सोमवार, 14 सितंबर 2015

बीकानेर चोरी के मामले में आरोपित को कारावास



चोरी के मामले में आरोपित को कारावास



बीकानेर. मकान में घुस कर चोरी करने के तेरह साल पुराने मामले में आरोपित मोहन लाल को दोषी मान आईपीसी की धारा 457 व 380 में उसे एक-एक माह के कारवास की सजा सुनाई गई है।

विशिष्ट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीसीपीएनडीटी मामलात सुशील कुमार जैन ने सोमवार को प्रकरण पर निर्णय सुनाया।

परिवादी चांदरतन सोनी ने 11जून2002 को जामसर थाने में यह मामला दर्ज कराया था।

जयपुर।नगर निगम की लापरवाही,फिर गई दो सफाईकर्मियों की जान

जयपुर।नगर निगम की लापरवाही,फिर गई दो सफाईकर्मियों की जान
नगर निगम की लापरवाही के चलते एक बार फिर राजधानी जयपुर में बडा हादसा हुआ। राजधानी के सिविल लाइन्स फाटक के पास एक सीवर लाइन में सफाई करने उतरे दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई ।



घटना सिविल लाइन्स फाटक के पास की है जहाँ सीवर की सफाई करने उत्तर एक सफाई कर्मचारी जब बहुत देर तक बाहर नहीं आया तब उसे ढूंढता हुआ दूसरा सफाई कर्मचारी सीवर में गया, जिसके बाद दोनों की ही उस सीवर में मौत हो गई।



आधे घण्टे बाद पहुंची पुलिस

हादसे के लगभग आधा घंटे बाद पुलिस, निगम, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेन्स की टीम मौके पर पहुची और शवो को निकाल कर अस्पताल पहुचाया। मौके पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने भरसक विरोध भी किया।
pali Sewer line


वाल्मीकि समाज ने लगाया आरोप

समाज के लोगों का कहना था कि निगम सफाई कर्मचारियों से काम तो पूरा करता है लेकिन संसाधन नहीं देता जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते है। वाल्मीकि समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा की जब तक इन दोनों कर्मचारियों के परिवारो को पूरा मुआवज़ा नहीं मिला तो वे उग्र आन्दोलन करेगें।

जोधपुर एक तरफा प्रेम से परेशान किशोरी ने लगाया फंदा, मौत



जोधपुर एक तरफा प्रेम से परेशान किशोरी ने लगाया फंदा, मौत


एक तरफा प्रेम में युवक द्वारा बार-बार फोन करने से परेशान एक किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या प्रयास किया, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। किशोरी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नामजद मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मूलत: पाली जिले के रानी तहसील स्थित दादोई नाड़ली और हाल बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंबेडकर कॉलोनी में 16 वर्षीय कौशल्या पुत्री वैनाराम मेघवाल अपने परिजनों के साथ रहती थी।

उसे साहिल नामक एक युवक बार-बार फोन करता रहता था। किशोरी ने युवक को फोन करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इससे परेशान होकर किशोरी ने 13 अगस्त को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा, तो आनन-फानन नीचे उतारकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। कुछ घंटे के उपचार के बाद किशोरी ने दम तोड़ दिया।

मृतका के भाई पूनम मेघवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साहिल ने 13 अगस्त को भी किशोरी को फोन किया था, जिसके बारे में उसने फांसी लगाने से पूर्व अपनी मां को बताया था।

बासनी थाना पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें 
हिन्दी दिवस पर साहित्य संगोष्ठी सम्पन्न
जालोर 14 सितम्बर - जिला प्रशासन, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक तथा सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभा भवन में साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने हिन्दी भाषी क्षेत्रा की विशालता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जैसलमेर से भागलपुर और हिमालय के तलहटी प्रदेशों से नर्मदा के मध्य स्थित विस्तृत भू-भाग पर हिन्दी भाषा बोली जाती हैं जो जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में अपना अहम स्थान रखती हैं। उन्होंने हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि की वैज्ञाानिकता के बारे में विस्तारपूर्वक अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने भाषा का सम्मान व्यक्तित्व के सम्मान की तरह करने का आव्हान किया। संगोष्ठी में विभिन्न भाषा शिल्पियों ने हिन्दी भाषा की महानता पर अपने विचार व्यक्त किये। वर्तमान में बाजार ने हिन्दी की व्यापकता और उपयोगिता को स्वीकार कर लिया हैं जिससे हिन्दी भाषा तकनीकी पर सवार होकर नई ऊँचाईयाँ प्राप्त कर रही हैं। अहिन्दी भाषी क्षेत्रों मंे उपयोगिता के कारण हिन्दी ने पर्याप्त स्थान बना लिया हैं।

संगोष्ठी में ईश्वरलाल शर्मा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय मंे अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों पर हिन्दी में शोध का मार्ग प्रशस्त करने वाले लेखक वेदप्रकाश वैदिक का उदाहरण देकर हिन्दी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि भारतेन्दु हरीशचन्द्र जैसे सर्वस्व समर्पित करने वाले हिन्दी प्रेमियों के कारण यह जन भाषा किसी की मोहताज नहीं हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी ने अधिकतम वार्तालाप हिन्दी में करने की वकालत की। समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि बच्चों में हिन्दी के संस्कार विकसित करने की आवश्यकता हैं। यह हिन्दी भाषा ही हैं जिसने हमे आजादी प्रदान करवाई हैं। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष मदनराज बोहरा ने सिनेमा को हिन्दी के लिए वृहद् आयाम निर्माण करने वाला बताया। सिनेमा ने अन्य भाषी व्यक्तियों में हिन्दी के साथ अपनत्व जगाया। संगोष्ठी के अध्यक्ष लालदास राकेश ने हिन्दी दिवस के दिन कार्यालय पत्रों के विश्लेषण की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ मंत्रालयिक कर्मचारियों का भी समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाना चाहिए। सामान्य काम-काज में अनवरत चलने वाली गलतियों पर उन्होंने सबका ध्यान आकर्षित करवाया।

साहित्य संगोष्ठी में विभिन्न कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। पुरूषोत्तम पोमल ने ‘मै हिन्दी शहजादी हूँ शब्दों की.............’, सुरेन्द्र परमार ने ‘ जन्म मिला हिन्दी के घर में, जो कुछ हूँ हिन्दी से हूँ.........’ कविताऐं सुनाई वही साहित्यकार अर्जुनंिसंह उज्जवल, तहसीलदार अर्जुनदान देथा, मीठालाल खत्राी, मधुसूदन व्यास, अभिमन्यु सिंह, अशोक दवे, वोराराम जीनगर, सुरेश नागर, पदमाराम, अश्विनी श्रीमाली,, अकबर खां अश्क ने भी अपनी कविताओं व गीतिकाओं का पाठ किया। संगोष्ठी का संचालन राजस्थान मरूधरा बैंक के क्षेत्राीय प्रबन्धक परमानन्द भट्ट व जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने किया।

इस अवसर पर जिला मार्गदर्शी बैंक अधिकरी. आर.एस.भाटी सहित अन्य श्रोतागण उपस्थित थे।

---000---

क्षेत्राीय प्रचार विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हिन्दी दिवस का आयोजन
जालोर 14 सितम्बर - भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार विभाग द्वारा मंगलवार को आहोर तहसील क्षेत्रा के दयालपुरा व चरली ग्राम में हिन्दी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।

क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर के प्रभारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बीकानेर इकाई के सहयोग से आज दयालपुरा व चरली ग्राम में स्थित राजकीय विधालय में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दी भाषा को अधिकाधिक बढावा दिए जाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया वही स्कूली बालकों व ग्रामीणजनों को राष्ट्र भाषा में कार्य करने का आहवान् किया इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य गणपत लाल एवं अमरसिंह सहित विधालय के शिक्षक आदि उपस्थित थें।

----000----

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को
जालोर 14 सितम्बर - जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पंाचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियाों का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर मंगलवार को किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विश्ेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अर्हता दिनांक 01.01.2016 के सन्दर्भ में जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 1125 भागों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों कोे नाम जोडने के लिए प्रपत्रा-6 में बीएलओ को आवेदन करना होगा साथ ही मृत व स्थानान्तरित व्यक्तियों के नाम हटाने के लिए प्रारूप-7 में एवं संशोधन के लिए प्रारूप-8 में आवेदन सम्बन्धित बीएलओ को आवेदन 14 अक्टूम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के लिए 20 सितम्बर रविवार को तथा 4 अक्टूम्बर रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें बीएलओ आवश्यक रूप से मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं अपत्त्यिां प्राप्त करेंगे।

---000---

मोटर वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित

जालोर 14 सितम्बर- जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में लोक सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से मोटर वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 112 व राजस्थान मोटर यान नियम,1990 के नियम 8.1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में लोक सुरक्षा एवं सुविधा के लिए तथा वर्तमान में रामदेवरा मेले के दौरान घटित होने वाली संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग व ग्रामीण मार्ग पर चलने के लिए वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की हैं। निर्धारित अधिकतम गति सीमा के तहत भारी व मध्यम माल एवं यात्राी मोटर यान के लिए 40 किलोमीटर प्रति घन्टा तथा हल्का मोटर यान एवं मोटरसाईकल 60 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम गति सीमा निर्धारित की गई हैं।

---000---

जालोर विधानसभा क्षेत्रा में वार्ड व ग्राम सभाओ का आयोजन

जालोर 14 सितम्बर - जालोर विधानसभा क्षेत्रा में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पठन व प्रविष्ठियों को सत्यापित करने के लिए वार्ड सभाओं व ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01.01.2016 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों से सम्बन्धित भाग व अनुभाग में सूचियों का पठन व प्रविष्ठियों को सत्यापित करने के लिए वार्ड सभाओं व ग्राम सभाओं का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार जालोर नगरीय क्षेत्रा में 16 सितम्बर को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर के कमरा नं. 2 व 7 में, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेव काॅलोनी जालोर के बाये भाग के कमरा नं. 1 व दाये भाग में, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालनाथ की ढाणी जालोर में, राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर के दायें भाग के कमरा नं. 4, 5 व 6 में, जालोर नगरपरिषद के दाये भाग के कमरां नं. 3 में तथा जालोर नगरपरिषद हाॅल में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार जालोर तहसील क्षेत्रा के ग्रामीण क्षेत्रों में बाकरारोड, मडगांव, लेटा, भागली सिन्धलान, नारणावास, नून, चूरा, रेवत, सामतीपुरा, सांथू, आंवलोज व बालवाडा में तथा सायला तहसील क्षेत्रा के ग्रामीण क्षेत्रों में देताकलां, खेतलावास, ओटवाला, पांथेडी, पोषाणा, सायला, बावतरा, तिलोडा, तूरा व ऊनडी में 16 सितम्बर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी बूथ लेवल आॅफिसर अपने-अपने क्षेत्रा की ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं में निश्चित तिथि को उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों का पठन एवं प्रतिष्ठियों को सत्यापित करेंगे तथा क्षेत्रा के सभी पटवारी ग्रामसेवक व पर्यवेक्षक अधिकारी भी ग्राम सभाओं में भाग लेंगे।

---000---

डेंगू और मलेरिया का ईलाज प्राथमिकता से करने के निर्देश
जालोर 14 सितम्बर - जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले में डेंगू और मलेरिया का ईलाज प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिये।

चैधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू से बचाव एवं उपचार में किसी भी प्रकार की कोत्ताही नहीं बरतने के निर्देश दिये। जालोर जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि के पश्चात् जल जनित बीमारियाँ रिपोर्ट नहीं होने पर विभाग की सराहना भी की। शिक्षा विभाग के अधिकारियों रैन वाटर हार्वेस्टिंग टांकों की सफाई करने के लिए कहा। इसी प्रकार सांसद आदर्श ग्राम में पुलिस विभाग को सामाजिक सुरक्षा तन्त्रा विकसित करने के निर्देश दिये गये। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग को आमजन को आर ओ वाटर के प्रति जागरूकता पैदा कर स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, जालोर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---


जैसलमेर, स्वच्छता को करे अंगीकार

जैसलमेर, स्वच्छता को करे अंगीकार
छत्रैल ग्राम पंचायत में हुई ग्राम सभा मंे पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने का लिया संकल्प



जैसलमेर, 14 सितंबर। स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत छत्रैल मे विषाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा मे जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने ग्राम पंचायतो को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु सघन प्रयास करने की जरूरत बताई। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता एवं निगरानी कमेटी का गठन किया जाए। जिला कलक्टर ने सभी को शौचालयांे का निर्माण करवाने तथा उपयोग करने की समझाईष की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत के खुले में शौच मुक्त के समस्त आयाम पूर्ण करने पर आयोजित होने वाली गौरव यात्रा में व्यक्तिषः शामिल रहने का वादा किया। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने बताया कि महिलाओ की आन-बान-सम्मान के लिए शौचालय जरूरी है तथा हमें यह सुनिष्चित करना चाहिए कि कोई भी खुले मे शौच नहीं जाये। आज हमंे महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा के शौचालय बनवाकर उनके आत्म-सम्मान की रक्षा करनी है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिह उज्जवल द्वारा ओडीएफ हेतु ग्राम पंचायत मे शत-प्रतिषत शौचालय बनाने केे बारे मे बताया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि खुले मे शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हंै अतः अब शौचालयों का उपयोग लिया जाये। विधायक छोटूसिह भाटी ने उपस्थित ग्रामवासियों को स्वच्छता शपथ में कही बातों को अक्षरषः अंगीकार करने के लिए कहा। उन्होने उपस्थित महिलाओं को शौचालय आवष्यक रूप से निर्माण एवं उपयोग करने की बात कही। उन्हांेने बताया कि महिलाओं में खुले में शौच करने जाने के कारण कई बीमारियों का सामना करना पडता है।
जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने खुले में शौच से फैलने वाली बीमारीयों एवं अभियान की प्रगति के बारे मे बताया। उन्होंने खुले में शौच जाने की आदत के क्या दुषपरिणाम आते है एवं शौचालय का निर्माण क्यांे करवाया जाना जरूरी है, इसके बारे में जानकारी दी। बैठक मे विकास अधिकारी जैसलमेर छोगाराम विष्नोई व ब्लाक समन्वयक जैसलमेर कुमार गौरव बिस्सा ने स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी। सरपंच श्रीमती जामा ने ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित करवाया जिसको ग्राम सेवक सुभाषचंद सुथार ने पढकर सुनाया। ग्राम सभा के इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने किया।
जिला प्रमुख एवं विधायक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ-
ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीणों को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं विधायक छोटूसिह भाटी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। विधायक छोटूसिह भाटी द्वारा खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्रामवासियांे को समझाया गया।
---
विद्यार्थियों में हो अभिव्यक्ति कौषल का विकास
जैसलमेर, 14 सितम्बर। नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर केन्द्र सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि हिंदी ही एकमात्र वह भाषा है, जो देष को एक सूत्र में पिरोकर रख सकती है लेकिन आज लोग अपनी मानसिक दुर्बलताओं के चलते अंग्रेजी के प्रभाव में आकर हिंदी को दोयम मान रहे हैं, जिसका कोई अर्थ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने रोजमर्रा के कामों में हिंदी का उपयोग करना चाहिए तथा युवाओं व बालकों में हिंदी के प्रति जागरुकता उत्पन्न हो, ऐसे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज टीवी, सिनेमा और अब इंटरनेट के जरिए हिंदी का खूब प्रचार हो रहा है लेकिन विद्यालयों में बालकों के अभिव्यक्ति सामथ्र्य को बढाने की दिषा में बहुत अच्छा काम नहीं हो रहा है। विद्यार्थियों को पका-पकाया परोसा जा रहा है और उसी के हिसाब से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिससे वे परीक्षा तो उत्तीर्ण कर लेते हैं कि लेकिन उनक लेखन व अभिव्यक्ति कौषल व मौलिक सोच का समुचित विकास नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि हिन्दी को जन-जन की भाषा बनाने में भारतीय सिनेमा टी.वी. सीरियल तथा समाचार पत्रों की अहम भूमिका रही है। इसी प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं में हिन्दी की बढ़़ती महता ने षिक्षित वर्ग का राजभाषा के प्रति रूझान बढ़ाने में योगदान दिया है।
अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दी भाषा में जैसा बोला जाता है वैसा ही लिखा जाता है तथा इस भाषा ने आज की संचार क्रांति के समय में भी स्वयं को अग्रणी बनाए रखा है। केन्द्र के प्रतिनिधि हरिवल्लभ गोपा ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा अवधि में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर युवा मण्डल के सदस्य एवं राष्ट्रीय युवा कोर जैतमालसिंह, सांवलसिंह व मानाराम उपस्थित थें। हिन्दी दिवस पर नवयुवक मंडल नोख द्वारा समूह चर्चा का आयोजन पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर दिनेष प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
---
मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाषन मंगलवार को
जैसलमेर, 14 सितंबर। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2016 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मंगलवार 15 सितंबर को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाषन के साथ ही पुनरीक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम जयसिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर तक इस सबंध में दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। 16 व 30 अक्टूबर को ग्राम सभा व वार्ड सभाओं का आयोजन होगा। 20 सितंबर व 4 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे व आपत्तियां प्राप्त करने की विषेष तिथि रहेगी। 16 नवंबर को दावों व आपत्तियांे का निस्तारण किया जाएगा। 15 दिसंबर तक डाटाबेस तैयार कर पूरक सूचियों का मुद्रण किया जाएगा। 11 जनवरी 2016 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा।
---
जिला प्रमुख ने किया स्कूल का निरीक्षण
जैसलमेर, 14 सितंबर। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने सोमवार को रा.उ.प्रा.वि. अमरसागर का दौरा कर स्कूल का जायजा लिया, स्कूल में पोषाहार व सफाई व्यवस्था को देखा जो कि स्कूल में अच्छी व्यवस्था देखने को मिली। स्कूल में स्टाफ व छात्र छात्राओं से मिलकर नियमित अध्ययन करने के निर्देष दिये।




उत्पाद मचाते एक गिरफ्तार

उत्पाद मचाते एक गिरफ्तार

बाड़मेर। कोतवाली थानान्तर्गत पुलिस ने शराब के नशे में धुत उत्पाद मचाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
    पुलिस के मुताबिक हीरालाल पुत्र गिरधारीलाल जीनगर निवासी जीनगर मौहल्ला, पनघट रोड़ बाड़मेर पुलिस थाना कोतवाली को शराब के नशे में धुत हाथ में पत्थर लिये आम लोगों को गाली-गलोज कर मारने को उतारु हो रहा था। पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु होने पर गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय में बाद सुनवाई आरोपी को भविष्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया।

जैसलमेर,विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड

जैसलमेर,

विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड

जैसलमेर, 14 सितंबर। विभिन्न विभागों के लंबित मुकदमों की सूचना न्याय विभाग के ‘लाईट्स’ पोर्टल पर अपलोड करने के कार्य की समीक्षा के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के मुकदमों की सूचना तत्काल इस पोर्टल ‘लाईटस’ पर अपलोड कराएं। उन्होंने कहा कि अपलोड करने के साथ-साथ इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग भी करें। इस कार्य में पूर्ण गंभीरता रखें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

अतिरिक्त कलक्टर ने बताया कि बुधवार इस संबंध में प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसमें अपलोडेषन के कार्य के संबंध में तकनीकी जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक विभागीय अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि उनके कार्यालय की सहभागिता इस प्रषिक्षण में सुनिष्चित हो ताकि कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।

उन्होंने कहा कि पोर्टल पर 12 प्रकार के फोरमेट उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग जानकारी भरी जानी है। इसके अलावा मुकदमों की श्रेणी भी निर्धारित की गई है। जो प्रकरण जिस श्रेणी में आता है उसे उसी श्रेणी में अंकित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्त कार्यवाही के पीछे मंषा यह है कि सरकारी विभागों की ओर से इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग हो और मामलों का समुचित निस्तारण हो, इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी जिलाधिकारी लाईट्स वेबसाइट में विभागीय स्तर के न्यायिक प्रकरणों के संबंध में सूचना अपलोड करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंने कहा कि स्थानांतरण पर कार्यभार हस्तांतरण में भी यह महत्वपूर्ण है कि कार्यालय के लंबित मुकदमों के कार्य का भी चार्ज आदान-प्रदान किया जाए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोग्रामर जयश्री ने अपलोडेषन प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में डीएफओ डाॅ ख्याति माथुर, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-----

आमजन को मिले समुचित सुविधाएं: शर्मा

जैसलमेर, 14 सितंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा है कि जिले में आमजन को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं, सेवाओं व दी जा रही सुविधाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि जिला स्तरीय अधिकारीगण योजनाओं को बेहतरीन माॅनीटरिंग करें।

वे सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक से कहा कि वे मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए समुचित इंतजाम करें तथा खासतौर पर रामदेवरा मेले को देखते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्यवाही में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिष्चित किया जाना चाहिए कि मेले में श्रद्धालुओं को गुणवत्तायुक्त सामग्री ही मिले। उन्होंने विभिन्न स्थानों से मिली षिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में अधिक बेहतरी लाने के निर्देष दिए। एडीएम ने सानिवि के अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला से कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में गति लाएं और यह भी देखें कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं हो। उन्होंने कहा कि गौरव पथ का निर्माण राज्य सरकार की ओर से निर्धारित मानदंडों के अनुरूप ही होना चाहिए। एडीएम ने पषुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ मलखान मीणा से कहा कि वे पषु चिकित्सा षिविर का समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि पषुपालकों को षिविरों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने विद्युत अधिकारियों से कहा कि वे जिले में ढीले तारों को कसने के काम में तेजी लाएं। उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय में पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देष पीएचईडी अधिकारियों को दिए और कहा कि पानी के अवैध कनेक्षन काटे जाएं और पानी चोरी करने वाले व्यक्तियों पर मुकदमे दर्ज कराए जाएं। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि वे शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करें तथा यह भी देखें कि लगाए गए डस्टबीनों का समुचित उपयोग हो। बाजार क्षेत्र में लगाए गए डस्टबीन के उपयोग के लिए व्यापारियो ंको पाबंद करे तथा पाॅलिथिन के विरूद्ध अभियान छेड़कर व्यापारियों पर जुर्माना लगाएं। एडीएम ने राजसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण मंें तेजी लाने के निर्देष दिए और कहा कि प्रकरणों के निस्तारण का सही सत्यापन होना चाहिए।

इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। इस मौैके पर पीएचईडी के एसई ओपी व्यास, एक्सईएन एके पांडे, के माथुर, पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा, डाॅ रामनरेष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

रविवार, 13 सितंबर 2015

कोटकासिम (अलवर).चाकुओं से गोदकर 11 साल के मासूम को बाजरे के खेत में फेंका



कोटकासिम (अलवर).चाकुओं से गोदकर 11 साल के मासूम को बाजरे के खेत में फेंका


कोटकासिम थाना इलाके के गांव जाटूवास में एक मासूम की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बाजरे के खेत में शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

थानाधिकारी सुगनचंद पंवार ने बताया कि शव जाटूवास निवासी संतराम के 11 वर्षीय इकलौते पुत्र सचिन का है। वह सातवीं कक्षा में पढ़ता था। परिवार के ही प्रेमचंद पुत्र श्रीचंद व जितेन्द्र पुत्र रणसिंह ने मिलकर मासूम की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव बाजरे के खेत में डाल दिया।

मृतक बालक के पिता संतराम का कहना है कि शनिवार को दिन में सचिन को दोनों आरोपियों के साथ देखा गया था। शाम को जब वह घर नहीं आया तो आसपास पूछताछ की। कहीं नहीं मिलने पर कोटकासिम थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर रविवार सुबह प्रेमचंद पुत्र श्रीचंद उम्र 22 वर्ष तथा जितेन्द्र पुत्र रणसिंह उम्र 20 निवासी जाटूवास को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

उन्होंने पुलिस को बताया कि देर रात्रि को उन्होंने मिलकर चाकू से गोदकर सचिन की हत्या कर दी तथा शव बाजरे के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

घर से स्कूल गए बच्चे के अपहरण का शक, अजमेर के जंगलो मे मिला बच्चा

घर से स्कूल गए बच्चे के अपहरण का शक, अजमेर के जंगलो मे मिला बच्चा

जयपुर। प्रतापनगर थाना इलाके से एक स्कूली छात्र लापता हो गया। परिजनों ने पहले तो खुद के स्तर पर तलाश किया और उसके बाद नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने एक युवक पर संदेह करते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस अभी युवक और उसके साथियों से ही पूछताछ कर रही थी कि रविवार को लापता बच्चे की सूचना अजमेर के जंगलों में मिलने की आई।

पुलिस की टीम अजमेर पहुंची और बच्चे को जयपुर ले आई। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 17 के निवासी जयशिव परमार का बेटा अतुल (16) जेवीटी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। 11 सितंबर को सुबह सात बजे स्कूल जाने की कहकर निकला था, जो स्कूल नहीं पहुंचा।

कोटा। प्रेमिका के लिए दोस्त संग पत्नी की हत्या का प्रयास

कोटा। प्रेमिका के लिए दोस्त संग पत्नी की हत्या का प्रयास


कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में पति ने प्रेमिका से शादी करने के लिए दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या का प्रयास किया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक शहर सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि रोटेदा रोड निवासी उमा ने रविवार को रेलवे कॉलोनी थाने पहुंचकर शिकायत दी कि वह पति बलवीरसिंह, पुत्र साहिल तथा सास-ससुर के साथ रहती है। पति किराने की दुकान लगाता है। उसका मस्जिद गली स्टेशन निवासी निर्मला उर्फ सोनिया से लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह निर्मला से शादी करना चाहता है।
उमा ने पति को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। बलवीर ने उमा को धमकाया कि वह चुप रहे, नहीं तो उसे तलाक दे देगा। उसने यह बात सास-ससुर को बताई, उन्होंने भी बलवीर को समझाया।
इसके बाद कुछ दिन मामला शांत रहा। गत 11 सितम्बर की रात उमा, पति व बालक के साथ कमरे में सोई हुई थी, तभी एक युवक ने उसका गला दबाने की कोशिश की। उसने गला छुड़ाया और चिल्लाने लगी तो वह युवक भाग गया। चिल्लाने पर साहिल व बलवीर भी जाग गए। साहिल ने उस युवक को पहचान लिया। वह बलवीर का दोस्त सरस्वती कॉलोनी निवासी जितेन्द्र कुशवाह था।
घटना के बाद बलवीर ने कहा कि वह उमा से छुटकारा चाहता है, इसलिए जितेन्द्र को उसे मारने के लिए बुलवाया था। घर का दरवाजा भी उसने ही खुला छोड़ा था। उमा ने यह बात सास-ससुर व जेठ-जेठानी को बताई।
पहले तो सभी सोच में पड़ गए कि पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाएं या नहीं, लेकिन आगे गंभीर वारदात की आशंका के चलते उमा रविवार को थाने पहुंची और पति, उसकी प्रमिका निर्मला व दोस्त जितेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली।चैनल के लाइव शो के दौरान भिड़े धर्मगुरू, कस-कस के मारे थप्पड़



नई दिल्ली।चैनल के लाइव शो के दौरान भिड़े धर्मगुरू, कस-कस के मारे थप्पड़

एक चैनल के लाइव शो के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब दो मेहमानों के बीच मारपीट शुरु हो गई। न्यूज चैनल आईबीएन 7 के शो 'आज का मुद्दा' में राधे मां और उन पर लगने वाले आरोपों को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी बीच शो में उपस्थित दो मेहमानों ओमजी महाराज और साध्वी दीपा शर्मा में हाथापाई हो गई।



इस शो में ज्योतिषाचार्य वाई राखी, हिंदू महासभा के ओमजी महाराज, धर्मगुरु साध्वी दीपा शर्मा और ज्योतिषचार्य राजकुमार शास्त्री चार मेहमान उपस्थित थे। शो की एंकरिंग प्रवीण तिवारी कर रहे थे।



पहले तो लाइव शो के दौरान वाई राखी और ओमजी महाराज ने अपशब्दों का इस्तेमान किया। एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। इसी बीच दीपा शर्मा, ओमजी महाराज को जवाब देते हुए उठीं। इसके बाद उन्होंने अपनी माइक निकाल फेंकीं, फिर ओमजी महाराज के कंधे पर हाथ थपथपाते हुए उन्हें अपनी तरफ घूमने को कहा। इसके बाद साध्वी दीपा शर्मा ने ओमजी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद ओमजी ने भी साध्वी को थप्पड़ जड़े और दोनों के हाथापाई शुरु हो गई।

जालोर भीनमाल जेलर रिश्वत लेते गिरफ्तार

जालोर भीनमाल जेलर रिश्वत लेते गिरफ्तार 

जालोर जालोर जिले के भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीनमाल जेल के जेलर को चार हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया ,विस्तृत खबर आना शेष हैं 

लंदन, इंग्लैंड एक युवती का दूसरी युवती पर युवक बनकर संबंध बनाने का आरोप, अब कोर्ट में चल रहा मुकदमा



लंदन, इंग्लैंड एक युवती का दूसरी युवती पर युवक बनकर संबंध बनाने का आरोप, अब कोर्ट में चल रहा मुकदमा

मामला इंग्लैंड के चेशायर का है। यहां एक युवती ने दूसरी युवती पर इसलिए मुकदमा कर दिया है, क्योंकि वो युवक बनकर उसके साथ संबंध बना रही थी। पीड़िता ने अपनी दोस्त पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे लगता था कि वो युवक के साथ शारीरिक संबंध बना रही है, लेकिन अब सच्चाई का पता चला है।



दरअसल, पीड़िता के मुताबिक उसका बॉयफ्रेंड बनी युवती ने कहा करती थी कि वो ब्रेन ट्यूमर से उभर रहा है, इसलिए वो नहीं चाहता कि ऐसे नाजुक वक्त पर उसकी गर्लफ्रेंड उसे देखे। इसलिए जब भी वो दोनों संबंध बनाते थे तो उसकी आंखें बंद कर दी जाती थीं। इस तरह काफी वक्त तक उसे लगता रहा कि वो एक युवक के साथ रिलेशनशिप में है, लेकिन जब उसे सच्चाई का पता चला तो वह यकीन नहीं कर पाई।



पीड़िता का कहना है कि उसे सच्चाई का पता तब चला, जब एक दिन उसने अचानकअपनी आंखों से पट्टी हटाई और बॉयफ्रेंड को आर्टिफिशयल लिंग के साथ देखा। बताया जाता है कि इसके बाद पीड़िता आरोपी युवती को धक्का दे दिया, जिसके बाद वो सीढ़ियों से नीचे गिर गई और पीड़िता गुस्से में वहां से चली गई। इस दौरान सीढ़ियों से गिरने के बावजूद आरोपी युवती पीड़िता के पीछे दौड़ी, लेकिन वो नहीं। ये सीन सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया है, जिसे कोर्ट ने भी देखा है। इस मामले पर अभी चेस्टर क्राउन कोर्ट को फैसला देना है।



इस मामले में आरोपी युवती का कहना है कि उसने पीड़िता को कभी संबंध बनाते वक्त आंखें बंद करने के लिए नहीं कहा, जबकि पीड़िता ने ही उसे ऑनलाइन आर्टिफिशयल लिंग खरीदने के लिए कहा था। आरोपी युवती ने अपनी वकील को ये भी बताया है कि वह तो पीड़िता से प्यार करती थी। बताया ये भी जाता है कि सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी युवती ने पीड़िता को समझाने के लिए कई मैसेज भी किए थे।

जयपुर आरक्षण: Reserve श्रेणी को नहीं मिलेगा General कैटेगरी में लाभ

जयपुर आरक्षण: Reserve श्रेणी को नहीं मिलेगा General कैटेगरी में लाभ 
गुजरात हाईकोर्ट के एक ताज़ा फैसले के बाद अब राज्य में सरकारी नौकरी चाहने वाले आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अब सामान्य श्रेणी का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्हें अब आरक्षित श्रेणी में ही आवेदन करना होगा, भले ही आवेदक की मेरिट कितनी ही ऊंची क्यों न हो। 
गुजरात हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह दिए एक ऐतिहासिक फैसले में कहा है कि आरक्षित श्रेणी के व्यक्तियों को आरक्षण सिर्फ उनके श्रेणी में ही दिया जाए, चाहे उसका मेरिट मे कितना ही ऊँचा स्थान क्यों न हो।
फैसले से साफ़ है कि यदि कोई जाति प्रमाण पत्र देता है तो उसे आरक्षित श्रेणी में ही जगह मिलेगी। वह अनारक्षित कोटा में जगह नहीं बना सकता।

 ये था मामला 
वर्ष 2013 में एकल न्यायाधीश ने गुजरात लोक सेवा आयोग, जीपीएससी से आरक्षित संवर्गों के उम्मीदवारों को सामान्य संवर्ग में शामिल करने का आदेश दिया था। इस मामले में जीपीएससी ने एकल न्यायाधीश के फैसले को खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी थी।
जीपीएससी ने अपना पक्ष रखते हुए दलील दी थी कि उसने वर्ष 2011 में डिप्टी सेक्शन अधिकारी व उप तहसीलदार के 948 पदों के लिए आवेदन जारी किया था। प्राथमिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गई। मई 2011 में इस परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए।
उत्तीर्ण नहीं हुए अनुसूचित जाति संवर्ग के उम्मीदवार नीलेश परमार व अन्य ने राज्य सरकार की इस मामले में आयु सीमा में छूट की नीति को उच्च न्यायालय में चुनौती दी। 
परमार को 140 अंक मिले थे वहीं इस संवर्ग में वरीयता सूची 144 अंक तक थी। इसमें दलील दी गई कि उसे सामान्य संवर्ग की वरीयता सूची में शामिल करना चाहिए था, क्योंकि उसके संवर्ग के कुछ उम्मीदवारों को सामान्य संवर्ग के उम्मीदवारों के समान या ज्यादा अंक मिले थे।

जीएसपीसी ने यह दी दलील
जीएसपीसी ने खंडपीठ के समक्ष दलील दी कि राज्य सरकार की नीति के तहत संबंधित आरक्षित संवर्ग के उम्मीदवारों को संबंधित संवर्ग में ही आयु सीमा की छूट मिलती है। 
यदि आरक्षित संवर्ग के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी की वरीयता सूची में शामिल किया गया तो इससे सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार चयन से वंचित रह जाएंगे। यह राज्य सरकार की नीति के खिलाफ है।
जीपीएससी ने इस पक्ष और दलीलों के आधार पर न्यायाधीश एमआर शाह व न्यायाधीश जीआर उधवानी की खंडपीठ ने एकल न्यायाधीश के फैसले को खारिज कर दिया।

इनके डर से डरी पुलिस, अपराधी राजू ठेठ को किया जयपुर जेल में शिफ्ट

इनके डर से डरी पुलिस, अपराधी राजू ठेठ को किया जयपुर जेल में शिफ्ट

जयपुर। राजस्थान में आजकल एक अजीब से खौफ का माहौल बना हुआ है । इस खौफ से प्रदेशवासी ही नही बल्कि पुलिस भी अछूती नही है । गैंगस्टर आनन्दपाल की फरारी के चलते पुलिस ने आनन्दपाल ​के विरोधी राजू ठेठ को अलवर जेल से जयपुर जेल में ​शिफ्ट कर दिया गया है । इस शिप्टिंग के पीछे राजू ठेठ के विरोधी गैंगस्टर आनन्दपाल के आजाद होने के बाद दोनों में एक बार फिर से गैंगवार होने की आशंका जताई जा रही हैराजस्थान में गैंगवार कोई आज की बात नही है । आनंदपाल , राजू ठेठ और बलबीर बानुडा सहित कई नाम अपने पहले भी सुने होंगे । ये गैंग्स चलाने वाले सरगना कभी शराब माफिया हुआ करते थे । पहले कभी शराब माफिया के तौर पर एक दुसरे का साथ निभाने वाले ये अपराधी आद एक दूसरे के खुन के प्यासे है ।हाल ही में पुलिस के चुंगल से बच निकलने वाले आनंदपाल और शराब तस्करी के आरोप में अलवर जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजू ठेठ में आपसी वर्चस्व की लडाई भी इनकी गैंग्स की तरह बहुत पुरानी है । ये सरगना जेल से ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।



शराब तस्करी के आरोप में अलवर जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजु ठेठ को जेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टी से देखते हुए जयपुर जेल में शिफ्ट किया है । पुलिस के अनुसार आनंदपाल के फरार होने के बाद आपसी वर्चस्व के लिए राजू ठेठ पर हमला हो सकता है ।



पुलिस को आशंका है कि आनंदपाल के साथ जो दो अपराधी सुभाष मुंड और श्रीबल्लभ भी राजु ठेठ पर हमला कर सकते है जिसकों देखते हुए राजू ठेठ को जयपुर जेल शिफ्ट किया गया है ।