गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

जीवन मंे सफलता के लिए उच्च लक्ष्य जरूरीः चौधरी



जीवन मंे सफलता के लिए उच्च लक्ष्य जरूरीः चौधरी
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित दैनिक नवज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सैकड़ांे प्रतिभाआंे को सम्मानित किया गया।

बाड़मेर, 03 दिसंबर। जीवन मंे सफलता के लिए बड़ा लक्ष्य होना जरूरी है। जो बड़े सपने देखने के साथ पूर्ण समर्पण के साथ मेहनत करते है, उनको अवश्य सफलता मिलती है। दैनिक नवज्योति ने प्रतिभाआंे को सम्मानित करके उनका हौंसला बढ़ाया है। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर दैनिक नवज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के बतौर यह बात कही।

राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक सामाजिक उत्तरदायित्व निभाएं। शिक्षक एवं अभिभावक देश के कर्णधारांे को संस्कार देने के साथ उनको आगे बढाने के बारे मंे निर्देशित करें। इसके जरिए समाज को नई दिशा देने का महत्वपूर्ण कार्य हो सकता है। चैधरी ने कहा कि बाड़मेर के लोगांे ने हर क्षेत्र मंे देश एवं विदेशांे मंे अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्हांेने बालिका शिक्षा को बढावा देने की बात कही। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाआंे को सम्मानित करने के लिए नियमित रूप से सम्मान समारोह आयोजित किए जाए। ताकि प्रतिभाएं प्रोत्साहित होने के साथ आगे बढ़ सके। उन्हांेने कहा कि जिन विद्यार्थियांे का सम्मान नहीं हो पाया है, वे अगली बार सम्मानित होने के लिए प्रयास करें। उन्हांेने बाड़मेर की प्रतिभाआंे के प्रशासनिक सेवाआंे, कृषि, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रांे मंे किए गए कार्याें का हवाला देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उनके अनुरूप अपनी प्रतिभा को बढाने का प्रयास करना चाहिए।

प्रतिभा सम्मान समारोह मंे अध्यक्षीय उदबोधन मंे जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने कहा कि प्रतिभाआंे का सम्मान समारोह आयोजित करवाकर दैनिक नवज्योति ने सराहनीय प्रयास किया है। उन्हांेने कहा कि शिक्षक एवं अभिभावक बच्चांे को सफलता के शिखर पर पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हांेने बालिका शिक्षा के लिए समन्वित प्रयास करने की जरूरत जताई। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि 21 वीं सदी के दौर मंे शिक्षा बेहद जरूरी है। बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हांेने कहा कि विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चांे को चिन्हित करने के साथ उनके अभिभावकांे को प्रेरित किया जाए कि वे अपने बच्चांे को शिक्षा से जोड़े। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए भामाशाह एवं दानदाताआंे को प्रोत्साहित करने के प्रयास कर रहा है। दैनिक नवज्योति ने भी इस तरह के आयोजन के जरिए अनूठी पहल की है।

कार्यक्रम की शुरूआत मंे दैनिक नवज्योति के महाप्रबंधक मुकुल गुप्ता ने कहा कि दैनिक नवज्योति सालाना प्रयास करता है कि उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाआंे को सम्मानित किया जाए। बाड़मेर मंे पिछले साल भी इस तरह का आयोजन किया गया था। उन्हांेने कहा कि दैनिक नवज्योति सामाजिक सरोकार के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्हांेने अतिथियांे का आभार जताया। दैनिक नवज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह मंे बाड़मेर के उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सेंट्रल कापरेटिव बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक एन.डी.राठी, निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष बालसिंह राठौड़, समाजसेवी एवं भामाशाह जोगेन्द्रसिंह चौहान, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष छगनलाल जाटोल अतिथियांे के रूप मंे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की तस्वीर पर अतिथियांे द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम के अंत मंे दैनिक नवज्योति जोधपुर के मोहम्मद यासीन फारूखी ने कहा कि दैनिक नवज्योति सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता है। उन्हांेने बालिका शिक्षा को बढावा देने की बात करते हुए अतिथियांे का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आदर्श किशोर जाणी एवं कपिल जी मिर्धा ने किया।

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियांे का जायजा लिया

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियांे का जायजा लिया
बाड़मेर, 03 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियांे का अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने राजकीय अस्पताल मंे जायजा लिया। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड धारक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड धारक तथा भामाशाह कार्ड धारकों के कुछ सैम्पल लेकर साॅफ्टवेयर पर ड्राईरन करने के निर्देष दिए। ताकि योजना की षुरूआत के समय किसी तरह की परेषानी नहीं हो। विष्नोई ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य योजना जिले में प्रथम चरण में जिला अस्पताल, बाड़मेर तथा उप जिला अस्पताल, बालोतरा में संचालित होगी एवं दूसरे चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समदड़ी में संचालित की जायेगी। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम सचिन भार्गव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर विद्यालयांे मंे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराएंः नेहरा

बाड़मेर विद्यालयांे मंे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराएंः नेहरा

बाड़मेर, 03 दिसंबर। विद्यालयांे एवं आवासीय छात्रावासांे मंे विद्यार्थियांे को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए भामाशाहांे को प्रोत्साहित करके उनका सहयोग लिया जा सकता है। इसके अलावा बालिका छात्रावास एवं माडल स्कूलांे के भवन निर्माण कार्य तीव्र गति से पूरे कराए जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिला निष्पादन समिति की बैठक मंे यह बात कही।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि बालोतरा एवं बाड़मेर में दिसंबर माह मंे भवन निर्माण पूरा करवाकर उसमंे छात्रावास का संचालन शुरू किया जाए। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारी के साथ नोडल अधिकारी निर्धारित लक्ष्यांे के अनुरूप विद्यालयांे एवं छात्रावासांे का निरीक्षण कर सूचना भिवजाएं। साथ ही एसडीएमसी की बैठक आयोजित कर भामाशाहांे को सुविधाएं जुटाने के लिए प्रेरित किया जाए। नेहरा ने कहा कि विद्यालयांे मंे छात्रांे से प्राप्त होने वाले शुल्क का भी सुविधाएं जुटाने मंे उपयोग किया जा सकता है। इस दौरान धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर आवासीय छात्रावास बनने से शिक्षा के क्षेत्र मंे खासा बदलाव आया है। इसको लेकर केस स्टडी की जानी चाहिए। उन्हांेने प्रधानाचार्य के लीडरशीप प्रशिक्षण मंे स्थानीय लोगांे को शामिल करने की जरूरत जताई। बैठक मंे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से जुडे़ अधिकारियांे ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे छह बालिका छात्रावास स्वीकृत किए गए थे। इसमंे से सिवाना एवं शिव मंे छात्रावास का कार्य पूरा हो चुका है। बाड़मेर समेत अन्य स्थानांे पर भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिले मंे सिवाना मंे मायलावास एवं शिव के हरसाणी कस्बे मंे बालिका छात्रावास संचालित हो रहा है। इसी तरह छह माडल स्कूल स्वीकृत किए गए थे। इसमंे से बालोतरा एवं बायतू मंे भवन निर्माण की प्रक्रिया जारी है। इस पर बायतू के माडल स्कूल के लिए अतिशीघ्र टेंडर प्रक्रिया संपादित करवाकर कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक मंे जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द्र तिवाड़ी, धर्माराम चैधरी समेत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
इन स्कूलांे मंे शुरू होगी व्यवसायिक शिक्षाः वर्ष 2015-16 मंे चयनित किए गए विद्यालय राउमावि निंबाणियांे की ढाणी, राउमावि भाडखा, राबाउमावि सिवाना, राउमावि होडू, राउमावि खड़ीन, राउमावि लीलसर, राउमावि खत्रियांे की बेरी मंे व्यवसायिक शिक्षा प्रारंभ होगी। इससे पूर्व सात विद्यालयांे मंे व्यवसायिक शिक्षा चलाई जा रही है।
530 विद्यालयांे मंे अतिरिक्त शिक्षणः बाड़मेर जिले मंे कक्षा आठ मंे डी श्रेणी वाले 558 मंे से 530 विद्यालयांे मंे कक्षा 9 के 4917 विद्यार्थियांे को अतिरिक्त शिक्षण करवाया जा रहा है। इसके तहत इन विद्यार्थियांे को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयांे का विद्यालय समय के अतिरिक्त अध्ययन कराया जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट वाउचर योजनाः बाड़मेर जिले मंे कक्षा 9 से 12 मंे अध्ययनरत बालिकाएं जो कि 5 किमी से अधिक दूरी से अध्ययन के लिए आ रही है अथवा जिनको साइकिलें आवंटित नहीं की गई है। ऐसी 162 राजकीय विद्यालयांे की बालिकाआंे को प्रति उपस्थिति 20 रूपए के आधार पर 1 लाख 35 हजार रूपए की राशि आवंटित की गई है। यह राशि संबंधित विद्यालयांे को आवंटित की जा रही है। इसी तरह माडल स्कूलांे मंे अध्ययनरत ऐसी बालिकाआंे को कक्षा 6 से 8 मंे 20 तथा कक्षा 9 से 12 मंे प्रति दिन 25 रूपए के अनुसार प्रति माडल स्कूल 1 लाख रूपए आवंटित किए गए हैं।
489 आदर्श विद्यालयः बाड़मेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे स्थित 489 आदर्श विद्यालयांे का तीन चरणांे मंे विकास किया जाएगा। प्रथम चरण मंे 75 एवं द्वितीय मंे 84 एवं तृतीय चरण मंे 330 विद्यालयांे का विकास कराया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे कमेटी बनाई गई है।

जैसलमेर पाक जेलों में बंद भारतीयों की पहचान के दस्तावेज मांगे पुलिस ने


जैसलमेर पाक जेलों में बंद भारतीयों की पहचान के दस्तावेज मांगे पुलिस ने 
जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा पाकिस्तानी जैलो में बंद भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए मांगे गये दस्तावेज । पाकिस्तान जैल मेें लम्बे समय से बंद 17 मानसिक रोग ग्रस्त भारतीय नागरिकों की रिहाई की कार्यवाही के लिए एवं उनकी पहचान के लिए भारतीय नागरिको से आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता है। पुलिस के अनुसार किसी भी जिला वासी का रिश्तेदार जो कि काफी समय से पाकिस्तान गया हुआ हो तथा उसके पाकिस्तान में बंदी होने की आशंका हो तो इस सम्बंध में सूचना मय आवश्यक दस्तावेज अपने नजदीकी पुलिस थाना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देवेें।

जैसलमेर, मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर हुई महत्वपर्ण बैठक आयोजित



जैसलमेर, मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर हुई महत्वपर्ण बैठक आयोजित


जैसलमेर, 3 दिसम्बर/ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की आगामी संभावित जैसलमेर दौरे की आवष्यक तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों को आवष्यक निर्देष प्रदान किए हैं।जिला कलक्टर शर्मा ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की एवं उन्हें निर्देष दिए कि वे अपने-अपने विभागों की सूचनाएं अपडेट रखें तथा गंभीरता के साथ अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं व कार्यो का त्वरित गति से निष्पादन करें। जिला कलक्टर ने जिले के समस्म विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों को आगामी इसी माह में प्रस्तावित मुख्यमंत्री यात्रा को ध्यान में रखते हुए निर्देषित किया है कि वे किसी भी हालत में अपने मुख्यालय का परित्याग नहीं करेगें।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण , पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागों के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे।

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में कार्यालय कक्षों ,रिकार्ड रुम तथा स्टोर कक्षों की अभी से बेहतर ढंग सें साफ-सफाई के साथ ही रंग-रौंगन कार्य भी सुचारु रुप से करने के निर्देष प्रदान किए मुख्यमंत्री की मंषा के अनुरुप जैसलमेर जिले को शतप्रतिषत पोलिथीन मुक्त करने के दिषा में अभी से कारगर प्रयास किए जाना सुनिष्चित करें।

उन्होंने नगरपरिषद द्वारा स्वर्ण नगरी जैसलमेर की गरिमा और पर्यटनीय महत्व के दृष्टिगत सौंदर्य एवं आकर्षण का विषेष ध्यान रखते हुए स्वच्छता कार्य को बेहतरीन प्रबंधन प्रदान करें। उन्होंने नगर के मुख्य चैराहों , मुख्य सड़क मार्गो तथा शहर में जगह-जगह एकत्र पड़े कचरे के ढ़रों तथा बबूलों को तत्काल कटाई कर वहां से हटाने के निर्देष दिये तथा नगरपरिषद कार्यालय में सभी कार्यालयों कक्षों की समुचित ढंग से साफ-सफाई एवं रंग रौंगन करवाने पर विषेष बल दिया।

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय पदाधिकारीगण को अपने-अपने विभागों सें संबंधित चाही गई सूचनाओं को पारदर्षिता एवं संवदेनषीलता के साथ टिप्स पर तैयार रखने के निर्देष दिए। इसके साथ ही अपने-अपने विभागों में बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ और स्वच्छता अभियान इत्यादि संबंधित श्लौगन दीवारों पर लिखवाए जाने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने राज्य सरकार के नर्देषानुसार सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में अपरान्ह 2 बजे से सायं 6 बजे तक जनसुनवाई की नियमितता पर भी बल दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों को पीएससी-सीएसी एवं सभी ग्रामपंचायत मुख्यालयों तथा अटल सेवा केन्द्रों ,कार्यालय भवनों ,आंगनवाड़ केन्द्रों और चिकित्साल भवनों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही रंग-रौगन किए जाने तथा दीवारों पर उपयोगी श्लौगन लिखवाने के निर्देष दिए।

उन्होंने चिकित्सालय भवनों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही इन परिसरों में स्थित बबूलों को हटवाने तथा दीवारों पर रंग-रौगन व श्लौगन भी आकर्षक रुप से अंकित करवाने के निर्देष प्रदान किए।

---000--



सीमा सुरक्षा बल के गठन की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य मैं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

सीमा सुरक्षा बल के गठन की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य मैं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
बाड़मेर1 दिसम्बर 2015 को सीमा सुरक्षा बल के गठन की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य मैं सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर एवं 72 वीं वाहिनी द्वारा इस कार्यक्रम का सेक्टर परिसर मैं बड़े तौर पर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मैं श्री प्रतुल गौतम डी आई जी, श्री शाम कपूर कमांडेंट, डॉ घनश्याम दास, श्री आशुतोष शर्मा कमांडेंट के अलावा अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक व सभी के परिजन उपस्थित रहे। इस दौरान सबसे पहले डी आई जी महोदय ने उपस्थित सभी लोगों को सीमा सुरक्षा गौरवशाली इतिहास एवं स्वर्ण जयंती की मुबारकबाद दी व् उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी लोगों ने जवानों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैमल बैंड और अंत मैं बढ़ा खाना का आनंद लिया।

पाकिस्तान में विख्यात हिन्दू मंदिर जानिए कोनसे हे

पाकिस्तान में विख्यात हिन्दू मंदिर जानिए कोनसे हे 
सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है। भारत में ही नहीं संसार भर में हिंदू देवी-देवताओं का पूजन श्रद्धा और विश्वास से किया जाता है। मुस्लिम देश पाकिस्तान में हिन्दुओं के बहुत सारे पौराणिक व ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर हैं। आईए जानें उनके बारे में-




1. हिंग्लाज माता मंदिर, बलूचिस्तान




2. कटासराज मंदिर, चकवाल




3. गौरी मंदिर, थारपाकर




4. शिव मंदिर, पीओके




5. गोरखनाथ मंदिर, पेशावर




6. स्वामी नारायण मंदिर, कराची




7. पंचमुखी हनुमान मंदिर, कराची




8. शारदा देवी मंदिर, पीओके

बुधवार, 2 दिसंबर 2015

बाड़मेर सेङवा हरपालेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात



बाड़मेर सेङवा हरपालेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात


हरपालेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात

मंदिर की तिजोरी से नगदी हुई चोरी

लोहे के सरिये से तिजोरी को तोड़कर चुराई नगदी

तिजोरी से हजारों रुपयों की हुई चोरी

सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर

पुलिस कर रही हे मामले की छानबीन

पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज

सेड़वा थाने के हरपालेश्वर महादेव मंदिर का मामला

धोरीमन्ना ( बाड़मेर )विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धोरीमन्ना  ( बाड़मेर )विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धोरीमन्ना ( बाड़मेर )

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एक माह पूर्व हुई थी विवाहिता की शादी

ऊड़ासर गाँव की है घटना

आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

मृतका मदन देवी चौधरी थी ऊड़ासर गाँव निवासी

गुड़ामालानी थाना पुलिस पहुँची मौके पर

बाड़मेर : गढ़ कोटड़ा धरोहर सरंक्षण आंदोलन जिला कलेक्टर से सरंक्षण की मांग



बाड़मेर : गढ़ कोटड़ा धरोहर सरंक्षण आंदोलन जिला कलेक्टर से सरंक्षण की मांग



बाड़मेर : गढ़ कोटड़ा धरोहर सरंक्षण आंदोलन सर्व समाज के मोजूज प्रतिनिधियों दवारा गढ़ कोटड़ा किले के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और मांग की गयी इस बाबत 7 दिन में कार्यवाही नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा और भूख हड़ताल और अनशन किया जायेगा आज सर्व समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी कुंवर नेण सिंह कोटड़ा प्रेम सिंह मगरा देवी सिंह ताणु शुख सिंह दुधवा लोकेन्द्र सिंह धीमा हरी सिंह महाबार वकील चन्द्रभान सिंह वकील इस्वर सिंह वकील शेल सिंह लुणु महेंद्र सिंह हड़वा देवी सिंह इंद्रोई अनिल सोनी कैलाश जांगिड़ जयदेव विश्नोई रमेश दर्ज़ी मॉल सिंह राणा राजपूत बंशी लाल भील मल्लार खा मंगलिया और आंदोलन प्रभारी विक्रम सिंह कोटड़ा सह प्रभारी दुर्जन सिंह कोटड़ा और सेकड़ो की संख्या में लोगो ने भागीदारी निभायी

बाड़मेर-शहर में चल रहा था प्रतिबंधित दवाइयो का कारोबार



बाड़मेर-शहर में चल रहा था प्रतिबंधित दवाइयो का कारोबार


शहर में चल रहा था प्रतिबंधित दवाइयो का कारोबार

CMHO ने एक माह पूर्व अवैध क्लिनिक पर की थी कार्रवाही

उसके बाद भी चोरी चिपके चल रहा था प्रतिबंधित दवाइयो का क़ारोबार

आज मिडिया के पहुंचने पर हुआ बड़ा खुलासा

क्लिनिक में खुलेआम मरीजो को दी जा रही थी प्रतिबंधित दवाइयाँ

क्लिनिक संचालक के पास फर्जी अख़बार के कार्ड भी हुए बरामद

पुलिस के पहुँचने पर कई तरह की संदिग्ध वस्तुए हुई भी बरामद

क्लिनिक संचालक ने मिडिया कर्मियो से भी बदसलूकी

अगर इस मामले में पुलिस करे गहनता से जांच तो हो सकता है बड़ा खुलासा

शहर के नेहरू नगर का है मामला

बाड़मेर हेडकांस्टेबल से मारपीट के चार आरोपियों को जेल भेजा



बाड़मेर हेडकांस्टेबल से मारपीट के चार आरोपियों को जेल भेजा



बाड़मेर | सेड़वाथाना के हेड कांस्टेबल के साथ कुछ लोगों की ओर से तीन दिन पूर्व मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाए जाने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जांच अधिकारी हुकमाराम ने बताया कि आकल गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई घटना के बाद सेड़वा थाने से हेड कांस्टेबल गोकलाराम मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान याकूब पुत्र रहीमान, रहीम पुत्र रहीमान, नींदा पुत्र मीया, सुमार पुत्र याकूब ने मारपीट राजकार्य में बाधा पहुंचाई थी। पुलिस ने मंगलवार को इन चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया

बालोतरा(बाड़मेर)11जातीय पंचो के खिलाफ मामला दर्ज

 बालोतरा(बाड़मेर)11जातीय पंचो के खिलाफ मामला दर्ज


समाज से बहिष्कृत करने का आरोप

अर्थ दंड के 11 लाख हड़पने के भी आरोप

सराणा गांव की विवाहिता ने दर्ज करवाया मामला

पचपदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

बाड़मेर सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रही है संदिग्ध गतिविधियाँ, अवैध मस्जिदे और मदरसें बन सकते है नासूर!



 बाड़मेर सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रही है संदिग्ध गतिविधियाँ, अवैध मस्जिदे और मदरसें बन सकते है नासूर!
@सबलसिंह भाटी
------------------------------------------------

भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सबसे शांत सीमावर्ती क्षेत्र बाड़मेर में रात्रि में बढ़ रही अवांछित हरकतों और मुस्लिम बहुल गांवों में बनी अवैध मस्जिदों और मजहबी उन्माद के बीज बो रहे मदरसों की बढती तादात और इनमे उत्तरप्रदेश और केरल से धार्मिक शिक्षा का प्रचार करने के नाम पर आ रहे मुल्लाओं और उनका दिन भर एक जगह दुबके रहना और रात ढलने के बाद प्रचार पर निकलने से इनके प्रति संदेह और बढ़ा देता है।

उपर से सरहद पार से पीर जिलानी जैसे बकसुरों द्वारा मजहबी नफ़रत बढ़ाने वाले बयानों से सीमा की शांति में खलल पैदा हो रहा है। बाड़मेर और जैसलमेर के सीमावर्ती गांवों में कादरी और देवबंदी दोनों ही जमात के लोग बहुतायत में बसते है और इन के कुछ लोगों पर पाक से तस्करी करने और देशद्रोह के मुकदमे विचाराधीन भी है और कई सजा भी भुगत चुके है, वो भी सीमावर्ती कस्बों में अचानक विचरण करने लगे है। और पीर जिलानी जैसे इन जमातों को आपस में लड़ने के लिए उकसा ही रहे है। यहाँ के कई युवा जो isi एजेंट थे, जो की पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे वो भी कुछ साल पूर्व गुजरात की साबरमती जेल से अपनी सजा काट कर आने के बाद अब पुनः उनके सक्रीय होने की भी संभावना है, क्योकि इतने दिनों तक मुफलिसी की जिंदगी काटने के बाद अचानक आजकल ऐशो आराम से जिंदगी बसर कर रहे, आख़िरकार उनके पास एकाएक इतने पैसे कहा से आगये।

ऐसे बहुत कुछ संकेत है जो सीमावर्ती क्षेत्र में अनहोनी घटनाओं के संकेत कर रहे है, सरकारी और ख़ुफ़िया तंत्र को समय रहते सक्रीय ही जाना चाहिए, ताकि हालात बिगड़ने से पूर्व काबू में रहे।

कोटा. अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा. अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद


कोटा. उप नारकोटिक्स आयुक्त की टीम द्वारा करीब तीन साल पहले गिरफ्तार अफीम तस्कर को अदालत ने बुधवार को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया।
उप आयुक्त कार्यालय की ओर से मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम 4 सितम्बर 2012 को झालावाड़ रोड पर जगपुरा पहुंची। यहां उन्होंने झालावाड़ की तरफ से आ रही रोडवेज की बस को रोककर तलाशी ली।
परिचालक की सीट पर बैठे कल्याणपुरा झालावाड़ निवासी कालूलाल मीणा के पास एक बैग मिला, जिसमें 930 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज किया था।
विशिष्ट लोक अभियोजक राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पूछताछ में कालू ने यह अफीम राम नगर अमृतसर निवासी रघुवंश भारद्वाज को देने जाना बताया था।
बाद में रघुवंश को भी गिरफ्तार किया था। सुनवाई के बाद अदालत ने कालूलाल को दोषी पाए जाने पर 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। जबकि रघुवंश को दोषमुक्त कर दिया।