सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

पॉश कॉलोनी में बेटे ने मां-बाप को सरेआम मारी गोली



दिल्ली के द्वारका की एक पॉश कॉलोनी में एक बेटे ने अपने मां-बाप को गोली मार दी. उसके बाद से वह वहां फरार हो गया. घायल मां-बाप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. पुलिस आरोपी बेटे पर हत्या का केस दर्ज करके तलाश कर रही है.



पुलिस उपायुक्त आरए संजीव ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित के तौर पर हुई है. अमित के पिता ब्रह्म प्रकाश (49) और मां सविता देवी (45) परिवार से जुड़े किसी मसले पर बातचीत करने के लिए द्वारका सेक्टर 18 में प्लेटिनम हाइट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित उसके फ्लैट पर आए थे.




अमित इस फ्लैट में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. वहां माता-पिता से उसकी किसी मसले पर लड़ाई होने लगी. बहस कुछ मिनट तक जारी रही. ब्रहम प्रकाश और सविता देवी भूतल पर थे, जबकि अमित अपनी बालकनी में था. इसके बाद बेटा अचानक अपने कमरे में गया और बंदूक निकाल लाया.




पुलिस के मुताबिक, अमित ने अपने माता-पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. दो गोली उसके पिता के कूल्हे और जांघ में लगी, जबकि एक गोली उसकी मां के पैर में लगी. इसके बाद वहां से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें