सोमवार, 14 सितंबर 2015

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें 
हिन्दी दिवस पर साहित्य संगोष्ठी सम्पन्न
जालोर 14 सितम्बर - जिला प्रशासन, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक तथा सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभा भवन में साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने हिन्दी भाषी क्षेत्रा की विशालता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जैसलमेर से भागलपुर और हिमालय के तलहटी प्रदेशों से नर्मदा के मध्य स्थित विस्तृत भू-भाग पर हिन्दी भाषा बोली जाती हैं जो जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में अपना अहम स्थान रखती हैं। उन्होंने हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि की वैज्ञाानिकता के बारे में विस्तारपूर्वक अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने भाषा का सम्मान व्यक्तित्व के सम्मान की तरह करने का आव्हान किया। संगोष्ठी में विभिन्न भाषा शिल्पियों ने हिन्दी भाषा की महानता पर अपने विचार व्यक्त किये। वर्तमान में बाजार ने हिन्दी की व्यापकता और उपयोगिता को स्वीकार कर लिया हैं जिससे हिन्दी भाषा तकनीकी पर सवार होकर नई ऊँचाईयाँ प्राप्त कर रही हैं। अहिन्दी भाषी क्षेत्रों मंे उपयोगिता के कारण हिन्दी ने पर्याप्त स्थान बना लिया हैं।

संगोष्ठी में ईश्वरलाल शर्मा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय मंे अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों पर हिन्दी में शोध का मार्ग प्रशस्त करने वाले लेखक वेदप्रकाश वैदिक का उदाहरण देकर हिन्दी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि भारतेन्दु हरीशचन्द्र जैसे सर्वस्व समर्पित करने वाले हिन्दी प्रेमियों के कारण यह जन भाषा किसी की मोहताज नहीं हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी ने अधिकतम वार्तालाप हिन्दी में करने की वकालत की। समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि बच्चों में हिन्दी के संस्कार विकसित करने की आवश्यकता हैं। यह हिन्दी भाषा ही हैं जिसने हमे आजादी प्रदान करवाई हैं। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष मदनराज बोहरा ने सिनेमा को हिन्दी के लिए वृहद् आयाम निर्माण करने वाला बताया। सिनेमा ने अन्य भाषी व्यक्तियों में हिन्दी के साथ अपनत्व जगाया। संगोष्ठी के अध्यक्ष लालदास राकेश ने हिन्दी दिवस के दिन कार्यालय पत्रों के विश्लेषण की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ मंत्रालयिक कर्मचारियों का भी समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाना चाहिए। सामान्य काम-काज में अनवरत चलने वाली गलतियों पर उन्होंने सबका ध्यान आकर्षित करवाया।

साहित्य संगोष्ठी में विभिन्न कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। पुरूषोत्तम पोमल ने ‘मै हिन्दी शहजादी हूँ शब्दों की.............’, सुरेन्द्र परमार ने ‘ जन्म मिला हिन्दी के घर में, जो कुछ हूँ हिन्दी से हूँ.........’ कविताऐं सुनाई वही साहित्यकार अर्जुनंिसंह उज्जवल, तहसीलदार अर्जुनदान देथा, मीठालाल खत्राी, मधुसूदन व्यास, अभिमन्यु सिंह, अशोक दवे, वोराराम जीनगर, सुरेश नागर, पदमाराम, अश्विनी श्रीमाली,, अकबर खां अश्क ने भी अपनी कविताओं व गीतिकाओं का पाठ किया। संगोष्ठी का संचालन राजस्थान मरूधरा बैंक के क्षेत्राीय प्रबन्धक परमानन्द भट्ट व जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने किया।

इस अवसर पर जिला मार्गदर्शी बैंक अधिकरी. आर.एस.भाटी सहित अन्य श्रोतागण उपस्थित थे।

---000---

क्षेत्राीय प्रचार विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हिन्दी दिवस का आयोजन
जालोर 14 सितम्बर - भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार विभाग द्वारा मंगलवार को आहोर तहसील क्षेत्रा के दयालपुरा व चरली ग्राम में हिन्दी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।

क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर के प्रभारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बीकानेर इकाई के सहयोग से आज दयालपुरा व चरली ग्राम में स्थित राजकीय विधालय में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दी भाषा को अधिकाधिक बढावा दिए जाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया वही स्कूली बालकों व ग्रामीणजनों को राष्ट्र भाषा में कार्य करने का आहवान् किया इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य गणपत लाल एवं अमरसिंह सहित विधालय के शिक्षक आदि उपस्थित थें।

