शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

काछोला में किराणा व्यापारी की हत्या का बहुचर्चित मामला: तीन हत्यारों को उम्रकैद

काछोला में किराणा व्यापारी की हत्या का बहुचर्चित मामला: तीन हत्यारों को उम्रकैद


भीलवाड़ा। अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या दो ने काछोला में किराणा व्यापारी सत्यनारायण आचार्य की हत्या के बहुचर्चित मामले में तीन जनों को दोषी मानते हुए गुरुवार को उम्रकैद एवं 5100-5100 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। सजा पाने वालों में काछोला निवासी राजवीर सिंह राजपूत उर्फ राजू, अजयवीर सिंह राजपूत व कुलदीपसिंह उर्फ लाल्या शामिल हैं।

बंद रहे बाजार

हत्या के विरोध काछोला में बाजार बंद रहे थे। लोगों ने थाने का घेराव किया था। तत्कालीन थानाप्रभारी दीपिका राठौड़ की कार्यप्रणाली को लेकर भारी हंगामा हुआ। इसके बाद राठौड़ को वहां से हटा दिया गया था। लोगों ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में भी हंगामा किया था।

दुकान पर हमला

23 जून 2012 को काछोला निवासी सत्यनारायण आचार्य दुकान पर बैठे थे। इस दौरान उन पर कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उनके भाई कृष्णगोपाल के साथ भी मारपीट की। गम्भीर हालत में आचार्य को महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए रैफर किया गया।

रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। काछोला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए। उनके खिलाफ अदालत में चालान पेश किया गया। अपर लोक अभियोजक हेमेन्द्रसिंह राणावत ने अभियुक्तों के खिलाफ 22 गवाह व 39 दस्तावेज पेशकर आरोप सिद्ध किया।

नई दिल्ली।पुणे: पत्नी की निर्मम हत्या, कटे सिर को हाथ में लेकर सड़कों पर घूमता रहा पति



नई दिल्ली।पुणे: पत्नी की निर्मम हत्या, कटे सिर को हाथ में लेकर सड़कों पर घूमता रहा पति


महाराष्ट्र के पुणे में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 60 साल के शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके सिर को सरेआम सड़कों पर लेकर घूमता रहा है। सड़क से गुजरने वाले जिस भी शख्स ने इस घटना को देखा वो सन्न रह गया।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या के पीछे की वजह पति का पत्नी के कैरक्टर पर शक करना बताया जा रहा है। आरोपी का नाम रामू चव्हाण है। आरोपी रामू की उम्र 60 साल है, उसने अपनी पत्नी की हत्या चारित्रिक संदेह की वजह से कर डाली। रामू ने अपनी पत्नी (55) का कुल्हा़ड़ी से सिर काट डाला। आरोपी पेशे से चौकीदार बताया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रामू सरेआम सड़कों पर अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर घूमता रहा। रांमू के एक हाथ में पत्नी का कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी थी, जिससे उसने पत्नी का सिर काटा था। जिसने भी इस मंजर को देखा वो सन्न रह गया।

घटना से सन्न राहगीरों में से कुछ लोगों ने इस बर्बर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी इस वाक्ये को देखकर दंग रह गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खाटूश्यामजी. पैर फिसल जाने के कारण एक किसान की मौत



खाटूश्यामजी. पैर फिसल जाने के कारण एक किसान की मौत
गांव समरथपुरा तन डूकिया में खेत में कुएं की मोटर स्टार्ट करते समय पैर फिसल जाने के कारण एक किसान की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार समरथपुरा निवासी श्योसिंह गुरुवार रात अपने खेत में कुएं की मोटर स्टार्ट करने गया था। वह अचानक से पैर फिसल जाने से पास में बने कुएं में गिर गया। खेत में बने उसके घर के बाहर खड़े उसके तेरह साल के बेटेजीतू ने धमाके की आवाज सुनकर कुएं के पास आया। कुएं में करीब बीस फीट से भी अधिक पानी भरा था।

अपने पिता को डूबता देख जीतू ने चिल्लाना शुरू किया। उसका शोर सुनकर कुछ ही देर में आसपास के लोग और परिजन कुएं के पास पहुंचे। परिजनों ने इसकी सूचना खाटू पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से श्योसिंह को कुएं से बाहर निकलवाया और खाटू सीएचसी लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भरतपुर.पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, समर्थकों ने की जमकर तोडफ़ोड़, पुलिसबल तैनात



भरतपुर.पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, समर्थकों ने की जमकर तोडफ़ोड़, पुलिसबल तैनात
जिले के कुम्हेर उपखण्ड के गांव साबौरा के पूर्व सरपंच एवं कुम्हेर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दानसिंह को शुक्रवार सुबह गोली मारकर घायल कर दिया।

गंभीर हालत में सिंह को भरतपुर स्थित आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उनके परिजनों एवं समर्थकों ने अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में तोडफ़ोड़ की और सर्कुलर रोड पर जाम लगा दिया।

समर्थकों ने यहां से गुजर रहे वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की और राहगीरों से धक्का-मुक्की की। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पूर्व सरपंच को आगरा रैफर कर दिया गया।





प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दान सिंह सुबह प्रात:कालीन भ्रमण को निकले थे। कुरवारा मार्ग पर पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़े तीन-चार युवकों ने उनपर गोली चलानी शुरू कर दी। एक गोली पेट में लगी। दानसिंह मौके से भागे, लेकिन थोड़ी दूरी जाकर खेत में गिर पड़े।



इस बीच, मौके पर कुछ ग्रामीण एकत्रित हो गए। परिजन भी वहां पहुंच गए। वे उन्हें लेकर कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंंचे जहां से उन्हें भरतपुर भेज दिया गया।





परिजन सिंह को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लेकर आए। उस समय यहां ट्रोमा यूनिट में मौजूद स्टाफ ने उन्हें भर्ती करा दिया और सर्जन को कॉल कर दिया।



उपचार में देरी का आरोप लगाते हुए परिजनों एवं समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रोमा सेंटर में तोडफ़ोड़ कर दी। वे अस्पताल के बाहर सर्कुलर रोड पर आ गए और यहां रास्ता जाम कर दिया। उन्होंने यहां से गुजर रही एक बाल वाहिनी सहित अन्य वाहनों में तोडफ़ोड़ की।





आरोप है कि उन्होंने राहगीरों से धक्का-मुक्की भी की और एक जने के कपड़े भी फाड़ दिए। साथ ही कुछ वाहनों की हवा भी निकाल दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया।





उल्लेखनीय है कि दानसिंह का गांव के ही दूसरे पक्ष को लेकर चुनावी झगड़ा चल रहा है। पुलिस को आशंका है कि उसी पक्ष ने पूर्व सरपंच पर हमला करवाया है।





दूसरा पक्ष गांव से फरार है। गांव में तनाव के हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दान सिंह की पत्नी वर्तमान में सरपंच है।

जोधपुर फर्जी थानाधिकारी बन मांगी 3 लाख की रिश्वत, मामला दर्ज


जोधपुर फर्जी थानाधिकारी बन मांगी 3 लाख की रिश्वत, मामला दर्ज
दो थानों का फर्जी थानाधिकारी बन मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन लाख रुपए की फिरौती (रिश्वत) मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दासानिया शेरगढ़ निवासी उतमाराम पुत्र रूपाराम जाट ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर की सुबह 11 बजे के करीब अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन किया और खुद को बालेसर तथा शेरगढ़ थानाधिकारी बताते हुए, उसके खिलाफ दर्ज मुकदमें से नाम हटाने के बदले तीन लाख रूपये की मांग की।

उसने रुपए देने से मना किया, तो फोन पर गाली-गलौच करने लगा और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकियां दी। शेरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल पन्नाराम को जांच सौंपी गई है।



जोधपुर गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, संदिग्ध हालात में मिले तीन युवक व दो युवतियां गिरफ्तार



जोधपुर गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, संदिग्ध हालात में मिले तीन युवक व दो युवतियां गिरफ्तार

सरदारपुरा स्थित एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर पुलिस ने संदिग्ध हालात में दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें थाने ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। खबर लिखे जाने तक गेस्ट हाउस में पुलिस कार्रवाई जारी थी।







पुलिस को सरदारपुरा स्थित डालडा बिल्डिंग के पास पटेल गेस्ट हाउस एण्ड होटल नाम से संचालित गेस्ट हाउस में कुछ युवक-युवतियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापा मारा, तो वहां एक कमरे में दो युवतियां और तीन युवक संदिग्ध हालात में मिले।







पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और उन्हें पूछताछ के लिए थाने लेकर गई। गेस्ट हाउस के कमरे से उनके बैग और अन्य वस्तुएं जब्त कर ली गई हैं।







सूचना है कि वहां से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। प्रथम द्रष्ट्या मामला देह व्यापार का माना जा रहा है। मामले में कार्रवाई अभी तक जारी है।

बाड़मेर। उपभोक्ता पखवाड़ें के दौरान नियमित खुलेगी उचित मूल्य की दुकान

बाड़मेर। उपभोक्ता पखवाड़ें के दौरान नियमित खुलेगी उचित मूल्य की दुकान

बाड़मेर। जिला रसद अधिकारी ने जिले के समस्त ग्रामीण उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ता पखवाड़ें के दौरान नियमित दुकाने खुली रखकर लाभार्थी को खाद्यान्न एवं केरोसीन का वितरण करने के दिये आदेश।राज्य सरकार के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा सूचियों के पुनर्सत्यापन के बाद जो सूचियां निर्धारित हुई है, माह अक्टूबर 2015 के उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान उन नवीन सूचियों पर ही खाद्यान्न का वितरण लाभार्थी को सुनिश्चित करेगें तथा उपभोक्ता पखवाड़ें के दौरान दिनांक 10 से 24 अक्टूबर 2015 तक नियमित दुकाने खुली रखकर लाभार्थी को खाद्यान्न एवं केरोसीन का वितरण सुनिश्चित करेगें। अवहेलना पाए जाने पर दोषी डीलर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।



आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा माह जुन 2015 से अगस्त 2015 तक के लिए आवंटित लेवी चीनी का उप आंवटन आदेश जारी कर सभी उचित मूल्य दुकानदारों को आदेश दिए जाते है कि सम्बन्धित थोक विक्रेता से चीनी का उठाव कर बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्ड धारकों को तीन माह की लेवी चीनी 2 किलोग्राम प्रति 1 युनिट दर 13 रू. 50 पैसे किलोग्राम से वितरण करेंगे।

जैसलमेर। पंचायत समिति की साधारण सभा स्थगित

जैसलमेर। पंचायत समिति की साधारण सभा स्थगित


जैसलमेर। विकास अधिकारी, पंचायत समिति सम लादूराम विश्नोई ने बताया कि माननीय मंत्री महोदय की शनिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम होने के कारण पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक स्थगित की जाती है। आगामी बैठक हेतु पृथक से सूचना प्रसारित की जावेगी।

news के लिए चित्र परिणाम

अजमेर। आग के हवाले किया सारा पैसा और घर का महंगा सामान

अजमेर। आग के हवाले किया सारा पैसा और घर का महंगा सामान


अजमेर। पुष्कर के एक युवक का सांसारिक मोह-माया और विलासिता की वस्तुओं से ऐसा मोह भंग हुआ की उसने देखते ही देखते नकदी सहित अपने लाखों के कीमती सामान को आग के हवाले कर दिया। वैसे कहने और सुनने में यह मामला अपने आप में काफी अनूठा और अजीब लगता है लेकिन यह सच है की इस युवक ने अपने परिवार के भविष्य की चिंता किये बिना क्रोध को इस कदर सवार कर लिया की फिर आगे-पीछे की कुछ नहीं सोची।





(जलाए सामान में नोट)



निकटवर्ती गांव कोठी में पुष्कर का उमाकांत पाराशर नामक यह युवक हाल ही में बनाये हुए अपने नए मकान में परिवार के साथ रह रहा था। गुरूवार शाम से अचानक उसने चुन-चुनकर वस्तुओं को आग के हवाले करना शुरू कर दिया। युवक ने अपने घर के सामने खाली पड़े प्लाट पर दो बाईक, एलसीडी टीवी, घर का कीमती सजावटी सामान और बड़ी मात्रा में नकदी जलाकर राख कर दी। उसका घर के सामान को जलाने का सिलसिला शुक्रवार देर सुबह तक जारी रहा। आस-पास के लोगों ने उसको ऐसा करने से रोका भी था लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी।



आखिरकार जब मामला सोशल मीडिया पर उछला तो पुष्कर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आग की भेंट चढ रहे कुछ नोटों और एक बाईक को बहार निकाल लिया। बहरहाल पुलिस के लिए भी इस मामले को समझना और सुलझाना इतना आसान नजर नहीं आ रहा है।