शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

जोधपुर फर्जी थानाधिकारी बन मांगी 3 लाख की रिश्वत, मामला दर्ज


जोधपुर फर्जी थानाधिकारी बन मांगी 3 लाख की रिश्वत, मामला दर्ज
दो थानों का फर्जी थानाधिकारी बन मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन लाख रुपए की फिरौती (रिश्वत) मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दासानिया शेरगढ़ निवासी उतमाराम पुत्र रूपाराम जाट ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर की सुबह 11 बजे के करीब अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन किया और खुद को बालेसर तथा शेरगढ़ थानाधिकारी बताते हुए, उसके खिलाफ दर्ज मुकदमें से नाम हटाने के बदले तीन लाख रूपये की मांग की।

उसने रुपए देने से मना किया, तो फोन पर गाली-गलौच करने लगा और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकियां दी। शेरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल पन्नाराम को जांच सौंपी गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें