बाड़मेर बाड़े में कन्या भ्रूण मिला
शुक्रवार, 20 नवंबर 2015
बाड़मेर बाड़े में कन्या भ्रूण मिला
पटना।तेजस्वी यादव बने बिहार के डिप्टी सीएम, RJD को मिले 'मलाईदार' मंत्रालय
पटना।तेजस्वी यादव बने बिहार के डिप्टी सीएम, RJD को मिले 'मलाईदार' मंत्रालय
नीतीश कुमार शुक्रवार को पांचवी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। इसके साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा भी हो गया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को राज्य का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है, साथ ही उन्हें पीडब्ल्यूडी और भवन निर्माण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं, लालू के दूसरे बेटे तेज प्रताप को स्वास्थय और सिंचाई विभाग दिया गया है। लालू के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी को वित्त मंत्रालय और जेडीयू विधायक ललन सिंह को जल संसधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
आरजेडी के कोटे से मंत्री
- तेजस्वी यादव (उप-मुख्यमंत्री के साथ पीडब्ल्यूडी और भवन निर्माण मंत्रालय की जिम्मेदारी)
- तेज प्रताप यादव (स्वास्थय और सिंचाई विभाग)
- अब्दुल बारी सिद्दीकी (वित्त मंत्रालय)
- आलोक मेहता (सहकारिता मंत्रालय)
- चंद्रिका राय (परिवहन विभाग)
- राम विचार राय (कृषि विभाग)
- शिवचन्द्र राम (कला एवं संस्कृति विभाग)
- मुनेश्वर चौधरी (खान एंव भू तत्व विभाग)
- डॉ अब्दुल गफ्फूर (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग)
- चंद्रशेखर (आपदा प्रबंधन विभाग)
- अनीता देवी (पर्यटन विभाग)
- विजय प्रकाश (श्रम संसाधन विभाग)
जेडीयू के कोटे से मंत्री
- विजेंद्र यादव (ऊर्जा और वाणिज्य विभाग)
- राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (जल संसधान विभाग)
- श्रवण कुमार (ग्रामीण विकास मंत्रालय)
- जय कुमार सिंह (उद्योग एवं साइंट एंड टेक्नोलॉजी विभाग)
- कृष्णनंदन वर्मा (कानून विभाग)
- महेश्वर हजारी (नगर विकास विभाग)
- शैलेश कुमार (ग्रामीण कार्य विभाग)
- संतोष निराला (एससी/एसटी विभाग)
- मदन सैनी (खाद्य आपूर्ति विभाग)
- कपिलदेव कामत (पंचायती राज विभाग)
- मंजू वर्मा (समाज कल्याण विभाग)
- खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद (गन्ना उद्योग विभाग)
कांग्रेस के कोटे से मंत्री
- अवधेश कुमार सिंह (पशुपालन विभाग)
- अब्दुल जलील मस्तान (उत्पाद एवं निबंधन विभाग)
- मदन मोहन झा (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग)
- अशोक चौधरी (शिक्षा विभाग)
अनूपगढ़ 20 पेटी शराब बरामद
अनूपगढ़ 20 पेटी शराब बरामद
किशोरी को झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
किशोरी को झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
बाड़मेर अवैध वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग,और बाड़मेर की अन्य खबरें
बाड़मेर अवैध वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर। रोड़वेज के कर्मचारियों ने जिले में संचालित हो रहे निजी वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जोधपुर, सिणधरी, साचैर जैसलमेर चैहटन वगैरा मार्गो पर अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है जिससें रोड़वेज को लाखों का नुकसान हो रहा है। इस कारण रोड़वेज को कई रुटों की बसों को बंद करना पड़ रहा है। कई बार अवैध वाहनों के चालको द्वारा रोड़वेज के कर्मचारियों के साथ मारपीट व अभद्व व्यवहार किया जाता है। जिससें रोड़वेज के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने अवैध वाहनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
रावतसर में रात्रि चैपाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्देश
बाडमेर, 20 नवम्बर। गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गडरारोड तहसील की ग्राम पंचायत रावतसर में रात्रि चैपाल की। इस दौरान रावतसर कलस्टर की बालेबा, सहदाद का पार, खानियानी, खुडाणी, राणासर, खारची, रेडाणा, फोगेरा सहित आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चैपाल में प्रस्तुत की।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बिश्नोई ने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होने गडरारोड से रावतसर रोड टूटी हुई एवं खराब स्थिति में पाई जाने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को 15 दिन में पेचवर्क का कार्य कर सडक को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को रावतसर में हैड वक्र्स की मरम्मत करवाने तथा आर. ओ. प्लान्ट लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह रावतसर से पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर पाईप लाईन को शीध्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
चैपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को योग्य पालनहार व्यक्तियों को शीध्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को खानियानी में टेडे विद्युत खम्भों एवं ढीले तारों को शीध्र दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होने रेडाणा में गिरे हुए विद्युत खम्भो तथा ढीले तारों को शीध्र दुरूस्त करने को कहा। उन्होने रेडाणा में पानी की समस्या होने तथा तीन माह से टयुबवेल बन्द होने की शिकायत पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को शीध्र टयुबवेल को चालू करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से देते हुए अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
-0-
पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक 26 को
बाडमेर, 20 नवम्बर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 रविवार 29 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने एवं अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक 26 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-
राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज बालोतरा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
बाडमेर, 20 नवम्बर। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी शनिवार 21 नवम्बर को बालोतरा में विभिन्न स्थानीय काय्रक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् 22 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-2-
मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन 22 को
बाडमेर, 20 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के निर्देशानुसार रविवार 22 नवम्बर को प्रातः 10ः00 बजे मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर के आयोजक एवं समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाडमेर द्वारा उपखण्ड मजिस्ट्रेट, शिव को उक्त शिविर के सफल संचालन हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एल.डी. किराडू ने बताया कि उक्त शिविर समाज में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिवासी, विकलांग, मानसिक रूप से बीमार, असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक, खनन क्षेत्रों में रोजगार जनित बीमारियों जैस सिलिकोसिस, एसबेस्टोसिस, टी.बी., आदि से पीड़ित श्रमिक, बालक, महिलाएं, वृद्धजन एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गाें के लिये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाएं बना रखी है। आम लोगो के हित में कई कानून प्रभावी है, जिनमें उनके अधिकार एवं कर्तव्य निर्धारित हैै। अधिकांश लोग अशिक्षित है तथा दूरदराज गाॅव, ढाणियों में रहते है जिससे व अशिक्षा एवं अज्ञान के कारण इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते है।
उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम नियमित अन्तराल प्रत्येक तीन माह में एक बार सुनियोजित तरीके से प्रशासन के साथ मिलकर लोक कल्याणकारी शिविर आयोजित किया जाता है, जिनमें विधिक चेतना के साथ-साथ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मौके पर दिया जावेगा ताकि ये शिविर समाज में लोकप्रिय हो। उक्त शिविरों से समाज के कमजोर वर्गाें को वास्तविक लाभ दिलाने में सहायक सिद्ध हो। जिससे विधिक सेवा संस्थायें अपने कानूनी दायित्व के निर्वहन में समग्रता के साथ वास्तविक अर्थों में सफल हो सकेंगी।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभाग प्रश्नगत शिविर आयोजन के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनायेंगे जो अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को सूची अपने निर्देशन में ग्राम पंचायत सचिव पटवारी एवं अपने विभागीय कर्मचारी के माध्यम से तैयार करायेंगे और पात्र लाभार्थियों को देय लाभ प्रदान किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव, हल्का पटवारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहायता से विभागीय प्रभारी अधिकारियों के निर्देशन में निम्न लाभाथियों की सूची तैयार करवायी जावेगी जिसमें ऐसे विकलांग व्यक्ति जिन्हें ट्राई साईकिल या उनकी स्थिति के अनुरूप देय साधन नहीं मिल पाये है, ऐसे शारीरिक एंव मानसिक रूप से असक्षम व्यक्ति जिन्हें पैंशन, उपचार एवं अन्य देय लाभ नहीं मिले है, पढाई छोड़ देने वाले बालक जिनकी शिक्षा के अधिकार के तहत पुनः शिक्षा प्रारम्भ कराना आवश्यक है, देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक, वरिष्ठ नागरिक जो अपने उत्तराधिकारियों से जीवन निर्वाह के प्रति उपेक्षित है और इच्छुक होते हुये भी विधिक सहायता के अभाव में उनके खिलाफ निर्वाह भत्ते हेतु कार्यवाही नहीं कर पाये है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आदिवासी वर्गों के ऐसे छात्र जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है, विधवा महिलायंे जिन्हें विधवा पेन्शन नहीं मिली है, वरिष्ठ नागरिक जिन्हें वृद्धावस्था पेन्शन नहीं मिली है, बी.पी.एल. कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से वंचित व्यक्ति, नामान्तरण (डनजंजपवद), कृषि भूमि विभाजन के लम्बित मामले, आवेदन करने के बावजूद आबादी भूमि के पट्टे से वंचित व्यक्ति, रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलिकोसिस, एसबेस्टोसिस, टी.बी. आदि से पीड़ित श्रमिक या मृतक श्रमिकों के परिवार जो नियमानुसार देय लाभ से वंचित है, अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।
ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी उपरोक्त सूचियां विषयवार अलग अलग तैयार करेंगें। सूची तैयार करते समय ही व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे एवं आवेदन हेतु आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति करने में उनकी मदद करेगें।
राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज बालोतरा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
बाडमेर, 20 नवम्बर। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी शनिवार 21 नवम्बर को बालोतरा में विभिन्न स्थानीय काय्रक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् 22 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
बाल अधिकारिता विभाग द्वारा शिक्षा विभाग एवं यूनीसेफ, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21.11.2015 को दोपहर 12.30 बजे से
उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों, समाज कल्याण अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं बच्चों को ‘‘राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014’’ पर आमुखीकरण एवं जिलों में चाईल्ड राईट क्लबों का गठन पर विचार-विमर्श करना हैं।
उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अरूण चतुर्वेदी, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रो. वासुदेव देवनानी, राज्य शिक्षा मंत्री महोदय पधार रहे हंै। उक्त राज्य स्तरीय कार्यशाला में बाल अधिकारिता व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं लगभग 500 चिन्हित बच्चे सहित कुल 800 प्रतिभागीगण भाग ले रहे हैं।
जैसा कि विदित हैं बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, बाल सहभागिता को बढावा देना, उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत कराने तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उन्हें सशक्त बनाते हुए समाज में बदलाव के लिए चेन्जमेकर (प्रेरक) के रूप में तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘‘राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014’’ जारी किए गए है।
इन दिशा-निर्देशों के तहत् प्रत्येक विद्यालय/छात्रावास/बालगृृह में बच्चों की उम्र/कक्षा के अनुसार चाईल्ड राईट्स क्लब स्थापित किए जा रहे हैं। इन क्लबस् के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोडा जायेगा तथा उन्हें उनके अधिकारों एवं सुरक्षित रहने के संबंध में भी विभिन्न जानकारी दी जायेंगी।
बाल अधिकारिता विभाग द्वारा अब तक जिला शिक्षा अधिकारियो द्वारा 162 तथा गैर सरकारी संगठनों के द्वारा 354 सहित कुल 516 क्लब का गठन हो चुका हैं। वर्ष 2015-16 में विभाग के द्वारा विद्यालयों/बाल गृहों/छात्रावासों के लगभग 5 लाख बच्चों से जुडने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है।
विभाग के द्वारा प्रत्येक विद्यालय के कोर ग्रुप के 25 बच्चों हेतु 90 पृष्ठ की पुस्तिका “बाल संवाद” तैयार की है, जिसमें चाईल्ड राईट क्लब एवं बाल अधिकारों का संक्षिप्त विवरण दिया गया हैं। इस पुस्तिका का भी कार्यशाला का विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तिका प्रत्येक स्कूल केे चाईल्ड राईट क्लब के 25 बच्चे तथा विद्यालय के पी.टी.आई. को उपलब्ध करवाई जाएगी।
उक्त कार्यशाला में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुडे पत्रकारगण एवं फोटोग्राफर सादर आंमत्रित हैं।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एल.डी. किराडू ने बताया कि उक्त शिविर समाज में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिवासी, विकलांग, मानसिक रूप से बीमार, असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक, खनन क्षेत्रों में रोजगार जनित बीमारियों जैस सिलिकोसिस, एसबेस्टोसिस, टी.बी., आदि से पीड़ित श्रमिक, बालक, महिलाएं, वृद्धजन एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गाें के लिये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाएं बना रखी है। आम लोगो के हित में कई कानून प्रभावी है, जिनमें उनके अधिकार एवं कर्तव्य निर्धारित हैै। अधिकांश लोग अशिक्षित है तथा दूरदराज गाॅव, ढाणियों में रहते है जिससे व अशिक्षा एवं अज्ञान के कारण इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते है।
उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम नियमित अन्तराल प्रत्येक तीन माह में एक बार सुनियोजित तरीके से प्रशासन के साथ मिलकर लोक कल्याणकारी शिविर आयोजित किया जाता है, जिनमें विधिक चेतना के साथ-साथ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मौके पर दिया जावेगा ताकि ये शिविर समाज में लोकप्रिय हो। उक्त शिविरों से समाज के कमजोर वर्गाें को वास्तविक लाभ दिलाने में सहायक सिद्ध हो। जिससे विधिक सेवा संस्थायें अपने कानूनी दायित्व के निर्वहन में समग्रता के साथ वास्तविक अर्थों में सफल हो सकेंगी।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभाग प्रश्नगत शिविर आयोजन के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनायेंगे जो अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को सूची अपने निर्देशन में ग्राम पंचायत सचिव पटवारी एवं अपने विभागीय कर्मचारी के माध्यम से तैयार करायेंगे और पात्र लाभार्थियों को देय लाभ प्रदान किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव, हल्का पटवारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहायता से विभागीय प्रभारी अधिकारियों के निर्देशन में निम्न लाभाथियों की सूची तैयार करवायी जावेगी जिसमें ऐसे विकलांग व्यक्ति जिन्हें ट्राई साईकिल या उनकी स्थिति के अनुरूप देय साधन नहीं मिल पाये है, ऐसे शारीरिक एंव मानसिक रूप से असक्षम व्यक्ति जिन्हें पैंशन, उपचार एवं अन्य देय लाभ नहीं मिले है, पढाई छोड़ देने वाले बालक जिनकी शिक्षा के अधिकार के तहत पुनः शिक्षा प्रारम्भ कराना आवश्यक है, देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक, वरिष्ठ नागरिक जो अपने उत्तराधिकारियों से जीवन निर्वाह के प्रति उपेक्षित है और इच्छुक होते हुये भी विधिक सहायता के अभाव में उनके खिलाफ निर्वाह भत्ते हेतु कार्यवाही नहीं कर पाये है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आदिवासी वर्गों के ऐसे छात्र जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है, विधवा महिलायंे जिन्हें विधवा पेन्शन नहीं मिली है, वरिष्ठ नागरिक जिन्हें वृद्धावस्था पेन्शन नहीं मिली है, बी.पी.एल. कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से वंचित व्यक्ति, नामान्तरण (डनजंजपवद), कृषि भूमि विभाजन के लम्बित मामले, आवेदन करने के बावजूद आबादी भूमि के पट्टे से वंचित व्यक्ति, रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलिकोसिस, एसबेस्टोसिस, टी.बी. आदि से पीड़ित श्रमिक या मृतक श्रमिकों के परिवार जो नियमानुसार देय लाभ से वंचित है, अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।
ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी उपरोक्त सूचियां विषयवार अलग अलग तैयार करेंगें। सूची तैयार करते समय ही व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे एवं आवेदन हेतु आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति करने में उनकी मदद करेगें।
राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज बालोतरा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
बाडमेर, 20 नवम्बर। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी शनिवार 21 नवम्बर को बालोतरा में विभिन्न स्थानीय काय्रक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् 22 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
बाल अधिकारिता विभाग द्वारा शिक्षा विभाग एवं यूनीसेफ, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21.11.2015 को दोपहर 12.30 बजे से
उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अरूण चतुर्वेदी, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रो. वासुदेव देवनानी, राज्य शिक्षा मंत्री महोदय पधार रहे हंै। उक्त राज्य स्तरीय कार्यशाला में बाल अधिकारिता व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं लगभग 500 चिन्हित बच्चे सहित कुल 800 प्रतिभागीगण भाग ले रहे हैं।
जैसा कि विदित हैं बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, बाल सहभागिता को बढावा देना, उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत कराने तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उन्हें सशक्त बनाते हुए समाज में बदलाव के लिए चेन्जमेकर (प्रेरक) के रूप में तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘‘राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014’’ जारी किए गए है।
इन दिशा-निर्देशों के तहत् प्रत्येक विद्यालय/छात्रावास/बालगृृह में बच्चों की उम्र/कक्षा के अनुसार चाईल्ड राईट्स क्लब स्थापित किए जा रहे हैं। इन क्लबस् के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोडा जायेगा तथा उन्हें उनके अधिकारों एवं सुरक्षित रहने के संबंध में भी विभिन्न जानकारी दी जायेंगी।
बाल अधिकारिता विभाग द्वारा अब तक जिला शिक्षा अधिकारियो द्वारा 162 तथा गैर सरकारी संगठनों के द्वारा 354 सहित कुल 516 क्लब का गठन हो चुका हैं। वर्ष 2015-16 में विभाग के द्वारा विद्यालयों/बाल गृहों/छात्रावासों के लगभग 5 लाख बच्चों से जुडने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है।
विभाग के द्वारा प्रत्येक विद्यालय के कोर ग्रुप के 25 बच्चों हेतु 90 पृष्ठ की पुस्तिका “बाल संवाद” तैयार की है, जिसमें चाईल्ड राईट क्लब एवं बाल अधिकारों का संक्षिप्त विवरण दिया गया हैं। इस पुस्तिका का भी कार्यशाला का विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तिका प्रत्येक स्कूल केे चाईल्ड राईट क्लब के 25 बच्चे तथा विद्यालय के पी.टी.आई. को उपलब्ध करवाई जाएगी।
उक्त कार्यशाला में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुडे पत्रकारगण एवं फोटोग्राफर सादर आंमत्रित हैं।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव
जैसलमेरनामाँ। जैसलमेर जिले की खबरे कचहरी परिसर से
जैसलमेरनामाँ। जैसलमेर जिले की खबरे कचहरी परिसर से
जिला कलक्टर एवं जैसलमेंर व पोकरण विधायक की उपस्थिति में तय की गयी प्राथमिकताएं
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में राज्य सरकार के निर्देषों की पालना में जिलें की विकास की 10 प्राथमिकताएं तय करनें के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतानसिंह राठौड, नगर परिषद जैसलमेंर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थेें।
जैसलमेंर विधायक भाटी की उपस्थिति में उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेंर व फतेहगढ तथा पोकरण विभाग राठौड की उपस्थिति में उपखण्ड पोकरण क्षेत्र में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगरीय निकाय के विभिन्न विकास कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी एवं विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव भी तैयार करनें के निर्देष दियें गयंे। 10 प्राथमिकताओं के अन्तर्गत आवष्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यो को बजट में षामिल करानें के लिए चर्चा की गयी।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें की वे इन विकास कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से तकमीना बनाकर के षीध्र ही प्रस्तुत करें ताकि उन्हें राज्य सरकार को समय पर भेजा जा सकें।
---000---
लौहार कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा षिविर आयोजित
104 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जाॅंच
जैसलमेर 20 नवम्बर/डाॅं. एन. आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय षहरी स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत गुरूवार को जैसलमेंर षहर के वार्ड संख्या-35 सभा भवन लौहार बस्ती स्थित आंगनवाडी केन्द्र संख्या 30 पर एक दिवसीय निःषुल्क आउटरिच चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया गया।
उन्होंने बताया कि बबर मगरा कच्ची बस्ती में आयोजित आउटरिच किकित्सा षिविर में डाॅ चंदन सिंह द्धारा कुल 140 मरीजो के स्वास्थ्य की जाॅंच व परामर्ष संबंधी सेवाएं प्रदान कर निषुल्क दवा वितरण की गई। चिकित्सा षिविर में 8 बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं 1 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भी किया गया।
---000---
ग्रामीण विकास योजनाओं के पूरक प्लान के लिये ग्राम सभाओं का आयोजन 23 नवंबर को
जैसलमेर 20 नवम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की समस्त ग्राम पंचायतो की समग्र ग्राम विकास के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं (14वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग पंचम, निर्बन्ध मद योजना व महानरेगा योजना) का वर्ष 2015-16 का पूरक प्लान तैयार करने हेतु दिनांक 23.11.2015 को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा का आयोजन कर कर पूरक प्लान तैयार कर मय सीडी में अविलम्ब प्रस्तुत करें।
---000--
विषेष योग्यजनों को मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल के लिए आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर 20 नवम्बर/ विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड एवं जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने अपने विधायक फंड से चलन निःषक्ता के विषेष योग्य जनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाना चाहते इस के लिए चलन निःषक्ता के विषेष योग्य जनों से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।
हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण अपने विधायक फंड से पोकरण विधानसभा क्षेत्र के चलन निःषक्तता के विषेष योग्य जनों को स्व रोजगार एवं उच्च षिक्षा अध्ययन करने के लिए मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल उपलब्ध करवाना चाहते है । इसी प्रकार जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी अपनें विधायक फंड सें जैसलमेंर विधान क्षेत्र के चलन निःषक्तता के विषेष योग्य जनों को स्व रोजगार एवं उच्च षिक्षा अध्ययन करने के लिए मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल उपलब्ध करवाना चाहते है । ऐसे इच्छूक आवेदक 01 दिसम्बर 2015 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डीडीआरसी भवन सीटी डिस्पेन्सरी के पास गांधी काॅलोनी जैसलमेर से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करवा सकते है। महिलाओं को इसमें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी ।
---000---
सभी स्कूली बच्चों एवं आंगनवाडी केन्द्रों के नामांकित बच्चों बनेंगें आधार कार्ड
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिले में गत वर्ष से भामाषाह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई है उक्त योजना के अन्तर्गत जिन विद्यार्थियों ने अब तक आधार नामांकन नहीं करवाया है उनके लिए उनके विद्यालय में आधार कार्ड बनाये जाएंगे।
इस सम्बन्ध में डाॅ. बृजलाल मीना प्रभारी अधिकारी (आधार) ने सम्बन्धित संस्था प्रधानों को निर्देष दिए है कि जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा बनाये गये कैम्प प्लान अनुसार अपने विद्यालय के पूर्व में आधार से वंचित विद्यार्थियों का आधार नामांकन करवाना है। इस सम्बन्ध में संस्था प्रधान अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर सम्पर्क कर आधार नामांकन करवाया जाना सुनिष्चित करें। ई मित्र द्वारा षिविर लगाये जाने से पूर्व विद्यार्थियों के एड्रेस पू्रफ एवं आई डी प्रूफ तैयार कर लें। डाॅ. मीना ने यह भी निर्देष दिए है कि दिनांक 31.12.2015 तक जिले के सभी विद्यार्थियों के आधार नामांकन कराना सुनिष्चित करें। इसी प्रकार से आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नामांकिंत बच्चों का भी आधार नामांकन सम्बन्धित महिला पर्यवेक्षक/आंगनवाडी कार्यकर्ता स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ अपने नामांकित बच्चों का आधार नामांकन कराना सुनिष्चित करे। उक्त नामांकित बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चे का एड्रेस पू्रफ एवं आई डी प्रूफ सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र पर जमा करावे।
---000---
जिला प्रमुख ने किया बडाबाग विद्यालय का निरीक्षण
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने आज दिनांक 20.11.2015 को विद्यालय निरीक्षण की कड़ी मे रा.उ.प्रा.वि., बड़ाबाग का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकन की तुलना में विद्यार्थियों की उपस्थित कम थी, जिस पर श्रीमती मेघवाल ने विद्यालय स्टाफ से कारण जानना चाहा तो कोई विषेष कारण नहीं बताया गया, जिस पर जिला प्रमुख ने अध्यापकों को बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा व बच्चों को फ्री टाईम में उनके मनलुभावन खेल खिलाने के लिए कहा ताकि बच्चे स्कूल आने के लिए उत्साहित हों।इसके अलावा श्रीमती मेघवाल ने बच्चों से हिन्दी, विज्ञान व गणित के सवाल पूछे जिनका बच्चों ने उत्साह से जवाब दिया । विद्यालय में विद्यार्थियों के विद्यालय गणवेष में नही होने पर श्रीमती मेघवाल ने अध्यापको को बच्चों के विद्यालय मे गणवेष पहनकर आएं इसके लिए सुनिष्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला व श्रीमती मेघवाल ने बच्चों को मेहनत व लगन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
---000---
ग्राम सभा मे खुले मे शौच मुक्त करने का लिया संकल्प
जैसलमेर 20 नवम्बर/स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत खुहडी मे विषाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा मे पंचायत प्रसार अधिकारी लालसिह द्वारा ग्राम पंचायतो को खुले मे शौच मुक्त करने हेतू सघन प्रयास करने की जरूरत बताई। इन्होने कहा की ग्राम पंचायतो मे स्वच्छता एवं निगरानी कमेटी का गठन किया जाये। जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने सभी को शौचालयो का निर्माण करवाने तथा उपयोग करने की समझाईस की। इन्होन बताया कि ग्राम पंचायत के खुले में शौच मुक्त के समस्त आयाम पुर्ण करने पर गौरव यात्रा निकाली जायेगी।
प्राचार्य सुरजमल गुप्ता ने बताया की महिलाओ की आन-बान-सम्मान के लिए शौचालय जरूरी है तथा कोई भी खुले मे शौच नही जाये। आज हमे महीलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा के हमें महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनके आत्मसम्मान की रक्षा करनी है।
समाजसेवी फकीर खां फोजी द्वारा ओडीएफ हेतू ग्राम पंचायत मे शत प्रतिषत शौचालय बनाने केे बारे मे बतया। इन्होने बताया की खुले मे शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बिमारीयां फैलती है अतः हमे शौचालयो का उपयोग लिया जाये।बैठक मे ब्लाक समन्वयक सम अलाउदीन खांन ने स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी। सरपंच बादलगिरी ने ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारीत करवाया ।
---000---
ग्राम सेंवको को अपने आधार व मोबाइल नंबर देने के निर्देष
जैसलमेर 20 नवम्बर/पंचायत समिति सम के समस्त ग्रामसेवकों को अपने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर ब्लाॅक सांख्यिकी कार्यालय में संगणक विकास चैहान को 23 नवंबर से पूर्व देने होंगे। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने बताया कि ये आधार कार्ड व मोबाइल नंबर निदेषालय को भिजवाने हैं। जिससे पहचान पोर्टल से डिजीटल हस्ताक्षरयुक्त जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी हो सके।
---000---
सहकार सप्ताह का आयोजन किया गया
जैसलमेर, 20 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, जैसलमेर में सहकार सप्ताह के अन्तर्गत ष्षुक्रवार को सहकार सप्ताह के अवसर पर बैंक में वित्तीय समावेषन एवं सहकारिताएं के विषय पर चर्चा की गई। बैंक के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने कहा कि सहकारिता के तहत विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंक, भूमि विकास बैंक, अरबन को-आॅपरेटिव बैंक, मार्केटिंग एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियां सामाजिक उत्थार के लिए भिन्न-भिन्न रुप में कार्य कर रही है।
मीणा ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से एवं सीधे कृषकों को विभिन्न कृषि एवं अकृषि क्षेत्र में ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। बैंक के मुख्य प्रबन्धक अष्विनी कुमार छंगाणी ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियांे के माध्यम से कृषकों को नकद एवं खाद-बीज हेतु अल्पकालीन ऋणों के अतिरिक्त अकृषि क्षेत्र में छोटे वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे है वहीं कृषकों सीधे बैंक से कृषक मित्र योजना व कृषक सम्बल योजना के तहत साख सुविधा एवं कृषि क्षेत्र में ट्रेक्टर एवं सिंचाई के अन्य संसाधनों हेतु मध्यकालीन ऋण मुहैया करवाए जा रहे है।
इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार डूंगर सिंह ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहा है।
इस अवसर जैसलमेर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास के सचिव अर्जुनसिंह, सहकारी विभाग के निरीक्षक सुजानाराम, बैंक के प्रबन्धक जगदीष प्रसाद गहलोत, भौमसिंह भाटी, दिनेष कुमार रंगा, जे.पी. मीणा, ऋणपर्यवेक्षक बलवन्ताराम, उपस्थित थे।
---000---
जैसलमेंर विधायक भाटी की उपस्थिति में उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेंर व फतेहगढ तथा पोकरण विभाग राठौड की उपस्थिति में उपखण्ड पोकरण क्षेत्र में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगरीय निकाय के विभिन्न विकास कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी एवं विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव भी तैयार करनें के निर्देष दियें गयंे। 10 प्राथमिकताओं के अन्तर्गत आवष्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यो को बजट में षामिल करानें के लिए चर्चा की गयी।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें की वे इन विकास कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से तकमीना बनाकर के षीध्र ही प्रस्तुत करें ताकि उन्हें राज्य सरकार को समय पर भेजा जा सकें।
---000---
लौहार कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा षिविर आयोजित
104 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जाॅंच
जैसलमेर 20 नवम्बर/डाॅं. एन. आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय षहरी स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत गुरूवार को जैसलमेंर षहर के वार्ड संख्या-35 सभा भवन लौहार बस्ती स्थित आंगनवाडी केन्द्र संख्या 30 पर एक दिवसीय निःषुल्क आउटरिच चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया गया।
उन्होंने बताया कि बबर मगरा कच्ची बस्ती में आयोजित आउटरिच किकित्सा षिविर में डाॅ चंदन सिंह द्धारा कुल 140 मरीजो के स्वास्थ्य की जाॅंच व परामर्ष संबंधी सेवाएं प्रदान कर निषुल्क दवा वितरण की गई। चिकित्सा षिविर में 8 बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं 1 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भी किया गया।
---000---
ग्रामीण विकास योजनाओं के पूरक प्लान के लिये ग्राम सभाओं का आयोजन 23 नवंबर को
जैसलमेर 20 नवम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की समस्त ग्राम पंचायतो की समग्र ग्राम विकास के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं (14वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग पंचम, निर्बन्ध मद योजना व महानरेगा योजना) का वर्ष 2015-16 का पूरक प्लान तैयार करने हेतु दिनांक 23.11.2015 को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा का आयोजन कर कर पूरक प्लान तैयार कर मय सीडी में अविलम्ब प्रस्तुत करें।
---000--
विषेष योग्यजनों को मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल के लिए आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर 20 नवम्बर/ विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड एवं जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने अपने विधायक फंड से चलन निःषक्ता के विषेष योग्य जनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाना चाहते इस के लिए चलन निःषक्ता के विषेष योग्य जनों से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।
हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण अपने विधायक फंड से पोकरण विधानसभा क्षेत्र के चलन निःषक्तता के विषेष योग्य जनों को स्व रोजगार एवं उच्च षिक्षा अध्ययन करने के लिए मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल उपलब्ध करवाना चाहते है । इसी प्रकार जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी अपनें विधायक फंड सें जैसलमेंर विधान क्षेत्र के चलन निःषक्तता के विषेष योग्य जनों को स्व रोजगार एवं उच्च षिक्षा अध्ययन करने के लिए मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल उपलब्ध करवाना चाहते है । ऐसे इच्छूक आवेदक 01 दिसम्बर 2015 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डीडीआरसी भवन सीटी डिस्पेन्सरी के पास गांधी काॅलोनी जैसलमेर से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करवा सकते है। महिलाओं को इसमें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी ।
---000---
सभी स्कूली बच्चों एवं आंगनवाडी केन्द्रों के नामांकित बच्चों बनेंगें आधार कार्ड
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिले में गत वर्ष से भामाषाह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई है उक्त योजना के अन्तर्गत जिन विद्यार्थियों ने अब तक आधार नामांकन नहीं करवाया है उनके लिए उनके विद्यालय में आधार कार्ड बनाये जाएंगे।
इस सम्बन्ध में डाॅ. बृजलाल मीना प्रभारी अधिकारी (आधार) ने सम्बन्धित संस्था प्रधानों को निर्देष दिए है कि जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा बनाये गये कैम्प प्लान अनुसार अपने विद्यालय के पूर्व में आधार से वंचित विद्यार्थियों का आधार नामांकन करवाना है। इस सम्बन्ध में संस्था प्रधान अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर सम्पर्क कर आधार नामांकन करवाया जाना सुनिष्चित करें। ई मित्र द्वारा षिविर लगाये जाने से पूर्व विद्यार्थियों के एड्रेस पू्रफ एवं आई डी प्रूफ तैयार कर लें। डाॅ. मीना ने यह भी निर्देष दिए है कि दिनांक 31.12.2015 तक जिले के सभी विद्यार्थियों के आधार नामांकन कराना सुनिष्चित करें। इसी प्रकार से आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नामांकिंत बच्चों का भी आधार नामांकन सम्बन्धित महिला पर्यवेक्षक/आंगनवाडी कार्यकर्ता स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ अपने नामांकित बच्चों का आधार नामांकन कराना सुनिष्चित करे। उक्त नामांकित बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चे का एड्रेस पू्रफ एवं आई डी प्रूफ सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र पर जमा करावे।
---000---
जिला प्रमुख ने किया बडाबाग विद्यालय का निरीक्षण
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने आज दिनांक 20.11.2015 को विद्यालय निरीक्षण की कड़ी मे रा.उ.प्रा.वि., बड़ाबाग का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकन की तुलना में विद्यार्थियों की उपस्थित कम थी, जिस पर श्रीमती मेघवाल ने विद्यालय स्टाफ से कारण जानना चाहा तो कोई विषेष कारण नहीं बताया गया, जिस पर जिला प्रमुख ने अध्यापकों को बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा व बच्चों को फ्री टाईम में उनके मनलुभावन खेल खिलाने के लिए कहा ताकि बच्चे स्कूल आने के लिए उत्साहित हों।इसके अलावा श्रीमती मेघवाल ने बच्चों से हिन्दी, विज्ञान व गणित के सवाल पूछे जिनका बच्चों ने उत्साह से जवाब दिया । विद्यालय में विद्यार्थियों के विद्यालय गणवेष में नही होने पर श्रीमती मेघवाल ने अध्यापको को बच्चों के विद्यालय मे गणवेष पहनकर आएं इसके लिए सुनिष्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला व श्रीमती मेघवाल ने बच्चों को मेहनत व लगन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
---000---
ग्राम सभा मे खुले मे शौच मुक्त करने का लिया संकल्प
जैसलमेर 20 नवम्बर/स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत खुहडी मे विषाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा मे पंचायत प्रसार अधिकारी लालसिह द्वारा ग्राम पंचायतो को खुले मे शौच मुक्त करने हेतू सघन प्रयास करने की जरूरत बताई। इन्होने कहा की ग्राम पंचायतो मे स्वच्छता एवं निगरानी कमेटी का गठन किया जाये। जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने सभी को शौचालयो का निर्माण करवाने तथा उपयोग करने की समझाईस की। इन्होन बताया कि ग्राम पंचायत के खुले में शौच मुक्त के समस्त आयाम पुर्ण करने पर गौरव यात्रा निकाली जायेगी।
प्राचार्य सुरजमल गुप्ता ने बताया की महिलाओ की आन-बान-सम्मान के लिए शौचालय जरूरी है तथा कोई भी खुले मे शौच नही जाये। आज हमे महीलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा के हमें महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनके आत्मसम्मान की रक्षा करनी है।
समाजसेवी फकीर खां फोजी द्वारा ओडीएफ हेतू ग्राम पंचायत मे शत प्रतिषत शौचालय बनाने केे बारे मे बतया। इन्होने बताया की खुले मे शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बिमारीयां फैलती है अतः हमे शौचालयो का उपयोग लिया जाये।बैठक मे ब्लाक समन्वयक सम अलाउदीन खांन ने स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी। सरपंच बादलगिरी ने ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारीत करवाया ।
---000---
ग्राम सेंवको को अपने आधार व मोबाइल नंबर देने के निर्देष
जैसलमेर 20 नवम्बर/पंचायत समिति सम के समस्त ग्रामसेवकों को अपने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर ब्लाॅक सांख्यिकी कार्यालय में संगणक विकास चैहान को 23 नवंबर से पूर्व देने होंगे। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने बताया कि ये आधार कार्ड व मोबाइल नंबर निदेषालय को भिजवाने हैं। जिससे पहचान पोर्टल से डिजीटल हस्ताक्षरयुक्त जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी हो सके।
---000---
सहकार सप्ताह का आयोजन किया गया
जैसलमेर, 20 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, जैसलमेर में सहकार सप्ताह के अन्तर्गत ष्षुक्रवार को सहकार सप्ताह के अवसर पर बैंक में वित्तीय समावेषन एवं सहकारिताएं के विषय पर चर्चा की गई। बैंक के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने कहा कि सहकारिता के तहत विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंक, भूमि विकास बैंक, अरबन को-आॅपरेटिव बैंक, मार्केटिंग एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियां सामाजिक उत्थार के लिए भिन्न-भिन्न रुप में कार्य कर रही है।
मीणा ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से एवं सीधे कृषकों को विभिन्न कृषि एवं अकृषि क्षेत्र में ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। बैंक के मुख्य प्रबन्धक अष्विनी कुमार छंगाणी ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियांे के माध्यम से कृषकों को नकद एवं खाद-बीज हेतु अल्पकालीन ऋणों के अतिरिक्त अकृषि क्षेत्र में छोटे वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे है वहीं कृषकों सीधे बैंक से कृषक मित्र योजना व कृषक सम्बल योजना के तहत साख सुविधा एवं कृषि क्षेत्र में ट्रेक्टर एवं सिंचाई के अन्य संसाधनों हेतु मध्यकालीन ऋण मुहैया करवाए जा रहे है।
इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार डूंगर सिंह ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहा है।
इस अवसर जैसलमेर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास के सचिव अर्जुनसिंह, सहकारी विभाग के निरीक्षक सुजानाराम, बैंक के प्रबन्धक जगदीष प्रसाद गहलोत, भौमसिंह भाटी, दिनेष कुमार रंगा, जे.पी. मीणा, ऋणपर्यवेक्षक बलवन्ताराम, उपस्थित थे।
---000---
जैसलमेर,स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेकर जीवन को खुषहाल बनावें-प्रमुख
जैसलमेर,स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेकर जीवन को खुषहाल बनावें-प्रमुख
जच्चा बच्चा की सुरक्षा संबंधी वात्सल्य कार्यक्रम का समापन
सफल प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार
जैसलमेर, 20 नवम्बर, 2015। आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से सरकार ने आपकी पहंुच में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी हैं। हम सुनते हैं पहला सुख निरोगी काया, सुना भी देते हैं लेकिन उसके लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करते। हम स्वस्थ्य रहेंगे तो ही सुखी रहेंगे और अपने परिवार तथा देश की सेवा कर सकेंगे। गर्भवती महिला, बच्चे और बुजुर्गो के स्वास्थ्य के प्रति हमें अधिक सावचेत रहने की आवश्यकता है। आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करते हुए लाभ लेने के लिए पे्ररित करने का सराहनीय कार्य कर रहे क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के कार्यक्रमों का हमें भरपूर फायदा उठाना चाहिए। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत समिति, जैसलमेर, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्राम पंचायत खींया, नेड़ाई, सुल्ताना, मोकला एवं पारेवर के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र खींया में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने यह बात कही।
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जेसलमेर व जोधपुर के वात्सल्य स्वस्थ मां स्वस्थ्य शिशु पर केन्द्रित वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं विकास अधिकारी, जैसलमेर छोगाराम विश्नोई ने बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता को महत्व देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां -जहां गंदगी होती है वहां बीमारियां अधिक फैलती हैं। इसलिए हमें भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का महत्व समझकर हर घर में शौचालयों का निर्माण और उपयोग सुनिश्चित करना होगा।
इस अवसर पर संदर्भ वक्ता ब्लाॅक सीएमएचओ, जैसलमेर डा. आर. पी. गर्ग ने गर्भवती महिला और नवजात शिशुओं के खान पान और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए नियमित जांच कराने की सलाह दी। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने और बदलते मौसम में स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ्य के प्रति सावचेत रहने की उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने शिशुओं में होने वाली डिप्थीरिया, पोलियो, टी.बी. ओरी. दस्त. गलघोटू, काली खांसी टिटनेस आदि रोगो के कारण व निवारण के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पीएचसी देवा के डा. यश तिवारी ने 190 मरीजों निः शुल्क जांच करते हुए आवश्यक परामर्श व दवाईयां दी।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जोधपुर राजेश कुमार मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भारत सरकार की एक मात्र मीडिया इकाई है जो दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर आमजन को जागरूक करती है। मीणा ने बताया कि ग्रामीणजन से उनकी बोली और भाषा में सीधा संवाद और फिल्म, संगोष्ठी, चैपाल और रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सरकारी योजनाओं की उपयोगी जानकारी देकर निदेशालय उन्हें विकास में भागीदार बनाने के लिए सत्त प्रयासरत है। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के. आर. सोनी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन और सरकार के बीच की एक कड़ी का कार्य करता है। इससे राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारा को बढावा मिल रहा है साथ ही विश्वास का वातावरण भी तैयार हो रहा है।
विभाग द्वारा पांच दिवसीय वृहत्त-स्तर पर वात्सल्य अभियान में पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी, छोगाराम विश्नोई, चिकित्सा एंव स्वास्थय विभाग, जेसलमेर के ब्लांक सीएमएचओ डा0 आर.पी.गर्ग, चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी देवा के डा0 यश तिवारी, जिला परिषद सदस्य, जेसलमेर के प्रेमडूगरसिह, ग्राम पंचायत खंीया के संरपच श्रीमती दीपामंगल, ग्रामपचांयत पारेवर के संरपच श्रीमती भागादेवी, ग्राम पंचायत मोकला के संरपच श्रीमती प्रेमकंवर, ग्रामपंचायत सुल्ताना के किरणकंवर के साथ की ग्रामसेवक एंव पदेन सचिव खंीया, पारेवर,मोकला, सुल्ताना के चन्दवीरसिह, ईश्वरसिह,जब्बरसिह,गोपालराम, सामाजिक कार्यक्रर्ता हुकमसिह एवंम् पांचों ग्राम पंचायत की आगनवाड़ी कार्यक्रता ए.एन.एम और राजस्थान लोक कला मण्डल के पुष्कर एण्ड पार्टी, इत्यादि ने जागरूकता कार्यक्रम खंीया में पहूच कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्तवपूर्ण सहयोग प्रदान किया साथ ही इस अवसर पर डीएफपी द्वारा समापन समारोह में आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता- वाॅलीबाल, म्युजिकल चेयर, रंगोली, रस्सा-कस्सी, दौड, मौखिक प्रश्नोत्तरी, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिताओं में जिसमें सफल एवं विजेता प्रतिभागियो को विभाग द्वारा निदेशालय से प्राप्त पुरूस्कार मुख्य अतिथि के हाथों से देकर सम्मानित किया गया।
पहला सुख निरोगी काया, रैली के माध्यम से दिया संदेष
जिला प्रमुख ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
अंतवैयक्तिक संवाद के माध्यम से प्रभावी प्रचार कार्य रहे क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय के जोधपुर एवं जैसलमेर कार्यालयों द्वारा खींया में स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। जैसलमेर कि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली के माध्यम से प्रतिभागियों ने एक लड़की पढेगी-सात पीढी तरेगी, परिवार जिसका छोटा है-बचत का खाता मोटा है, ताउ बोल्यो ताई ने-पढबा भेजो बाई ने, हम सबने यह ठाना है-खींया गांव को स्वच्छ बनाना है आदि पे्ररक नारे लगाते हुए आमजन को पे्ररक संदेष दिया। यह रैली विद्यालय से रवाना होकर गली मौहल्लो, चैपाल पर स्वास्थ्य के संदेष देकर कार्यक्रम स्थल पर सभा में भागीदार बनी। रैली के साथ रंग बिरंगी पौषाक पहनकर बालिकाओं ने कलष यात्रा भी निकाली। साथ ही नव युवक मण्डल खींया के डी आर पंवार के सहयोग से वाहन और साईकल रैली का भी आयोजन किया गया।
ज्ञानवर्द्धक मनोरंजन के साथ जागरूकता का पैगाम
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के जैसलमेर व जोधपुर कार्यालयों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जैसलमेर के सहयोग से खींया में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता में राजस्थान लोक कला मण्डल, बाड़मेर के अन्तराष्टीय ख्याती प्राप्त पुष्कर एण्ड पार्टी के कलाकारों ने ज्ञानवर्द्धक मनोंरंजन करते हुए जागरूकता का संदेष दिया। कलाकारों ने कल्याणकारी योजनाओं, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इन्द्रधनुष सम्पूर्ण टीकाकरण , स्वास्थय, नशा मुक्ती, तम्बाकु निषेद्व, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इत्यादि पर गायन वादन के साथ प्रभावी संदेष दिया।
पर्यावरण सुरक्षा के लिए जिला प्रमुख ने किया वृक्षारोपण
भारत सरकार सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जैसलमेर एवं जोधपुर द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत आज वात्सल्य प्रचार अभियान के उदघाटन एवं समापन समारोह मे जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने अटल सेवा केन्द्र ग्राम में पौधारोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का भी सदेश दिया
वार्षिक खेल सप्ताह प्रारम्भ
खेल मे जीत हार सिक्के के दो पहलु है, निरन्तर मेहन्त से सफलता मिलती है - विए सेमुवल
जैसलमेर के इम्मानुएल मिषन स्कुल में वार्षिक खेल सप्ताह का उद्धघाटन शुक्रवार को विद्यालय के फादर व सथापक वि.ए.सेम्मवल द्वारा गेंद फेक कर किया गया। उद्धघाटन के शुभअवसर पर फादर ने बच्चो को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिये कहाॅ। उन्होने बच्चो की होसला अफजाई की ओर हार जीत को सिक्के दो पहलु बताया, खेल में एक की जीत व एक की ही हार होगी वही हार के बाद जितने की भावना बढती है ओर निरन्तर प्रयासो से ही जीत मिलती है।
विद्यालय के प्राचार्य सैनी ने बताया की हर वर्ष की भाॅंती इस वर्ष भी विद्यालय के बच्चो के शारिरीक व मानसिक विकास के लिये विद्यालय में खेल कुद सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके दोरान कक्षा प्रथम से पांचवी तक के बच्चो के खेलो को फादर द्वारा बोल फेंक शुरु करवाया गया। उन्होने बताया की इस सप्ताह भर स्कुल में म्युजिकल चैयर, बैलुन क्रोसिंग, डाॅज बाल, क्लेक्ट एड काउन्ट, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, बास्केट बाॅल, 50 व 100 मिटर दोड, हाई व लोंग जम्प, सहित विभिन्न प्रतीयोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।
विद्यालय के अब्राहम सेमुवल, सोसोमा सेमुवल, मिनी अब्रहाम, सहीत विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा खेल सप्ताह में आयोजित होने वाली प्रतीयोगिताओ में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।
जच्चा बच्चा की सुरक्षा संबंधी वात्सल्य कार्यक्रम का समापन
सफल प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार
जैसलमेर, 20 नवम्बर, 2015। आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से सरकार ने आपकी पहंुच में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी हैं। हम सुनते हैं पहला सुख निरोगी काया, सुना भी देते हैं लेकिन उसके लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करते। हम स्वस्थ्य रहेंगे तो ही सुखी रहेंगे और अपने परिवार तथा देश की सेवा कर सकेंगे। गर्भवती महिला, बच्चे और बुजुर्गो के स्वास्थ्य के प्रति हमें अधिक सावचेत रहने की आवश्यकता है। आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करते हुए लाभ लेने के लिए पे्ररित करने का सराहनीय कार्य कर रहे क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के कार्यक्रमों का हमें भरपूर फायदा उठाना चाहिए। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत समिति, जैसलमेर, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्राम पंचायत खींया, नेड़ाई, सुल्ताना, मोकला एवं पारेवर के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र खींया में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने यह बात कही।
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जेसलमेर व जोधपुर के वात्सल्य स्वस्थ मां स्वस्थ्य शिशु पर केन्द्रित वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं विकास अधिकारी, जैसलमेर छोगाराम विश्नोई ने बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता को महत्व देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां -जहां गंदगी होती है वहां बीमारियां अधिक फैलती हैं। इसलिए हमें भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का महत्व समझकर हर घर में शौचालयों का निर्माण और उपयोग सुनिश्चित करना होगा।
इस अवसर पर संदर्भ वक्ता ब्लाॅक सीएमएचओ, जैसलमेर डा. आर. पी. गर्ग ने गर्भवती महिला और नवजात शिशुओं के खान पान और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए नियमित जांच कराने की सलाह दी। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने और बदलते मौसम में स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ्य के प्रति सावचेत रहने की उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने शिशुओं में होने वाली डिप्थीरिया, पोलियो, टी.बी. ओरी. दस्त. गलघोटू, काली खांसी टिटनेस आदि रोगो के कारण व निवारण के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पीएचसी देवा के डा. यश तिवारी ने 190 मरीजों निः शुल्क जांच करते हुए आवश्यक परामर्श व दवाईयां दी।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जोधपुर राजेश कुमार मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भारत सरकार की एक मात्र मीडिया इकाई है जो दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर आमजन को जागरूक करती है। मीणा ने बताया कि ग्रामीणजन से उनकी बोली और भाषा में सीधा संवाद और फिल्म, संगोष्ठी, चैपाल और रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सरकारी योजनाओं की उपयोगी जानकारी देकर निदेशालय उन्हें विकास में भागीदार बनाने के लिए सत्त प्रयासरत है। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के. आर. सोनी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन और सरकार के बीच की एक कड़ी का कार्य करता है। इससे राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारा को बढावा मिल रहा है साथ ही विश्वास का वातावरण भी तैयार हो रहा है।
विभाग द्वारा पांच दिवसीय वृहत्त-स्तर पर वात्सल्य अभियान में पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी, छोगाराम विश्नोई, चिकित्सा एंव स्वास्थय विभाग, जेसलमेर के ब्लांक सीएमएचओ डा0 आर.पी.गर्ग, चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी देवा के डा0 यश तिवारी, जिला परिषद सदस्य, जेसलमेर के प्रेमडूगरसिह, ग्राम पंचायत खंीया के संरपच श्रीमती दीपामंगल, ग्रामपचांयत पारेवर के संरपच श्रीमती भागादेवी, ग्राम पंचायत मोकला के संरपच श्रीमती प्रेमकंवर, ग्रामपंचायत सुल्ताना के किरणकंवर के साथ की ग्रामसेवक एंव पदेन सचिव खंीया, पारेवर,मोकला, सुल्ताना के चन्दवीरसिह, ईश्वरसिह,जब्बरसिह,गोपालराम, सामाजिक कार्यक्रर्ता हुकमसिह एवंम् पांचों ग्राम पंचायत की आगनवाड़ी कार्यक्रता ए.एन.एम और राजस्थान लोक कला मण्डल के पुष्कर एण्ड पार्टी, इत्यादि ने जागरूकता कार्यक्रम खंीया में पहूच कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्तवपूर्ण सहयोग प्रदान किया साथ ही इस अवसर पर डीएफपी द्वारा समापन समारोह में आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता- वाॅलीबाल, म्युजिकल चेयर, रंगोली, रस्सा-कस्सी, दौड, मौखिक प्रश्नोत्तरी, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिताओं में जिसमें सफल एवं विजेता प्रतिभागियो को विभाग द्वारा निदेशालय से प्राप्त पुरूस्कार मुख्य अतिथि के हाथों से देकर सम्मानित किया गया।
पहला सुख निरोगी काया, रैली के माध्यम से दिया संदेष
जिला प्रमुख ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
अंतवैयक्तिक संवाद के माध्यम से प्रभावी प्रचार कार्य रहे क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय के जोधपुर एवं जैसलमेर कार्यालयों द्वारा खींया में स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। जैसलमेर कि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली के माध्यम से प्रतिभागियों ने एक लड़की पढेगी-सात पीढी तरेगी, परिवार जिसका छोटा है-बचत का खाता मोटा है, ताउ बोल्यो ताई ने-पढबा भेजो बाई ने, हम सबने यह ठाना है-खींया गांव को स्वच्छ बनाना है आदि पे्ररक नारे लगाते हुए आमजन को पे्ररक संदेष दिया। यह रैली विद्यालय से रवाना होकर गली मौहल्लो, चैपाल पर स्वास्थ्य के संदेष देकर कार्यक्रम स्थल पर सभा में भागीदार बनी। रैली के साथ रंग बिरंगी पौषाक पहनकर बालिकाओं ने कलष यात्रा भी निकाली। साथ ही नव युवक मण्डल खींया के डी आर पंवार के सहयोग से वाहन और साईकल रैली का भी आयोजन किया गया।
ज्ञानवर्द्धक मनोरंजन के साथ जागरूकता का पैगाम
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के जैसलमेर व जोधपुर कार्यालयों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जैसलमेर के सहयोग से खींया में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता में राजस्थान लोक कला मण्डल, बाड़मेर के अन्तराष्टीय ख्याती प्राप्त पुष्कर एण्ड पार्टी के कलाकारों ने ज्ञानवर्द्धक मनोंरंजन करते हुए जागरूकता का संदेष दिया। कलाकारों ने कल्याणकारी योजनाओं, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इन्द्रधनुष सम्पूर्ण टीकाकरण , स्वास्थय, नशा मुक्ती, तम्बाकु निषेद्व, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इत्यादि पर गायन वादन के साथ प्रभावी संदेष दिया।
पर्यावरण सुरक्षा के लिए जिला प्रमुख ने किया वृक्षारोपण
भारत सरकार सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जैसलमेर एवं जोधपुर द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत आज वात्सल्य प्रचार अभियान के उदघाटन एवं समापन समारोह मे जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने अटल सेवा केन्द्र ग्राम में पौधारोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का भी सदेश दिया
वार्षिक खेल सप्ताह प्रारम्भ
खेल मे जीत हार सिक्के के दो पहलु है, निरन्तर मेहन्त से सफलता मिलती है - विए सेमुवल
जैसलमेर के इम्मानुएल मिषन स्कुल में वार्षिक खेल सप्ताह का उद्धघाटन शुक्रवार को विद्यालय के फादर व सथापक वि.ए.सेम्मवल द्वारा गेंद फेक कर किया गया। उद्धघाटन के शुभअवसर पर फादर ने बच्चो को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिये कहाॅ। उन्होने बच्चो की होसला अफजाई की ओर हार जीत को सिक्के दो पहलु बताया, खेल में एक की जीत व एक की ही हार होगी वही हार के बाद जितने की भावना बढती है ओर निरन्तर प्रयासो से ही जीत मिलती है।
विद्यालय के प्राचार्य सैनी ने बताया की हर वर्ष की भाॅंती इस वर्ष भी विद्यालय के बच्चो के शारिरीक व मानसिक विकास के लिये विद्यालय में खेल कुद सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके दोरान कक्षा प्रथम से पांचवी तक के बच्चो के खेलो को फादर द्वारा बोल फेंक शुरु करवाया गया। उन्होने बताया की इस सप्ताह भर स्कुल में म्युजिकल चैयर, बैलुन क्रोसिंग, डाॅज बाल, क्लेक्ट एड काउन्ट, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, बास्केट बाॅल, 50 व 100 मिटर दोड, हाई व लोंग जम्प, सहित विभिन्न प्रतीयोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।
विद्यालय के अब्राहम सेमुवल, सोसोमा सेमुवल, मिनी अब्रहाम, सहीत विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा खेल सप्ताह में आयोजित होने वाली प्रतीयोगिताओ में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।
बाड़मेर कौशल विकास के माध्यम से रोजगार प्राप्त करे
बाड़मेर कौशल विकास के माध्यम से रोजगार प्राप्त करे
बाड़मेर -राजस्थानसरकार एवं भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वाधान मे दीनदयालउपाध्याय ग्रामीणकौशल योजना के तहतग्रामीण युवाओ एवं युवतियों के लिए निशुल्कप्रशिक्षण के लिए चयन कियाजायेगा।प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क होगा।राजस्थान सरकार एवं भारतसरकार के ग्रामीण मंत्रालय के तत्वाधानमेदीनदयालउपाघ्याय ग्रामीणकौशल योजना के तहतग्रामीण युवाओ एवं युवतियों के लिए निःशुल्कप्रशिक्षण के माध्यम सेरोजगारउपलब्ध करवाने के कार्यक्रम के लिए बाडमेर क्षैत्र के गरीबग्रामीण युवाओ एवं युवतियों के लिए सहायकनर्सिग(पैरामेडिकल कौर्स) केसाथकम्प्युटर व इंग्लिसस्पोकनकानिःशुल्कप्र्रशिक्षण के लिए आवेदनआमत्रिंतकियेगयेहै।आवेदन के लिए अभ्यार्थीअपनीन्यूनतम योग्यतादसवींपास व जरूरतमंद दस्तावेज के साथ22 नवम्बरतकगारमेन्टआई.टी.आई. के पासदीनदयालउपाघ्याय ग्रामीणकौशलविकास;प्प्छत्म्डद्धकेन्द्रमेउपस्थितहोवे।
जलोरनामा जालोर जिले की आज की खबरें
जलोरनामा जालोर जिले की आज की खबरें
राजस्थान मेडिकेयरी रिलीफ सोसायटी की बैठक 23 को
जालोर 20 नवम्बर -राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी सामान्य चिकित्सालय जालोर की नियमित बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को सायं 6 बजे सामान्य चिकित्सालय के कक्ष में आयोजित की जायेगी।
---000---
अजजा के 2 व्यक्तियों को 45 हजार रूपयों की सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 20 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 2 व्यक्तियों को 45 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए केरिया निवासी मफाराम पुत्रा उदाराम जाति भील व जालोर निवासी गणपतलाल पुत्रा सोनाराम जाति भील को अनुसूचित जनजाति कल्याण मद से प्रत्येक को 22 हजार 500 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
जालोर 20 नवम्बर -जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के अन्तर्गत जालोर उपखण्ड की ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जालोर पंचायत समिति के वीसी हाॅल में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज व विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई की उपस्थिति में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता प्रभारी व जालोर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जगदीश रामावत ने बताया कि युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार राज्य युवा नीति व राष्ट्रीय युवा नीति के अनुसार युवा वर्ग को सशक्त एवं सक्षम कर उनके सर्वांगाीण विकास के लिए 15 से 30 वर्ष की आयु वर्ग की युवा पीढी को सक्षम मंच प्रदान करने के लिए अन्तर्गत जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन पत्रा ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति जालोर एवं नगरपरिषद के सामने जालोर के सामने वेदाग्रनी कला एवं सांस्कृतिक संस्था से प्राप्त किये जा सकेंगे तथा भरे हुए आवेदन पत्रा 24 नवम्बर तक उक्त दोनों स्थानों पर जमा करवाये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लोक नृत्य (सामूहिक), लोक गायन (सामूहिक), नाटक, क्लासिकल एकल गायन, क्लासिकल डान्स, कथक भरत नाट्यम, क्लासिकल इन्सुमेन्टल सोलो (सितार, फ्लूट, वीणा, गिटार, तबला, मृदंग, हारमोनियम एवं आशु भाषण व चित्राकला) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं मंे प्रथम स्थान प्राप्त संभागी जिला स्तर पर एवं आगे की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।
बैठक में विभिन्न विभागों व संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
---000---
संविधान दिवस पर जिला मुख्यालय पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
जालोर 20 नवम्बर - जिला मुख्यालय पर 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय लिये गये जिनमें 26 नवम्बर को प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट से नेहरू बालोद्यान तक 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की दौड आयोजित की जायेगी तथा हनुमानशाला से स्टेडियम तक 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की दौड दौड आयोजित की जायेगी। 14 वर्ष से अधिक आयुु वर्ग की दौड में एनएसएस, एनसीसी, स्काउटिंग व अन्य विद्यार्थियों के साथ अभिभावक, पुलिसकर्मी, नर्सेज कार्मिक व प्रशिक्षणार्थी व डाईट जालोर के शिक्षक प्रशिक्षणार्थी भी भाग लेंगे।
बैठक में विद्यालयों में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा वही महाविद्यालय स्तर पर भी क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्बन्धित महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
राजस्थान मेडिकेयरी रिलीफ सोसायटी की बैठक 23 को
जालोर 20 नवम्बर -राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी सामान्य चिकित्सालय जालोर की नियमित बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को सायं 6 बजे सामान्य चिकित्सालय के कक्ष में आयोजित की जायेगी।
---000---
अजजा के 2 व्यक्तियों को 45 हजार रूपयों की सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 20 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 2 व्यक्तियों को 45 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए केरिया निवासी मफाराम पुत्रा उदाराम जाति भील व जालोर निवासी गणपतलाल पुत्रा सोनाराम जाति भील को अनुसूचित जनजाति कल्याण मद से प्रत्येक को 22 हजार 500 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
जालोर 20 नवम्बर -जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के अन्तर्गत जालोर उपखण्ड की ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जालोर पंचायत समिति के वीसी हाॅल में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज व विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई की उपस्थिति में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता प्रभारी व जालोर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जगदीश रामावत ने बताया कि युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार राज्य युवा नीति व राष्ट्रीय युवा नीति के अनुसार युवा वर्ग को सशक्त एवं सक्षम कर उनके सर्वांगाीण विकास के लिए 15 से 30 वर्ष की आयु वर्ग की युवा पीढी को सक्षम मंच प्रदान करने के लिए अन्तर्गत जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन पत्रा ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति जालोर एवं नगरपरिषद के सामने जालोर के सामने वेदाग्रनी कला एवं सांस्कृतिक संस्था से प्राप्त किये जा सकेंगे तथा भरे हुए आवेदन पत्रा 24 नवम्बर तक उक्त दोनों स्थानों पर जमा करवाये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लोक नृत्य (सामूहिक), लोक गायन (सामूहिक), नाटक, क्लासिकल एकल गायन, क्लासिकल डान्स, कथक भरत नाट्यम, क्लासिकल इन्सुमेन्टल सोलो (सितार, फ्लूट, वीणा, गिटार, तबला, मृदंग, हारमोनियम एवं आशु भाषण व चित्राकला) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं मंे प्रथम स्थान प्राप्त संभागी जिला स्तर पर एवं आगे की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।
बैठक में विभिन्न विभागों व संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
---000---
संविधान दिवस पर जिला मुख्यालय पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
जालोर 20 नवम्बर - जिला मुख्यालय पर 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय लिये गये जिनमें 26 नवम्बर को प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट से नेहरू बालोद्यान तक 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की दौड आयोजित की जायेगी तथा हनुमानशाला से स्टेडियम तक 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की दौड दौड आयोजित की जायेगी। 14 वर्ष से अधिक आयुु वर्ग की दौड में एनएसएस, एनसीसी, स्काउटिंग व अन्य विद्यार्थियों के साथ अभिभावक, पुलिसकर्मी, नर्सेज कार्मिक व प्रशिक्षणार्थी व डाईट जालोर के शिक्षक प्रशिक्षणार्थी भी भाग लेंगे।
बैठक में विद्यालयों में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा वही महाविद्यालय स्तर पर भी क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्बन्धित महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
ओरण की जमीन में बनाया जा रहा क्रेशर के लिए रास्ता जानकारी की बावजूद प्रसाशन मौन
ओरण की जमीन में बनाया जा रहा क्रेशर के लिए रास्ता जानकारी की बावजूद प्रसाशन मौन
ओम प्रकाश सोनी
समदड़ी सिलोर ग्राम पंचायत के खसरा नम्बर 175/53 की 51 बीघा और खसरा नम्बर 175/45 की 207 बीघा ओरण की जमीन में अवैध रूप से एक पत्थर क्रेशर निर्माण के लिए ओरण की जमीन में वन सम्पदा को नष्ट कर रास्ता बनाया जा रहा है। वन सम्पदा व् पुरातत्व सम्पदा को सरक्षण देने के लिए काम कर रही इंटैक् संस्था के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह मान ने बताया कि स्थानीय प्रसाशन और वन विभाग को कल ही मामले की जानकारी देकर ओरण की सुरक्षित जमीन को खराब होने से बचाने की मांग की गयी थी पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वन विभाग व् प्रसाशन दोनों ही इस मामले में क्रेशर मालिक को क्लीन चिट देने का प्रयास कर रहे है।
आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं-रिजवी मुफ्ती ए थर के उर्स में उमड़े अकीदतमन
आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं-रिजवी मुफ्ती ए थर के उर्स में उमड़े अकीदतमन
बाड़मेर 20 नवम्बर। दरूल उल्लूम अनवारे गोसिया का सालाना जलसा मुफ्ती ए थर
मुफ्ती वली मोहम्मद, नायमी का उर्स बड़ी अकीदत एतराम के साथ सेड़वा मैदान
में मनाया गया। इस जलसे में शेर ए हिन्द मुफ्ती, शेर मोहम्मद खान रिजवी
ने अपनी तकरीर में मोमिनों के दिलों में जोश पैदा कर दिया। हर तरफ से
सुबान अल्ला सुबान अल्लाह की सदा आ रही थी। नबी के दिवाने झुम झुम कर
नाराए तकबीर से पण्डाल गूंज उठा। मुफ्ती ए आजम राजस्थान, मुफ्ती शेर
मोहम्मद खान अवाम से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरे इस्लाम ने अमन का
पैगाम दिया जो लोग जुल्म करते है और देहशतगर्दी कर इन्सान, इन्सान का खुन
बहाते है, उन लोगो का इस्लाम से कोई ताल्लुक नही। इस्लाम तो वतन से
मोहब्बत, पडोसी, गरीबो, मोहताजो, लाचारो की मदद करने का नाम ही इस्लाम
हैं। मेरे पैगम्बर इस्लाम के रास्ते में लोग काटे बिछा देते थे। कुडा
कर्कट डाल देते थे, अल्लाह का हुकम हुआ, ऐ मेरे प्यारे नबी, आ फरमादो तो
इन लोगो को दोनो पाहोडियो के बीच में आटे की चक्की की तरह पीस ले। मेरे
नबी ने फरमाया मैं पुरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आया हूं। यह जुल्म करते
रहे और मै। इन्हे माफ करता रहूं ये मेरा इस्लाम हैं।
कौमी एकता पर बोलते हुए कहा पैगम्बरे इस्लाम ने अमन शान्ति का पैगाम
दिया। अपने वतन से मोहब्बत करना ईमान का आधा हिस्सा हैं। हम सब आदम की
औलाद है। हम में कोई छोटा बड़ा नही, बडा वो है जो रब को ज्यादा याद करता
है और गरीबो, मजलूमों की हमेशा मदद करता है। इन्सानियत, भाईचारे और अपने
मूल्क के लिए हर वक्त कुर्बान होने का दिल में जज्बा पैदा करों। पीर सैयद
नूरूल्लाह शाह बुखारी ने अपनी तकरीर में कहा अल्लाह ने इन्सान के जरूरत
के मुताबिक दुनिया की तमाम नहमते बनाई और बन्दे को सिर्फ अल्लाह की ईबादत
के लिए बनाया। इसलिए पांच वक्त नमाज पढे, गरीबो, बेसहारो लोगो की मदद
करें, यही रास्ता है जो जन्नत तक ले जाता हैं। इस अवसर पर मौलाना ताज
मोहम्मद, जिलानी जमात के चीफ खलीफ मौलाना सखी मोहम्मद कादरी, मौलाना अयूब
असरफी मौलाना अली हसन, मौलान जान मोहम्मद, मौलाना बिलाल, मौलाना
कमालुदीन, सैयद भूरेशाह, सैयद गुलाम शाह, सैयद मीठन शाह, मुस्लिम
इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली, हासम खा समेजा सिहार, एडवोकेट
मुनवर अली सहित कई लोग मौजूद थे।
बाड़मेर आशा सहयोगिनियो को प्रेरणा /सुभकामना संदेश पत्र वितरण:- डॉ बिस्ट
बाड़मेर आशा सहयोगिनियो को प्रेरणा /सुभकामना संदेश पत्र वितरण:- डॉ बिस्ट
बाड़मेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आशा ज्योति योजनान्तर्गत
राष्ट्रीय मुक्त विधालयी शिक्षा संस्थान में आशा सहयोगिनियो के शेक्षणिक
उन्नयन हेतु दसवीं एवं बाहरवीं कक्षा में जिले की 30 आशा सहयोगिनियो ने
प्रवेश लिया है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह
बिस्ट ने बताया की जिले से 15 आशा सहयोगिनी ने 10 कक्षा में एवं 15 आशा
सहयोगिनियो ने 12 कक्षा में आवेदन किया है | डॉ बिस्ट ने बताया की इन 30
आशा सहयोगिनियो के शिक्षा पर होने वाला व्यय निदेशालय जयपुर से वहन किया
जायेगा | श्रीमान विशिष्ठ शासन सचिव एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन द्वारा हस्ताक्षरित प्रेरणा/शुभकामना पत्र जिला स्वास्थ्य
भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट, जिला
आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं डॉ ओ.
पी. शर्मा द्वारा वितरण किया गया | डॉ बिस्ट ने आरोग्य राजस्थान
स्वास्थ्य सर्वे में आशाओ की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुये कार्य में और
प्रगति लेन हेतु जानकारी दी |
जिले की 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेड आशा कार्य करेगी :- बिस्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने बताया की
जिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से अनुमोदित
8 आशा सहयोगिनी हेड आशा के रूप में कार्य करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश
भाटी ने बताया की जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
रतासर, दुदवा, गिडा, भियाड, अजित, आडेल, नेतराड एवं नगर में 8 आशा हेड
आशा के रूप में कार्य करेगी | इन आशा सहयोगिनियो को अपने नियमित कार्य के
अतिरिक्त हेड आशा का कार्य करना होगा, उक्त समस्त आशा सहयोगिनियो को
शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में प्रशिक्षण दिया गया | हेड आशा के
कार्य आशा सुपरवाईजर के अनुरूप रहेगा |
बाड़मेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आशा ज्योति योजनान्तर्गत
राष्ट्रीय मुक्त विधालयी शिक्षा संस्थान में आशा सहयोगिनियो के शेक्षणिक
उन्नयन हेतु दसवीं एवं बाहरवीं कक्षा में जिले की 30 आशा सहयोगिनियो ने
प्रवेश लिया है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह
बिस्ट ने बताया की जिले से 15 आशा सहयोगिनी ने 10 कक्षा में एवं 15 आशा
सहयोगिनियो ने 12 कक्षा में आवेदन किया है | डॉ बिस्ट ने बताया की इन 30
आशा सहयोगिनियो के शिक्षा पर होने वाला व्यय निदेशालय जयपुर से वहन किया
जायेगा | श्रीमान विशिष्ठ शासन सचिव एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन द्वारा हस्ताक्षरित प्रेरणा/शुभकामना पत्र जिला स्वास्थ्य
भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट, जिला
आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं डॉ ओ.
पी. शर्मा द्वारा वितरण किया गया | डॉ बिस्ट ने आरोग्य राजस्थान
स्वास्थ्य सर्वे में आशाओ की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुये कार्य में और
प्रगति लेन हेतु जानकारी दी |
जिले की 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेड आशा कार्य करेगी :- बिस्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने बताया की
जिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से अनुमोदित
8 आशा सहयोगिनी हेड आशा के रूप में कार्य करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश
भाटी ने बताया की जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
रतासर, दुदवा, गिडा, भियाड, अजित, आडेल, नेतराड एवं नगर में 8 आशा हेड
आशा के रूप में कार्य करेगी | इन आशा सहयोगिनियो को अपने नियमित कार्य के
अतिरिक्त हेड आशा का कार्य करना होगा, उक्त समस्त आशा सहयोगिनियो को
शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में प्रशिक्षण दिया गया | हेड आशा के
कार्य आशा सुपरवाईजर के अनुरूप रहेगा |
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे मनोनीत होगी संस्थाएं
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे मनोनीत होगी संस्थाएं
बाड़मेर, 20 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति मंे जिला कलक्टर पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाआंे को मनोनीत करेंगे। जल संरक्षण मंे योगदान करने वाली पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं अपने विस्तृत विवरण सहित सहमति पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कार्यालय मंे जमा करवा सकती है।
अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सामाजिक सरोकार के कार्याें के क्रियान्वयन के लिए कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठनांे, व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे, धार्मिक ट्रस्टांे, आमजन अपना सहयोग देने के साथ भागीदारी निभा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीएसआर के तहत कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं, ट्रस्ट को स्वतंत्रता होगी कि जिला कार्य योजना के अन्तर्गत जिला कलक्टर द्वारा बनाए गए नियमांे एवं निर्देशानुसार किसी भी ग्राम विशेष की संपूर्ण कार्य योजना अथवा कार्य योजना की विशिष्ट गतिविधियांे को स्वयं अपने स्तर पर क्रियान्वित कर सकेंगे। वे किसी भी संपूर्ण गांव और उसके कार्याें को गोद लेने के साथ विभागीय तकनीकी मार्गदर्शन मंे स्वयं अपने स्तर से कार्य करा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इच्छुक कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक ट्रस्ट, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं वित्तीय संसाधन जुटाने मंे योगदान देने के लिए अपनी सहमति तथा अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से संपर्क कर सकते है। उन्हांेने बताया कि मुख्य जल स्वावलंबन अभियान की समस्त जानकारी वेबसाइट jalswavlamban.in पर उपलब्ध है।
बाड़मेरनामा बाड़मेर जिले की आज की ताज़ा खबरें
बाड़मेरनामा बाड़मेर जिले की आज की ताज़ा खबरें
छीजत मंे कमी लाने वाले कार्मिकांे को सम्मानित करेगा डिस्काम
बाड़मेर, 20 नवंबर। वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि मंे कमी लाने मंे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिस्काम कार्मिकांे को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने दो योजनाएं प्रारंभ की है।
जोधपुर डिस्काम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि डिस्काम के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने दो प्रोत्साहन योजनाआंे को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत पहली प्रोत्साहन योजना मंे ओएंडएम उपखंडांे मंे तथा दूसरी विभाग मंे उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले व्यक्तियांे को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहली योजना ओ एण्ड एम सब डिवीजनों में कार्य करने वाले स्थाई कर्मचारियों एवं परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के लिए लागू होगी। जबकि ठेके पर सलाहकार,सुरक्षा गार्ड, स्वैच्छिक सेवानिवृत विद्युत कर्मचारी सेवा से त्याग पत्र देने वाले, पार्ट टाइम एवं वर्ष के दौरान सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के लिए यह योजना लागू नहीं होगी। उन्हांेने बताया कि प्रोत्साहन राशि देने के लिए ओ एण्ड एम सब डिवीजनों के कर्मचारियों की उपलब्धि का निर्धारण समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि के लक्ष्यों के आधार पर होगा।
अधिकतम प्रोत्साहन राशि एक माह का वेतनः अभियंता एवं कर्मचारियों को अधिकतम प्रोत्साहन राशि एक माह के मूल वेतन के बराबर जो मार्च 2016 में देय होगी दी जाएगी।
प्रोत्साहन राशि की गणनाः प्रोत्साहन राशि की गणना मार्च 2015 के बाद समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि को कम करने के लिए लक्ष्य की प्राप्ति के आधार पर की जाएगी। इस कार्य के लिए नियुक्त अंकेक्षण एवं तृतीय पक्ष के द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा।
विशेष प्रोत्साहन योजनाः डिस्कॅाम के 10 कर्मचारी जिन्होंने विभाग में उल्लेखीय सेवाएं दी है, उनको उल्लेखीय सेवाओं के लिए ऊर्जा दिवस के अवसर पर ऊर्जा चक्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लागू होने से एक ओर जहां डिस्कॅाम के घाटे में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
वायुसेना मंे भर्ती के लिए आवेदन 28 तक
बाड़मेर, 20 नवंबर। भारतीय वायु सेना मंे अप्रैल-मई 2016 मंे वायुसैनिकांे की तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदांे पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अविवाहिता युवा आन लाइन आवेदन कर सकते है। युवाआंे की आयु 1 अगस्त 1996 एवं 30 नवंबर 1999 के मध्य होनी चाहिए। आवेदन 28 नवंबर 2015 तक किए जा सकते है। इसके पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। आन लाइन आवेदन करने के बाद प्रिंट आउट आवेदन संबंधित दस्तावेजांे के साथ सीएएसबी नई दिल्ली भिजवाना होगा।
विद्यार्थियांे का नामांकन करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 20 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे 0 से 18 वर्ष की आयु तक के समस्त बच्चांे एवं विद्यार्थियांे का शत-प्रतिशत आधार नामांकन करवाने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से वीडियो कांफ्रेसिंग मंे दिए गए निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2015 तक 0 से 18 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चांे का शत-प्रतिशत नामांकन किया जाना है। संबंधित शिक्षा अधिकरियांे को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित ग्राम पंचायत के सरकारी,गैर सरकारी, आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चांे, विद्यार्थियांे का निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आधार नामांकन करवाना सुनिश्चित करें।
विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक आज
बाड़मेर, 20 नवंबर। जिला परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह अक्टूबर 2015 तक की प्रगति के संबंध मंे 21 नवंबर को प्रातः11 बजे जिला कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना, विधानसभा प्रश्न के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत चार पंचायतांे के विशेष प्लान के प्रस्ताव, प्रत्येक योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यवार जारी स्वीकृति, वर्तमान स्थिति, पंचायतीराज की समस्त योजनाआंे मंे आदिनांक आवंटन राशि, आवंटन राशि, उपलब्ध राशि, कार्यवार स्वीकृति, वर्तमान स्थिति एवं अवशेष राशि की स्वीकृति जारी करने की कार्य योजना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
छीजत मंे कमी लाने वाले कार्मिकांे को सम्मानित करेगा डिस्काम
बाड़मेर, 20 नवंबर। वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि मंे कमी लाने मंे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिस्काम कार्मिकांे को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने दो योजनाएं प्रारंभ की है।
जोधपुर डिस्काम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि डिस्काम के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने दो प्रोत्साहन योजनाआंे को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत पहली प्रोत्साहन योजना मंे ओएंडएम उपखंडांे मंे तथा दूसरी विभाग मंे उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले व्यक्तियांे को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहली योजना ओ एण्ड एम सब डिवीजनों में कार्य करने वाले स्थाई कर्मचारियों एवं परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के लिए लागू होगी। जबकि ठेके पर सलाहकार,सुरक्षा गार्ड, स्वैच्छिक सेवानिवृत विद्युत कर्मचारी सेवा से त्याग पत्र देने वाले, पार्ट टाइम एवं वर्ष के दौरान सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के लिए यह योजना लागू नहीं होगी। उन्हांेने बताया कि प्रोत्साहन राशि देने के लिए ओ एण्ड एम सब डिवीजनों के कर्मचारियों की उपलब्धि का निर्धारण समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि के लक्ष्यों के आधार पर होगा।
अधिकतम प्रोत्साहन राशि एक माह का वेतनः अभियंता एवं कर्मचारियों को अधिकतम प्रोत्साहन राशि एक माह के मूल वेतन के बराबर जो मार्च 2016 में देय होगी दी जाएगी।
प्रोत्साहन राशि की गणनाः प्रोत्साहन राशि की गणना मार्च 2015 के बाद समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि को कम करने के लिए लक्ष्य की प्राप्ति के आधार पर की जाएगी। इस कार्य के लिए नियुक्त अंकेक्षण एवं तृतीय पक्ष के द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा।
विशेष प्रोत्साहन योजनाः डिस्कॅाम के 10 कर्मचारी जिन्होंने विभाग में उल्लेखीय सेवाएं दी है, उनको उल्लेखीय सेवाओं के लिए ऊर्जा दिवस के अवसर पर ऊर्जा चक्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लागू होने से एक ओर जहां डिस्कॅाम के घाटे में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
वायुसेना मंे भर्ती के लिए आवेदन 28 तक
बाड़मेर, 20 नवंबर। भारतीय वायु सेना मंे अप्रैल-मई 2016 मंे वायुसैनिकांे की तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदांे पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अविवाहिता युवा आन लाइन आवेदन कर सकते है। युवाआंे की आयु 1 अगस्त 1996 एवं 30 नवंबर 1999 के मध्य होनी चाहिए। आवेदन 28 नवंबर 2015 तक किए जा सकते है। इसके पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। आन लाइन आवेदन करने के बाद प्रिंट आउट आवेदन संबंधित दस्तावेजांे के साथ सीएएसबी नई दिल्ली भिजवाना होगा।
विद्यार्थियांे का नामांकन करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 20 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे 0 से 18 वर्ष की आयु तक के समस्त बच्चांे एवं विद्यार्थियांे का शत-प्रतिशत आधार नामांकन करवाने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से वीडियो कांफ्रेसिंग मंे दिए गए निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2015 तक 0 से 18 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चांे का शत-प्रतिशत नामांकन किया जाना है। संबंधित शिक्षा अधिकरियांे को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित ग्राम पंचायत के सरकारी,गैर सरकारी, आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चांे, विद्यार्थियांे का निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आधार नामांकन करवाना सुनिश्चित करें।
विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक आज
बाड़मेर, 20 नवंबर। जिला परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह अक्टूबर 2015 तक की प्रगति के संबंध मंे 21 नवंबर को प्रातः11 बजे जिला कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना, विधानसभा प्रश्न के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत चार पंचायतांे के विशेष प्लान के प्रस्ताव, प्रत्येक योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यवार जारी स्वीकृति, वर्तमान स्थिति, पंचायतीराज की समस्त योजनाआंे मंे आदिनांक आवंटन राशि, आवंटन राशि, उपलब्ध राशि, कार्यवार स्वीकृति, वर्तमान स्थिति एवं अवशेष राशि की स्वीकृति जारी करने की कार्य योजना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
बॉर्डर इलाकों में सड़क मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दे दी है.
बॉर्डर इलाकों में सड़क मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दे दी है.
बॉर्डर एरिया में सड़के बनने से यातायात तो सुगम होगा बल्कि जवानों के लिए भी किसी रामसेतु से कम नहीं होगा. अक्सर जवानों को बॉर्डर एरिया में गश्त के लिए आना जाना होता है. कई बार सीमा सुरक्षा बलों के जवानों को रेतीलें धोरों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जवान रेत में फंस जाते है और उससे निकलने में उन्हे काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
लेकिन अब जब सड़क मार्ग बनाने को लेकर सड़क परिवहन विभाग द्वारा हरी झंडी दे दी गई है तो सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए यह किसी लाइफ लाइन से कम नही होगी. सड़क बनने के बाद जवान काफी कम समय में बॉर्डर की गश्त कर सकेंगे. सड़क की जरुरत सबसे ज्यादा किसी अप्रिय घटना के समय महसूस होती है जब जवानों को बेहद कम समय में बॉर्डर पर पहुंचना होता है.
4780 करोड़ आएगी लागत-
केन्द्रीय सड़क परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत इस योजना के तहत तकरीबन 956 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत 4780 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है. हालांकि अभी यह तय नही हो पाया है कि काम कब से शुरु होगा.
आठ सड़क मार्ग हुए है स्वीकृत-
बॉर्डर इलाके में आठ सड़क मार्ग स्वीकृत हुए हैं. जिनमे मुनाबाव(एनएच-25), सुंदरा-म्याजलार-धनाना- असूतरा-घोटारू-तनोट-किशनगढ़ (भारत-पाक बॉर्डर) 275 किलोमीटर, जैसलमेर (एनएच-11) भाडासर-रामगढ़-तनोट 121 किलोमीटर, जैसलमेर (एनएच-11) कानोड-घंटियाली-नाचना-चीनू-नोख 169 किलोमीटर, गागरिया (एनएच-25) बावरी कला-सेड़वा- लकड़ासर-बाखासर (भारत-पाक बॉर्डर) 125 किलोमीटर, बाडासर-सरकारीतला (भारत-पाक बॉर्डर) 84 किलोमीटर, नाचना-बाला (बाबला) 47 किलोमीटर, नाचना-भारेवाल 40 किलोमीटर, और जैसलमेर-म्याजलार 95 किलोमीटर सड़के शामिल है.आजादीके 68 साल बाद बॉर्डर की तारबंदी के आसपास बड़े स्तर सड़कों के जाल बिछाने की तैयारी है। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से सीमावर्ती गांवों में सड़कों का विस्तार महत्वपूर्ण मुद्दा है। सड़कों के विस्तार से सैन्य सुविधाओं में भी विस्तार होगा। केंद्र सरकार ने सरहदी गांवों में आठ नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है।
हाल ही में राजस्थान दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत-पाक बॉर्डर पर 956 किमी. नवीन सड़क मार्ग के लिए 4780 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी है। सड़कों के निर्माण की एनएचएआई को दी गई है। आगामी 2-3 सालों में बाड़मेर-जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गांवों में सड़कों का जाल बिछने वाला है। इसके लिए केंद्र राज्य सरकार ने सड़कों को बनाने का प्लेटफॉर्म तैयार किया है। सड़कों के विस्तारीकरण से सैन्य वाहनों का आवागमन भी सुगम होगा। वर्तमान सीमावर्ती गांवों में सड़कें नहीं होने से सीमा सुरक्षा बल को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं यहां रहने वाले ग्रामीणों को भी यातायात की सुविधा नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार की इस पहल से सीमावर्ती गांवों में सड़कें बनने से लोगों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही बॉर्डर पर किसी आपातकाल के समय में सैन्य वाहनों का आवागमन भी सुगम हो सकेगा।
बॉर्डर इलाके में बनेगी ये आठ सड़कें
क्रसं.सड़क मार्ग किमी. प्रोजेक्ट लागत
1.मुनाबाव(एनएच-25ई) सुंदरा-म्याजलार-धनाना-
असूतरा-घोटारू-तनोट-किशनगढ़ (भारत-पाक बॉर्डर) 275 1375
2. जैसलमेर (एनएच-11) भाडासर-रामगढ़-तनोट 121 605
3. जैसलमेर (एनएच-11) कानोड-घंटियाली-
नाचना-चीनू-नोख 169 845
4. गागरिया (एनएच-25ई) बावरी कला-सेड़वा-
लकड़ासर-बाखासर (भारत-पाक बॉर्डर) 125 625
5. बाडासर-सरकारीतला (भारत-पाक बॉर्डर) 84 420
6. नाचना-बाला (बाबला) 47 235
7. नाचना-भारेवाल 40 200
8. जैसलमेर-म्याजलार 95 475
कुल- 956 किमी. 4780 करोड़
{आजादी के बाद बॉर्डर इलाके में बिछेगा सड़कों पर बड़ा नेटवर्क
{सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सड़क मार्ग
{बॉर्डर इलाकों में बेहतरीन सड़क मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी हरी झंडी
सदस्यता लें
संदेश (Atom)