शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

जोधपुर गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, संदिग्ध हालात में मिले तीन युवक व दो युवतियां गिरफ्तार



जोधपुर गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, संदिग्ध हालात में मिले तीन युवक व दो युवतियां गिरफ्तार

सरदारपुरा स्थित एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर पुलिस ने संदिग्ध हालात में दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें थाने ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। खबर लिखे जाने तक गेस्ट हाउस में पुलिस कार्रवाई जारी थी।







पुलिस को सरदारपुरा स्थित डालडा बिल्डिंग के पास पटेल गेस्ट हाउस एण्ड होटल नाम से संचालित गेस्ट हाउस में कुछ युवक-युवतियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापा मारा, तो वहां एक कमरे में दो युवतियां और तीन युवक संदिग्ध हालात में मिले।







पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और उन्हें पूछताछ के लिए थाने लेकर गई। गेस्ट हाउस के कमरे से उनके बैग और अन्य वस्तुएं जब्त कर ली गई हैं।







सूचना है कि वहां से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। प्रथम द्रष्ट्या मामला देह व्यापार का माना जा रहा है। मामले में कार्रवाई अभी तक जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें