सोमवार, 14 सितंबर 2015

जैसलमेर,विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड

जैसलमेर,

विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड

जैसलमेर, 14 सितंबर। विभिन्न विभागों के लंबित मुकदमों की सूचना न्याय विभाग के ‘लाईट्स’ पोर्टल पर अपलोड करने के कार्य की समीक्षा के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के मुकदमों की सूचना तत्काल इस पोर्टल ‘लाईटस’ पर अपलोड कराएं। उन्होंने कहा कि अपलोड करने के साथ-साथ इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग भी करें। इस कार्य में पूर्ण गंभीरता रखें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

अतिरिक्त कलक्टर ने बताया कि बुधवार इस संबंध में प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसमें अपलोडेषन के कार्य के संबंध में तकनीकी जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक विभागीय अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि उनके कार्यालय की सहभागिता इस प्रषिक्षण में सुनिष्चित हो ताकि कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।

उन्होंने कहा कि पोर्टल पर 12 प्रकार के फोरमेट उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग जानकारी भरी जानी है। इसके अलावा मुकदमों की श्रेणी भी निर्धारित की गई है। जो प्रकरण जिस श्रेणी में आता है उसे उसी श्रेणी में अंकित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्त कार्यवाही के पीछे मंषा यह है कि सरकारी विभागों की ओर से इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग हो और मामलों का समुचित निस्तारण हो, इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी जिलाधिकारी लाईट्स वेबसाइट में विभागीय स्तर के न्यायिक प्रकरणों के संबंध में सूचना अपलोड करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंने कहा कि स्थानांतरण पर कार्यभार हस्तांतरण में भी यह महत्वपूर्ण है कि कार्यालय के लंबित मुकदमों के कार्य का भी चार्ज आदान-प्रदान किया जाए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोग्रामर जयश्री ने अपलोडेषन प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में डीएफओ डाॅ ख्याति माथुर, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-----

आमजन को मिले समुचित सुविधाएं: शर्मा

जैसलमेर, 14 सितंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा है कि जिले में आमजन को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं, सेवाओं व दी जा रही सुविधाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि जिला स्तरीय अधिकारीगण योजनाओं को बेहतरीन माॅनीटरिंग करें।

वे सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक से कहा कि वे मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए समुचित इंतजाम करें तथा खासतौर पर रामदेवरा मेले को देखते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्यवाही में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिष्चित किया जाना चाहिए कि मेले में श्रद्धालुओं को गुणवत्तायुक्त सामग्री ही मिले। उन्होंने विभिन्न स्थानों से मिली षिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में अधिक बेहतरी लाने के निर्देष दिए। एडीएम ने सानिवि के अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला से कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में गति लाएं और यह भी देखें कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं हो। उन्होंने कहा कि गौरव पथ का निर्माण राज्य सरकार की ओर से निर्धारित मानदंडों के अनुरूप ही होना चाहिए। एडीएम ने पषुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ मलखान मीणा से कहा कि वे पषु चिकित्सा षिविर का समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि पषुपालकों को षिविरों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने विद्युत अधिकारियों से कहा कि वे जिले में ढीले तारों को कसने के काम में तेजी लाएं। उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय में पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देष पीएचईडी अधिकारियों को दिए और कहा कि पानी के अवैध कनेक्षन काटे जाएं और पानी चोरी करने वाले व्यक्तियों पर मुकदमे दर्ज कराए जाएं। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि वे शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करें तथा यह भी देखें कि लगाए गए डस्टबीनों का समुचित उपयोग हो। बाजार क्षेत्र में लगाए गए डस्टबीन के उपयोग के लिए व्यापारियो ंको पाबंद करे तथा पाॅलिथिन के विरूद्ध अभियान छेड़कर व्यापारियों पर जुर्माना लगाएं। एडीएम ने राजसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण मंें तेजी लाने के निर्देष दिए और कहा कि प्रकरणों के निस्तारण का सही सत्यापन होना चाहिए।

इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। इस मौैके पर पीएचईडी के एसई ओपी व्यास, एक्सईएन एके पांडे, के माथुर, पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा, डाॅ रामनरेष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें