शनिवार, 7 नवंबर 2015

पहले चाकू से वार किया फिर पत्थरों से मारा

पहले चाकू से वार किया फिर पत्थरों से मारा


पाली पाली . खिंवाड़ा में युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित का रिमांड पूरा होने पर उसे शुक्रवार को बाली न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

खिंवाड़ा थानाप्रभारी उगमराज सोनी ने बताया कि रिमांड के दौरान हत्या के मुख्य आरोपित दिनेश मीणा ने बताया कि वह और सूरज दोस्त थे। साथ बैठकर शराब पीते थे लेकिन अधिकतर उसे ही खर्चा करना पड़ता था। इससे वह परेशान हो चुका था। जिस पर अपने दो साथियों के साथ मिलकर सूरज का मर्डर करने की योजना बनाई।

सोमवार रात जब सूरज ने पार्टी देने की बात कही तो सभी दो-दो के ग्रुप में अटल सेवा केन्द्र पहुंचे। कुछ देर बाद भी शराब नहीं पहुंची तो सूरज उलझने लगा। जिस पर सूरज पर चाकू से वार किया। लेकिन वह चूक गया और उसने चाकू हाथ में पकड़ लिया। बाद में हमने उसके हाथ से चाकू लेकर दूर फेंक दिया तथा पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी।

ज्ञात रहे कि मंगलवार सुबह अटल सेवा केन्द्र परिसर में कस्बे के सूरज (20) पुत्र वक्तावरमल आचार्य का रक्तरंजित शव मिला था। मामले का राजफाश करते हुए खिंवाड़ा पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित ख्ंिावाड़ा निवासी दिनेश मीणा (19) सहित दो सहआरोपित को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दो नाबालिग सहआरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को पाली संपे्रक्षण गृह भेजने की कार्रवाई की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें