शनिवार, 7 नवंबर 2015

पुलिस थाना जैसलमेर में आयोजित सी.एल.जी. मिटींग में आमजन के सुझाव



पुलिस थाना जैसलमेर में आयोजित सी.एल.जी. मिटींग में आमजन के सुझाव
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार कार्यवाहक थानाधिकारी सवाईसिंह उनि द्वारा आगामी दीपावली के मध्यनजर कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में सी.एल.जी. सदस्यों, व गणमान्य नागरिकों की मिटींग का आयोजन कर विचार विमर्श किया जाकर आगामी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले मुद्दों, आपसी भाईचारा, समन्व्य, सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ दोनों त्यौहार सम्पन्न हो इसके बारे में चर्चा की गई। मिटीग में सीएलजी सदस्य राणाराम,तेजाराम,प्रतापचन्द,भगतसिंह,हरीश सोनी,अकरम अली,रमजान खा व मीना भाटी वगैहा उपस्थित इुवे

-ः आगामी पर्व के मध्यनजर पुलिस प्रशासन की तरफ से आमजन से अपील :-

01. दीपावली के पर्व के मध्यनजर आमजन से अनुरोध हैं कि शहर मंे अत्यधिक भीड़ होने से वाहनों को पार्किंग स्थल पर सुरक्षित खड़े किये जावें शहर के भीतरी क्षैत्र में अपने वाहनों को नहीं ले जावें।

02. स्थानीय व्यापारी वर्ग से अनुरोध हैं कि वह अपनी दुकान का सामान दुकान के अन्दर ही रखें दुकानों के आगे व रोड़ पर नहीं रखें। इससे रोड़ें संकड़ी हो जाते हैं तथा दुपहिया वाहनों के भीतर प्रवेश होने से आम राहगीरों को आवागमन में बाधा उत्पन्न होती हैं।

03. स्थानीय ट्रासपोर्ट एजेन्सीयों के संचालकों, मोटर वर्क शाॅप के मैकेनिकों से अपील की जाती हैं कि ट्रांसपोर्ट नगर मंे नगर पालिका द्वारा व्यवस्था की जा चुकी हैं अपने संस्थान वहां स्थापित किया जावें शहर मंे ट्रांसपोर्ट के वाहन खड़े कर भार रोड़ पर खाली करने से तथा वाहन मैकेनिक्स द्वारा रोड़ पर ही वाहनों की मरम्मत करने से यातायात व्यवस्था व आमजन का आवागमन बाधित होता हैं।

04. दीपावली पर्व पर आतिशबाजी करते समय यह ध्यान दिया जावें कि वह आतिशबाजी करते समय इस बात का ध्यान दें कि आस - पास में कोई ज्वलनशील वस्तु या पदार्थ तो नहीं हैं, ऐसे स्थानों पर आतिशबाजी नहीं की जावें, आतिशबाजी से किसी व्यक्ति को आपति हो तो उसको नजर अंदाज नहीं करके उसकी समस्याओं पर गौर कर एकांत मंे आतिशबाजी की जावें।

05. शहर में पर्व पर काफि भीड़ रहेगी। इस दरम्यान वाहन चोरी, सामान चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले शरारती तत्व कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं, घर से बाहर निकलते समय अपने पड़ोसियों को अपने घर से बाहर जाने का कारण बताते हुए ध्यान रखने हेतु अनुरोध करें, अपने वाहनों को सुरक्षित खड़े किये जावें तथा लाॅक इत्यादि लगाकर अपने पड़ोसी की निगरानी मंे रखे जावें।

06. किमती गहनों व नगदी को सुरक्षित रखा जावें। लक्ष्मी पूजन के समय अपने गहनों व नगदी को लापरवाही से नहीं छोड़े जायें।

07. अपनी गली मौहल्ले में अंजान व्यक्ति की हलचल हो तो तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम को इतला करते हुए जगह, गली, मोबाईल नम्बर इत्यादि की जानकारी दी जावें ताकि ऐसे व्यक्ति की पुलिस तस्दीक कर सकें।

08. पावन पर्व पर आपसी भाईचारा कायम रखें छोटी मोटी बात को लेकर आपस मंे लड़ाई झगड़ा नहीं करके समन्व्य बनाये रखें।

09. असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था प्रभावित करने की संभावना होने पर सद्भावी नागरिक का दायित्व निभाते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी जावें ताकि घटना घटित होने से पूर्व ही उसकी रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की सकें।

10. दीपावली पर्व के साथ ही पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा हैं, पर्यटन नगरी पर कई देशी, विदेशी पर्यटकों का आवागमन होगा। उनके साथ सद्व्यवहार किया जावें। कोई लपका अथवा शरारती तत्व परेशान करने की जानकारी प्रकाश में आने पर तत्काल पुलिस को सुचना देवें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें