रविवार, 13 सितंबर 2015

लंदन, इंग्लैंड एक युवती का दूसरी युवती पर युवक बनकर संबंध बनाने का आरोप, अब कोर्ट में चल रहा मुकदमा



लंदन, इंग्लैंड एक युवती का दूसरी युवती पर युवक बनकर संबंध बनाने का आरोप, अब कोर्ट में चल रहा मुकदमा

मामला इंग्लैंड के चेशायर का है। यहां एक युवती ने दूसरी युवती पर इसलिए मुकदमा कर दिया है, क्योंकि वो युवक बनकर उसके साथ संबंध बना रही थी। पीड़िता ने अपनी दोस्त पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे लगता था कि वो युवक के साथ शारीरिक संबंध बना रही है, लेकिन अब सच्चाई का पता चला है।



दरअसल, पीड़िता के मुताबिक उसका बॉयफ्रेंड बनी युवती ने कहा करती थी कि वो ब्रेन ट्यूमर से उभर रहा है, इसलिए वो नहीं चाहता कि ऐसे नाजुक वक्त पर उसकी गर्लफ्रेंड उसे देखे। इसलिए जब भी वो दोनों संबंध बनाते थे तो उसकी आंखें बंद कर दी जाती थीं। इस तरह काफी वक्त तक उसे लगता रहा कि वो एक युवक के साथ रिलेशनशिप में है, लेकिन जब उसे सच्चाई का पता चला तो वह यकीन नहीं कर पाई।



पीड़िता का कहना है कि उसे सच्चाई का पता तब चला, जब एक दिन उसने अचानकअपनी आंखों से पट्टी हटाई और बॉयफ्रेंड को आर्टिफिशयल लिंग के साथ देखा। बताया जाता है कि इसके बाद पीड़िता आरोपी युवती को धक्का दे दिया, जिसके बाद वो सीढ़ियों से नीचे गिर गई और पीड़िता गुस्से में वहां से चली गई। इस दौरान सीढ़ियों से गिरने के बावजूद आरोपी युवती पीड़िता के पीछे दौड़ी, लेकिन वो नहीं। ये सीन सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया है, जिसे कोर्ट ने भी देखा है। इस मामले पर अभी चेस्टर क्राउन कोर्ट को फैसला देना है।



इस मामले में आरोपी युवती का कहना है कि उसने पीड़िता को कभी संबंध बनाते वक्त आंखें बंद करने के लिए नहीं कहा, जबकि पीड़िता ने ही उसे ऑनलाइन आर्टिफिशयल लिंग खरीदने के लिए कहा था। आरोपी युवती ने अपनी वकील को ये भी बताया है कि वह तो पीड़िता से प्यार करती थी। बताया ये भी जाता है कि सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी युवती ने पीड़िता को समझाने के लिए कई मैसेज भी किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें