मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

बाड़मेर,मुख्यमंत्री के निर्देशांे की होगी पालना,तीन किमी नाला होगा ध्वस्त



बाड़मेर,मुख्यमंत्री के निर्देशांे की होगी पालना,तीन किमी नाला होगा ध्वस्त
बाड़मेर, 01 दिसंबर। उतरलाई रोड़ पर नेशनल हाइवे अथारिटी की ओर से बनाए गए नाले की गुणवत्ता सही नहीं होनेे के कारण इसको ध्वस्त किया जाएगा। नाले को तोड़ने का कार्य आगामी 15 दिन मंे पूर्ण होगा। इस संबंध मंे बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने उत्तरलाई रोड़ पर निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने के साथ इसकी गुणवत्ता सही नहीं होने पर इसको तोड़ने के निर्देश दिए थे।

जिला मुख्यालय पर कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने इस नाले निर्माण के मामले में अब तक की गई कार्यवाही के बारे मंे जानकारी ली। विभागीय अधिकारियांे ने बताया कि करीब 100 मीटर नाले को तोड़ा गया है। इस पर प्रभारी सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे नाले को डिसमेंटल करने के निर्देश दिए थे। उन्हांेने नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारियांे एवं संबंधित ठेकेदार से बात करके पूरे नाले को ध्वस्त करके नए सिरे से नाला निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस नाले के निर्माण मंे आरसीसी के बजाय पत्थरांे का इस्तेमाल किया गया। इधर, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान भी इस नाले के मामले मंे अब तक हुई कार्यवाही से उनको अवगत कराने के निर्देश प्रभारी सचिव को दिए गए थे।

-0-

बाड़मेर, ग्रामीणांे की सहमति से बनेगी सड़कें, नियमित मोनेटरिंग के निर्देश



बाड़मेर, ग्रामीणांे की सहमति से बनेगी सड़कें, नियमित मोनेटरिंग के निर्देश

बाड़मेर, 01 दिसंबर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भूमि विवाद के कारण रूकी हुई सड़कांे का निर्माण ग्रामीणों की सहमति से होगा। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे उपखंड अधिकारियांे एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी सचिव ने विभागवार निर्देशांे की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वर्ष 2013-14 के 11 सड़कांे के कार्य भूमि विवाद के कारण रूके हुए है। इस पर प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन सड़कांे का निर्माण ग्रामीणांे एवं जन प्रतिनिधियांे से समन्वय स्थापित करके करवाने के निर्देश दिए थे। उन्हांेने इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को जन प्रतिनिधियांे तथा ग्रामीणांे से बातचीत के बाद आपसी सहमति से सड़क निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने 4 करोड़ के सड़क निर्माण कार्याें को किसी भी स्थिति मंे निरस्त नहीं करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर संबंधित गांव मंे पहुंचकर ग्रामीणांे से समझाइश करवाकर सड़क निर्माण के लिए जमीन सरेंडर करवाएं। प्रभारी सचिव ने सड़क निर्माण के कार्याें मंे वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के मामले मंे प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पाटोदी-पचपदरा सड़क के पास मेगा हाइवे होने के कारण यह कार्य निरस्त कर दिया गया है। बैठक मंे समदड़ी मंे तहसील भवन निर्माण के लिए कृषि विश्व विद्यालय प्रशासन से संपर्क करके जमीन आवंटन संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को करवाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी सचिव ने बैठक मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जिले मंे निर्माणाधीन सरकारी भवनांे के बारे मंे जानकारी लेेने के साथ उनको द्रुतगति से करवाने के निर्देश दिए। बाड़मेर तहसील भवन निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आगामी समीक्षा बैठक से पहले निर्णय करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना मंे प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही से अवगत कराया।

प्रभारी सचिव स्तर तक होंगे प्रयास: प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण को लेकर बेहद गंभीर नजर आए। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे को कहा कि वे जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर इसके लिए प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि अगर इसके उपरांत भी कोई परिणाम नहीं निकलता है तो जिला कलक्टर और प्रभारी सचिव भी ग्रामीणांे से बातचीत कर सड़क निर्माण करवाने के प्रयास करेंगे। उन्हांेने जमीन संबंधित मामलांे का 5 जनवरी तक निस्तारण करने के निर्देश दिए।

गौरव पथ की गुणवत्ता की जांच करें: समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी सचिव मीणा ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे निर्मित गौरव पथ की गुणवत्ता की जांच करवाने के उपखंड अधिकारियांे को दिइ। अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण करने के निर्देश: प्रभारी सचिव मीणा ने समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को अनुपयोगी सामग्री एवं मशीनरी का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि अनुपयोगी सामान की सूची बनाई जा रही है। आगामी एक माह मंे निर्धारित प्रक्रिया के तहत इसका निस्तारण कर दिया जाएगा।

मेगा हाइवे की मरम्मत करवाएं: मेगा स्टेट हाइवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सचिव मीणा ने रिडकोर के अधिकारियांे को इसकी मरम्मत करवाने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी बैठक मंे रिडकोर के अधिकारी को उपस्थित होने के निर्देशित किया जाए।

पानी के टैंकरांे पर होगा विशेष रंग: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना मंे जलदाय विभाग के टैंकरांे की अलग पहचान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रकार का रंग करवाने के निर्देश दिए। ताकि पेयजल परिवहन करने वाले टैंकरांे मंे से सरकारी टैंकरांे की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

अजय वाल्मीकि हत्याकांड बाड़मेर आखिर चौथे दिन का शव उठाने को तैयार हुए परिजन ,प्रशासन ने वार्ता की


अजय वाल्मीकि हत्याकांड 
बाड़मेर आखिर चौथे दिन का शव उठाने को तैयार हुए परिजन ,प्रशासन ने वार्ता की 



चार रोज पूर्व संदिघ्ध परिस्थितियों में मिले अजय वाल्मीकि के शव को आज चौथे दिन जिला प्रशासन की दखल अंदाज़ी के बाद परिजन उठाने को तैयार हुए ,जिला प्रशासन के अधिकारियो के आला अधिकारियो ने अजय के परिजनों हत्याकांड का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा ,चार दिनों से अजय का शव मोर्चरी में पड़ा था ,परिजन गिरफतारी तक शव उठाने से इंकार करते रहे ,सोमवार परिजन मुख्यमंत्री से।

मुंबई शर्मनाक! मां ने भतीजी को बना दिया बेटे की हवस का शिकार

मुंबई शर्मनाक! मां ने भतीजी को बना दिया बेटे की हवस का शिकार

मुंबई के नवापाड़ा से एक ऐसी खबर आई है जिसने भाई और बहन के रिश्‍ते को शर्मसार कर दिया है। यहां पर एक महिला ने अपनी भतीजी को ही अपने बेटे का हवस का शिकार बना डाला।
रिपोर्ट के अनुसार, 31 साल की शकीरा बानो अपने दो बेटों के साथ मुंबई के नवापाड़ा में रहती थी। उसका भाई जो नागपुर में रहता है, उसने अपनी बेटी को अच्‍छी शिक्षा दिलाने के लिए उसे शकीरा के पास भेज दिया। शकीरा का बेटा राशिद अपने मामा की लड़की को चाहने लगा, लेकिन जब उसने उसके सा‍मने यह बात रखी तो उसने मना कर दिया।
भतीजी को कमरे में दिया धक्का
इसके बाद शकीरा ने अपने भाई के पास राशिद और उसकी लड़की की शादी का प्रपोजल भेजा, लेकिन लड़की के घरवालों ने इससे साफ इंकार करते हुए उसे वापस नागपुर बुला लिया। लेकिन शकीरा ने अपने भाई को मनाकर लड़की को अपने पास बुला लिया। अपनी बेइज्‍जती का बदला लेने के लिए उसने अपनी भतीजी को धक्‍का देकर अपने बेटे के कमरे में भेज दिया, जहां उसने उस मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया।
रेप की पुष्टि
लड़की किसी तरह से उनके चंगुल से निकलकर पुलिस के पास जा पहुंची और मामले को बताया। पुलिस ने लड़की की जांच कराई, जिसमें रेप की साफ पुष्टि हो गई। पुलिस ने शकीरा और उसके बेटे राशिद पर मामला दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है।

अजमेर।12 वीं के स्टूटेंड्स को राहत..भर सकेंगे पटवारी भर्ती के फार्म



अजमेर।12 वीं के स्टूटेंड्स को राहत..भर सकेंगे पटवारी भर्ती के फार्म


पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए बेरोजगारों के लिए सरकार ने दिल खोल दिया है। कम्प्यूटर का पाठ्यक्रम कर रहे अभ्यर्थियों को पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने की अनुमति के लिए ही जूझना पड़ा था, लेकिन अब सरकार ने इससे आगे एक कदम और बढ़ा दिया है।

सरकार ने अब बारहवी कक्षा में बैठ रहे छात्रों को भी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति देने का फैसला किया है। इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जयपुर को निर्देशित किया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कम्प्यूटर अपियरिंग के साथ बारहवीं कक्षा अपियरिंंग का विकल्प भी जोड़े जाने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार चयन बोर्ड संभवत: एक-दो दिन में बारहवीं कक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए आवेदन का विकल्प भी ऑनलाइन प्रणाली में जोड़ देगा। इस संबंध में राजस्व मंडल निबंधक सी. आर. मीणा से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह निर्णय सरकारी स्तर पर होता है। मंडल स्तर पर फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है।

बढ़ सकते है दो लाख आवेदक

पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कम्प्यूटर कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या जोडऩे के बाद अनुमानित आवेदकों का आंकड़ा 15 लाख के पार जा रहा था। बारहवी कक्षा में अपियरिंग छात्रों को आवेदन का विकल्प जोडऩे के साथ ही अब यह आंकड़ा 17 लाख पार हो सकता है। इसके लिए अब परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी बढ़ानी पड़ सकती है।

गौरतलब है कि बहुप्रतीक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में कम्प्यूटर शिक्षा जोडऩे, परीक्षा का आयोजन अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से कराने तथा कम्प्यूटर कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति देने के फैसले के बाद बेरोजगारों के हितों को देखते हुए यह सरकार महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे बेरोजगारों को खासी राहत मिलेगी, वहीं युवा भी पटवारी भर्ती में शामिल हो सकेंगे। सरकार ने 4400 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया नवम्बर के प्रथम सप्ताह से ही शुरू की है। भर्ती प्रक्रिया जयपुर स्थित नवगठित सेवा चयन बोर्ड ने शुरू कर दी है।

-

नई दिल्ली।..... तो पाकिस्तानी उच्चायोग में भी है ISI का एजेंट, गिरफ्तार आरोपियोंं का खुलासा



नई दिल्ली।..... तो पाकिस्तानी उच्चायोग में भी है ISI का एजेंट, गिरफ्तार आरोपियोंं का खुलासा

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीएसएफ के हैड कॉन्सटेबल अब्दुल रशीद और कफैतुल्लाह ने पूछताछ में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों पे पूछताछ में बताया कि राजधानी दिल्ली स्थित उच्चायोग में भी एक शख्स मौजूद हैं, जो भारत विरोधी गतिविधियोंं में लिप्त है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान को आईएसआई ने सूचना शेयर करने के लिए पाकिस्तान बुलाया था, लेकिन उसकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी थी। इसलिए उसे पाकिस्तान उच्चायोग में मौजूद एक शख्स से बातचीत करने के लिए कहा गया।



इस शख्स की पहचान के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। बताया जाता है कि बीएसएफ में तैनात रशीद सेना के वॉर प्लान की जानकारी आईएसआई को मुहैया कराता था। दिल्ली पुलिस ने रशीद के पास से सेना की ओर से जारी किए जाने वाले ऑर्डर ऑफ बेटल की कॉपी बरामद की है।



सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने रशीद के जरिए दो राष्ट्रीय राइफल यूनिटों की तैनाती और पुंछ, मेंढर और राजौरी में बीएसएफ की तैनाती की जानकारी हासिल की थी।



पुलिस ने यह सारी जानकारी दिल्ली की एक अदालत को सौंपी है। रशीद और कफैतुल्लाह से उनके पाकिस्तानी आकाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की गई। दोनों से इस बात को लेकर भी पूछताछ की गई कि उनके अन्य सुरक्षा बलों में क्या संपर्क है।



दोनों पर अन्य बलों में घुसपैठ का शक है। बताया जाता है कि आने वाले दिनों मेंं कुछ लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

ब्यावर।एमएलए के ससुर का होटल..पकड़ा सैक्स रेकेट, मिली शर्मनाक सामग्री



ब्यावर।एमएलए के ससुर का होटल..पकड़ा सैक्स रेकेट, मिली शर्मनाक सामग्री


सदर थाना पुलिस ने अजमेर रोड बाइपास स्थित एक होटल में दबिश देकर सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड किया है। होटल से 14 युवक-युवतियों सहित 16 को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। सभी युवक-युवतियां भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ के मकान के नांगल कार्यक्रम में आए थे। जिस होटल में उन्हें पकड़ा गया है, वह पुष्कर विधायक सुरेश रावत के ससुर की है।

पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंप दिया गया। दूसरी ओर इस मामले में पकड़े गए आरोपितों ने समारोह में इवेंट के लिए आने का दावा करते हुए पुलिस पर इस मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनीत बंसल ने बताया कि सदर थानाधिकारी अनूपसिंह चौधरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अजमेर बाइपास स्थित होटल रानीबाग रिसोर्ट में सैक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा। उसे 500-500 के चार नोट दिए। जो बाद में वहां से बरामद कर लिए गए। बोगस ग्राहक से हरी झण्डी मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने होटल के कमरों से जयपुर के विनोवा विहार जगतपुरा निवासी हर्षवर्धन दुबे (30),रेलवे कॉलोनी जगतपुरा निवासी अभिषेक गौड़ (21), जयपुर के अजमेर रोड वर्धमान नगर निवासी नवनीत मीणा (24), आदर्श नगर बैंक कॉलोनी ब्यावर निवासी बलवीर लुहार (29), अजमेर के सिटी स्क्वायर पंचशील रोड निवासी दुष्यंतसिंह (24), जयपुर के खातीपुरा वैशाली नगर निवासी नरेन्द्रसिंह (30), ब्यावर के प्रताप नगर निवासी कमलदीप (25), जवाजा के धोलादांता निवासी कैलाशसिंह (24) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पंाच पांच सौ के नोट सहित चार लक्जरी कारें जब्त की। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और कुछ आपतिजनक सामान बरामद किए। पुलिस ने प्रदेश के अन्य थानों से भी आरोपितों के संबंध में जानकारी मांगी है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप बल्लगन ने इस प्रकरण की जांच सीओ ग्रामीण ज्ञानप्रकाश नवल को सौंपी है।

पहले ब्यावर की होटल में रुके...

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह होटल रानीबाग रिसोर्ट में आने से पहले ब्यावर की होटल गणगौर में रुके थे। यहां पर युवतियों के साथ एक सरपंच ने बदसलूकी की। मामला काफी गरमा गया। आखिर मामले की भनक लगते ही उपसभापति सुनील कुमार मून्दडा, हरिकिशन तिलोकानी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सरपंच से बीच बचाव किया गया। लेकिन मामला बढऩे से सभी युवक युवतियों को यहां से रानीबाग रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया। जानकारों का कहना है कि उनके पहुंचने के कुछ समय बाद ही पुलिस को इस मामले की अज्ञात फोन से सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

मंडल अध्यक्ष का था कार्यक्रम...

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को भाजपा मंडल अध्यक्ष जय किशन बल्दुआ के बेटे पंकज बल्दुआ ने बुलाया था। बल्दुआ का सोमवार को मकान का नांगल कार्यक्रम था। इसमें स्वागत, कैटरिंग के लिए युवतियों को बुलाया गया था। इसकी एवज में ढाई लाख रुपए जयपुर की डेजल इवंटेस कंपनी को दिए गए। इसी कंपनी के साथ सभी युवक व युवतियां आए थे।

आधी रात बाद होती कार्रवाई...

थानाधिकारी अनूपसिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरन्त कार्रवाई कर दी। यदि यह कार्रवाई एक घंटे देरी से होती तो उमिल सकती थी। जानकारों का कहना हैकि इस कार्यक्रम में कई रसूखदारों के भी आने की सूचना थी।

कई रसूखातों पर गिरेगी गाज...

पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का मानना हैकि कुछ रसूखात रखने वाले लोगों के भी नाम सामने आ रहे है। मौके से एक एडवोकेट को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था, लेकिन वह कौन था, बाद में कहां चला गया। इस बारे में अब पुलिस भी कुछ नहीं बोल रही है।




पुलिस हमें फसा रही है...

पकड़ी गई युवतियों ने प्रेस को बताया कि वह सभी उच्च परिवार से संबंध रखती है। केवल नाचने गाने व शौक के लिए ही वह इवेंट कंपनी में काम कर रही है। बीती रात दस बजे पुलिस ने कार्रवाई की। मौके पर एक बजे शो किया गया। आरोप हैकि कोईभी संदिग्ध अवस्था में नहीं था। सरपंच से बचने के लिए वह रानी रिसोट में आई थी। महज तीन कमरे बुक किए गए।जबकि शो छह कमरे किए जा रहे है। युवतियों ने पुलिस से जबरन साइन करवाने व कंडोम के पैकेट रखे जाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पुलिस पर शराब की बोतलें भी उनके पास होने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

आईएएस की कर रही है तैयारियां...

रानी रिसोट से पकड़ी गई दो युवतियां आईएएस की तैयारी कर रही है। जबकि दो एमटेक व बीटेक सहित अन्य एमसीए, एमए बीएड की छात्राएं है। इसके बावजूद उन्हें यहां पर झूठे आरोप में फसाया गया है।

सोमवार, 30 नवंबर 2015

अशोकनगर, मध्यप्रदेश इंसानियत शर्मसार, ज़िंदा जलाने के बाद विवाहिता को 10 दिन तक बनाए रखा बंधक



अशोकनगर, मध्यप्रदेश इंसानियत शर्मसार, ज़िंदा जलाने के बाद विवाहिता को 10 दिन तक बनाए रखा बंधक


दहेज़ लोभी इंसान किस कदर इंसानियत को शर्मसार कर डालने में गुरेज़ नहीं करते ये तो अक्सर देखा जाता रहा है। एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला फिर सामने आया है। इस ताज़ा मामले में ससुराल पक्ष के दहेज़ के लोभ में विवाहिता को इतना प्रताड़ित करने का खुलासा हुआ है जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप उठ रही है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर अपनी बहू को न सिर्फ ज़िंदा जलाने की कोशिश करने बल्कि उसे बुरी तरह जली हुई हालत में 10 दिन तक घर में कैद करके रखने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक़ ग्राम मलावनी में एक परिवार ने अपनी बहू को ज़िंदा जलाकर 10 दिन तक कमरे मे बंद रखकर यातनाएं दीं। बहू लगभग 80 प्रतिशत जली हुई हालत में 10 दिन तक कमरे में बंद रही। अब उसे भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रही है।

पुलिस ने पीडित महिला कीर्ति रघुवंशी (26) के हवाले से बताया कि उसे 12 नवंबर की दोपहर ससुर सतेंद्र, सास भुरियाबाई, पति सोनू और अन्य परिजनों ने घर में खाना बनाने के दौरान केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने बुरी तरह जली हालत में उसे 10 दिन तक कमरे में कैद करके रखा। पुलिस ने बताया कि पडोसियों और मायके वालों के हस्तक्षेप के बाद 21 नवंबर को उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

आरोपियों पर दहेज संबंधित अधिनियम और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

जयपुर 18 आईएएस और 7 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया



जयपुर 18 आईएएस और 7 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया  
राजस्थान सरकार में एक बार फिर बड़े प्रशासनिक फेरबदल को मंज़ूरी दी गई है। सोमवार को जारी ताज़ा तबादला सूची में 18 आईएएस और 7 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।



राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी हुई 18 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची इस तरह से है।















इसी तरह से 7 आरएएस अधिकारियों के भी तबादलों को हरी झंडी दी गई है। तबादला सूची इस प्रकार है।













बड़ी खबर : कलक्टर व शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश

बड़ी खबर : कलक्टर व शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक की सम्पत्ति कुर्क  करने का आदेश

कोटा नि:शक्त महिला प्रबोधक के पक्ष में एडीजे क्रम 3 अदालत द्वारा दिए आदेश की 11 साल में भी पालना नहीं करने पर एक दक्षिण अदालत ने जिला कलक्टर व शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। इस मामले में अब 20 जनवरी को सुनवाई होगी।
अदालत ने यह आदेश शास्त्रीनगर दादाबाड़ी निवासी ज्योति शर्मा के पक्ष में दी गई डिक्री की पालना नहीं करने पर पेश की गई इजराय को स्वीकार करते हुए दिया है। अधिवक्ता ललित नागर ने बताया कि ज्योति शर्मा शिक्षा विभाग में प्रबोधक के पद पर कार्यरत है।
वर्ष 1999 में शिक्षा विभाग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक जीव विज्ञान के पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें आवेदन करने पर ज्योति का नि:शक्त कोटे में चयन हो गया, लेकिन विभाग ने उसे नियुक्ति न देकर अन्य महिला को नियुक्त दे दी।
इसके खिलाफ ज्योति ने अदालत में शिक्षा विभाग पर केस किया। सुनवाई के बाद एडीजे क्रम 3 अदालत ने 28 मई 2004 को उसे नियमानुसार नियुक्ति देने की डिक्री पारित की, लेकिन विभाग ने उसे नियुक्ति देने के बजाय इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर दी। उनकी अपील हाईकोर्ट से भी खारिज हो गई।
इसके बाद उन्होंने वर्ष 2004 में पारित डिक्री की पालना करवाने के लिए राज्य सरकार जरिये जिला कलक्टर व शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक के खिलाफ अदालत में इजराय पेश की, लेकिन यहां भी शिक्षा विभाग मामले को टालता रहा। विभाग की ओर से बार-बार अदालत में उन्हें अवसर देने की प्रार्थना की जा रही है, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

बाड़मेर धोरीमन्ना में एक सौ तेईस नसबंदी। लगातार तीसरे दिन सौ से अधिक नशबंदी

 बाड़मेर धोरीमन्ना में एक सौ तेईस नसबंदी। लगातार तीसरे दिन सौ से अधिक नशबंदी 


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सोमवार को धोरीमन्ना  कल्याण नशबंदी  जगराम मीणा ने एक सौ तेईस नशबंदी कर अनुकरणीय उदहारण पेश किया इससे पहले पिछले दो दिनों में सिणधरी और गुड़ा शिविरो में भी  ऑपरेशन किये गए थे ,बिष्ट ने बताया की जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति लोगो में खासा उत्साह नजर आया। उन्होंने बताया की अधिकांस शिविरो में नब्बे से सौ के बीच काफी नशबंदी की गयी मगर पिछले तीन दिनों के परिणाम उत्साहजनक हैं ,इसी तरह कल्याण पर स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में डॉ एस एम नागल और डॉ डॉ डी पी शर्मा ने रजिस्टर्ड ६३ केश के मुकाबले 56 ऑपरेशन किये ,परिवार कल्याण  ने एक बार फिर जागरूकता देखने को मिल रही हैं ,परिवार कल्याण कार्यक्रम में पिछले कई सालो से पिछड़ रहे जिले में आसा की किरण जगी  हैं 

पणजी।रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर लेंगे राजनीति से सन्यास, दिए संकेत



पणजी।रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर लेंगे राजनीति से सन्यास, दिए संकेत


पणजी। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया है। उनका कहना है कि लोगोंं को 60 साल का होने के बाद अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए।

गोवा की राजधानी पणजी से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित मापुसा शहर में रविवार को लोकमान्य बहुउद्देशीय सहकारी ऋण सोसायटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को 60 साल का होने पर अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए।

13 दिसंबर को मैं 60 साल का हो जाऊंगा, इसलिए इसे देखते हुए मैंने दो-तीन साल पहले से ही इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया था। बड़ी जिम्मेदारी निभाने के प्रति मेरे मन में कोई दिलचस्पी नहीं है।

नई दिल्ली।#Intolerance पर लोस में जबरदस्त हंगामा, गृहमंत्री पर सलीम के आरोपों से कार्यवाही चार बार स्थगित



नई दिल्ली।#Intolerance पर लोस में जबरदस्त हंगामा, गृहमंत्री पर सलीम के आरोपों से कार्यवाही चार बार स्थगित


असहिष्णुता के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मोहम्मद सलीम ने गृृहमंत्री राजनाथ सिंह के एक पत्रिका में छपे बयान का उल्लेख किया जिसे पर कड़ा विरोध जताते हुए सत्ता पक्ष ने उसे वापस लेने की मांग की। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध पैदा होने से सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी और अंतत: उसे कार्यवाही से हटा दिया गया।

'देश को 800 साल बाद कोई हिंदू शासक मिला'

सलीम ने देश में असहिष्णुता की घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा की शुरुआत करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही असहिष्णुता फैलाने वाले बयान दे रहे हैं। इस संदर्भ में उन्होंने एक अंग्रेजी पत्रिका में छपे राजनाथ सिंह के बयान को उद्धृत किया। सलीम ने दावा किया कि राजनाथ ने एक बार कहा था कि देश को 800 साल बाद कोई हिंदू शासक मिला है। जिस पर गृहमंत्री ने कड़ा ऐतराज जताया। राजनाथ ने कहा, 'आज मैं जितना आहत हुआ हूं, उतना अपने पॉलिटिकल करियर में पहले कभी नहीं हुआ। मैंने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया। ऐसा बयान देने वाले को गृह मंत्री बने रहने का हक नहीं है।'

सदन की कार्यवाही से हटाया गया गृहमंत्री पर लगा आरोप

सत्ता पक्ष की ओर से सलीम से बयान वापस लेने की मांग की गई, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इस गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। चार बार के स्थगन के बाद कार्यवाही पुन: शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने व्यवस्था दी कि गृहमंत्री के संबंध में सलीम का बयान कार्यवाही का हिस्सा नहीं होगा। इसके बाद भर्तृहरि मेहताब ने नियम 353 का हवाला देते हुए कहा था कि कोई सदस्य नोटिस दिए बिना किसी दूसरे सदस्य पर आरोप नहीं लगा सकता है। अध्यक्ष ने कहा कि सलीम ने नोटिस दिए बिना आरोप लगाया इसलिए यह कार्यवाही का हिस्सा नहीं होगा।

सरकार चाहे तो मामले की जांच करा ले

सलीम ने कहा कि वह अपने शब्दों से पीछे नहीं हटेंगे। सरकार चाहे तो मामले की जांच करा ले। उन्होंने कहा 'मैंने गृह मंत्री पर कोई लांछन नहीं लगाया है। मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। मेरा तो यहां तक मानना है कि अगर वह मोदी के बदले देश के प्रधानमंत्री होते तो बेहतर होता।' इस पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि सदन नियमों के हिसाब से चलेगा। अध्यक्ष व्यवस्था दे तब सदन आगे बढ़ेगा।

मुंबई सगी मां ने नवजात बेटे को 2 लाख में बेचा, रचा किडनैप का ड्रामा

मुंबई सगी मां ने नवजात बेटे को 2 लाख में बेचा, रचा किडनैप का ड्रामा 

महाराष्ट्र के पुणे पुलिस ने एक महिला को अपने नवजात को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 26 वर्षीय अर्चना मुकेश सोनावाने ने शिशु को बेचने को छुपाने के लिए उसके अपहरण की कहानी रच डाली थी। महिला ने अपनी बहन से ही सौदा किया था। बहन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, कोठरुद की रहने वाली अर्चना ने अपने बच्चे को अपनी बहन सविता को बेचने के लिए दो लाख और सोने के कुछ जेवरात के बदले सौदा किया। यह बात अर्चना ने अपने पति से भी छुपा कर रखी। बुधवार को अर्चना ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति एसयूवी पर आया और उसके नवजात को छीन कर भाग गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसकी जांच क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सौंपी गई।
सीसीटीवी में कुछ नहीं मिला
मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर गणपतराव पिंगलने ने बताया, अर्चना ने दो महीने पहले लड़के को जन्म दिया था। फिर उसने अपनी निसंतान बहन सविता के साथ उसे बेचने के लिए दो लाख रुपये नकद और सोने के कुछ जेवरात के बदले डील की।
बुधवार को अर्चना ने आकर आरोप लगाया कि एक नकाबपोश व्यक्ति पौड के पास उसके बच्चे को छीन कर भाग गया। एपीआई विट्ठल शेलर के मुताबिक, अर्चना ने जिस जगह अपहरण होना बताया वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखा।
सख्त कार्रवाई की मांग
बाद में जब अर्चना से सख्ती से पूछा गया तो उसने असलियत बयां कर दी। फिर एक पुलिस टीम अहमदनगर अर्चना की बहन सविता के घर भेजी गई, लेकिन बच्चा सविता के घर नहीं मिला। बच्चे को भीमा मोरे नाम के शख्स के पास रखा गया था। सविता ने डील के मुताबिक, अर्चना से कहा था कि एक महीने बाद उसे तय की राशि और सोने के जेवरात सौंपेगी।
पुलिस ने बच्चे को अर्चना के पति मुकेश सोनावाने और दादी को सौंप दिया है। मुकेश ने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेरी पत्नी बच्चे को दो लाख रुपये में बेच देगी। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

भोपाल।मां ने बेटे को मारकर जलाया, बहू को बनाए रखा 'सुहागिन'

भोपाल।मां ने बेटे को मारकर जलाया, बहू को बनाए रखा 'सुहागिन'

भोपाल। मप्र के भोपाल मे दहला देने वाली वारदात। एक मां ने सिर्फ सौ रुपए के झगड़े में अपने बेटे को मार डाला। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए छोटे बेटे के सामने आधी रात में घर के सामने पेट्रोल छिड़ककर लाश को फूंक दिया। इस जघन्य हत्याकांड की गवाह बनी बहू को जबरन सुहागिन बनाकर दो दिन तक कैद रखा।

मोहल्ले में किसी को कुछ मालूम ही नहीं हुआ। हत्यांकांड के तीसरे दिन दोपहर में विधवा बहू घर से निकल भागी तो मां-बेटे की करतूत उजागर हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से अधजली हड्डियां भी बरामद हुई हैं। घटना शुक्रवार रात शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हुई।

इज्तिमा की ड्यूटी में भोपाल टॉकीज चौराहे पर तैनात टीआई सलिल शर्मा उस वक्त चौक गए, जब रविवार की दोपहर करीब 1 बजे एक बदहवाश महिला रोते-बिलखते हुए बताया कि उसकी सास ने उसके पति को मारकर फूंक डाला है। उसे जबरन सुहागिन बनाकर घर में कैद रखा था, मौका पाकर निकल भागी हूं। यह सुनते ही टीआईऔर अन्य पुलिस वाले सन्न रह गए।

आला अफसरों को घटना की जानकारी देकर टीआई महिला को लेकर उसके घर पहुंचे तो वहां बहू की खोज जारी थी। बहू को पुलिस के साथ देखकर बसंती बाई (60) और उनके छोटे बेटे नानू उर्फ भीम (23) ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दबोचे गए।

इसके बाद पुलिस ने घर के सामने लगे राख के ढेर को टटोला तो कुछ अधजली हड्डियां भी मिली। बहू अंजली को घर में कैद करने के बाद बसंती और भीम ने घर के सामने मैदान में आधी रात को कमल की लाश को पेट्रोल डालकर फूंक दिया।