----000----

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को
जालोर 14 सितम्बर - जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पंाचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियाों का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर मंगलवार को किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विश्ेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अर्हता दिनांक 01.01.2016 के सन्दर्भ में जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 1125 भागों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों कोे नाम जोडने के लिए प्रपत्रा-6 में बीएलओ को आवेदन करना होगा साथ ही मृत व स्थानान्तरित व्यक्तियों के नाम हटाने के लिए प्रारूप-7 में एवं संशोधन के लिए प्रारूप-8 में आवेदन सम्बन्धित बीएलओ को आवेदन 14 अक्टूम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के लिए 20 सितम्बर रविवार को तथा 4 अक्टूम्बर रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें बीएलओ आवश्यक रूप से मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं अपत्त्यिां प्राप्त करेंगे।

---000---

मोटर वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित

जालोर 14 सितम्बर- जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में लोक सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से मोटर वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 112 व राजस्थान मोटर यान नियम,1990 के नियम 8.1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में लोक सुरक्षा एवं सुविधा के लिए तथा वर्तमान में रामदेवरा मेले के दौरान घटित होने वाली संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग व ग्रामीण मार्ग पर चलने के लिए वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की हैं। निर्धारित अधिकतम गति सीमा के तहत भारी व मध्यम माल एवं यात्राी मोटर यान के लिए 40 किलोमीटर प्रति घन्टा तथा हल्का मोटर यान एवं मोटरसाईकल 60 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम गति सीमा निर्धारित की गई हैं।

---000---

जालोर विधानसभा क्षेत्रा में वार्ड व ग्राम सभाओ का आयोजन

जालोर 14 सितम्बर - जालोर विधानसभा क्षेत्रा में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पठन व प्रविष्ठियों को सत्यापित करने के लिए वार्ड सभाओं व ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01.01.2016 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों से सम्बन्धित भाग व अनुभाग में सूचियों का पठन व प्रविष्ठियों को सत्यापित करने के लिए वार्ड सभाओं व ग्राम सभाओं का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार जालोर नगरीय क्षेत्रा में 16 सितम्बर को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर के कमरा नं. 2 व 7 में, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेव काॅलोनी जालोर के बाये भाग के कमरा नं. 1 व दाये भाग में, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालनाथ की ढाणी जालोर में, राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर के दायें भाग के कमरा नं. 4, 5 व 6 में, जालोर नगरपरिषद के दाये भाग के कमरां नं. 3 में तथा जालोर नगरपरिषद हाॅल में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार जालोर तहसील क्षेत्रा के ग्रामीण क्षेत्रों में बाकरारोड, मडगांव, लेटा, भागली सिन्धलान, नारणावास, नून, चूरा, रेवत, सामतीपुरा, सांथू, आंवलोज व बालवाडा में तथा सायला तहसील क्षेत्रा के ग्रामीण क्षेत्रों में देताकलां, खेतलावास, ओटवाला, पांथेडी, पोषाणा, सायला, बावतरा, तिलोडा, तूरा व ऊनडी में 16 सितम्बर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी बूथ लेवल आॅफिसर अपने-अपने क्षेत्रा की ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं में निश्चित तिथि को उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों का पठन एवं प्रतिष्ठियों को सत्यापित करेंगे तथा क्षेत्रा के सभी पटवारी ग्रामसेवक व पर्यवेक्षक अधिकारी भी ग्राम सभाओं में भाग लेंगे।

---000---

डेंगू और मलेरिया का ईलाज प्राथमिकता से करने के निर्देश
जालोर 14 सितम्बर - जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले में डेंगू और मलेरिया का ईलाज प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिये।

चैधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू से बचाव एवं उपचार में किसी भी प्रकार की कोत्ताही नहीं बरतने के निर्देश दिये। जालोर जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि के पश्चात् जल जनित बीमारियाँ रिपोर्ट नहीं होने पर विभाग की सराहना भी की। शिक्षा विभाग के अधिकारियों रैन वाटर हार्वेस्टिंग टांकों की सफाई करने के लिए कहा। इसी प्रकार सांसद आदर्श ग्राम में पुलिस विभाग को सामाजिक सुरक्षा तन्त्रा विकसित करने के निर्देश दिये गये। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग को आमजन को आर ओ वाटर के प्रति जागरूकता पैदा कर स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, जालोर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें