सोमवार, 14 सितंबर 2015

जयपुर।नगर निगम की लापरवाही,फिर गई दो सफाईकर्मियों की जान

जयपुर।नगर निगम की लापरवाही,फिर गई दो सफाईकर्मियों की जान
नगर निगम की लापरवाही के चलते एक बार फिर राजधानी जयपुर में बडा हादसा हुआ। राजधानी के सिविल लाइन्स फाटक के पास एक सीवर लाइन में सफाई करने उतरे दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई ।



घटना सिविल लाइन्स फाटक के पास की है जहाँ सीवर की सफाई करने उत्तर एक सफाई कर्मचारी जब बहुत देर तक बाहर नहीं आया तब उसे ढूंढता हुआ दूसरा सफाई कर्मचारी सीवर में गया, जिसके बाद दोनों की ही उस सीवर में मौत हो गई।



आधे घण्टे बाद पहुंची पुलिस

हादसे के लगभग आधा घंटे बाद पुलिस, निगम, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेन्स की टीम मौके पर पहुची और शवो को निकाल कर अस्पताल पहुचाया। मौके पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने भरसक विरोध भी किया।
pali Sewer line


वाल्मीकि समाज ने लगाया आरोप

समाज के लोगों का कहना था कि निगम सफाई कर्मचारियों से काम तो पूरा करता है लेकिन संसाधन नहीं देता जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते है। वाल्मीकि समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा की जब तक इन दोनों कर्मचारियों के परिवारो को पूरा मुआवज़ा नहीं मिला तो वे उग्र आन्दोलन करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें