकिस्तानी जासूसों दीना गमना (55) और इलमदीन (55) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों जासूस टाडा के आरोपी भी रह चुके हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जयपुर भेज दिया गया है।



इनके खिलाफ बाप थाने में जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही सीआईडी स्पेशल थाने में भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

टैक्स नही दोगे तो कैसे होगा विकास : CM RAJE

टैक्स नही दोगे तो कैसे होगा विकास : CM RAJE


जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महापौर व पार्षदों को नसीहत दी कि वे हर काम के लिए सरकार की तरफ देखना बंद करें। उन्होंने कहा कि यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार है, हमें किसी चीज की चिंता की जरूरत नहीं है।

सरकार पैसे भी दे देगी, सरकार सफाई

भी कर देगी, रास्ते भी बना देगी। सरकार सब काम करेगी। हम चुनकर आकर कुर्सी पर बैठेंगे और देखेंगे। राजे बुधवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर में तेरहवीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस मुनिसिपालिका-2015 के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी।



उन्होंने कहा कि जब हिन्दुस्तानी कनाडा जैसे देशों में विकास में अपनी सहभागिता दे सकते हैं, तो भारत में क्यों नहीं। हम प्रोपर्टी टैक्स नहीं देंगे, पानी पर टैक्स नहीं देंगे या रोड टैक्स नहीं देंगे तो शहर का विकास कैसे होगा। उन्होंने महापौर व पार्षदों को कहा कि शहर को साफ व हरा भरा रखने, परिवहन में सुधार करने जैसे

कार्यों के लिए जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है। भले ही इसकी शुरुआत छोटे से हिस्से की जाए, लेकिन इसका इ पैक्ट बड़ा आएगा।



राजे ने कहा कि 1727 में सवाई जयसिंह और विद्याधर ने इस सुंदर शहर की नींव रखी। मिर्जा इस्माइल ने इस सुंदरता को बरकरार रखा। शहरों के विकास के लिए हमें अतीत से सीखने की जरूरत है कि किस तरह इन लोगों ने दूरगामी सोच रखते हुए शहर की नींव रखी। हैरिटेज को बचाने के लिए हमने सबसे पहले संपत्ति विरूपण अधिनियम लागू किया।



इस दौरान राजे ने अरबन इनोवेशन चैलेंज 2015 के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। मु यमंत्री ने 'अर्बन न्यूज डाइजेस्ट' न्यूजलैटर की कॉपी एवं ग्रीन अर्बनाइजेशन से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया। गुड गवर्नेंस इंडिया फाउंडेशन के सलाहकार एवं हुडको के पूर्व सीएमडी वी. सुरेश, फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं अर्बन न्यूज डाइजेस्ट के संपादक-प्रकाशक संजीव अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया।





महापौर निर्मल नाहटा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उप महापौर मनोज भारद्वाज, एसीएस यूडीएच अशोक जैन, प्रमुख सचिव डीएलबी मंजीत सिंह, नगर निगम आयुक्त आशुतोष ए.टी. पेडणेकर, डीएलबी निदेशक पुरुषोत्तम बियाणी, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय राकेश शर्मा सहित विभिन्न शहरों के महापौर व अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न तकनीकी सत्र और प्रदर्शनी भी लगाई गई।



कार्यक्रम में 10 व 11 दिसंबर को भी विभिन्न सत्र होंगे। विरोधियों ने कहा रिसर्जेंट के लिए 20 हजार करोड़ रुपए खर्च कर दिए। राजे ने रिसर्जेंट राजस्थान के आयोजन में सरकारी खर्च पर विरोधियों के बयानबाजी का जवाब दिया और कहा कि विरोधियों ने यह प्रचारित किया कि इस आयोजन में शहर को सुंदर बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए, जबकि हमने तो जिस एजेंसी को जो जिम्मेदारी थी, उसके अनुसार काम करने के आदेश दिए।



पहले खिंचाई फिर की प्रशंसा

राजे ने पहले महापौर व पार्षदों की खिचाई की और उद्बोधन के अंत में यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, महापौर निर्मल नाहटा व उनके अधिकारियों की टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कहा आप लोगों को जयपुर शहर आज जैसा दिख रहा है, पहले वैसा नहीं था। ये लोग अपने काम में पिछले छह महीनों से लगे हुए हैं। जिससे शहर आज सुंदर नजर आ रहा है।



आधार भूत ढांचे में नए आयाम स्थापित

यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि शहरी आधारभूत ढांचे में सुधार के क्षेत्र में राजस्थान ने नए आयाम स्थापित किए हैं, जिनकी चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। मुख्यमंत्री जन आवास योजना को भी देश में पसंद किया जा रहा है। राजस्थान को अकेले शहरी क्षेत्र में 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्राप्त होगा। आगामी पांच वर्षो में इस क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

बाप/जोधपुर दलित था, इसलिए सैलून वाले ने नहीं काटे बाल



बाप/जोधपुर दलित था, इसलिए सैलून वाले ने नहीं काटे बाल


मोबाइल, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में भी दलितों के साथ भेदभाव कम नहीं हो रहा। एेसा ही एक वाकया बाप ब्लॉक के लूणा गांव में सामने आया, जहां एक दलित युवक की जाति जानने के बाद उसकी बाल कटिंग बीच में ही छोड़ दी गई।

आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशनाराम पुत्र मोटाराम मेघवाल निवासी लूम्बासर शुक्रवार को लूणा गांव स्थित एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया। वहां दुकानदार बाबूराम पुत्र चुतराराम नाई ने उसके बाल काटने प्रारंभ किए।

सिर के एक तरफ दाएं कान के ऊपर से बाल काटने के दौरान दुकानदार ने विशनाराम से उसकी जाति पूछी। उसने बताया कि वह मेघवाल है। इससे दुकानदार गुस्से में आ गया तथा विशनाराम को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बाल काटने बीच में ही छोड़ दिए।

प्राथमिकी दर्ज

चाखू थानाधिकारी रतनाराम ने बताया कि इस संबंध में प्रार्थी विशनाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है तथा उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करवा दिया है। इस मामले की जांच जारी है।

इस्लामाबाद।भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शूरू होगी समग्र वार्ता: सुषमा

इस्लामाबाद।भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शूरू होगी समग्र वार्ता: सुषमा
भारत और पाकिस्तान ने काफी समय से अटकी समग्र बातचीत फिर शुरु करने का फैसला किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ बुधवार को बैठक हुई।

बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बातचीत की प्रक्रिया, समय और स्थान दोनों देशों के विदेश सचिव तय करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह ज्यादा जानकारी अभी नहीं दे सकती क्योंकि उन्हें संसद में विस्तृत बयान देना है।

अफगानिस्तान के मुद्दे पर आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने मंगलवार शाम यहां पहुंची सुषमा स्वराज ने इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि भारत पडोसी देशों के साथ सौहाद्र्रपूर्ण संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

रेस्मा के तहत दस विद्युत कर्मियों पर मुकदमा

रेस्मा के तहत दस विद्युत कर्मियों पर मुकदमा

सूरतगढ़. राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। वहीं, सिटी पुलिस ने रेस्मा एक्ट के तहत माणकसर चौक स्थित 220 केवी जीएसएस के दस तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिटी थाना के एएसआई सुरेश मील के अनुसार 220 केवी जीएसएस के अधिशाषी अभियंता जितेन्द्र कुमार छाबड़ा ने रिपोर्ट दी कि जीएसएस के तकनीकी कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार, प्रकाशचंद वर्मा, राजेन्द्र, सुरेन्द्र भुंवाल, रोहिताश, विजय सांखला, संतोष कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र स्वामी और मनोज स्वैच्छिक रूप से हड़ताल पर चले गए हैं। इस पर पुलिस ने राजस्थान आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1970(रेस्मा) के तहत दस तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विधायक ने डीएसपी की गिरेबां पकड़ी

कोटा. विधायक ने डीएसपी की गिरेबां पकड़ी

कोटा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के कोटा दौरे के दौरान बुधवार को हवाई अड्डे के मुख्य परिसर में घुसने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने खूब धक्का-मुक्की और हंगामा किया।

इस बीच कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक भंवर सिंह की गिरेबां पकड़ ली और धक्का देने का प्रयास किया। विधायक ने पुलिस अधिकारी से कहा कि कार्यकर्ताओं से गंदा मत बोलो, तमीज से पेश आओ।

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और वे भी पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। बाद में सभी कार्यकर्ताओं को अंदर प्रवेश देने पर मामला शांत हुआ।

हुआ यूं कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के आने से कुछ देर पहले विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि परिसर के अंदर जाने लगे। उनके साथ कुछ पार्टी पदाधिकारी भी गए। जब ज्यादा कार्यकर्ता अंदर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

इस पर कुछ पार्षद और अन्य पदाधिकारियों ने विरोध किया। फिर पास में लगे टेंट के पास खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा, शहर और देहात के जिलाध्यक्ष अंदर हैं।

जब हम बाहर खड़े हैं तो वो अंदर क्या कर रहे हैं। इसके बाद देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और विधायक हीरालाल नागर बाहर आ गए और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हो गए। दोनों ने कहा कि कार्यकर्ता नहीं जाएंगे तो हम भी यहीं रहेंगे।




फिर वे शहर अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय को बाहर बुलाने की मांग पर अड़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच उन्होंने जबरन अंदर जाने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ झड़प हो गई। फिर विधायक भवानी सिंह राजावत आए और अपने कार्यकर्ताओं को अंदर ले गए, लेकिन संदीप शर्मा के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। इस पर शर्मा उन्हें बाहर लेने आए और विवाद हो गया।

कुछ पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं से साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रहे थे, मैने उनसे यही कहा कि वे सम्मान से बातें करें। भीड़ के कारण धक्का-मुक्की के बाद मेरा हाथ अधिकारी के टच गया होगा। किसी को जानबूझकर पकडऩे का प्रयास नहीं किया। भीड़ में ऐसा हो जाता है। मैं अधिकारी और कार्यकर्ता सभी का सम्मान करता हूं।

संदीप शर्मा, विधायक, कोटा दक्षिण