शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

अजमेर। आग के हवाले किया सारा पैसा और घर का महंगा सामान

अजमेर। आग के हवाले किया सारा पैसा और घर का महंगा सामान


अजमेर। पुष्कर के एक युवक का सांसारिक मोह-माया और विलासिता की वस्तुओं से ऐसा मोह भंग हुआ की उसने देखते ही देखते नकदी सहित अपने लाखों के कीमती सामान को आग के हवाले कर दिया। वैसे कहने और सुनने में यह मामला अपने आप में काफी अनूठा और अजीब लगता है लेकिन यह सच है की इस युवक ने अपने परिवार के भविष्य की चिंता किये बिना क्रोध को इस कदर सवार कर लिया की फिर आगे-पीछे की कुछ नहीं सोची।





(जलाए सामान में नोट)



निकटवर्ती गांव कोठी में पुष्कर का उमाकांत पाराशर नामक यह युवक हाल ही में बनाये हुए अपने नए मकान में परिवार के साथ रह रहा था। गुरूवार शाम से अचानक उसने चुन-चुनकर वस्तुओं को आग के हवाले करना शुरू कर दिया। युवक ने अपने घर के सामने खाली पड़े प्लाट पर दो बाईक, एलसीडी टीवी, घर का कीमती सजावटी सामान और बड़ी मात्रा में नकदी जलाकर राख कर दी। उसका घर के सामान को जलाने का सिलसिला शुक्रवार देर सुबह तक जारी रहा। आस-पास के लोगों ने उसको ऐसा करने से रोका भी था लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी।



आखिरकार जब मामला सोशल मीडिया पर उछला तो पुष्कर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आग की भेंट चढ रहे कुछ नोटों और एक बाईक को बहार निकाल लिया। बहरहाल पुलिस के लिए भी इस मामले को समझना और सुलझाना इतना आसान नजर नहीं आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें