मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

चंडीगढ़।पुलिस कमिश्नर से पंगा लेने वाली आईपीएस भारती आरोड़ा का ट्रांसफर



चंडीगढ़।पुलिस कमिश्नर से पंगा लेने वाली आईपीएस भारती आरोड़ा का ट्रांसफर

हरियाणा सरकार ने गुडगांव में ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा का ट्रांसफर कर दिया गया है। सरकार की ओर से सोमवार को जारी आदेश में भारती अरोड़ा का तबादला कर उन्हें डीआईजी वेलफेयर एंड ट्रनिंग हेडक्वार्टर (पंचकूला) बना दिया गया हैं।



हालांकि भारती अरोड़ा की जगह गुडगांव का ज्वाइंट कमिश्नर किसी को नियुक्त नहीं किया है। गौरतलब है कि भारती अरोड़ा हाल ही में गुडग़ांव के पुलिस कमिश्नर नवदीप विर्क के साथ एक दुष्कर्म मामले को लेकर विवाद हो गया था इसके बाद वह सुर्खियों में रही थीं।



बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर नवदीप वर्क पर गंभीर आरोप लगाने वाली ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा के बीच विवाद मामले की जांच एडीजीपी क्राइम केपी सिंह को सौंपी गई थी। पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने सोमवार को जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंपा था, जिसके बाद तुरंत भारती आरोड़ा का ट्रांसफर कर दिया।







ये था मामला
गुडग़ांव की संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) भारती अरोड़ा ने अपने अधिकारी नवदीप सिंह विर्क पर उत्पीडऩ और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने दुष्कर्म के एक हाई प्रोफाइल मामले की जांच में अनुचित दखल देने का भी आरोप लगाते हुए केस की सीबीआई से जांच की मांग की थी।



हालांकि विर्क ने इन आरोपों का खंडन किया था। अरोड़ा ने इस बाबत हरियाणा के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल को पत्र लिख भी लिखा था। इससे पहले भी अरोड़ा ने विर्क के खिलाफ सिंघल को पत्र लिखा था और उनसे हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें डर है कि विर्क उनके कॅरियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

जवाजा।टीचर हुई आग बबूला..काट दिए बालिका के बाल



जवाजा।टीचर हुई आग बबूला..काट दिए बालिका के बाल


अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए छात्रा के बाल काटना अध्यापिका को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने शिक्षिका को हटाने की मांग करते हुए विद्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टॉडगढ़ की कक्षा सातवीं में पढऩे वाली छात्रा के संस्कृत विषय की शिक्षिका सुनीता मीणा ने दो चोटी बनाकर नहीं आने पर बाल काट दिए।

जानकारी मिलने पर परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंच गए और शिक्षिका का तबादला करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताला भी जड़ दिया। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार गहलोत ने स्कूल पहुंचकर ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

अजमेर।ये गंदी हरकत करते पकड़े गए महिला और पुरुष.....



अजमेर।ये गंदी हरकत करते पकड़े गए महिला और पुरुष.....





पुलिस ने सांसी बस्ती में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर एक महिला सहित छह जनों को पकड़ा। इस दौरान कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बस्ती से पांच बाइक और अवैध शराब जब्त की।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आईपीएस चूनाराम, सीओ दरगाह वैभव शर्मा के नेतृत्व में सांसी बस्ती में पुलिस की कार्रवाई के आदेश दिए। दल में रामगंज थानाप्रभारी भूपेन्द्र सिंह, आदर्शनगर थानाप्रभारी लक्ष्मणाराम चौधरी और क्लॉक टावर थानाप्रभारी रमेन्द्रसिंह, स्पेशल टीम व क्यूआरटी शामिल थी।

सांसी बस्ती में अचानक हुई पुलिस की कार्रवाई से खलबली मच गई। सांसी बस्ती से गुलाब देवी, श्रवण सांसी और मुकेश सांसी के घर से अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने तीन अन्य युवकों को भी संदिग्ध हालात में घूमते पकड़ा।

अजमेर।राजस्थान शिक्षा बोर्ड..बारहवीं की परीक्षाएं 3 और दसवीं की 10 मार्च से



अजमेर।राजस्थान शिक्षा बोर्ड..बारहवीं की परीक्षाएं 3 और दसवीं की 10 मार्च से


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अगले साल होने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करने सहित परीक्षा केंद्र कायम करने की मशक्कत प्रारंभ हो गई है।

बोर्ड की सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 3 मार्च और सैकंडरी की 10 मार्च से प्रारंभ होंगी। परीक्षाआें के लिए पूरे राज्य में पांच हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पिछले दिनों परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की प्रारंभिक बैठक हो चुकी है। अब दिवाली बाद प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श कर उनकी अनुशंसा के आधार पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा।

विद्यालयों की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंध एवं अन्य कारणों से कुछ परीक्षा केंद्र बंद किए जा सकते हैं। वहीं विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को निवास स्थान से परीक्षा देने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़े, इसके लिए नए परीक्षा केंद्र भी बनाए जाएंगे।

प्रश्न-पत्रों पर कवायद

बोर्ड प्रशासन की ओर से फिलहाल मुख्य परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र तैयार करवाए जाने की कवायद चल रही है। सीनियर सैकंडरी, वरिष्ठ उपाध्याय, सैकंडरी और प्रवेशिका के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पर्चे तैयार करने, छपवाने से लेकर उन्हें सुरक्षित रखने के लिए मशक्कत की जा रही है।

जांचने होंगे 19 लाख आवेदन-पत्र

सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी परीक्षा के लिए प्रदेश के लगभग 19 लाख विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थी शामिल हैं। बोर्ड ने पिछले दिनों कर्मचारियों के विभागों में फेरबदल के आदेश जारी किए थे। आने वाले कुछ दिनों में आवेदन-पत्रों की जांच का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

अजमेर।हॉस्पिटल में वार्डब्वॉय ने की ये शर्मनाक हरकत...



अजमेर।हॉस्पिटल में वार्डब्वॉय ने की ये शर्मनाक हरकत...


जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मां के इलाज कराने आई युवती के साथ वार्ड बॉय ने अश्लील हरकत की। युवती ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। मरीज के परिजन ने वार्ड बॉय की जमकर धुनाई लगा दी।

कोतवाली थाना पुलिस ने वार्ड बॉय को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक युवती मां के इलाज के लिए दोपहर जेएलएन अस्पताल के आपातकालीन इकाई पहुंची। उसने मां को वार्ड में भेज दिया।

उपचार के दौरान वार्ड बॉय कालू की ढाणी निवासी विजय पुत्र मिट्ठू माली ने युवती के साथ अश्लील हरकत कर दी। युवती ने वार्ड बॉय की हरकत बयान की तो मौके पर जुटे लोगों ने विजय की धुनाई लगा दी। अस्पताल चौकी पुलिस से महिला सिपाही अनिताराज ने पहुंच मामला शांत कराया। इत्तला पर अतिरिक्त अस्पताल अधीक्षक डॉ. विक्रांत शर्मा पहुंचे। मामला बिगडऩे पर पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर लिया।

भीलवाड़ा।वृद्धा को डायन बताकर चिमटे से पीटा, किया निर्वस्त्र



भीलवाड़ा।वृद्धा को डायन बताकर चिमटे से पीटा, किया निर्वस्त्र


पण्डेर क्षेत्र के बिहाड़ा गांव की 85 वर्षीय वृद्धा को डायन कहते हुए कुछ लोगों ने चिमटे व जंजीरों से मारपीट कर प्रताडि़त किया। उसका महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। पीडि़ता ने निर्वस्त्र कर नाली में गिराने का भी आरोप लगाया।

महिला ने आरोप लगाया कि सम्पत्ति हड़पने के लिए कुछ लोग उसे गांव से निकालने पर आमादा है। आरोपित रविवार सुबह तांत्रिक को लेकर उसके घर पर आए। कुछ लोग उसे बाल पकड़ घसीटते हुए बरामदे में लेकर आए।

तांत्रिक ने उस पर शराब की बोतल उडेल दी। किसी ने उसकी मदद नहीं की। महिला सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति स्वरूप शर्मा से मिली, तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। हालांकि अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

कारोही थाने में दर्ज डायन कहकर प्रताडि़त करने के मामले को ग्रामीणों ने झूठा बताते हुए सोमवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। मामले में जिला पुलिस अधीक्षक व कलक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग की। इस मामले की उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की।

सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने वाले शिवसैनिकों को मिली बेल, चंद घंटों में ही छूटे

सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने वाले शिवसैनिकों को मिली बेल, चंद घंटों में ही छूटे




पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी के ऊपर स्याही पोतने के मामले में गिरफ्तार किए गए शिवसेना के छह कार्यकर्ताओं को मंगलवार सुबह जमानत मिल गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था. मामले में कुलकर्णी की बेटी ने शि‍कायत दर्ज की थी, वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे राज्य की छवि खराब हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सुधींद्र कुलकर्णी की बेटी तपस सुधींद्र कुलकर्णी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज कर पुलिस ने जिन छह श‍िवसैनिकों को गिरफ्तार किया, उनके नाम हैं- गजानन पाटिल, दिनेश प्रसाद, अशोक वाघमारे, प्रकाश हस्बे, समाधान जगधव और वेंकटेश नायर.




'विदेशी मेहमान की सुरक्षा राज्य का कर्तव्य'

दूसरी ओर, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब के विमोचन को लेकर मचे बवाल की सीएम फड़नवीस ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि शि‍वसेना ने जिस तरह विरोध किया, उससे राज्य की छवि खराब हुई है.




फड़नवीस ने कहा, 'हम भले किसी के विचारों से सहमत नहीं हों, लेकिन जब कोई विदेशी मेहमान या राजनयिक सही वीजा के तहत किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आता है तो उसकी सुरक्षा राज्य का कर्तव्य है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि शि‍वसेना के लिए अपनी बात रखने और विरोध के दूसरे बेहतर तरीके भी हो सकते थे.










दिल्ली एम्सः ब्रेड के सीलबंद पैकेट से निकला जिंदा चूहा, कंपनी पर तीन साल के लिए रोक

दिल्ली एम्सः ब्रेड के सीलबंद पैकेट से निकला जिंदा चूहा, कंपनी पर तीन साल के लिए रोक




फर्ज कीजिए कि आप सुबह-सुबह अपनी पसंदीदा ब्राउन ब्रेड का सीलबंद पैकेट खोलें और उसमें से चूहा निकले. सोचकर ही घिन्न होती है. लेकिन देश के प्रीमियम मेडिकल संस्थान नई दिल्ली के एम्स में ऐसा ही हुआ. ब्रेड बॉन न्यूट्रीएंट्स की थी. इस कंपनी की ब्रेड पर एम्स ने तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.

एक दिन पहले तक यह ब्रेड एम्स में भर्ती होने वाले हजारों मरीजों को दी जाती थी. डॉक्टरों के मुताबिक यदि चूहे के इंफेक्शन वाली चीजें पेट में चली जाएं तो आम तौर पर इससे एलर्जी, बुखार, डायरिया होता है. इससे खून में इंफेक्शन और मेनिंजाइटिस भी हो सकता है.




इंटरनेशनल मार्केट में बिकते हैं प्रोडक्ट

बॉन न्यूट्रीएंट्स के कई फूड प्रोडक्ट बाजार में हैं. कंपनी मुख्य तौर पर ब्रेड, बिस्किट, केक और कुकीज बनाती है, जो न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बिकते हैं. इस बारे में कंपनी के डिविजन मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने ई-मेल का कोई जवाब नहीं दिया.




24 जुलाई की घटना, सामने अब आई

घटना 24 जुलाई की है. एम्स ने उसी दिन नोटिस जारी कर ब्रेड कंपनी को अगले तीन साल तक एम्स में ब्रेड सप्लाई करने से बैन कर दिया था. मेल टुडे के पास इस नोटिस की कॉपी है. एम्स ने कंपनी को 9 सिंतबर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.




भारत की साख को धक्का

ऐसे समय में जब नेस्ले इंडिया के मैगी पर प्रतिंबध लगा है, एम्स जैसे संस्थान में ऐसी घटना से भारत की साख को धक्का लगा है. यूएस फूड एंड ड्रग्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक इस संस्था ने पिछले पांच महीनों में भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर सबसे ज्यादा रोक लगाई है. क्योंकि भारत से अमेरिका जाने वाले उत्पादों में पेस्टीसाइड और बैक्टीरिया ज्यादा मात्रा में मिले थे.








सुख व सफलता के लिए ऐसे करें मां शैलपुत्री को प्रसन्न



देवी दुर्गा ने सृष्टि के कल्याण के लिए अनेक रूप धारण किए हैं जिनमें से नौ स्वरूप सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन स्वरूपों का पूजन नवरात्र के नौ दिनों में किया जाता है। इनमें पहला स्वरूप है - शैलपुत्री। प्रथम दिन घट स्थापना की जाती है तथा उसके बाद माता शैलपुत्री का पूजन किया जाता है। आगे पढ़िए, मां शैलपुत्री के पूजन से क्या फल मिलता है?



शैलपुत्री मां दुर्गा का प्रथम स्वरूप है। इनका जन्म पर्वतराज हिमालय के घर हुआ था। इसलिए इन्हें शैलपुत्री कहा गया। मां का वाहन वृषभ है। वे दाएं हाथ में त्रिशूल धारण करती हैं। यह भक्तों की रक्षा तथा दुष्ट प्रवृत्तियों के ध्वंस का प्रतीक है। इनके बाएं हाथ में कमल का पुष्प है जो भक्त को सुख, सौभाग्य, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देता है। अपने पूर्व जन्म में ये प्रजापति दक्ष की पुत्री थीं। उस समय इनका नाम देवी सती था। उनका विवाह भगवान शिव से हुआ। उनके पिता ने यज्ञ किया तो वहां शिवजी का अपमान हो गया। इससे रुष्ट होकर देवी ने यज्ञकुंड में ही अपने शरीर को भस्म कर दिया। अगले जन्म में उनका पुनः अवतरण हुआ आैर वे हिमालय की पुत्री के रूप में प्रकट हुर्इं। उनका नाम शैलपुत्री हुआ। मां के इस स्वरूप के पूजन से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्त को सिद्धि व सफलता देती हैं। योगशास्त्र की मान्यता है कि शैलपुत्री के पूजन से मूलाधार चक्र जाग्रत होता है।
ध्यान मंत्र- वन्दे वांछितलाभाय चन्दार्धकृतशेखराम्।वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ।।पूणेंदुनिभांगौरी मूलाधार स्थितांप्रथम दुर्गा त्रिनेत्रा।पटांबरपरिधानांरत्नकिरीटांनानालंकारभूषिता॥प्रफुल्ल वदनांपल्लवाधरांकांतकपोलांतुंग कुचाम्।कमनीयांलावण्यांस्मेरमुखीक्षीणमध्यांनितंबनीम्॥

स्तोत्र मंत्र- प्रथम दुर्गा त्वहिभवसागर तारणीम।धन ऐश्वर्य दायिनी शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम॥त्रिलोकजननींत्वंहिपरमानंद प्रदीयनाम।सौभाग्यारोग्यदायनीशैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम॥चराचरेश्वरीत्वंहिमहामोह विनाशिन।भुक्ति, मुक्ति दायनी,शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम॥चराचरेश्वरीत्वंहिमहामोह विनाशिन।भुक्ति, मुक्ति दायिनी शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम॥




कवच मंत्र- ओमकार में शिरपातुमूलाधार निवासिनी।हींकार,पातुललाटेबीजरूपामहेश्वरी॥श्रीकाररूपातुवदनेलज्जारूपामहेश्वरी।हूंकाररूपातुहृदयेतारिणी शक्ति स्वघृत॥फट्काररूपातुसर्वागेसर्व सिद्धि फलप्रदा।

उपासना मंत्र- वन्दे वांछितलाभाय चन्दार्धकृतशेखराम्।वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ।।

सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

पॉश कॉलोनी में बेटे ने मां-बाप को सरेआम मारी गोली



दिल्ली के द्वारका की एक पॉश कॉलोनी में एक बेटे ने अपने मां-बाप को गोली मार दी. उसके बाद से वह वहां फरार हो गया. घायल मां-बाप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. पुलिस आरोपी बेटे पर हत्या का केस दर्ज करके तलाश कर रही है.



पुलिस उपायुक्त आरए संजीव ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित के तौर पर हुई है. अमित के पिता ब्रह्म प्रकाश (49) और मां सविता देवी (45) परिवार से जुड़े किसी मसले पर बातचीत करने के लिए द्वारका सेक्टर 18 में प्लेटिनम हाइट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित उसके फ्लैट पर आए थे.




अमित इस फ्लैट में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. वहां माता-पिता से उसकी किसी मसले पर लड़ाई होने लगी. बहस कुछ मिनट तक जारी रही. ब्रहम प्रकाश और सविता देवी भूतल पर थे, जबकि अमित अपनी बालकनी में था. इसके बाद बेटा अचानक अपने कमरे में गया और बंदूक निकाल लाया.




पुलिस के मुताबिक, अमित ने अपने माता-पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. दो गोली उसके पिता के कूल्हे और जांघ में लगी, जबकि एक गोली उसकी मां के पैर में लगी. इसके बाद वहां से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर है.

नवरात्रि: ये है घट स्थापना की विधि, जानिए शुभ मुहूर्त

नवरात्रि: ये है घट स्थापना की विधि, जानिए शुभ मुहूर्त

मां शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि कल (13 अक्टूबर, मंगलवार) से शुरू हो रहा है। नवरात्रि के पहले दिन माता दुर्गा की प्रतिमा तथा घट (कलश) की स्थापना की जाती है। इसके बाद ही नवरात्रि उत्सव का प्रारंभ होता है। माता दुर्गा व घट स्थापना की विधि तथा शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं-

ये है घट स्थापना की विधि

पवित्र स्थान की मिट्टी से वेदी बनाकर उसमें जौ, गेहूं बोएं। फिर उनके ऊपर अपनी इच्छा अनुसार सोने, तांबे अथवा मिट्टी के कलश की स्थापना करें। कलश के ऊपर सोना, चांदी, तांबा, मिट्टी, पत्थर या चित्रमयी मूर्ति रखें। मूर्ति यदि कच्ची मिट्टी, कागज या सिंदूर आदि से बनी हो और स्नानादि से उसमें विकृति आने की संभावना हो तो उसके ऊपर शीशा लगा दें।

मूर्ति न हो तो कलश पर स्वस्तिक बनाकर दुर्गाजी का चित्र पुस्तक तथा शालग्राम को विराजित कर भगवान विष्णु का पूजन करें। नवरात्रि व्रत के आरंभ में स्वस्तिक वाचन-शांतिपाठ करके संकल्प करें और सबसे पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा कर मातृका, लोकपाल, नवग्रह व वरुण का सविधि पूजन करें। फिर मुख्य मूर्ति का पूजन करें। दुर्गादेवी की आराधना-अनुष्ठान में महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती का पूजन तथा मार्कण्डेयपुराणान्तर्गत निहित श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ नौ दिनों तक प्रतिदिन करना चाहिए।







घट स्थापना के शुभ मुहूर्त

सुबह 9:00 बजे से 11:15 बजे तक (वृश्चिक लग्न)

सुबह 11:36 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक (अभिजीत मुहूर्त)

दोपहर 3:10 बजे से 4:35 बजे तक (कुम्भ लग्न)

शाम 4:50 बजे से 6: 00 बजे तक (मीन लग्न)

शाम 7:50 बजे से रात 9:48 बजे तक (वृष लग्न)

पाकिस्तान: एमक्यूएम के मुखिया अल्ताफ हुसैन को 81 साल की सजा


पाकिस्तान: एमक्यूएम के मुखिया अल्ताफ हुसैन को 81 साल की सजा
पाकिस्तान: एमक्यूएम के मुखिया अल्ताफ हुसैन को 81 साल की सजा


इस्लामाबाद. गिलगिट बाल्टिस्तान के एंटी-टेरेरिज्म कोर्ट ने सोमवार को मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के मुखिया अल्ताफ हुसैन को 81 साल जेल की सजा सुनाई गई है।

कोर्ट ने अल्ताफ हुसैन के देश विरोधी भाषणों के कारण उनकी प्रॉपर्टी को भी जब्त कर लेने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह अल्ताफ हुसैन को इंटरपोल की मदद से अरेस्ट करें।

एंटी-टेरेरिज्म के जज राजा शहबाज खां ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता को कोर्ट में 24 लाख रुपए जमा करने के साथ सिंध पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल को उन्हें कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

अल्ताफ हुसैन ने जुलाई में कानून को लागू करने वाली एजेंसियों के विरुद्ध कंट्रोवर्सल स्पीच दी थी। नाटो और यूएन से सेना कराची भेजने की अपील की थी। अल्ताफ हुसैन की इस स्पीच का पूरे पाकिस्तान में विरोध किया गया था। गौरतलब है कि हुसैन कई साल पहले पाकिस्तान से भागकर ब्रिटेन में निर्वासित जीवन जी रहे हैं।

जोधपुर आज भी कालका रद्द, चार ट्रेनें प्रभावित

जोधपुर आज भी कालका रद्द, चार ट्रेनें प्रभावित

बीकानेर मण्डल के सूरतगढ़-भटिण्डा, सिरसा-भटिन्डा रेलखण्ड के मण्डी डवबाली-बागवाली और शेरगढ़ स्टेशनों के मध्य चल रहे किसान आन्दोलन के कारण लगातार तीसरे दिन मंगलवार को बाड़मेर-कालका/हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा। साथ ही तीन अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14888/24888, बाड़मेर-कालका/हरिद्वार एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 54704, जोधपुर-भटिण्डा सवारी गाड़ी 12 अक्टूबर को जोधपुर से मण्डी डबवाली तक ही संचालित की गई।
12 अक्टूबर को जम्मूतवी से रवाना हुई गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से वाया भटिण्डा- श्रीगंगागनर- हनुमानगढ़ और गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-भटिण्डा संचालित किया जा रहा है

मुंबई।मुंबई में घूम रहे 3 आतंकी, पुलिस ने जारी किए स्केच



मुंबई।मुंबई में घूम रहे 3 आतंकी, पुलिस ने जारी किए स्केच

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 3 संदिग्धों के घुसने की आशंका के बाद अलर्ट जारी किया गया। पुलिस ने 2 संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं।


एटीएस और क्राइम ब्रांच को इन तीनों आतंकियों की तलाश है, जो मुंबई में हमले के इरादे से मलेशिया से आए हैं। पुलिस को इसकी जानकारी तब मिली, जब एक ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसने तीन यात्रियों को हमले करने की तैयारी के बारे में बात करते सुना।



मलाय भाषा में कर रहे थे बात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय सौरभ पॉल (बदला हुआ नाम) ने बतााया कि सियोन फ्लाई ओवर के पास तीन संदिग्ध सूट केस के साथ ऑटो में सवार हुए। विक्रोली फ्लाईओवर पार करने के बाद उन्होंने एरोली टोल नाका की तरफ चलने को बोला।







यात्रा के दौरान तीनों ही मलाय भाषा में एक आदमी से फोन पर बात कर रहे थे। पॉल जो खुद मलेशिया में 4 साल काम कर चुका है, बड़ी आसानी से मलाय भाषा को समझ पा रहा था, जो संदिग्ध बात कर रहे थे।उनमें से सिर्फ एक था, जो मलाय में नहीं बात कर पा रहा था। वहीं तीनों पंजाब मिश्रित उर्दू भाषा में बात कर रहे थे। पुलिस को शक है कि ये तीनों पाकिस्तान से सटे सीमा के रहने वाले हो सकते हैं।

फतेहगढ जैसलमेर मोटर साईकिल स्लिप होने से दो जनो की मौत



फतेहगढ जैसलमेर मोटर साईकिल स्लिप होने से दो जनो की मौत



उपखंड के झिझनीयाली कस्बे में मोटर साईकिल स्लिप होने से दो जनो की मौत एक जना धायल ।प्राप्त जानकारी अनुसार शाम सात बजे के करीबन गजसिह के गांव से झिझनीयाली आते गांव में ही मोटर साईकिल स्लिप होने से तीन जने हुए धायल ।पुलिस पहुची मौके पर धायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र लाया गया जहा पर दो जनो को चिकित्सको ने मृत घोषित किया गया एवम् एक जने को प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक होने पर जैसलमेर रेफर किया ।मृतक में हरिसिह पुत्र शैतानसिह ,भेरसिह पुत्र दुर्गदाससिह राजपुत निवासी कोहरा धायल वागसिह पुत्र अलसीसिह राजपुत निवासी गजसिह का गांव धायल हुआ