सोमवार, 30 नवंबर 2015

बाड़मेर। अजय वाल्मीकी हत्या प्रकरण। तीसरे दिन भी नही उठाया शव ,लडख़ड़ाईं शहर में सफाई व्यवस्था।

बाड़मेर। अजय वाल्मीकी हत्या प्रकरण। तीसरे दिन भी नही उठाया शव ,लडख़ड़ाईं शहर में सफाई व्यवस्था। 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर अजय हत्या के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। हाई स्कूल मैदान में युवक की हत्या पर उठा बवाल तीसरे दिन भी शांत नहीं हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिद पर अड़े परिजनों ने शव नहीं उठाया। शहर में दिनभर तनावग्रस्त माहौल रहा। इस बीच समझाइश के प्रयास बेअसर साबित हुए। पुलिस प्रशासन हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है।पुलिस सिर्फ पूछताछ तक समिति नही पहुँच पाई मुख्य आरोपियों तक नही पहुंच पाई। पुलिस प्रशासन शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद। मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा निरंतर जारी रहा। घटना के बाद पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया है।



सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे भी जारी 


युवक की हत्या के बाद वाल्मिकी समाज के लोग रविवार से हड़ताल पर उतर आए। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शहर में सफाईकर्मी भी हड़ताल पर रहे। ऐसे में दो दिन से शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। कई जगह नालियों और नाले ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर पसरा रहा।



बाड़मेर। अजय हत्या प्रकरण का खुलासा नहीं, दूसरे दिन भी प्रदर्शन

बाड़मेर। अजय हत्या प्रकरण का खुलासा नहीं, दूसरे दिन भी प्रदर्शन


बाड़मेर। हाई स्कूल मैदान में युवक की हत्या पर उठा बवाल दूसरे दिन भी शांत नहीं हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिद पर अड़े परिजनों ने शव नहीं उठाया। सुबह से शाम तक मौन जुलूस, प्रदर्शन हंगामे के बीच समझाइश के प्रयास बेअसर साबित हुए। पुलिस प्रशासन हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है।

बाड़मेर. शाम के समय कोतवाली के बाहर तैनाव पूर्ण माहौल के दौरान दुकानें बंद करते दुकानदार ।
मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा निरंतर जारी रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने 10 थानों का जाप्ता तैनात किया है। वाल्मिकी समाज ने युवक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि शनिवार को हाई स्कूल मैदान में नगर परिषद के जमादार बसंत कुमार के पुत्र अजय कुमार की बेरहमी से हत्या कर शव को कुचल दिया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस के हाथ 40 घंटे बाद भी खाली है। हालांकि पुलिस की ओर से संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। इधर हत्या के बाद अजय कुमार का शव राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। दूसरे दिन भी शव नहीं उठाया।

लोगों में खौफ : स्वतः बंद की दुकानें : एक दिन पूर्व दुकानदारों और आमजन के साथ बदसलूकी और तोड़फोड़ का असर दूसरे दिन भी रहा।

युवक की नृशंस हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित वाल्मिकी समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। ऐसे में पुलिस इस मामले को शांत करने के प्रयास में जुटी हुई है। उधर मुख्यमंत्री के सिणधरी दौरे की तैयारियों को लेकर भी पुलिस की सांसें फूली हुई हैं।



हड़ताल पर उतरे कार्मिक
युवक की हत्या के बाद वाल्मिकी समाज के लोग हड़ताल पर उतर आए। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शहर में सफाईकर्मी भी हड़ताल पर रहे। ऐसे में रविवार को शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। कई जगह नालियों और नाले ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर पसरा रहा।




सुबह 12 बजे : मौन रैली निकाली > सुबह12 बजे राजकीय अस्पताल मोर्चरी से मजदूर संघ अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल समेत वाल्मिकी समाज के लोगों के नेतृत्व में मौन रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। रैली में शामिल लोग कलेक्ट्रेट के बाहर ही मुख्य सड़क पर बैठ गए। एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम ओपी विश्नोई को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

शाम 4 बजे: थाने के बाहर प्रदर्शन > शाम होते-होते वाल्मिकी समाज के भी दो धड़े हो गए। एक धड़े में शामिल लोग कोतवाली थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान यहां पुलिस बल तैनात रहा। बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि अंदर एसपी के नेतृत्व में पुलिस हत्या के सबूत तलाश रही थी। करीब दो घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के दौरान गाली-गलौच के बावजूद भी पुलिस ने धैर्य बनाए रखा।

शाम 6 बजे: रिहा किए पकड़े गए संदिग्ध युवक > वाल्मिकी समाजके इस धड़े में शामिल लोगों की मांग थी कि हत्या के 40 घंटे से उनके समाज के 5-6 लोगों को पुलिस ने पकड़ रखा है, जबकि कुछ लोगों को छोड़ दिया। पुलिस को एक घंटे का समय दिया और कोतवाली थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए। करीब छह बजे पुलिस ने हिरासत में लिए 4-5 लोगों को रिहा गया।

इस दौरान पहले तो आरोप लगाए कि पकड़े गए युवकों के साथ पुलिस मारपीट कर रही है। इस पर पुलिस ने युवकों को उनके समक्ष ले जाकर दिखाया भी कि उनके साथ कहीं मारपीट नहीं की गई है। पुलिस बार-बार लोगों से समझाइश कर इंवेस्टिेगेशन में सहयोग की अपील करती रही।

शाम 6.30 बजे: शव उठाने के लिए समझाइश > रविवार शाम करीब 6.30 बजे उद्यमी तनसिंह चौहान, सभापति लूणकरण बोथरा कोतवाली थाने पहुंचे। एसपी से मुलाकात की। 15 मिनट की मुलाकात के बाद मोर्चरी पहुंच वाल्मिकी समाज के लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की डिमांड को स्वीकार किया कि वे प्रयास कर ज्ञापन दिला देंगे। इसके लिए शव का उठाने की अपील की गई, लेकिन वाल्मिकी समाज के लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया।

पुलिस को आशंका है कि युवक के फोन की कॉल डीटेल से अपराधी तक पहुंचा जा सकता है। इसको देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग नंबरों की कॉल डीटेल निकाली है। इसके आधार पर पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है। हालांकि रविवार को अवकाश का दिन होने से कॉल डीटेल के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 30 घंटे बाद शाम 5 बजे कॉल डीटेल की सीडीआर मिली।

एसपी परिस देशमुख ने जिले के 10 थानों का पुलिस जाब्ता बाड़मेर में लगाया गया है। एक दिन पूर्व वाल्मिकी समाज के लोगों की ओर से जबरन बाजार बंद करवाने और दुकानदारों और आम लोगों के साथ बदसलूकी की घटना के बाद पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया है। दिनभर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा।

शनिवार, 28 नवंबर 2015

बाड़मेर। संदिग्ध परिस्थिति मिला युवक का शव, तनावपूर्ण माहौल

बाड़मेर। संदिग्ध परिस्थिति मिला युवक का शव,तनावपूर्ण माहौल

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। स्थानीय हाई स्कूल के पीछे मैदान में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। हाई स्कूल के पीछे निर्माणाधीन बालिका छात्रावास में सो रहे मजदूर सुबह उठे तो उन्होंने वहां एक युवक को सोते हुए देखा। वे पास गए तो उसका मुंह पूरी तरह से क्षत-विक्षत था। इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को देखा तो उसके हाथ पर अजय नाम लिखा हुआ मिला। इसके बाद पता लगाने पर उसकी पहचान अजय पुत्र बसंत नगर परिषद जमादार के रूप में हुई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, कोतवाल बुधाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां भारी पुलिस बर तैनात रहा। बड़ी संख्या में हरिजन समाज की महिलाएं व पुरुष मौके पर पहुंच गए। 

जयपुर। पूर्व मेयर ने वर्तमान मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप

जयपुर। पूर्व मेयर ने वर्तमान मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप


जयपुर। राजधानी में नगर निगम की पूर्व महापौर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्तमान बोर्ड और महापौर पर काम न करने का आरोप लगाया। जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने प्रेसवार्ता में वर्तमान भाजपा बोर्ड व महापौर निर्मल नाहटा द्वारा बताई गई उपलब्धियों को आड़े हाथों लिया।

press-conference-of-ex-mayor-jyoti-khandelwal-of-jaipur-85698

ज्योति खण्डेलवाल ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर वर्तमान भाजपा बोर्ड और महापौर निर्मल नाहटा द्वारा बताई गई उपलब्धियों को आडें हाथों लेते हुए कई आरोप लगाए। खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर निर्मल नाहटा ने जो उपलब्धियां बताई हैं वो सभी पिछले कार्यकाल के दौरान स्वीकृत कार्य हैं। वर्तमान महापौर उन्हें गिनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वर्तमान बोर्ड की उपलब्धियां शून्य है।



पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा ने कड़ी से कड़ी जोडने पर विकास का सपना दिखाया था। लेकिन देश में तो क्या जयपुर में ही विकास कार्य ठप पड़ा है। खण्डेलवाल ने महापौर सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों पर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप लगाए।

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर


जयपुर| राजस्थान में सर्दी ने अब रंग जमाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जयपुर समेत राजस्थान में सर्द हवाओं ने जहां ठिठुरन को बढ़ा दिया था। आज भी गुलाबीनगरी सहित प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी के तीखे तेवर बरकरार है।

rajasthan-sharp-tone-of-the-winter-temperatures-drop-to-7-degrees-32156

सुबह से ही कई इलाकों में कोहरे का आलम नजर आ रहा है। सूर्य के दर्शन नहीं हुए है ऐसे में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है|| प्रदेश में एक ही दिन में 7 डिग्री तापमान गिर गया है| प्रदेश का सीकर शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा| सीकर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा| जबकि शिमला का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा|राजधानी जयपुर की बात की जाये तो जयपुर में भी रात को तापमान गिरा| जयपुर का रात को पारा 12.4 डिग्री दर्ज किया गया|

बाड़मेर। सीमावर्ती इलाकों में माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया नापाक पैंतरा

बाड़मेर। सीमावर्ती इलाकों में माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया नापाक पैंतरा

रिपोर्ट :- दिनेश बोहरा / बाड़मेर 
बाड़मेर। भारत के खिलाफ आग उगलना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है लेकिन वर्तमान में एक के बाद एक पाकिस्तानी पीर का ऑडियो लगातार राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांवो में माहौल ख़राब करने के लिए सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। सोशल साइट पर वायरल हुए ऐसे ही एक ऑडियो ने सुरक्षा एंजेसियों की नींद उड़ा दी है।

pakistan-based-peer-made-threatening-audio-to-disturb-communal-peace-in-barmer-26611
                                                                  (प्रतिकात्मक चित्र)


दरअसल राजस्थान के बाड़मेर में अजरी और अकदरी मुस्लिम वर्ग में घमासान मचा हुआ हैं और अपनी अपनी धार्मिक ताकत को दिखाने के लिए अब सीमा पार से एक गुट को धमकियाँ भी मिल रही हैं। इस बार आए ऑडियो में भी ऐसी ही धमकी आई हैं। करीब एक माह पहले भी अली हुसैन जिलानी ने एक ऑडियो भेजी थी। इस बार की ऑडियो में पाकिस्तानी पीर ने कहा है की 'मेरा राजस्थान में इतना नेटवर्क मजबूत है और मेरे बन्दे राजस्थान में तैयार है अगर मै उनको इशारा दे दूं की सभी की गर्दन उड़ा दो तो उड़ा देंगे और भारत के अंदर इसका रिजल्ट भी मिलेगा'। और भारत की सुरक्षा एजेंसियों को चैलेंज करते हुए कहा कि 'ये मेरा ऑडियो भी सबूत के तौर पर रखा ले वो मेरा कुछ नही कर सकती' बताई गई बातों पर गौर करें तो अली हुसैन जिलानी ने अपनी ताकत को दर्शाते हुए कहा हैं कि उसकी तरफ जिसने उंगली उठाई वो उसे काट देगा।



उसने पाकिस्तान में कई लोगो पर हमला करने की बात कही हैं और बताया हैं कि कई लोगो को घर से निकाल कर उसने उन पर फायर किया है। उसने कहा 2016 में जोधपुर आऊंगा और बाड़मेर भी आऊंगा। इस तरह की धमकी भरे ऑडियो के सीमावर्ती क्षेत्र सहित कई इलाको में सोसियल साइट पर वायरल होने की बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि करते हुए कहा की इस ऑडियो के वायरल होने की बात सामने आते ही संबधित अधिकारियो को दिशा निर्देश जारी कर दिए और वृताधिकारी चौहटन के नेतृव टीम गठित कर इस बात का पता लगाया जा रहा है।

बाड़मेर। ट्रक और स्विफ्ट कार में भिड़ंत

बाड़मेर। ट्रक और स्विफ्ट कार में भिड़ंत


बाड़मेर। सदर थाना क्षेत्र के खेतसिंह की प्याऊ के पास ट्रक और स्विफ्ट कार में हुई भिड़ंत। भिड़ंत में स्विफ्ट कार में सवार तीन लोग हुये घायल। घटना की सुचना पाकर सदर पुलिस पहुंची मौके पर। घायलो की किया चिकित्सालय में भर्ती। एक को गंभीर हालत में जोधपुर किया रेफर। accident के लिए चित्र परिणामaccident के लिए चित्र परिणाम

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह हाई स्कुल मैदान में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय भेज दिया।मृतक युवक की शिनाख्त अजय वाल्मीकि के रूप में की गई। पुलिस ने जताई हत्या की आशंका मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।


मंगलवार, 24 नवंबर 2015

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा कचरा बीनने वाले गरीब परिवारो को कम्बल वितरित।



ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा कचरा बीनने वाले गरीब परिवारो को कम्बल वितरित।
बाड़मेर सर्दी में ठिठुरते खुले आकास तले सो रहे असहाय गरीब परिवारो को मंगलवार रात ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ द्वारा संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में सर्किट हाउस के पीछे खुले आकास तले रह रहे गरीब परिवारो को कम्बल वितरित कर उन्हें राहत देने का प्रतास किया।इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा ,हितेश मूंदड़ा ,रमेश सिंह इंदा, ललित छाजेड़। बाबू भाई शेख, दिग्विजय सिंह चुली मगाराम माली सुरेश डाभी छगन सिंह चौहान ,धीरज गोठी सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।।इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की गरीब परिवारो को राहत देने जेसा और कोई पुनीत कार्य नही।उन्होंने वह सर्दी से ठिठुरते परिवारो को ग्रुप के युवा सदस्यों द्वारा ओम्बल वितरण का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा हैं।।।उन्होंने कहा की पुनीत कार्य की कोई सीमा नही होती ,परोपकार से बड़ा कोई धर्म नही ,इस अवसर पर कचरा बीनने वाले परिवारो को कम्बल उपलब्ध कराये गए ,

गगन पंडित गैंगवार में हो सकता है आनंदपाल का हाथ, कैसे सुलझेगी आनंदपाल की पहेलियां ?

गगन पंडित गैंगवार में हो सकता है आनंदपाल का हाथ, कैसे सुलझेगी आनंदपाल की पहेलियां ?

जयपुर राजस्थान में अपराध जगत पर अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर कई सरगाना पैदा हुए है। इन गैंग्स का जीता जागता उदाहरण आनंदपाल सिंह है। जयपुर में सोमवार को हुए गैंगवार में भी आनंदपाल गैंग का बडा हाथ हो सकता है ।

सोमवार को हुए गगन पंडित गैंगवार भी आनंदपाल सिंह गैंग को लेकर देखा जा रहा है । इस गैंग के संबंध हालाकिं सिधे किसी भी गैंग से नही बताये जा रहे लेकिन गगन पंडित हिस्ट्रीशिटर है तो हो सकता है कि राजस्थान में अपना वर्चस्व बनाने को लेकर किसी ने किसी गैंग के साथ काम करता हो ।

यह भी पढे-दिन दहाड़े गैंगवॉर से दहला जयपुर, फायरिंग में चार घायल

गैंगवार मे घायल हिस्ट्रीशीटर गगन पंडित की हालत में अब सुधार है। पंडित 6 गोलियां लगी थी, जिसमें पांच डॉक्टरों ने निकाल ली है। हमले में घायल बंटी को अस्पताल से डीस्चार्ज कर दिया गया है । जबकि जितेंद्र और सुनील का इलाज सर्जिकल आईसीयू में चल रहा है।उधर,पुलिस ने आज इस गैंगवार के मामले में सवाईमानसिंह अस्पताल से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सोमवार को भी पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया था।

इन गैंग्स को देखते हुए राजस्थान में पुलिस भी डर रही है । गगन पंडित मामले के कई घंटो बाद तक पुलिस इस फायरिंग को छुपाती रही । राजधानी में आम सड़कों पर इस प्रकार की वारदातों के होने का मतलब है कि अपराधियों में पुलिस और कानून व्यवस्था का खौफ नाममात्र भी नही है । आनंदपाल सिंग भी पुलिस की शह से राजस्थान में अपना गिरोह खुले आम चला रहा है ।सोमवार को जवाहर नगर थाना इलाके के मोनीलेक अस्पताल के पास हुई फायरिंग में गगन पंडित गंभीर रुप से घायल हो गया था । पंडित की हालत में थोडा सूधार है । उसने बताया कि वो अपने रेस्टोरेंट के उद्धघाटन के लिए वहां तैयारियां देखने गया था।
त्यारियों को देखकर गगन जब कार से वापस रवाना हो रहा था तो सामने से आकर दो युवकों ने पिस्टल तान दी। गगन के भाई ने उसे रोकना चाहा तो पीछे से पांच छ युवक ओर आ गए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के तुंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गये ।
आनंदपाल को फरार हुए करीब तीन महीनों का वक्त बितने जा रहा है लेकिन पुलिस उसके आस पास तक नही पहुंच पाई है । पुलिस आनंदपाल को लगभग भूल सी गई है । कहीं आनंदपाल का कोई जिक्र भी नही होता । पिछली बार जब सूबे की सीएम नागौर के दौरे पर थी तब अधिकारियों को आनंदपाल को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रैंगी ।डॉक्टरों ने पंडित की हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने आज इस मामले में तीन संदिग्धों को अस्पताल से ही हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। सोमवार को भी इस मामले में पुुलिस ने कोटपुतली में एक संदिग्ध को कार समेत पकड़ा था।
पिछले कई दिनों से आनंदपाल के राजस्थान से बाहर होने की खबरें भी आ रही थी । लेकिन सब हवा है । पुलिस का दावा है कि आनंदपाल राजस्थान से बाहर नही गया है । तो इसका मतलब आनंदपाल राजस्थान मे है और यहीं से अपने अपराध जगत को संचालित कर रहा है ।
यह भी पढ़े-इनके डर से डरी पुलिस, अपराधी राजू ठेठ को किया जयपुर जेल में शिफ्ट
हालांकि पुलिस इन इस गैंग का आनंदपाल कि से कोई वास्ता नही बताया है । पुलिस ने बताया कि ये लोग आपस में किसी अनबन के चलते अक्सर झगडते रहते है लेकिन सोमवार को जो वारदात हुई है उससे कहीं न कहीं इन लोगोें के तार किसी गैंग से जरूर मिलते है।

सिंगापुर।न आंख झुका के बात करेंगे, न हम आंख दिखाएंगे: पीएम मोदी



सिंगापुर।न आंख झुका के बात करेंगे, न हम आंख दिखाएंगे: पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिंगापुर में भारतीयों को संबोधित करते हुए कि ना आंख झुका के बात करेंगे और ना ही आंख दिखाएंगे हम दुनिया से आंख मिलाकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि लिटिल इंडिया ने इस बार दिवाली की रोशनी को इस हफ्ते के लिए बढ़ा दिया।

इसके लिए सभी सिंगापुरवासियों को ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि कोई देश न सरकार से बनते हैं, न ही सरकार से बढ़ते हैं, देश बनते हैं जन-जन की इच्छाशक्ति की तपस्या से।

उन्होंने कहा कि भारत सवा सौ करोड़ लोगों का देश है लेकिन फिर भी हमें सिंगापुर से बहुत कुछ सीखना है। वसुधैव कुटुंबकम यानी पूरी दुनिया एक परिवार है और भारतीयों ने इस मंत्र को सच कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत जब सोने की चिडिय़ा था तब भी किसी को भी आंख खटकता नहीं था और हम हमारे बुरे दिन आए, तब भी किसी ने हमें अपमानित नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि आज 18 महीने के बाद मेरे प्यारे देश वासियो हमने जो वादा किया था वो निभाया है। सवा सौ करोड़ लोगों के देश की ताकत क्या है, ये दुनिया के देश न सिर्फ मानने लगे हैं बल्कि अनुभव भी करने लगे है। उन्होंने कहा कि अब दुनिया को भारत केवल एक बड़ा बाजार नजर नहीं आता, उनको लगता है कि भारत से साझेदारी कर ली जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वक्त था, जब या तो डॉलर था या पाउंड, पहली बार हम रुपयेे के रूप में दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि अब पूरी दुनिया में भारत के प्रति विश्वास है। पहली बार लंदन स्टॉक एक्सचेंज में हम रुपया बांड ला रहे हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से से कोई भी व्यक्ति उसमें निवेश कर सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में जो बेस्ट है वो हिन्दुस्तान में होना चाहिए, नौजवानों के हाथों में हुनर होगा तभी देश बदलेगा। दुनिया में जो बेस्ट हैं वो हिन्दुस्तान में होने चाहिए, और जो हमारे बेस्ट हैं वो दुनिया के बेस्ट में शुमार होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश की बड़ी आबादी के समाने बिजली संकट है। लोगों के पास मोबाइल फोन लेकिन चार्ज करने के लिए बिजली नहीं। हम चाहते है कि 2022 तक सभी भारतीयों को 24 घंटे बिजली उपलब्द कराना चाहते हैं।

परसरामपुरा (झुंझुनूं)हैवानियत: वहां हो रही थी शादी, यहां रिश्तेदार लूट रहा था 7 साल की बेटी की अस्मत

परसरामपुरा (झुंझुनूं)हैवानियत: वहां हो रही थी शादी, यहां रिश्तेदार लूट रहा था 7 साल की बेटी की अस्मत

सीतसर में एक वहशी की दरिंदगी और सीकर के कल्याण सर्किल पर हुई वहशियाना हरकत से अभी शेखावाटी उभरी भी नहीं थी कि फिर एक शर्मनाक घटना हो गई। नवलगढ़ के पास परसरामपुरा गांव में रिश्तेदार ने ही सात साल की मासूम से दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। नवलगढ़ थानाधिकारी प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ। आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार रविवार रात एक बालिका पड़ोस की शादी समारोह में गई थी।
वहां से उसका रिश्तेदार विनोद उसे घर चलने के बहाने ले गया और सूनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी जब परिजनों व ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।
बच्ची रोते हुए लौटी
आरोपी बच्ची को घर ले जाते समय टॉफी दिलाने के बहाने सूनसान जगह ले गया तथा दुष्कर्म किया। परिजनों के अनुसार जब बालिका रोती हुई घर पहुंची और तो मां ने उससे रोने का कारण पूछा। बच्ची ने घटना की जानकारी मां को दी।

उदयपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली

उदयपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली

उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना अंतर्गत सविना इलाके में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अहमद हुसैन की हत्या कर दी गई। जमीन के विवाद में सरेराह वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार सविना इलाके का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अहमद हुसैन मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे अपनी बाइक से घर निकला।

घर से थोड़ी दूर ही कार सवार अमान और उसके साथियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। अमान व अहमद में थोड़ी देर तक किसी जमीन को लेकर बातचीत के बाद कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच अमान व उसके साथियों ने चाकुओं से हिस्ट्रीशीटर पर हमला बोल दिया। करीब 12-13 वार किए गए। अधमरा देख हमलावर फरार हो गए। थोड़ी देर में भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में लोगों ने गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर को एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान अहमद ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने अमान व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

सोमवार को जयपुर के पॉश इलाके जवाहर नगर में दिनदहाड़े एक गुट पर अंधाधुंध फायरिंग और मंगलवार को उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या से पुलिस महकमे में खलबली मची है। साथ ही आमजनों में भी दहशत का माहौल है।

श्रीनगर।मुख्यमंत्री सईद के घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा



श्रीनगर।मुख्यमंत्री सईद के घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा
जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में स्थित मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के पैतृक आवास पर मंगलवार को पाकिस्तानी झंडा फहराया गया। अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए थे।

इन आतंकियों का घर बिजबेहरा में ही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आतंकवादी के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और सईद के पैतृक आवास पर 'हरे और उजले' रंग का झंडा फहराया।

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पीडीपी के नेता और राजनीतिक विश्लेषक वाहिद पारा ने कहा कि, 'झंडा सईद के घर पर नहीं बल्कि परिसर में फहराया गया।

इस घटना की ज्यादा व्याख्या नहीं की जानी चाहिए। झंडा फहराना फैशन बन गया है और सोशल मीडिया के कारण इस तरह की छिटपुट घटनाओं पर इतना ध्यान दिया जाता है।'

जयपुर राज्य कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले,



जयपुर राज्य कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले,  

राज्य सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाईं है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान स्थापित की गई भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय को बंद करने, राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड नाम की कंपनी का गठन करने और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के कोटे में संशोधन करने सहित अन्य कई प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई।



कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी दी।



ये लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय




1. प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर गरीब व्यक्तियों को सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी उपचार कराने का अधिकार मिलेगा। राठौड़ ने बताया कि इस योजना के बाद राजस्थान देश के उन पांच राज्यों में शामिल हो जायेगा जहां 67 प्रतिशत जनता स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित होगी।



योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 30 हजार रूपए और गंभीर रोगों के लिए 3 लाख रूपये तक कैशलेस उपचार दिया जाएगा। राज्य में 1 हज़ार 700 बीमारियों को चिन्हित किया गया है जिनका उपचार इस योजना में उपलब्ध कराया जाएगा।



स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य की भामाशाह योजना से जोड़ा जायेगा और व्यक्तियों का भामाशाह कार्ड व ई-स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इस योजना के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से राज्य सरकार का करार हुआ है। निजी अस्पतालों द्वारा कैशलेस उपचार देने पर 21 दिन के अंदर अस्पताल को भुगतान देना होगा।







2. एक दिसम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक हर पंचायत स्तर पर बीमारी जांच शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य डाटा बेस तैयार किये जाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान 9 हजार शिविरों लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आवश्यकता होने पर निजी चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जायेगी। इस योजना के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए एक राज्य स्तरीय कमेटी गठन करने का भी निर्णय लिया गया है।



3. पूर्ववर्ती सरकार के दौरान स्थापित किये गए डॉक्टर भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय को बंद करने का नीतिगत निर्णय लिया गया है। राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से सिर्फ एक कुलपति की ही नियुक्ति हुई थी। इसके अलावा कोई प्रगति नहीं हुई थी। लिहाज़ा सरकार ने इस विश्वविद्यालय को बंद कर अंबेडकर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस को पुनर्जीवित कर शुरू करने का फैसला लिया है।







4. कैबिनेट ने राजस्थान राज्य विद्युत वित्त निगम लिमिटेड नाम की कम्पनी बनाने का नीतिगत निर्णय लिया है। राठौड़ ने बताया कि यह कंपनी विद्युत कंपनियों को सस्ती दरों में ऋण उपलब्ध कराएगी और वित्तीयय सहायता देगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अच्छी गुणवत्ता की बिजली और बिजली कंपनियों के घाटे को कम करने की है।



5. कैबिनेट ने सरकारी महकमों में नौकरी के लिए विधवा और परित्यक्ता महिलाओं के कोटे में संशोधन करने को लेकर भी प्रस्ताव पर मुहर लगाईं है। राठौड़ ने बताया कि महिलाओं के विधवा और परित्यक्ता कोटे में सामान्य तौर पर आ रही समस्या को दूर करने के लिए इन दोनों श्रेणी के कोटे को इंटर-चेंज करने का फैसला लिया गया है। अभी तक विधवा कोटा 8 फ़ीसदी और परित्यक्ता कोटा 2 फ़ीसदी था। अब इन्हे इंटर चेंज करने पर सहमति बनी है।







6. कैबिनेट ने अगले महीने दिसंबर माह में राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सादगी से कार्यक्रम करने पर सहमति बनी। राठौड़ ने बताया कि सरकार विकास पखवाड़ा आयोजित करेगी। इसके तहत 9 दिसम्बर को हर जिले में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। पखवाड़े में ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इनमे चयनित नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार का मकसद सवा लाख नौजवानों को रोज़गार से जोड़ने की दिशा में यह कदम है।