सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

जोधपुर आज भी कालका रद्द, चार ट्रेनें प्रभावित

जोधपुर आज भी कालका रद्द, चार ट्रेनें प्रभावित

बीकानेर मण्डल के सूरतगढ़-भटिण्डा, सिरसा-भटिन्डा रेलखण्ड के मण्डी डवबाली-बागवाली और शेरगढ़ स्टेशनों के मध्य चल रहे किसान आन्दोलन के कारण लगातार तीसरे दिन मंगलवार को बाड़मेर-कालका/हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा। साथ ही तीन अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14888/24888, बाड़मेर-कालका/हरिद्वार एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 54704, जोधपुर-भटिण्डा सवारी गाड़ी 12 अक्टूबर को जोधपुर से मण्डी डबवाली तक ही संचालित की गई।
12 अक्टूबर को जम्मूतवी से रवाना हुई गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से वाया भटिण्डा- श्रीगंगागनर- हनुमानगढ़ और गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-भटिण्डा संचालित किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें