शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

खाटूश्यामजी. पैर फिसल जाने के कारण एक किसान की मौत



खाटूश्यामजी. पैर फिसल जाने के कारण एक किसान की मौत
गांव समरथपुरा तन डूकिया में खेत में कुएं की मोटर स्टार्ट करते समय पैर फिसल जाने के कारण एक किसान की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार समरथपुरा निवासी श्योसिंह गुरुवार रात अपने खेत में कुएं की मोटर स्टार्ट करने गया था। वह अचानक से पैर फिसल जाने से पास में बने कुएं में गिर गया। खेत में बने उसके घर के बाहर खड़े उसके तेरह साल के बेटेजीतू ने धमाके की आवाज सुनकर कुएं के पास आया। कुएं में करीब बीस फीट से भी अधिक पानी भरा था।

अपने पिता को डूबता देख जीतू ने चिल्लाना शुरू किया। उसका शोर सुनकर कुछ ही देर में आसपास के लोग और परिजन कुएं के पास पहुंचे। परिजनों ने इसकी सूचना खाटू पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से श्योसिंह को कुएं से बाहर निकलवाया और खाटू सीएचसी लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें