सोमवार, 14 सितंबर 2015

जैसलमेर, स्वच्छता को करे अंगीकार

जैसलमेर, स्वच्छता को करे अंगीकार
छत्रैल ग्राम पंचायत में हुई ग्राम सभा मंे पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने का लिया संकल्प



जैसलमेर, 14 सितंबर। स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत छत्रैल मे विषाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा मे जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने ग्राम पंचायतो को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु सघन प्रयास करने की जरूरत बताई। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता एवं निगरानी कमेटी का गठन किया जाए। जिला कलक्टर ने सभी को शौचालयांे का निर्माण करवाने तथा उपयोग करने की समझाईष की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत के खुले में शौच मुक्त के समस्त आयाम पूर्ण करने पर आयोजित होने वाली गौरव यात्रा में व्यक्तिषः शामिल रहने का वादा किया। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने बताया कि महिलाओ की आन-बान-सम्मान के लिए शौचालय जरूरी है तथा हमें यह सुनिष्चित करना चाहिए कि कोई भी खुले मे शौच नहीं जाये। आज हमंे महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा के शौचालय बनवाकर उनके आत्म-सम्मान की रक्षा करनी है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिह उज्जवल द्वारा ओडीएफ हेतु ग्राम पंचायत मे शत-प्रतिषत शौचालय बनाने केे बारे मे बताया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि खुले मे शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हंै अतः अब शौचालयों का उपयोग लिया जाये। विधायक छोटूसिह भाटी ने उपस्थित ग्रामवासियों को स्वच्छता शपथ में कही बातों को अक्षरषः अंगीकार करने के लिए कहा। उन्होने उपस्थित महिलाओं को शौचालय आवष्यक रूप से निर्माण एवं उपयोग करने की बात कही। उन्हांेने बताया कि महिलाओं में खुले में शौच करने जाने के कारण कई बीमारियों का सामना करना पडता है।
जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने खुले में शौच से फैलने वाली बीमारीयों एवं अभियान की प्रगति के बारे मे बताया। उन्होंने खुले में शौच जाने की आदत के क्या दुषपरिणाम आते है एवं शौचालय का निर्माण क्यांे करवाया जाना जरूरी है, इसके बारे में जानकारी दी। बैठक मे विकास अधिकारी जैसलमेर छोगाराम विष्नोई व ब्लाक समन्वयक जैसलमेर कुमार गौरव बिस्सा ने स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी। सरपंच श्रीमती जामा ने ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित करवाया जिसको ग्राम सेवक सुभाषचंद सुथार ने पढकर सुनाया। ग्राम सभा के इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने किया।
जिला प्रमुख एवं विधायक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ-
ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीणों को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं विधायक छोटूसिह भाटी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। विधायक छोटूसिह भाटी द्वारा खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्रामवासियांे को समझाया गया।
---
विद्यार्थियों में हो अभिव्यक्ति कौषल का विकास
जैसलमेर, 14 सितम्बर। नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर केन्द्र सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि हिंदी ही एकमात्र वह भाषा है, जो देष को एक सूत्र में पिरोकर रख सकती है लेकिन आज लोग अपनी मानसिक दुर्बलताओं के चलते अंग्रेजी के प्रभाव में आकर हिंदी को दोयम मान रहे हैं, जिसका कोई अर्थ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने रोजमर्रा के कामों में हिंदी का उपयोग करना चाहिए तथा युवाओं व बालकों में हिंदी के प्रति जागरुकता उत्पन्न हो, ऐसे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज टीवी, सिनेमा और अब इंटरनेट के जरिए हिंदी का खूब प्रचार हो रहा है लेकिन विद्यालयों में बालकों के अभिव्यक्ति सामथ्र्य को बढाने की दिषा में बहुत अच्छा काम नहीं हो रहा है। विद्यार्थियों को पका-पकाया परोसा जा रहा है और उसी के हिसाब से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिससे वे परीक्षा तो उत्तीर्ण कर लेते हैं कि लेकिन उनक लेखन व अभिव्यक्ति कौषल व मौलिक सोच का समुचित विकास नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि हिन्दी को जन-जन की भाषा बनाने में भारतीय सिनेमा टी.वी. सीरियल तथा समाचार पत्रों की अहम भूमिका रही है। इसी प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं में हिन्दी की बढ़़ती महता ने षिक्षित वर्ग का राजभाषा के प्रति रूझान बढ़ाने में योगदान दिया है।
अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दी भाषा में जैसा बोला जाता है वैसा ही लिखा जाता है तथा इस भाषा ने आज की संचार क्रांति के समय में भी स्वयं को अग्रणी बनाए रखा है। केन्द्र के प्रतिनिधि हरिवल्लभ गोपा ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा अवधि में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर युवा मण्डल के सदस्य एवं राष्ट्रीय युवा कोर जैतमालसिंह, सांवलसिंह व मानाराम उपस्थित थें। हिन्दी दिवस पर नवयुवक मंडल नोख द्वारा समूह चर्चा का आयोजन पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर दिनेष प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
---
मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाषन मंगलवार को
जैसलमेर, 14 सितंबर। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2016 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मंगलवार 15 सितंबर को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाषन के साथ ही पुनरीक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम जयसिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर तक इस सबंध में दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। 16 व 30 अक्टूबर को ग्राम सभा व वार्ड सभाओं का आयोजन होगा। 20 सितंबर व 4 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे व आपत्तियां प्राप्त करने की विषेष तिथि रहेगी। 16 नवंबर को दावों व आपत्तियांे का निस्तारण किया जाएगा। 15 दिसंबर तक डाटाबेस तैयार कर पूरक सूचियों का मुद्रण किया जाएगा। 11 जनवरी 2016 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा।
---
जिला प्रमुख ने किया स्कूल का निरीक्षण
जैसलमेर, 14 सितंबर। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने सोमवार को रा.उ.प्रा.वि. अमरसागर का दौरा कर स्कूल का जायजा लिया, स्कूल में पोषाहार व सफाई व्यवस्था को देखा जो कि स्कूल में अच्छी व्यवस्था देखने को मिली। स्कूल में स्टाफ व छात्र छात्राओं से मिलकर नियमित अध्ययन करने के निर्देष दिये।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें