शनिवार, 7 नवंबर 2015

नई दिल्ली।अवॉर्ड लौटाने वालों के विरोध में मार्च शुरु, अनुपम खेर करेंगे नेतृत्व



नई दिल्ली।अवॉर्ड लौटाने वालों के विरोध में मार्च शुरु, अनुपम खेर करेंगे नेतृत्व

असिहष्णुता के मुद्दे पर अब लेखक और कलाकार दो खेमों में बंट गए हैं। एक खेमा जहां अपने अवॉर्ड लौटा रहा है तो दूसरा खेमा अवॉर्ड वापसी का विरोध कर रहा है। इस संंबंध में शनिवार को अवॉर्ड लौटाने वालों के खिलाफ अनुपम खेर के नेतृत्व में मार्च निकाला जा रहा है।



इस मार्च फॉर इंडिया का नाम दिया गया है। इस मार्च में कलाकार, साहित्यकार और अभिनेता भाग ले रहे हैं। यह मार्च सुबह 10 बजे जनपथ स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय से राष्ट्रपति भवन तक निकलेगा।




मार्च निकालने से पूर्व अनुपम खेर ने कहा कि दिखा दो दुनिया को कि हम सहिष्णु हैं। उन्होंने कहा कि कोई उन्हें फिल्म दे या न दे, वे देश के लिए काम करेंंगे। अपने पक्ष पर कायम रहते हुए खेर ने कहा कि वे देश को पेशे से ऊपर समझते हैं।



खेर ने कहा कि वे देश की छवि खराब करने के लिए की जा रही साजिश के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पक्ष से असहमत होकर उनके मित्र उन्हें अपनी फिल्मों में काम देना बंद कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।



उन्होंने कहा कि मार्च में काफी लोगों ने शिरकत करने की हामी भरी है। इसमें लोक गायिका मालिनी अवस्थी, भजन गायक अनूप जलोटा, उस्ताद वसीफुद्दीन डागर, फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन, नीतिन देसाई, अभिनेता विवेक ओबेराय भी शामिल होंगे। मार्च के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें