अजमेर, युवा महोत्सव आयोजन के लिए बैठक आयोजित
जिले की प्रतिभाओं को मिल सकेगी राष्ट्रीय पहचान
अजमेर, 6 अक्टूबर। जिले के युवाओं को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन संबंधी बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
अतिरक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बैठक में कहा कि राज्य युवा नीति तथा राष्ट्रीय युवा नीति के प्रावधानों के अनुसार युवा वर्ग का सर्वांगीण विकास करने के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक समागम के तौर पर एक दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के द्वारा स्थानीय प्रतिभाओं को राज्य युवा महोत्सव एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतिभाओं का चयन ब्लाॅक स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन तहसीलदार के माध्यम किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर चयनित युवाओं को जिला युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विभिन्न आयामों में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली युवा प्रतिभाओं तथा दलों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भेजा जाएगा जहां पर उनके प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आयोजन समिति, पुरस्कार वितरण समिति, निर्णायक समिति, प्रदर्शनी समिति तथा स्वागत एवं पुरस्कार समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले के 9 ब्लाॅकों तथा अजमेर शहर सहित कुल 10 स्थानों पर प्रारम्भिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता स्थल पर 15 से 30 आयु वर्ग के आने वाले युवाओं का मौके पर ही पंजीयन करके प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा। युवा लोकनृत्य, लोक गायन, नाटक, शास्त्राीय नृत्य (कथक), हिन्दुस्तानी गायन की सांस्कृतिक विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। श्री कुमार के अनुसार चित्राकला, आशू भाषण, शास्त्राीय एकल वाद्य वादन (सितार), बांसूरी, तबला, मृदगंम्, वीणा, हारमोनियम तथा गीटार के लिए भी युवा प्रतिभा की खोज की जाएगी।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक एस.एस जोशी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में 15 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के युवा और उनके दल भाग लेंगे। जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को नगर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रा प्रदान किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक नृत्य, लोक गायन और नाटक की समूह प्रतियोगिताओं में विजेता को 5-5 हजार तथा उपविजेता को 3-3 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 एकल प्रतियोगिताओं मे ंविजेताओं को एक-एक हजार और उपविजेताओं को 500-500 रूपए प्रदान किए जाएंगे।
जिला स्तरीय महोत्सव में ब्लाॅक स्तर से चयनित युवा, नेहरू युवा केन्द्र के सर्वेश्रेष्ठ स्वयं सेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, राष्ट्रीय केडिट कोर, स्काउट गाइड और ख्याति प्राप्त युवा खिलाड़ी भाग लेंगे। इस अवसर पर जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 युवाओं को एक-एक हजार की प्रोत्साहन राशि भी वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक रणवीर सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी अभिमन्यू चैधरी, जिला शिक्षा अधिकारी हरीप्रसाद शर्मा, दीपक जौहरी, सुशील गहलोत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।