सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

फतेहगढ जैसलमेर मोटर साईकिल स्लिप होने से दो जनो की मौत



फतेहगढ जैसलमेर मोटर साईकिल स्लिप होने से दो जनो की मौत



उपखंड के झिझनीयाली कस्बे में मोटर साईकिल स्लिप होने से दो जनो की मौत एक जना धायल ।प्राप्त जानकारी अनुसार शाम सात बजे के करीबन गजसिह के गांव से झिझनीयाली आते गांव में ही मोटर साईकिल स्लिप होने से तीन जने हुए धायल ।पुलिस पहुची मौके पर धायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र लाया गया जहा पर दो जनो को चिकित्सको ने मृत घोषित किया गया एवम् एक जने को प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक होने पर जैसलमेर रेफर किया ।मृतक में हरिसिह पुत्र शैतानसिह ,भेरसिह पुत्र दुर्गदाससिह राजपुत निवासी कोहरा धायल वागसिह पुत्र अलसीसिह राजपुत निवासी गजसिह का गांव धायल हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें