झुंझुनूं झुंझुनू: घर से अगवा कर किया दलित युवती से गैंगरेप
झुंझुनूं के खेतड़ी थाना इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती को देर रात घर से अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद बदमाश उसे बदहवास हालात में घर के नजदीक छोड़कर भाग निकले। पुलिस आज पीडि़ता का मेडिकल करवाएगी। खेतड़ी थाना इलाके में सात दिन में गैंगरेप का यह दूसरा मामला है।
पुलिस के अनुसार मेहाड़ा जाटूवास निवासी 18 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह 4 दिसंबर की रात घर पर सो रही थी। इसी दौरान किसी ने उसका दरवाजा खटखटाया। उसने दरवाजा खोला तो संदीप, भरत सिंह, सिकंदर और अन्य ने उसे पकड़ कर अपने साथ बाइक पर बिठा लिया और गौरीर गांव ले गए। वहां पर संदीप व भरत सिंह ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद बदमाश उसे बदहवास हालत में घर के नजदीक छोड़कर भाग निकले।
पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे रविवार शाम थाने लेकर पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। खेतड़ी थाना में चार दिसंबर को एक अन्य युवती से गैंगरेप करने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया है जबकि उसके साथी की तलाश जारी है।