रविवार, 6 दिसंबर 2015

ब्यावर कथित सैक्स रैकेट प्रकरण.सैक्स स्केंडल..मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, परमज्योति करेंगी जांच

सैक्स स्केंडल..मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, परमज्योति करेंगी जांच
राज्य मानवाधिकार आयोग ने ब्यावर कथित सैक्स रैकेट प्रकरण में प्रसंज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर आरुषि मलिक और पुलिस अधीक्षक नितिनदीप से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने प्रकरण को लेकर राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबरों पर प्रसंज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष एच. आर. कुड़ी के दखल पर मामले की जांच पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी (सिविल राइट्स) को सौंप दी।

आयोग के अध्यक्ष कुड़ी ने अजमेर के सर्किट हाउस में पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक नितिनदीप को बुलाकर ब्यावर सेक्स रैकेट मामले में बातचीत की।

पुलिस अधीक्षक ने उन्हें प्रकरण की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि मामले में ब्यावर सदर थानाधिकारी अनूप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) सतीश जांगिड़ को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

आयोग अध्यक्ष कुड़ी ने राजस्थान पत्रिका से बातचीत में बताया कि ब्यावर सैक्स रैकेट मामले में पीडि़ताओं की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं। यदि वे सही हैं तो यह निश्चित रूप से मानवाधिकार कानून का उल्लंघन है। मामले में कलक्टर और एसपी से रिपोर्ट मांगी गई है।

परमज्योति करेंगी जांच

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (सिविल राइट्स) दलपत सिंह दिनकर ने मामले की जांच अब पुलिस अधीक्षक परमज्योति को सौंप दी है। आदेश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) सतीशचन्द जांगिड़ ने अब तक की जांच रिपोर्ट एसपी परमज्योति को सौंपी दी है। गौरतलब है कि परमज्योति अजमेर के एसपी रहे विकास कुमार की पत्नी हैं।

ब्यावर के पीटा एक्ट की कार्रवाई में विभागीय जांच अब सिविल राइट्स को दी गई है। प्रकरण की जांच एसपी परमज्योति करेंगी।

मालिनी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंजम

वाशिंगटन।ISIS ने ली कैलिफोर्निया हमले की जिम्मेदारी,रेडियो पर दिया बयान

वाशिंगटन।ISIS ने ली कैलिफोर्निया हमले की जिम्मेदारी,रेडियो पर दिया बयान

दुनियाभर में आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठन आईएस ने दावा किया है कि अमरीका के कैलिफोर्निया में सामाजिक सेवा केंद्र में हुए हमले को उसी के दो समर्थकों ने अंजाम दिया था।
आईएस ने अपने एक रेडियो प्रसारण अल-बयन में कहा कि कैलिफोर्निया शहर के सैन बर्नार्डिनो में बुधवार को हुए हमले को आईएस समूह के दो समर्थकों ने अंजाम दिया जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 20 अन्य जख्मी हो गए।
पाकिस्तानी मूल के अमरीकी नागरिक सैयद फारूक (28) और उनकी पत्नी तशफीन मलिक (27) हमले में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना कुछ हद तक सुनियोजित थी। गोलीबारी उसी दिन हुई जिस दिन इस्लामिक स्टेट के प्रचार वीडियो में वाशिंगटन और न्यूयार्क के खिलाफ हमले का संकल्प जताया गया।अमरीकी गुप्तचर एजेंसी फेडेरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) के प्रमुख जेम्स कोमे ने कहा कि गोलीबारी की जांच आतंकवादी गतिविधि के तौर पर की जा रही है। कोमे ने कहा, जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि हत्यारे कट्टरपंथी और विदेशी आतंकवादी संगठनों से प्रेरित थे।



नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता का विवादित बयान, 'भारत और पाकिस्तान दोनों से अलग होगा कश्मीर'

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता का विवादित बयान, 'भारत और पाकिस्तान दोनों से अलग होगा कश्मीर'
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक सत्तारूढ़ रही नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के भाई कमाल मुस्तफा ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया है। कमाल का कहना है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान दोनों से अलग होगा क्योंकि दोनों ही देश कश्मीर के लोगों को प्यार नहीं करते हैं।

एनसी नेता ने कहा कि दोनों ही मुल्क कश्मीरियों को अपना नहीं मानते हैं। मेरे विचार से ऊपर वाले ने हम लोगों के लिए आजादी तय की है और हम उसे हासिल करेंग।

कमाल श्रीनगर में अपने पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख अब्दुल्ला की 110वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

वहीं कमाल मुस्तफा के इस बयान पर बीजेपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। बीजेपी ने एनसी से मांग की कि वे स्पष्ट करें कि क्या ये उनकी पार्टी का आधिकारिक स्टैंड है?गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सीएम फारूखक अब्दुल्ला ने भी कश्मीर को लेकर विवादस्पद बयान दिया था। उन्होंने जम्मू में कहा कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और रहेगा, जबकि यह कश्मीर भारत का हिस्सा है और हमारे साथ रहेगा।

हनुमान जी के इन 12 नामों का करें जाप, मिट जाएंगे कष्ट और सब पाप

हनुमान जी के इन 12 नामों का करें जाप, मिट जाएंगे कष्ट और सब पाप

पवनपुत्र हनुमानजी के अनेक हैं। इनमें से 12 नाम अत्यंत शुभ फलदायी माने जाते हैं। कहा भी जाता है कि श्रीराम की कृपा पाने से पहले हनुमानजी को प्रसन्न करना जरूरी है। इनके 12 नामों का स्मरण भक्त के जीवन में आने वाली विभिन्न बाधाआें आैर समस्याआें का निवारण कर देता है। इस मंत्र के माध्यम से हनुमानजी की स्तुति की जाती है जिसमें उनके पवित्र नामों का स्मरण सहज ही हो जाता है। जानिए इन नामों का अर्थ आैर इनके पीछे प्रचलित कथा - हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:। रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।। उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:। लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।। एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:। स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।। तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्। राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।









हनुमान- बजरंग बली का यह सबसे ज्यादा प्रसिद्घ नाम है। यह नाम उन्हें इसलिए दिया गया क्योंकि इंद्र ने क्रोधित होकर उनकी ठोडी यानी हनु पर वज्र से प्रहार कर दिया था। इस कारण उन्हें हनुमान नाम से संबोधित किया जाता है।




लक्ष्मणप्राणदाता- हनुमानजी ने भगवान राम आैर लक्ष्मण की सेवा की थी। जब रावण के बेटे इंद्रजीत ने लक्ष्मण पर शक्ति का प्रहार कर दिया तो वे मूर्च्छित हो गए। तब हनुमानजी संजीवनी बूटी लेकर आए आैर लक्ष्मण के प्राणों पर आया संकट टल गया। इसलिए हनुमानजी को लक्ष्मणप्राणदाता कहा जाता है।
दशग्रीवदर्पहा- आप जानते होंगे कि दशग्रीव यानी दस गर्दनों वाला रावण था। हनुमानजी ने उसका दर्प यानी घमंड चकनाचूर किया था। वे श्रीराम का संदेश लेकर लंका गए आैर वहां उन्होंने रावण का घमंड तोड़ा। इसलिए हनुमान को दशग्रीवदर्पहा कहा जाता है।
रामेष्ट- हनुमानजी भगवान श्रीराम के अतिप्रिय हैं। इसलिए उन्हें रामेष्ट भी कहा जाता है। रामायण में एेसी अनेक घटनाआें का वर्णन है जब श्रीराम कहते हैं कि उन्हें हनुमानजी अतिप्रिय हैं।
फाल्गुनसखा- हनुमानजी का उल्लेख सिर्फ रामायण में ही नहीं बल्कि महाभारत में भी आता है। उन्होंने अर्जुन की मदद की थी। अर्जुन का एक नाम फाल्गुन है। अतः हनुमानजी को फाल्गुनसखा कहा जाता है। महाभारत के युद्घ में वे सदैव अर्जुन के रथ पर विराजमान रहे।
पिंगाक्ष- इस शब्द का अर्थ है - जिसकी आंखों का रंग भूरा हो। विभिन्न ग्रंथों में किए गए हनुमानजी के वर्णन के अनुसार, उनकी आंखों का रंग भूरा है। अतः उन्हें पिंगाक्ष भी कहा जाता है।
अमितविक्रम- इस नाम का मतलब है अत्यधिक पराक्रम वाला। चूंकि हनुमानजी ने अपने बल से एेसे कार्यों को भी पूर्ण किया है जो दूसरों के लिए असंभव थे। अत्यधिक साहस आैर पराक्रम के कारण उन्हें अमितविक्रम कहा जाता है।
उदधिक्रमण- इस नाम का अर्थ है- जो समुद्र को भी पार कर सकता है। हनुमानजी जितने कुशल योद्घा थे वे उतने ही विवेकवान भी थे। उन्होंने समुद्र पार किया आैर सीता की खोज की। इसलिए उन्हें उदधिक्रमण कहा जाता है।
अंजनीसूनुः हनुमानजी मां अंजनी के पुत्र थे, इसलिए उनका एक नाम अंजनीसूनु भी है। इस नाम से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
वायुपुत्र- हनुमानजी पवनदेव के पुत्र माने जाते हैं। उनमें पवनदेव के समान उत्साह, स्फूर्ति आैर तेजी है। अतः उन्हें वायुपुत्र भी कहा जाता है।
महाबल- हनुमानजी में अथाह बल है। अपनी शक्ति से उन्होंने युद्घ में श्रीराम के पक्ष को प्रबल बनाया। बल के कारण ही वे संजीवनी बूटी लेकर आए। इसलिए उन्हें महाबल कहा जाता है।
सीताशोकविनाशन- जब रावण ने देवी सीता का हरण कर लिया तो उनके दुख की कोर्इ सीमा नहीं रही। उनकी तलाश में श्रीराम भी वन-वन भटके। हनुमानजी ही एेसे दूत थे जो सीता आैर श्रीराम के लिए शुभ समाचार लेकर आए। इसलिए उन्हें सीताशोकविनाशन कहा जाता है।

शनिवार, 5 दिसंबर 2015

प्रतापगढ़।खड़े ट्रक में पिकअप घुसी, 17 लोगों की मौत



प्रतापगढ़।खड़े ट्रक में पिकअप घुसी, 17 लोगों की मौत


जिले के बरौल घाटा गांव के निकट शनिवार शाम को खड़े ट्रक में पिकअप घुसने से 17 जनों की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 10 की हालत गम्भीर होने से उनको उदयपुर रैफर किया गया। बाकी छोटीसादड़ी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसी पिकअप को बुश्किल बाहर निकाला पिकअप में सवार लोग मजदूरी करके अपने गांव लौट रहे थे। देर रात तक पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी हुई थी।

पुलिस के अनुसार छोटी सादड़ी इलाके में खेत और मकानों में काम करने वाले श्रमिक शाम को घर लौटने के लिए पिकअप में सवार हुए। बरौल गांव के निकट घाटे में ट्रक का एक्सल टूट गया। इससे ट्रक सड़क पर ही खड़ा था। श्रमिकों से भरी पिकअप पीछे से ट्रक में घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 17 श्रमिकों की मृत्यु हो गई। 15 से 20 जने घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके के लिए दौड़े। आसपास के ग्रामीण भी मदद के लिए आए। घायलों को छोटीसादडी लाया गया। यहां से दस को उदयपुर रैफर कर दिया गया।

बाड़मेर सफाई कर्मियो को हड़ताल ख़त्म ।कल से लौटेंगे काम पर।।



बाड़मेर सफाई कर्मियो को हड़ताल ख़त्म ।कल से लौटेंगे काम पर।।



बाड़मेर अजय हत्याकांड में हत्यारो की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मी रविवार से काम पर लोट आएंगे।।आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया की सभापति लूणकरण बोथरा प्रतिपक्ष नेता मदन चंडक ने पार्षदों के साथ मिल सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओ गोपाल दास राम दास और भगवन दास से वार्ता की।वार्ता के बाद नेताओ ने सफाईकर्मियों के रविवार से काम पर लौटने का आश्वासन दिया।।BNT@@#$

जैसलमेंर भाजपा सम मंडल की बैठक आयोजित



जैसलमेंर भाजपा सम मंडल की बैठक आयोजित
भाजपा सम मंडल की बैठक आयोजित / अध्यक्ष शंभुदान देथा की अध्यक्षता में हुई बैठक / प्रत्येक बूथों से पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ता /कार्यकर्ताओं की सूनी समस्याऐं / मुख्यमंत्री के 13 दिसंबर को 2 वर्ष पूर्ण होने की तैयारियों को लेकर की चर्चा / कई अन्य अहम मुद्दों पर किया विचार विमर्श /विधायक छोटूसिंह भाटी ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचारकर आमजन तक लाभ पहुंचाने की अपील /जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा , भाजपा नेता हिम्मताराम चौधरी,जिला प्रवक्ता कंवराजसिंह चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह दामोदरा,बाडमेंर - जैसलमेंर निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित, सवाईसिंह गोगली, सम मंडल महामंत्री नरेंद्रसिंह सोढा,नाथूसिंह,उपाध्यक्ष स्वरूपसिंह झिनझनियाली,सम मंडल मंत्री चांदकंवर जाम,किसान मोर्चा सम मंडल अध्यक्ष केशरसिंह, हाथीसिंह मुलाना, सवाईराम सैन, नारायणाराम कुमावत रासला, मानाराम कराडा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद / कार्यकर्ताओं की समस्याऐं सुनकर भाजपा कार्यालय में खोला समस्या समाधान रजिस्ट्रर / प्रत्येक समस्याओं को रजिस्ट्रर में नोटकर जिस विभाग की समस्या है जिस विभाग को समाधान करने भेजेंगे एप्लिकेशने /आमजन को समस्याओं से मिलेगी निजात /भाजपा कार्यालय में समस्या समाधान रजिस्ट्रर की कार्यकर्ता और आमजन कर रहे सराहना /

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को सायं ’’पौलीथीन मुक्त जैसलमेर ’’के तहत मषाल जूलूस रैली का मषाल देकर किया रवाना



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को सायं ’’पौलीथीन मुक्त जैसलमेर ’’के तहत

मषाल जूलूस रैली का मषाल देकर किया रवाना
सभी नगरवासियों को सपूर्ण शहर को पोलिथीन मुक्त करने का दिया संदेष

जैसलमेर 05 दिसम्बर। स्वच्छ भारत मिषन की कडी़ में जैसलमेर जिले को शत-प्रतिषत पौलीथीन मुक्त करने के संपूर्ण जिले में विषेष अभियान चलायाजा रहा हैं। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने शनिवार सायंकाल गड़सीसी चैराहे से मषाल जूलूस रैली को धावकों के हाथों मषाल देकर रवाना किया। मषाज जूलस रैली के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर नारायणसिंह चारण , आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर इन्द्रसिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ,जिला षिक्षाधिकारी प्रतापसिंह कसवा ,सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया , रोजगार व श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण के साथ अन्य विविध विभागों के अधिकारीगण व कार्मिकगण अपने हाथों में जलती हुई मषाले लिए इस रैली में सम्म्लिित हुए

जिला कलक्टर ने मषाल रैली के दौरान उपस्थित सभी धावकों को जैसलमेर शहर को शीघ्र पोलीथीन मुक्त करने के लिए शपथ दिलायी और कहा कि हम सभी के सद्प्रयासों से इस सुनहरे नगर को पौलिथील मुक्त करना हम सभी संकल्प होना चाहिए। उन्होंने नगर के सौंदर्यकरण तथा गौवंष को बचाने के लिए इस दिषा में पूर्ण पारदषर््िाता एवं संवेदनषीलता के साथ सभी को आगे आने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय हैं कि यह रैली गड़सीसर चैराहे से रवाना होकर गुलासतला रोड़ ,आसनी रोड़ , मुख्य बाजार से होती हुई गौपा चैक ,गांधी चैक तथा हनुमान चैराहा पहुंची। इस रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं , विभिन्न खेल संधों के पदाधिकारीगण/युवा खिलाड़ियों , नर्सिंग स्टाफ , जिला परिषद के अधिकारी व कार्मिकगण , नगरपरिषद के अधिकारी व कर्मचारी, पार्षदगण तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक , अपने में हाथों जलली हुई मषाले लिए तख्ती लिए पौलीथिन मुक्ति नारे लगाते हुए ’’ जैसलमेर शहर को पोलीथीन मुक्त करने ’’ पोलीथीन को हटाना हैं गौवंष को बचाना के नारे लगा कर लोगों को पोलीथीन मुक्ति का संदेष दिया। इस मषाल जूलूस रैली में नगरपरिषद, जिला परिषद ,खेल विभाग की अहम् भूमिका रही।



---000--

मेक इन इंडिया का कमाल, आईआईटी स्टूडेंट्स ने ठुकराए करोड़ों के विदेशी पैकेज

मेक इन इंडिया का कमाल, आईआईटी स्टूडेंट्स ने ठुकराए करोड़ों के विदेशी पैकेज



नईदिल्ली। इस साल आईआईटी दिल्ली के प्लेसमेंट सिजन में चार छात्रों ने विदेशी कंपनियों के सलाना एक करोड़ से भी ज्यादा के पैकेज को ना कह कर देश में ही काम करने का फैसला किया है।

प्लेसमेंट सेल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस साल प्लेसमेंट के लिए गूगल, विसा, ओरेकल, माइक्रोसोफ्ट जैसे संस्थानों ने छात्रों को प्लेसमेंट दिया है। इनमें से कुल चार छात्रों ने इन विदेशी प्लेसमेंट को ना कहते हुए मिल रही सैलेरी से पांच गुणा कम सैलेरी पर देश में ही काम करना पसंद किया।

यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में ही उद्योग को आगे बढ़ाने और मेक इन इंडिया का ही नतीजा है। यह कारनामा आईआईटी दिल्ली में कोर इंजीनियरिंग कंपनियों के प्लेसमेंट के साथ हुआ है। जब चार छात्रों ने विदेशी कंपनियों को नकार दिया।

जोधपुर मारपीट व कान का पर्दा फटने पर एफआईआर दर्ज



जोधपुर मारपीट व कान का पर्दा फटने पर एफआईआर दर्ज


युवती के गायब होने पर पूछताछ के लिए रातानाडा थाने लाए जाने के बाद कथित मारपीट से किशोर के कान का पर्दा फटने के मामले में थाने की महिला उप निरीक्षक व चार सिपाहियों पर शनिवार को जानलेवा हमला तथा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसार रातानाडा में शिव मंदिर रोड निवासी अरूण कुमार पुत्र चुन्नीलाल गुर्जर ने न्यायालय में पेश इस्तगासे के आधार पर रातानाडा थाने की उप निरीक्षक परमेश्वरी, कांस्टेबल उमेश, सतीश मीणा व दो अन्य के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट व कान का पर्दा फटने का मामला दर्ज कराया है।

आरोप है कि क्षेत्र की एक लड़की के गुम होने के मामले में पुलिस ने गत 26 नवम्बर को उसके पुत्र पंकज गुर्जर को थाने बुलाया था, जहां लड़की के संबंध में उससे पूछताछ की गई। पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जोरदार मारपीट की। मुर्गा भी बनाया। दो घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया। फिर वह घर पहुंचा, जहां उसने परिजन को आपबीती सुनाई।

परिजन ने उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। अस्पताल में जांच कराई तो पता लगा कि उसके कान के पर्दे फट गए हैं। जिसे ठीक होने में तीन माह लगेंगे। परिजन थाने पहुंचे तथा शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई और अपशब्द कहकर निकाल दिया गया। परिजन ने गत सोमवार को डीसीपी (पूर्व) विनीत कुमार राठौड़ से मिलकर परिवाद भी सौंपा था।

गुवाहटी।असम: बम धमाकों से 'दहला' गुवाहटी का फैंसी बाजार, 2 लोग घायल



गुवाहटी।असम: बम धमाकों से 'दहला' गुवाहटी का फैंसी बाजार, 2 लोग घायल


असम की राजधानी गुवाहटी में शनिवार दोपहर को कम तीव्रता के दो धमाके हुए। धमाके में दो लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका गुवाहटी के फैंसी बाजार में हुआ।

बताया जा रहा है कि धमाका दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे हुआ। बम कूड़े के ढेर में पड़े थे। वहीं, दूसरी ओर बम धमाके में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुवाहटी पुलिस कमिश्नर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मौके पर पुलिस बल और फॉरेंसिक की टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के बाद मची भागदौड़ में दो-तीन लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने पूरे इलाके के घेरेबंदी करके जांच शुरु कर दी है। धमाके की वजह और इसके पीछे किसका हाथ है, इस बात का पता नहीं चल सका है।

तनसिंह जी की पुण्य तिथि सात को



तनसिंह जी की पुण्य तिथि सात को
बाड़मेर। बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद और क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी की पुण्य तिथि सात को मनाई जाएगी। सात दिसंबर को प्रातः साढे छ:बजे श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में श्री राजपूत मोक्ष धाम बाड़मेर स्थित उनके पुण्य स्मारक नव निर्मित छतरी पर आयेजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों के साथ मारवाड़ की छतीस कौम के मोज़िज लोग भी मौजूद रहेंगे।

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने लिया नहरी क्षेत्र का आकस्मिक जायजा अभियन्ताओं को पानी चोरी की रोकथाम के लिए दिये निर्देष

 जैसलमेर  जिला कलक्टर शर्मा ने लिया नहरी क्षेत्र का आकस्मिक जायजा
अभियन्ताओं को पानी चोरी की रोकथाम के लिए दिये निर्देष


       जैसलमेर 05 दिसम्बर जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने इन्दिरा गाँधी परियोजना क्षेत्र का शनिवार को बारिकी से जायजा लिया तथा मौके पर ही नहरी पानी के अपव्यय व चोरी को रोकने के निर्देष प्रदान किये।
       जिला कलक्टर नेे अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना जैसलमेर, उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर ,इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के अन्य अभियन्ताआंे के साथ जिले के इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना क्षेत्र का सघन भ्रमण किया और कहा की यह परियोजना अत्यन्त महत्वकांक्षी हैं तथा इसका सदुपयोग और सुरक्षा हमारा कर्तव्य भी हैं और इससे न केवल हम क्षेत्रवासियों की पेयजल आवष्यकताओं बल्कि यहा की सुख सुविधाओं, सम्पन्नता और भविष्य की जरूरतों के प्रति भी समर्पित रह सकते है। उन्होने नहरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान इन्दिरा गाँधी नहर 1454 आर.डी, मेन कैनाल 0 हैड से 133 आर.डी का भी अभियन्ताओं के साथ जायजा लिया। उन्होने मौके पर ही नहर के विभिन्न स्थानों से साईफन द्वारा चोरी किये जा रहे नहरी पानी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नष्ट करने के निर्देष दिये।   

                                  ---000--

नई दिल्ली।जासूसी रैकेट: PAK हाई कमीशन के अफसर से मिलने वाला था ISI एजेंट



नई दिल्ली।जासूसी रैकेट: PAK हाई कमीशन के अफसर से मिलने वाला था ISI एजेंट 


भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में हाल में गिरफ्तार कथित एजेंट कैफतुल्ला खान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वह न सिर्फ पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने वाला था, बल्कि उसे भारतीय सेना व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में नए जासूसों की भर्ती का निर्देश भी दिया गया था। एक उच्चस्तरीय आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को यह खुलासा किया।

शीर्ष सूत्र ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि सेना व बीएसएफ में कार्यरत अपने संपर्क सूत्रों से संपर्क स्थापित करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण खरीदने में भी पाकिस्तानी उच्चायोग से कैफतुल्ला को मदद मिलने वाली थी।

पाकिस्तान में दी जानी थी ट्रेनिंग

पुस्तकालय सहायक का काम करने वाले खान उर्फ मास्टर राजा (44) को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं प्राप्त करने और उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से साझा करने के आरोप में 26 नवंबर को गिरफ्तार किया था। एक सूत्र ने कहा, ''पाकिस्तानी उच्चायोग से निर्देश मिलने के बाद खान को पाकिस्तान का वीजा मिलने वाला था। आईएसआई के उसके आकाओं ने उससे कहा था कि भारत में जासूसी को अंजाम देने के लिए उसे कुछ प्रशिक्षण (पाकिस्तान में) दिया जाएगा।'

ISI एजेंटों से मिलने के थे निर्देश

खान के आईएसआई के आकाओं ने कथित तौर पर उसे पाकिस्तान उच्चायोग जाने और अपने उद्देश्यों के लिए उसे आईएसआई के एजेंटों से मिलने के लिए कहा था। सूत्र ने कहा, 'वीजा मिलने के बाद खान का उद्देश्य अगले मिशन यानी दिसंबर के अंत तक पाकिस्तान जाना था। उसे पाकिस्तान में तीन महीने तक ठहरने के लिए कहा गया था।'

पाक उच्चायोग के बाहर किसी अंजान आदमी से होनी थी मुलाकात

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रवींद्र यादव ने कहा कि खान को वीजा के लिए चाणक्यपुरी स्थित पाकिस्तान मिशन के बाहर किसी शख्स से मिलने और उसे अपना पासपोर्ट तथा पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों द्वारा सिफारिश पत्र सौंपने के लिए कहा गया था। यादव ने हालांकि यह बताने से इंकार कर दिया कि उसे वीजा लेने के लिए किस शख्स से मिलने के लिए कहा गया था।

खान को मिलना था जासूसी उपकरण

यादव ने कहा, 'जिस शख्स से वह मिलने वाला था, उससे उसे जासूसी के और उपकरण मिलने की बात कही गई थी।' उन्होंने कहा कि उसके पास से मिले पासपोर्ट और सिफारिश पत्र को जब्त कर लिया गया है। खान के आईएसआई के आकाओं ने अधिक से अधिक संख्या में मुस्लिम युवाओं खासकर गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले उन युवाओं को भर्ती करने का भी लक्ष्य दिया था, जो बेरोजगार हों या खुद को उपेक्षित महसूस करते हों।

इत्तेमा में शरीक होने वालों की लेनी थी जानकारी

इस उद्देश्य के लिए खान आईएसआई के एक एजेंट के आदेश पर वर्ल्ड तबलीघी कांग्रेशन (इत्तेमा) में कौन-कौन शरीक हो रहे हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए भोपाल जा रहा था। यह आयोजन 28-30 नवंबर के बीच होना था, जिसका उद्देश्य मुसलमानों को आत्मज्ञान से रूबरू कराना और शांति के संदेशों का प्रसार करना है।

26 नवंबर को नई दिल्ली स्टेशन पर किया गया था अरेस्ट

खान हालांकि अपनी योजना में सफल नहीं हो सका, क्योंकि अपराध शाखा के सहायक पुलिस उपायुक्त के.पी.एस.मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने 26 नवंबर को उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया, जहां से वह ट्रेन पकड़कर भोपाल जाने वाला था।

2013 में गया था पाकिस्तान

पूछताछ के दौरान खान ने खुलासा किया कि वह साल 2013 में एक निजी दौरे पर पाकिस्तान जा चुका था, जिस दौरान उसकी मुलाकात आईएसआई के एक एजेंट से हुई, और उसने उसे पैसों का लालच देकर सुरक्षा बलों से संबंधित गोपनीय जानकारी प्रदान करने की पेशकश की।

ई-मेल, वॉट्सएप और वाइबर से भेजता था सीक्रेट इन्फॉर्मेशन

शीर्ष सूत्र ने कहा, 'इस उद्देश्य के लिए उसने सेना व बीएसएफ में अपने संपर्क सूत्र बनाए और ई-मेल तथा मोबाइल संदेश एप व्हाट्स एप व वाइबर के माध्यम से उस शख्स को गोपनीय सूचनाएं भेजना शुरू कर दिया।' उन्होंने कहा कि बाद में इसी माध्यम से उसने आईएसआई को सूचनाएं भेजना जारी रखा। सूत्र ने कहा, 'खान को सुरक्षा बलों की तैनाती व वायु सेना के अभियानों से संबंधित सूचनाएं प्रदान करने का विशेष काम सौंपा गया था।'

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी के निवासी खान का चयन साल 1992 में बीएसएफ के लिए किया गया था, लेकिन उसने नौकरी नहीं की। बाद में साल 1993 में उसने जम्मू एवं कश्मीर पुलिस सेवा में नौकरी कर ली, लेकिन साल 1995 में पुस्तकालय सहायक की नौकरी मिलने के बाद उसने पिछली नौकरी छोड़ दी।

नई दिल्ली।ऑनलाइन सेक्स रैकेट पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब



नई दिल्ली।ऑनलाइन सेक्स रैकेट पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब


सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए चलाए जा रहे सेक्स रैकेट के के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट को दी गई याचिका में फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को आरोपी बनाया गया है।

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट की सोशल जस्टिस बेंच ने केंद्र सरकार को ऑनलाइन चलाए जा रहे चाइल्ड सेक्स रैकेट की जांच करके रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

कोर्ट को बताया गया था कि करीब 3000 पेडोफाइल (बाल यौन उत्पीड़क) फेसबुक पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और उन पर दूसरों की राय मांगते हैं। इनमें नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें भी शामिल हैं, जिन्हें काफी शेयर किया जा रहा है।

8 जनवरी तक जवाब देना है केन्द्र कोरेप और उत्पीडऩ के खिलाफ अभियान चलाने वाली समाज सेविका सुनीता कृष्णन ने कोर्ट में याचिका दी थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया और चार नाबालिगों को मुक्त भी कराया था।