मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

भीलवाड़ा।वृद्धा को डायन बताकर चिमटे से पीटा, किया निर्वस्त्र



भीलवाड़ा।वृद्धा को डायन बताकर चिमटे से पीटा, किया निर्वस्त्र


पण्डेर क्षेत्र के बिहाड़ा गांव की 85 वर्षीय वृद्धा को डायन कहते हुए कुछ लोगों ने चिमटे व जंजीरों से मारपीट कर प्रताडि़त किया। उसका महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। पीडि़ता ने निर्वस्त्र कर नाली में गिराने का भी आरोप लगाया।

महिला ने आरोप लगाया कि सम्पत्ति हड़पने के लिए कुछ लोग उसे गांव से निकालने पर आमादा है। आरोपित रविवार सुबह तांत्रिक को लेकर उसके घर पर आए। कुछ लोग उसे बाल पकड़ घसीटते हुए बरामदे में लेकर आए।

तांत्रिक ने उस पर शराब की बोतल उडेल दी। किसी ने उसकी मदद नहीं की। महिला सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति स्वरूप शर्मा से मिली, तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। हालांकि अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

कारोही थाने में दर्ज डायन कहकर प्रताडि़त करने के मामले को ग्रामीणों ने झूठा बताते हुए सोमवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। मामले में जिला पुलिस अधीक्षक व कलक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग की। इस मामले की उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें