शनिवार, 7 नवंबर 2015

जैतारणः थानाधिकारी पर अस्मत मांगने का आरोप



जैतारणः थानाधिकारी पर अस्मत मांगने का आरोप



पिता को बचाने की एवज में मांगी अस्मत

एक सिपाही भी शामिल

पीड़िता ने इस्तगासे के जरिये कराया केस दर्ज

कोर्ट ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के दिए आदेश

पीड़िता के पिता पर 420 का मामला दर्ज

उसी की जांच में गए थे दोनों पीड़िता के घर

बाड़मेर जिला रसद अधिकारी का तनाशहपूर्ण रवैया।।पूर्व में गरोबो के गेंहू खा चुके हे।।



बाड़मेर जिला रसद अधिकारी का तनाशहपूर्ण रवैया।।पूर्व में गरोबो के गेंहू खा चुके हे।।



बाड़मेर जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा निहायत भ्रस्ट और तानाशाह अधिकारी हैं।आम जन की समस्याओ को सुनाने की बजाय उल्टा उन्हें उपदेश देकर लताड़ देते हैं। रसद अधिकारी के आदेशो से से ही पूर्व में खाद्य सुरक्षा योजना में उपभोकता दुकान वालो में परायी व्यक्ति यूनिट मान 25 किलोग्राम गेंहू वितरित किये जबकि सरकारी आदेश अनुसार एक परिवार को यूनिट मना गया हे ।प्रति यूनिट 35 किलोग्राम गेंहू देने का प्रावधान हैं।मगर रसद अधिकारी के मनमाने रवैये से गरोबो को खाद्यान से वंचित होना पड़ा वाही कालाबाजारी करन वाले राशन डीलरो को शाह मिल गयी।रसद अधिकारी आये दिन किसी न किसी डीलर का प्राधिकार निलंबित कर देते हैं ।कुछ दिन बाद अपने आप बहाल करते हैं।कारण साफ़ हैं।समझने की आवश्यकता हैं।उनके द्वारा धिरिमान गैस एजेंसी के मनमानी को लेकर ग्रामीणों द्वारा फोन करके समस्या बताई तो उलटे गले पड़ गए।।रसद अधिकारी की मनमानी को लेकर जबरदस्त आक्रोश हे जो कभी भी फुट सकता हैं। BNT@#$

बाड़मेर धोरीमना में गैस एजेंसी की मनमानी से उपभोक्ताओं को नुकसान



बाड़मेर धोरीमना में गैस एजेंसी की मनमानी से उपभोक्ताओं को नुकसान

श्रीराम ढाका
धोरीमन्ना क्षेत्र के गैस उपभोक्ता को एजेंसी संचालक की मनमानी से परेशानी के साथ आर्थिक नुकशान उठाना पड़ रहा हैं कस्बे में भारत गैस की एजेंसी होते हुए भी चौहटन से इंडेन गैस की सप्लाई कर रहा हैं जो की नियम विरुद्ध ज्यादा किराया वसूल कर आर्थिक नुकशान उपभोक्ताओं को दे रहा हैं तथा कस्बे में गैस की ब्लैक मेल करने वालो को देकर अपनी जेबे भर रहे हैं जिसका रसद विभाग भी अपनी हिस्सा के लेकर आँख बंद करके उनका साथ दे रहा हैं पांच वर्ष पूर्व क्षेत्र में एजेंसी नहीं होने के कारण सभी उपभोक्ताओं को बाड़मेर से चौहटन इंडेन गैस एजेंसी से जोड़ा गया जिस पर एजेंसी पैंट्रोलियम कम्पनी द्वारा निर्धारित रेट से अधिक कीमत वसूल रही थी उपभोक्ता मज़बूरी में गैस खरीद रहे थे फरवरी से कस्बे में भारत गैस कम्पनी द्वारा अधिकृत आवंटित एजेंसी ने काम शुरू कर दिया लेकिन अधिकत्तर उपभोक्ता चौहटन इंडेन एजेंसी से जुड़े हुए हैं जिसको ट्रांसफर नहीं कारण उपभोक्ता निर्धारित दर 535 के बजाय 590 रूपये देने को मजबूर हो रहे हैं उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन ट्रांसफर करने की मांग करने के बावजूद भी ट्रांसफर नहीं कर रहा हैं




अधिकारीयो के आदेश भी बेअसर




चौहटन गैस एजेंसी के हौसले इतने बुलन्द हैं की अधिकारियो द्वारा उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के आदेश का भी कोई असर नहीं पड़ रहा हैं जिला रसद अधिकारी ने 18 जून को चौहटन इंडेन को धोरीमन्ना में विशेष शिविर लगाकर के समस्त उपभोक्ता को पिलानिया भारत गैस में ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया लेकिन आज तक कोई शिविर नहीं लगाया 9 सितम्बर को दुबारा फिर पत्र भेजा लेकिन कोई असर नहीं हुआ उपखण्ड अधिकारी धोरीमन्ना द्वारा 26 जून को उक्त आदेश की पालना के लिए ऐंजेसी को पत्र लिखा पंचायत समिति एवम् ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर एजेंसी को उपभोक्ताओं के कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए भी पत्र लिखा गया पर एजेंसी द्वारा इन सब आदेशो को नजर अंदाज करते हुए मनमाने तरीके से काम करते हुए लाखो रूपये की काली कमाई कर रहे हैं साथ ही क्षेत्र में गैस माफियो को पनपा रहे हैं जो घरेलु सिलेंडर को वाणिज्य उपयोग के लिए एक हजार में बेच रहे हैं




नहीं मिल रही सब्सिडी




समय पर सप्लाई ऑनलाइन नहीं करते हैं जिस कारण उपभोक्ताओं को सब्सिडी का फायदा नहीं मिल रहा हैं सब्सिडी लेने एजेंसी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं दुरी होने के कारण किराये के रूप में आर्थिक नुकशान उठाना पड़ रहा हैं




सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं




जिला मुख्यालय पर इतना बड़ा गैस हादसा हो जाने के बावजूद भी एजेंसिया अपनी मनमानी करके गैस उपभोक्ताओं को जोखिम में डाल रही हैं चौहटन की 70 किलोमीटर की दुरी होने के कारण गैस उपकरणों की जाँच व् सर्विस नहीं दे पाती हैं




बात करने पर भड़के अधिकारी

इस सम्बन्ध में जब जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा से बात की तो भड़क कर बहस पर उत्तर आये और कहने लगे ट्रांसफर करना मेरा काम नहीं हैं कम्पनी की पॉलिसी हैं कंपनी का सेल्स ऑफिसर करेगा कम्पनी अपनी मनमर्जी से सप्लाई देगी इस मामले में कुछ नहीं कर सकता हैं और भड़कने हुए फोन काट दिया




इनका कहना हैं




जनता द्वारा एजेंसी से ट्रासफर की मांग की जा रही हैं लेकिन संचालक द्वारा चौहटन आने को कहकर पल्ला झाड़ दिया जाता हैं कस्बे में शिविर लगाकर कनेक्शन ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं लेकिन रसद विभाग की मिलीभगत होने से इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं

जयरामाराम कुलदीप उप प्रधान धोरीमन्ना




कनेक्शन ट्रांसफर करना व् शिविर लगाना कम्पनी के सेल्स ऑफिसर का काम हैं मेरा नहीं एजेंसी संचालक अपनी मनमर्जी से कही भी सप्लाई दे सकता हैं यदि ट्रान्सफर होने वाले सभी उपभोक्ता आकर मुझे लिखित में दे तो में कुछ कार्यवाही कर सकता

राकेश शर्मा जिला रसद अधिकारी

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल का दीवाली मेला सेक्टर मुख्यालय पर रविवार को।



बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल का दीवाली मेला सेक्टर मुख्यालय पर रविवार को।

बाड़मेर देश की सरहद की सुरक्षा में जूट जवानो के लिए बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर दीवाली मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।मेले का उद्घाटन डी आई जी करेंगे।।मेले में जवान अपने परिवार के साथ शिरकत करेंगे वहो पूर्व सैनिको को भी आमंत्रित किया गया हैं।

इटावा।प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली थी बहन, मासूम भाई की देखने की मिली खौफनाक सजा



इटावा।प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली थी बहन, मासूम भाई की देखने की मिली खौफनाक सजा


उत्तर प्रदेश में इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर भाई की हत्या करने वाली युवती को उसके प्रेमी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जसवंतनगर के सिसहाट गांव निवासी होमगार्ड जितेन्द्र पाल के आठ वर्षीय बेटे प्रशांत ने अपनी बहन रज्जो को उसके प्रेमी उपेन्द्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख दिया था। इसके बाद रज्जो ने अपने प्रेमी से साथ मिलकर 27 अक्टूबर को अपने भाई की हत्या कर शव को घर में ही छुपा दिया था और आठ वर्षीय छात्र प्रशांत घर से लापता होने की सूचना पुलिस को दी।

प्रवक्ता ने बताया कि घर से ही शव मिलने के बाद पुलिस ने परिवार को शक के घेरे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी थी और आज मृतक मासूम प्रशांत की बहिन रज्जो और उसके प्रेमी उपेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपए पुरस्कार देने का एलान किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

जैसलमेर, सफाई कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जावें- डाॅ लता



जैसलमेर, सफाई कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जावें- डाॅ लता
कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें सफाई कर्मियों को

जैसलमेर, 7 नवंबर/ राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य डाॅ लता ओम प्रकाष महातो ने कहा कि नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्र में जितनें भी सफाई कर्मचारी कार्यरत है उनके हितों का पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने सभापति नगर परिषद जैसलमेंर एवं अधिषाषी अभियन्ता से नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विस्तार से जानकारी ली एवं द्धितीय चरण में जिन सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जानी है उस कार्य को भी षीध्र कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के माध्यम से जितने भी सफाई कमचारी लगे इुए है उनको वेज एक्ट के तहत पूरी मजदूरी मिलनी चाहिए। उन्होंने नियमित सफाई कर्मचारियों को वर्ष में दो बार यूनिफार्म देने के साथ ही आवष्यक उपकरण भी उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य डाॅ लता षनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। बैठक में जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, नगर परिषद के पार्षद श्रीमती देवकी राठौड, श्रीमती ईष्वरी भाटिया, हरिसिंह भाटी, ओमप्रकाष खत्री के साथ ही अन्य अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी संध के पदाधिकारी उपस्थित थें।

आयोग की सदस्य डाॅ लता ने सफाई कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा का प्रावधान कराने, आईटीआई के आगे जो भूमि पडी है उसमें वाल्मिकीजी की मूर्ति स्थापित कराने एवं उस भूमि को बगीचे के रूप में विकसित कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने सभापति को जो कर्मचारी लम्बे समय से काम कर रहें है जिसमें ओमप्रकाष एवं महेन्द्र कुमावत को जमेंदार के पद पर पदोन्नति देने, की बात कही।उन्होंने सफाई कर्मचारियों के विभिन्न विभागोें में संचालित हो रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराने, सफाई कर्मचारियों के लिए माह में दो बार स्वास्थय जाॅच कैम्प लगाकर उनके उपचार की व्यवस्था कराने, आंगनवाडी केन्द्रो में महिलाओं को आषा सहयोगिनी के पद पर लगाने, केन्द्रो पर सफाई कर्मचारियों की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोष्टिक पोषाहार उपलब्ध कराने की आवष्यकता जताई।

डाॅ लता ने सफाई कर्मचारी संध के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने बालक बालिकाओं को अच्छी षिक्षा दिलाने का संकल्प लें। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्धारा संचालित छात्रावासों में बालक बालिकाओं को प्रवेष दिलाने पर भी जोर दिया ताकि उनकी पीढी षिक्षित होकर अच्छे कार्य करें। उन्होने विभिन्न अधिनियमों के पालना करनें की आवष्यकता जताई। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियोें की भी जानकारी ली। उन्होने कहा कि सभी को मिलजूल कर सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्य करके उनका भला करना है।

जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि नगर परिषद के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की सुविधा के लिए सफाई मषीन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता को निर्देष दियें की वे सफाई मषीन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने आयोग की सदस्य डाॅ लता को गुलदस्ता भेंटकर एवं पार्षद श्रीमती देवकी राठौड ने माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। बैठक में सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ उषा दुग्गड, महिला अधिकारिता अधिकारी प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, अधिषाषी अभियन्ता विनय बोडा उपस्थित थें।

पुलिस थाना जैसलमेर में आयोजित सी.एल.जी. मिटींग में आमजन के सुझाव



पुलिस थाना जैसलमेर में आयोजित सी.एल.जी. मिटींग में आमजन के सुझाव
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार कार्यवाहक थानाधिकारी सवाईसिंह उनि द्वारा आगामी दीपावली के मध्यनजर कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में सी.एल.जी. सदस्यों, व गणमान्य नागरिकों की मिटींग का आयोजन कर विचार विमर्श किया जाकर आगामी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले मुद्दों, आपसी भाईचारा, समन्व्य, सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ दोनों त्यौहार सम्पन्न हो इसके बारे में चर्चा की गई। मिटीग में सीएलजी सदस्य राणाराम,तेजाराम,प्रतापचन्द,भगतसिंह,हरीश सोनी,अकरम अली,रमजान खा व मीना भाटी वगैहा उपस्थित इुवे

-ः आगामी पर्व के मध्यनजर पुलिस प्रशासन की तरफ से आमजन से अपील :-

01. दीपावली के पर्व के मध्यनजर आमजन से अनुरोध हैं कि शहर मंे अत्यधिक भीड़ होने से वाहनों को पार्किंग स्थल पर सुरक्षित खड़े किये जावें शहर के भीतरी क्षैत्र में अपने वाहनों को नहीं ले जावें।

02. स्थानीय व्यापारी वर्ग से अनुरोध हैं कि वह अपनी दुकान का सामान दुकान के अन्दर ही रखें दुकानों के आगे व रोड़ पर नहीं रखें। इससे रोड़ें संकड़ी हो जाते हैं तथा दुपहिया वाहनों के भीतर प्रवेश होने से आम राहगीरों को आवागमन में बाधा उत्पन्न होती हैं।

03. स्थानीय ट्रासपोर्ट एजेन्सीयों के संचालकों, मोटर वर्क शाॅप के मैकेनिकों से अपील की जाती हैं कि ट्रांसपोर्ट नगर मंे नगर पालिका द्वारा व्यवस्था की जा चुकी हैं अपने संस्थान वहां स्थापित किया जावें शहर मंे ट्रांसपोर्ट के वाहन खड़े कर भार रोड़ पर खाली करने से तथा वाहन मैकेनिक्स द्वारा रोड़ पर ही वाहनों की मरम्मत करने से यातायात व्यवस्था व आमजन का आवागमन बाधित होता हैं।

04. दीपावली पर्व पर आतिशबाजी करते समय यह ध्यान दिया जावें कि वह आतिशबाजी करते समय इस बात का ध्यान दें कि आस - पास में कोई ज्वलनशील वस्तु या पदार्थ तो नहीं हैं, ऐसे स्थानों पर आतिशबाजी नहीं की जावें, आतिशबाजी से किसी व्यक्ति को आपति हो तो उसको नजर अंदाज नहीं करके उसकी समस्याओं पर गौर कर एकांत मंे आतिशबाजी की जावें।

05. शहर में पर्व पर काफि भीड़ रहेगी। इस दरम्यान वाहन चोरी, सामान चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले शरारती तत्व कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं, घर से बाहर निकलते समय अपने पड़ोसियों को अपने घर से बाहर जाने का कारण बताते हुए ध्यान रखने हेतु अनुरोध करें, अपने वाहनों को सुरक्षित खड़े किये जावें तथा लाॅक इत्यादि लगाकर अपने पड़ोसी की निगरानी मंे रखे जावें।

06. किमती गहनों व नगदी को सुरक्षित रखा जावें। लक्ष्मी पूजन के समय अपने गहनों व नगदी को लापरवाही से नहीं छोड़े जायें।

07. अपनी गली मौहल्ले में अंजान व्यक्ति की हलचल हो तो तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम को इतला करते हुए जगह, गली, मोबाईल नम्बर इत्यादि की जानकारी दी जावें ताकि ऐसे व्यक्ति की पुलिस तस्दीक कर सकें।

08. पावन पर्व पर आपसी भाईचारा कायम रखें छोटी मोटी बात को लेकर आपस मंे लड़ाई झगड़ा नहीं करके समन्व्य बनाये रखें।

09. असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था प्रभावित करने की संभावना होने पर सद्भावी नागरिक का दायित्व निभाते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी जावें ताकि घटना घटित होने से पूर्व ही उसकी रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की सकें।

10. दीपावली पर्व के साथ ही पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा हैं, पर्यटन नगरी पर कई देशी, विदेशी पर्यटकों का आवागमन होगा। उनके साथ सद्व्यवहार किया जावें। कोई लपका अथवा शरारती तत्व परेशान करने की जानकारी प्रकाश में आने पर तत्काल पुलिस को सुचना देवें।

पहले चाकू से वार किया फिर पत्थरों से मारा

पहले चाकू से वार किया फिर पत्थरों से मारा


पाली पाली . खिंवाड़ा में युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित का रिमांड पूरा होने पर उसे शुक्रवार को बाली न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

खिंवाड़ा थानाप्रभारी उगमराज सोनी ने बताया कि रिमांड के दौरान हत्या के मुख्य आरोपित दिनेश मीणा ने बताया कि वह और सूरज दोस्त थे। साथ बैठकर शराब पीते थे लेकिन अधिकतर उसे ही खर्चा करना पड़ता था। इससे वह परेशान हो चुका था। जिस पर अपने दो साथियों के साथ मिलकर सूरज का मर्डर करने की योजना बनाई।

सोमवार रात जब सूरज ने पार्टी देने की बात कही तो सभी दो-दो के ग्रुप में अटल सेवा केन्द्र पहुंचे। कुछ देर बाद भी शराब नहीं पहुंची तो सूरज उलझने लगा। जिस पर सूरज पर चाकू से वार किया। लेकिन वह चूक गया और उसने चाकू हाथ में पकड़ लिया। बाद में हमने उसके हाथ से चाकू लेकर दूर फेंक दिया तथा पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी।

ज्ञात रहे कि मंगलवार सुबह अटल सेवा केन्द्र परिसर में कस्बे के सूरज (20) पुत्र वक्तावरमल आचार्य का रक्तरंजित शव मिला था। मामले का राजफाश करते हुए खिंवाड़ा पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित ख्ंिावाड़ा निवासी दिनेश मीणा (19) सहित दो सहआरोपित को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दो नाबालिग सहआरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को पाली संपे्रक्षण गृह भेजने की कार्रवाई की।

पर्यटन हब के रुप में उभरा राजस्थान, विदेशी पर्यटको की बना पहली पसंद

पर्यटन हब के रुप में उभरा राजस्थान, विदेशी पर्यटको की बना पहली पसंद


राजस्थान पर्यटन की दृष्टी से देश में अपना अमुल्य स्थान रखता है । हर साल लाखों देशी विदेशी पर्यटक राजस्थान की सैर करने के लिए राजस्थान आते है । सूबे की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और पर्यटन विभाग के सामुहिक प्रयासों से प्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में फिर नये आयाम स्थापित किए है । एक सर्वे में पर्यटकों ने राजस्थान को अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में चुना है।



भारत सरकार के संयुक्त सचिव, पर्यटन के अनुसार सर्वेक्षण में देश के कुल 25 पर्यटन केन्द्रों का चयन किया गया। इनमें जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर और बून्दी पर्यटकों के पसन्दीदा केन्द्र हैं।



यह सर्वे सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, चीन, जापान, मलेशिया, यूके, यूरोप, अमेरिका तथा उत्तर अमेरिकी देशों के उन उच्च आय-वर्ग वाले पर्यटकों के बीच किया गया। ये वो लोग है जो साल में कम से कम 12 हवाई यात्राएं करते है। पर्यटन के हिसाब से इन पर्यटकों का राजस्थान के बाद दूसरा पर्यटन केंद्र राज्य गोवा है।



उल्लेखनीय है कि राजे के प्रयासों से राज्य सरकार ने देशभर में स्किल डवलपमेन्ट में भी पहला स्थान हासिल किया है। प्रदेश स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में भी पहले नम्बर पर है। निवेश के लिए उपयुक्त जगह के रूप में रिजर्व बैंक ने राजस्थान को देश में तीसरा स्थान दिया है, जबकि विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में राजस्थान देश में छठे स्थान पर है।



इसके अतिरिक्त, राजस्थान देश में सर्वाधिक सौर ऊर्जा उत्पादन करने वाला राज्य बन गया है तथा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करने पर केन्द्र सरकार ने प्रदेश को पुरस्कृत किया है। बिजली उत्पादन में भी राज्य आत्म निर्भर बन गया है।



मुख्यमंत्री राजे ने राजस्थान के पर्यटन की सरहाना करते हुए कहा कि सरकार का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि प्रदेश की बहुरंगी संस्कृति को विश्व के मानचित्र पर स्थान मिले। इसके लिए हमारी सरकार ने टूरिज्म पॉलिसी में राजस्थान की लोक-कलाओं, बेजोड़़ शिल्प, स्थापत्य, फेस्टिवल, मेलों और पुरावैभव के संरक्षण के विशेष प्रयास किए है।





जयपुर युवती की अशलील वीडियो बना डाला नेट पर, पिता को भी किया बदनाम



जयपुर युवती की अशलील वीडियो बना डाला नेट पर, पिता को भी किया बदनाम

राजधानी के बगरू थाना इलाके में युवती की अश्लील क्लिपिंग बनाकर सार्वजनिक करने का मामला सामने आया है।



जानकारी के अनुसार बजरंग कॉलोनी, बगरू निवासी पीडि़ता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति की उनकी पुत्री की अश्लील क्लिपिंग बनाकर नेट में सार्वजनिक कर दी ।



पीडित की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पुत्री का क्लिप नेट पर ड़ालकर उसके नीचे लिख दिया कि 'यह आदमी अपनी पुत्रियां के साथ मिलकर यहां गलत काम करता है और इन्होंने अब तक 70 लोगों को अपना निशाना बनाया है।



मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि नेट में जो विडि़यों और फोटों अपलोड हुई है वह उसकी पुत्री की नहीं है, लेकिन नाम पीडि़ता का ही दिया हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सादुलपुर.दीपावली की छुट्टियों में घर आए बीएफएफ के जवान ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर की खुदकुशी



सादुलपुर.दीपावली की छुट्टियों में घर आए बीएफएफ के जवान ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर की खुदकुशी


हमीरवास थाना इलाके के गांव बांगड़वा में सुबह बीएसएफ के एक जवान ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के मुताबिक गांव बांगड़वा निवासी मनीष (24) त्रिपुरा में बीएसएफ में तैनात था। युवक दीपावली पर छुट्टियों पर घर आया हुआ था।

शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे युवक ने अपनी पत्नी मंजू पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। हमले के बाद वहां से भागकर युवक ने गांव के ही रामचंद्र के खेत में बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने मौका मुआयन कर शव कुएं से निकलवाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

चार माह पहले हुई थी शादी

थानाधिकारी ने बताया, मृतक की शादी चार माह पहले 13 जून 2015 को हुई थी। मंजू का उपचार चल रहा है।पुलिस ने मृतक के पिता रघुवीर सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

सरकार को लिखे 24 खत, प्रेमिका कॉलेज में है, मुझे भी जाना है, पास कर दीजिए

सरकार को लिखे 24 खत, प्रेमिका कॉलेज में है, मुझे भी जाना है, पास कर दीजिए
प्रतीकात्‍मक फोटो।

जयपुर। शिक्षा संकुल स्थित स्टेट ओपन स्कूल के कार्यालय में इन दिनों एक परीक्षार्थी के प्रेम पत्र खासे चर्चा का विषय बने हुए हैं। सिरोही के शिवगंज के इस विद्यार्थी ने बारहवीं में पास होने के लिए स्टेट ओपन को पिछले तीन महीने में 24 पत्र लिख दिए हैं।

पत्रों में उसने स्पष्ट लिखा है कि वह प्रेमिका से मिलने के लिए पास होना चाहता है। वरना उसे पढाई की कोई जरूरत नहीं है। पास होकर वह कॉलेज एडमिशन ले सके और पहले से ही वहां पढ़ रही अपनी प्रेमिका से मिल सके।




स्टेट ओपन स्कूल को लिखे पत्र में लिखा, मैंने दो बार 12वीं की परीक्षा दी है। केवल दो विषय इतिहास और अर्थशास्त्र में कुछ नंबरों से फेल हो जाता हूं। मैं जिस लड़की से दोस्ती करना चाहता हूं, वो कॉलेज में फाइनल इयर में है। मैं हर साल कॉलेज में जाने का इंतजार करता हूं ताकि उससे दोस्ती कर सकूं। अगर आपने मुझे पास कर दिया होता तो मैं आज उस लड़की के साथ कॉलेज में होता। सर दिन-रात नींद नहीं आती है। सर अगले साल वो लड़की फाइनल करके चली जाएगी। बाद में कॉलेज जाने से क्या फायदा।

एक बार तो भगवान भी मौका देता है आप क्यों नहीं दे रहे




लड़के ने लिखा कि सर, एक बार तो कॉलेज में जाने का मौका दिया होता ताकि मैं उससे दोस्ती कर लेता, या उससे मिल लेता। पत्र में परीक्षार्थी ने स्टेट ओपन स्कूल के अधिकारी से सवाल किया, सर बताओ जिंदगी में एक बार भगवान भी मौका देता है। फिर आप तो इनसान हैं। एक बार भी नहीं सोचा, क्यूं सर।

एक पत्र में तो उसने यहां तक लिख दिया, सर मैं अब तक आपको 19 पत्र लिख चुका हूं। आपको मुझे पास करना होगा। एक पत्र में तो यह भी लिखा है कि मैं लड़कों से दोस्ती पसंद नहीं करता। मुझे तो केवल उसी लड़की से दोस्ती करनी है।

दो बार हो चुका है फेल, तीसरी बार भरा फॉर्म:

शिवगंज के इस लड़के ने अक्टूबर-नवंबर-2014 और मार्च-अप्रैल 2015 में बारहवीं की परीक्षा दी थी लेकिन दोनों ही बार इतिहास और अर्थशास्त्र में फेल हो गया। इसमें अब अक्टूबर-नवंबर-2015 वाले सत्र के लिए फिर से आवेदन किया है।

इनका कहना है...




स्टेट अोपन स्कूल के सचिव दयाराम महरिया का कहना है कि शिक्षा का उद्देश्य हर एक के लिए अलग अलग हो सकता है लेकिन यह तो हद हो गई कि एक लड़का केवल इसलिए कॉलेज जाना चाहता है कि वह लड़की से दोस्ती कर सके।

यह सब देश में चल रही लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्घति का असर है। शिक्षा के साथ साथ संस्कार जुड़े होते तो लड़का ऐसा नहीं करता। विद्यार्थी जीवन भविष्य बनाने के लिए स्वर्णकाल होता है। यह लड़का पत्र लिखने में जितनी मेहनत करता है, उतनी मेहनत पढ़ाई करने में करता तो पास हो जाता।

नई दिल्ली।मोदी सरकार के इस फैसले से सभी सेवाओं के लिए चुकाने होंगे अधिक पैसे



नई दिल्ली।मोदी सरकार के इस फैसले से सभी सेवाओं के लिए चुकाने होंगे अधिक पैसे

सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सभी तरह की सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत स्वच्छ भारत सेस लागू कर दिया है। यह सेस नामक टैक्स 15 नवंबर से सभी तरह की सेवाओं पर लागू होगा।

अभी जिन सेवाओं पर सेवा कर लगता है वे सभी इसके दायरे में आएंगी। यह नया कर लागू हो जाने से होटल, मोबाइल, बाहर खाना से लेकर हवाई सफर तक सभी सेवाएं महंगी हो जाएंगी। सरकार ने कहा है कि 15 नवंबर, 2015 से लागू सेस से आने वाले पैसे का उपयोग होगा स्वच्छ भारत अभियान में होगा।

सौ रुपए पर पचास पैसे अतिरिक्त देने होंगे

यह उपकर पहले से लागू 14 प्रतिशत सेवाकर के अतिरिक्त होगा। इससे सरकार को चालू वित्त वर्ष की शेष बची अवधि में अतिरिक्त 400 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। यह उपकर उन सेवाओं पर लगेगा जिन पर सेवा कर लगता है।



वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के बजट में जरूरत महसूस होने पर सभी या कुछ सेवाओं पर दो प्रतिशत तक का स्वच्छ भारत उपकर लगाने का प्रस्ताव किया था। 0.5 प्रतिशत उपकर का तात्पर्य है कि प्रत्येक 100 रुपए की करयोग्य सेवाओं पर 50 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। मतलब यदि आप किसी सीए को 2,000 रुपए फीस दे रहे हैं तो अब 10 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।







इस सेस के दायरे में होटल, हवाई यात्रा, केबल सर्विस, सीए, कूरियर, इंश्योरेंस, फोटोग्राफी, रेल ट्रेवल एजेंट, टूर ऑपरेटर जैसी कई सेवाएं आ जाएंगी।







हर नागरिक का योगदान

हालांकि सरकार ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि स्वच्छ भारत के लिए लागू सेस कोई नया टैक्स नहीं है बल्कि यह स्वच्छ भारत अभियान में भारत के हर नागरिक का योगदान होगा।







सरकार ने स्वच्छ भारत सेस लगाने की जरूरत पर सफाई देते हुए कहा कि भारत 120 करोड़ लोगों का देश है। इतने बड़े देश में सफाई एक बड़ी चिंता है जिससे हम सभी वाकिफ हैं, इसलिए इन चिंताओं को दूर करने के लिए सही प्रयास भी होने जरूरी हैं। इसलिए सेस को लागू करना जरूरी हो गया था।

नई दिल्ली।अवॉर्ड लौटाने वालों के विरोध में मार्च शुरु, अनुपम खेर करेंगे नेतृत्व



नई दिल्ली।अवॉर्ड लौटाने वालों के विरोध में मार्च शुरु, अनुपम खेर करेंगे नेतृत्व

असिहष्णुता के मुद्दे पर अब लेखक और कलाकार दो खेमों में बंट गए हैं। एक खेमा जहां अपने अवॉर्ड लौटा रहा है तो दूसरा खेमा अवॉर्ड वापसी का विरोध कर रहा है। इस संंबंध में शनिवार को अवॉर्ड लौटाने वालों के खिलाफ अनुपम खेर के नेतृत्व में मार्च निकाला जा रहा है।



इस मार्च फॉर इंडिया का नाम दिया गया है। इस मार्च में कलाकार, साहित्यकार और अभिनेता भाग ले रहे हैं। यह मार्च सुबह 10 बजे जनपथ स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय से राष्ट्रपति भवन तक निकलेगा।




मार्च निकालने से पूर्व अनुपम खेर ने कहा कि दिखा दो दुनिया को कि हम सहिष्णु हैं। उन्होंने कहा कि कोई उन्हें फिल्म दे या न दे, वे देश के लिए काम करेंंगे। अपने पक्ष पर कायम रहते हुए खेर ने कहा कि वे देश को पेशे से ऊपर समझते हैं।



खेर ने कहा कि वे देश की छवि खराब करने के लिए की जा रही साजिश के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पक्ष से असहमत होकर उनके मित्र उन्हें अपनी फिल्मों में काम देना बंद कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।



उन्होंने कहा कि मार्च में काफी लोगों ने शिरकत करने की हामी भरी है। इसमें लोक गायिका मालिनी अवस्थी, भजन गायक अनूप जलोटा, उस्ताद वसीफुद्दीन डागर, फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन, नीतिन देसाई, अभिनेता विवेक ओबेराय भी शामिल होंगे। मार्च के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

एक्सक्लुजिव बाड़मेर भिंडाकुआ हत्याकांड में नया मोड़,अपहरण व दुष्कर्म का आरोप



एक्सक्लुजिव  बाड़मेर  भिंडाकुआ हत्याकांड में नया मोड़,अपहरण व दुष्कर्म का आरोप

मृतक की पुत्री ने हत्या के आरोपी विजयसिंह व उसके पुत्र पर लगाया अपहरण

व दुष्कर्म का आरोप




ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। भिंडाकुआ के बहुचर्चित पुखराजसिंह हत्याकांड में एक ओर नया मोड़

आया है। मुतक की नाबालिग पुत्री ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजयसिंह व

उसके पुत्र गुणवरसिंह पर दो वर्ष पहले अपहरण करने ओर लगतार बलात्कार करने

ओर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुखराजसिंह हत्या के

आरोप में जोधपुर की सेन्ट्रल जेल में केद है।

प्रकरण के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को रिेर्पोट दी कि दोनो आरोपियो के

चंगुल से किसी तरह बचकर वो अपने गांव आई। गांव में भी आरोपी गुणवरसिंह

उसके खिलाफ कोई साजिश कर सकता है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की

जांच शुरू की है। थाना अधिकारी गोरव अमरावत ने बताया कि पीड़िता का

मेडिकल करवाया गया है ओर मामले में अनुसंधान उप पुलिस अधिक्षक बालोतरा

द्वारा किया जा रहा है।