मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

अजमेर।राजस्थान शिक्षा बोर्ड..बारहवीं की परीक्षाएं 3 और दसवीं की 10 मार्च से



अजमेर।राजस्थान शिक्षा बोर्ड..बारहवीं की परीक्षाएं 3 और दसवीं की 10 मार्च से


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अगले साल होने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करने सहित परीक्षा केंद्र कायम करने की मशक्कत प्रारंभ हो गई है।

बोर्ड की सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 3 मार्च और सैकंडरी की 10 मार्च से प्रारंभ होंगी। परीक्षाआें के लिए पूरे राज्य में पांच हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पिछले दिनों परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की प्रारंभिक बैठक हो चुकी है। अब दिवाली बाद प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श कर उनकी अनुशंसा के आधार पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा।

विद्यालयों की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंध एवं अन्य कारणों से कुछ परीक्षा केंद्र बंद किए जा सकते हैं। वहीं विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को निवास स्थान से परीक्षा देने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़े, इसके लिए नए परीक्षा केंद्र भी बनाए जाएंगे।

प्रश्न-पत्रों पर कवायद

बोर्ड प्रशासन की ओर से फिलहाल मुख्य परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र तैयार करवाए जाने की कवायद चल रही है। सीनियर सैकंडरी, वरिष्ठ उपाध्याय, सैकंडरी और प्रवेशिका के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पर्चे तैयार करने, छपवाने से लेकर उन्हें सुरक्षित रखने के लिए मशक्कत की जा रही है।

जांचने होंगे 19 लाख आवेदन-पत्र

सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी परीक्षा के लिए प्रदेश के लगभग 19 लाख विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थी शामिल हैं। बोर्ड ने पिछले दिनों कर्मचारियों के विभागों में फेरबदल के आदेश जारी किए थे। आने वाले कुछ दिनों में आवेदन-पत्रों की जांच का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें