शनिवार, 12 सितंबर 2015

इलाहाबाद।यूपी सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने 1 लाख 75 हजार शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद्द की



इलाहाबाद।यूपी सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने 1 लाख 75 हजार शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद्द की


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को तगडा झटका देते हुए एक लाख 75 हजार शिक्षामित्रों को प्राथमिक विद्यालयों का अध्यापक बनाए जाने के आदेश को शनिवार को रद्द किया है। कोर्ट ने निर्धारित योग्यता नहीं होने तथा बिना संस्तुति वाले पदों के आधार पर इन नियुक्तियों को रद्द किया है।

अधिवक्ता हिमांशु राघव तथा अन्य की याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा और दिलीप गुप्ता की तीन सदस्यीय पीठ ने एक लाख 75 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन को निरस्त करते हुए अपने आदेश में कहा कि नियमों में किया गया संशोधन असंवैधानिक था।पीठ ने कहा कि राज्य सरकार को समायोजन करने का अधिकार नहीं है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में संविदा पर तैनात एक लाख 70 हजार शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण के बाद प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनाने के प्रस्ताव को पिछले साल मंत्रिमंडल में मंजूरी दी थी।



मंत्रिमंडल की बैठक के दो दिन बाद ही बेसिक शिक्षा निदेशालय को नियमावली बनाने का निदेश दिया गया। महज तीन हजार पांच सौ रूपये मासिक मानदेय पर काम करने वाले शिक्षामित्र अरसे से खुद को शिक्षक बनाने की मांग कर रहे थे।इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने यह भी कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)में कोई भी ढील देने का अधिकार केवल केन्द्र सरकार के पास है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल 19 जून को शिक्षक नियमावली 1981 में संशोधन कर शिक्षामित्रों को समयवद्ध तरीके से समायोजित करने का शासनादेश जारी किया था।
सरकार ने शित्रामित्रों की नियुक्ति सहायक शिक्षक के पद पर की थी। नियमों के तहत सहायक शिक्षक को कम से कम स्नातक तथा बीटीसी होना आवश्यक है लेकिन शिक्षामित्र 12वीं पास हैं। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2001 में शिक्षामित्र योजना शुरू की गई थी। इसके तहत इंटर उत्तीर्ण युवक-युवतियों को उनके गांव या पास के ही स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए संविदा पर तैनात किया गया।



प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने 2012 में राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक बनाने का वादा किया था।

बाड़मेर। म्युजिकल हाऊजी प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ आयोजित

बाड़मेर। म्युजिकल हाऊजी प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ आयोजित



बाड़मेर। महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी श्री साध्वी संघप्रभा (ठाणा 5) के पावन सानिध्य मंे जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भिक्षु कंुज के तत्वाधान में म्युजिकल हाऊजी प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ आयोजित।

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट समाज के उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने बताया कि स्थानिय तेरापंथ भिक्षु कंुज में दिनांक 11 सितम्बर रात्रि 8.30 बजे आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या श्री साध्वी संघप्रभा के पावन सानिध्य मंे म्युजिकल हाऊजी प्रतियोगिता का कार्यक्रम में त्रैसठ सदस्यों ने प्रतियोगिता भाग लिए जिसमें प्रथम स्थान मिली चैपड़ा, द्वितीय- चिराग सालेचा, तृतीय- रूचिका मालू, चतुर्थ- रूचिका श्री माल रहा इस कार्यक्रम का संचालन साध्वी श्री अखिलयशा, साध्वी श्री मृदुप्रभा ने कुशलता पुर्वक से संचालित किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ प्रतियोगिता को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। बाकी प्रतियोगिता को सांत्वना पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

साध्वी श्री संघ प्रभा ने कहा ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम प्रतिभा का विकास होता है। चिन्तन में नई स्फुरणा आती है। इसलिए व्यक्ति को ऐसे कार्यक्रमों विशेष रूप से भाग लेना चाहिए।

इस कार्यक्रम में विशेष व्यक्तियों में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रतनलाल गोलेच्छा, उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मंत्री- जेवरीलाल चैपड़ा, ते.यु.प. अध्यक्ष गौतम बोथरा, किशोर मण्डल के प्रभारी- प्रदीप गोलेच्छा व तेरापंथ सभा, महिला मण्डल तेरापंथ युवक परिषद्, कन्या मण्डल, किशोर मण्डल एवं जैन समाज कई श्रावक-श्राविकाओं ने उपस्थिति दी।

बाड़मेर। समता की साधना का महान अनुश्ठान है सामायिक - साध्वी संघप्रभा

बाड़मेर। समता की साधना का महान अनुश्ठान है सामायिक - साध्वी संघप्रभा


बाड़मेर। महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी संघप्रभा (ठाणा 5) के सानिध्य में तेरापंथ भवन भिक्षु कुंज में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का तीसरा दिन सामायिक दिवस के रूप मंे आयोजित किया गया। साध्वी संघप्रभा ने सामायिक को समता की साधना का महान अनुष्ठान बताते हुए कहा विषमता सब पापों की जड़ है सामायिक में अठारह पापों का त्याग किया जाता है। साध्वी प्रांशुप्रभा ने विषय प्रस्तुति के क्रम में अपने प्राग्वत्रम्य में कहा कि सामायिक श्रावक का नौवा व्रत हैं। यह एक घड़ी की ऐसी उपासना विधि है जिससे व्यक्ति आध्यात्मिक टोनिक प्राप्त करता है। भगवान महावीर की समग्र देशना का सार है सामायिक। कार्यक्रम मंगलाचारण पुखराज बोकडि़या ने किया। इस अवसर पर बायतु से समागत मानमल छाजेड़ ने भावाभिव्यक्ति की। साध्वी अखिलयशा व साध्वी मृदुप्रभा ने गीत प्रस्तुत किया। अन्त में साध्वी संघप्रभा ने तेरापंथ के संविधान का उल्लेख करते हुए सामायिक को संयम, चारित्र की अनुपालना महत्वपूर्ण उपक्रम बताते हुए कहा यह श्रमण संस्कृति के सम्पूर्ण धर्मों में मोक्षप्राप्ति का मुख्य हेतु है। इस कार्यक्रम में विशेष व्यक्तियों में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रतनलाल गोलेच्छा, उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा एवं जैन धर्मावलम्बी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जैसलमेर। राष्ट्रीय लोक अदालत में 08 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर। राष्ट्रीय लोक अदालत में 08 प्रकरणों का निस्तारण




जैसलमेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार आज जिला न्यायालय कक्ष में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

dj court photo.png दिखाया जा रहा है

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य रखे गए फौजदारी प्रकरणों में से 08 प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण में सफलता प्राप्त हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला मुख्यालय पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद व न्यायिक मजिस्टेªट श्याम कुमार व्यास की अध्यक्षता में दो बैंचों का गठन किया गया जिनमें सदस्य के रूप में अधिवक्तागण राणीदान सेवक, ओमप्रकाश वासुु व विपिन कुमार व्यास तथा सामाजिक कार्यकर्ता सांगीदान भाटिया ने भाग लिया व पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण होने पर लाभ बताते हुए पक्षकारों में राजीनामा करवाने में सहयोग प्रदान किया।

जैसलमेर। देवीकोट में खूब जमी रात्रि चैपाल, जिला कलक्टर शर्मा ने सुने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग

जैसलमेर। देवीकोट में खूब जमी रात्रि चैपाल, जिला कलक्टर शर्मा ने सुने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग


जैसलमेर। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने देवीकोट अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को इनके निराकरण के निर्देष दिए। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल, विधुत, चिकित्सा इत्यादि व्यवस्थाओं की भी ग्रामीणों से पूछताछ की वहीं सभी ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग सुनिष्चित करने की सीख भी दी।

2.JPG दिखाया जा रहा है

रात्रि चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, उपखंड अधिकारी जयसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, तहसीलदार फतेहगढ तुलसीराम विष्नोई के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को देवीकोट ग्रामीण फीडर को कृषि फीडर से अलग करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षक अभियंता एस.एल. सुखाडिया से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 10 दिवस में देवीकोट को कृषि फीडर अलग कर ग्रामीण फीडर से जोड देंगे जिससे उन्हें घरेलू बिजली पूरी मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विधुतीकरण योजना में जिन्होंने 5-5 ग्रुप में आवेदन किए है उन्हें भी शीघ्र विधुत कनेक्षन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अवांछित दीनदयाल उपाध्याय विधुतीकरण योजना में 100 से कम आबादी के ढाणियों का सर्वे कर दिया गया है, उन्हें भी विधुत से जोडने की कार्यवाहीं की जाएगी।

ग्रामीणों ने देवीकोट में राजस्व, गोचर-ओरण भूमि अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये, इसके लिए जिला कलक्टर ने तहसीलदार फतेहगढ को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीं करावें। रात्रि चैपाल में सादक की ढाणी, गमनो की ढाणी, सामीण की ढाणी, मिश्री की ढाणी के लोगों ने जी.एल.आर. के पानी नहीं आ रहा के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए। इसके लिए जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के. पाण्डे को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति इन ढाणियों में सुचारू करावें। उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय एवं आदर्ष विधा मंदिर में पाईप लाईन लगाकर पानी आपूर्ति करने के निर्देष दिए।

रात्रि चैपाल में हुसैन फकीर ने मतदाता सूची राजस्व ग्रामवार क्रमबद्व कराने का प्रार्थना पत्र दिया, इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को मतदाता सूची पुनरीक्षण में इसे सही कराने के निर्देष दिए। चैपाल में बीपीएल परिवार की श्रीमती बच्ची पत्नी सुमार खां के उपचार के लिए सहायता कराने का आग्रह किया, इस संबंध में जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक को मुख्यमंत्री निःषुल्क योजना में इसके उपचार करवाने के निर्देष दिए।

विषेष योग्यजन मांगीलाल ने आवास दिलाने का जिला कलक्टर से आग्रह किया, इस संबंध में उन्होंने विकास अधिकारी विष्नोई को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर आवास के लिए आवेदन पत्र भरवाने के निर्देष दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार ने ग्रामीणों को कहा कि देवीकोट पुलिस चैकी में स्टाफ बढाने की कार्यवाहीं करेंगे। उन्होंने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में पूछताछ की। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने देवीकोट में गडिया लौहार परिवारों को सरपंच को आवासीय पट्टा दिलाने की बात कही ताकि उनको आवास निर्माण के लिए 70 हजार की सहायता दी जा सकें।

रात्रि चैपाल में उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक किषोर बिस्सा, अधीक्षण अभियंता विधुत सुखाडिया, विकास अधिकारी विष्नोई ने अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों को बकरी पालन योजना, कृषि टर्म ऋण योजना की जानकारी दी एवं इसका भी फायदा उठाने का आग्रह किया।

रात्रि चैपाल में लगभग 99 लोगों ने पेयजल, विधुत, आबादी विस्तार, अतिक्रमण हटाने इत्यादि के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए गए। उपखंड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि सभी प्रार्थना पत्रों को राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज किया जाकर निराकरण होने तक इसकी माॅनिटरिंग की जाएगी।

जालोर। बाढ़ राहत के लिए 24 करोड़ 65 लाख स्वीकृत

जालोर। बाढ़ राहत के लिए 24 करोड़ 65 लाख स्वीकृत



जालोर। राज्य सरकार ने जिले के बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावितोें के लिए लगभग 24 करोड़ 65 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत की है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए जिले के लिए लगभग 24 करोड़ 65 लाख की राशि स्वीकृत की है। बाढ़ एवं अतिवृष्टि से आंशिक क्षतिग्रस्त कच्चे घरों के लिए 4 करोड़ 88 लाख, अति क्षतिग्रस्त घरों के लिए 10 करोड़ 34 लाख तथा पूर्ण क्षतिग्रस्त कच्चे घरों के लिए 4 करोड़ 88 लाख की राशि का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा करावाये गये सर्वे के आधार पर यह राशि स्वीकृत की गई है जिसे प्रभावितों के खातों में जल्दी ही स्थानान्तरित किया जायेगा। कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी गई यह राशि उपखण्ड कार्यालयों से प्राप्त सर्वे सूची के आधार पर जालोर नागरिक सहकारी बैंक के माध्यम से उपखण्ड स्तर पर अन्तरित की जायेगी। उपखण्ड कार्यालय के द्वारा यह राशि सम्बन्धित प्रभावित के बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित होगी। उन्होंने बताया कि राहत राशि के त्वरित वितरण के लिए रविवार शाम तक उपखण्ड अनुसार सर्वे रिर्पोट की सूची भिजवाने के लिए जिला कलक्टर ने दूरभाष पर निर्देश प्रदान किये हैं।

news के लिए चित्र परिणाम

जैसलमेर। योग गुरु बाबा रामदेव का विष्व हिन्दू परिषद् ने किया स्वागत

जैसलमेर। योग गुरु बाबा रामदेव का विष्व हिन्दू परिषद् ने किया स्वागत




जैसलमेर। वि.हि.प.गौ रक्षा प्रवक्ता महीप भाटिया ने बताया कि योग गुरु बाबा रामदेव का जैसलमेर में स्थानिय व्यास बगेची में आयोजित कार्यक्रम में विष्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष अनोप सिंह पिथला ने स्वागत किया व जिले के गौवंष व गोचर भूमि की स्थिति के बारे में जानकारी दी ।

DSC_0643.jpg दिखाया जा रहा है

इस अवसर पर वि.हि.प.गौ रक्षा विभाग प्रमुख ताराचन्द जोषी,वि.हि.प. जिला संरक्षक मधुसुधन व्यास,जिला संयोजक गौ रक्षा महेष शर्मा,बजरंग दल जिला संयोजक लालूसिंह सोढ़ा व जिला धर्मप्रचार प्रमुख भरत नाथ उपस्थित थे।

खबर का असर :- कुख्यात फरार अपराधी आनंदपालसिंह और उसके साथी सुभाष मुण्ड और श्री बल्ल्भ के पोस्टर जारी

खबर का असर :- कुख्यात फरार अपराधी आनंदपालसिंह और उसके साथी सुभाष मुण्ड और श्री बल्ल्भ के पोस्टर जारी 



अजमेर कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल को पकडऩे के लिए राज्य सरकार ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा किया है वही जिला पुलिस व जांच एजेंसियों ने आनंदपाल और उसके साथ फरार हुए सुभाष मुण्ड और श्री बल्ल्भ के शनिवार को पोस्टर जारी किये। फरार अपराधी आनंदपाल और उसके साथ फरार हुए उसके दो अन्य साथियों के यह पोस्‍टर रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टैंड और अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर पेस्ट किए जाएंगे।पोस्टर जारी होने से फरार अपराधियो को पकड़ने में पुलिस को एक नई रफ्तार मिलेगी। कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल पर एक लाख रूपये और उसके दो साथी भाष मुण्ड और श्री बल्ल्भ पर पच्चास - पच्चास हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई।

बालोतरा। 380 ग्राम अफीम बरामद एक आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा। 380 ग्राम अफीम बरामद एक आरोपी गिरफ्तार


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 
बालोतरा। बालोतरा पुलिस ने जसोल कस्बे से अवैध अफीम के साथ एक जने को गिरफ्तार किया।थानाधिकारी गौरव अमरावत ने बताया कि बाड़मेर एसपी के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी अवैध तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत उनके नेतृत्व में टीम ने जसोल कस्बे से भरत कुमार पुत्र मीठालाल माली निवासी मालियों का वास आजाद चौक जसोल को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 380 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बालोतरा पुलिस के लिए चित्र परिणाम

नई दिल्ली।बेटे की मौत का गम सहन न कर सका ये कपल, उठा लिया खौफनाक कदम

नई दिल्ली।बेटे की मौत का गम सहन न कर सका ये कपल, उठा लिया खौफनाक कदम



नई दिल्ली: दिल्ली के लाडो सराय में 7 साल के बेटे की मौत से गमजदा एक मां-बाप ने चार मंजिली इमारत से कूदकर मौत को गले लगा लिया। जानकारी मुताबिक कपल लक्ष्मीचंद्र और बबिता ओडिशा के सात साल के बेटे अविनाश की डेंगू था। लक्ष्मीचंद्र और बबिता ने बेटे का इलाज कई अस्पताल में कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एक दिन डेंगू के चलते अविनाश की मौत हो गई। उसी रात एक बजे बच्चे को दफनाने के बाद कपल घर लौटा।


रात ढाई बजे के आसपास दोनों की लाशें बगल के सरकारी स्कूल के कम्पाउंड में मिलीं। दोनों को हाथ एक दुपट्टे से बंधा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस को कपल के शव के पास एख सुसाईड नोट मिला जिसमें लिखा हुआ था कि हमारी मौत के पीछे किसी की कोई गलती नहीं है। यह हमारा फैसला है। पुलिस अब दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामलें की जांच में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मीचंद्र और बबिता अपने बेटे की मौत का गम सहन नहीं कर सके जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।

दुबई। मक्का मस्ज‍िद में क्रेन गिरने से 107 लोगों की मौत, 2 भारतीय भी शामिल

दुबई। मक्का मस्ज‍िद में क्रेन गिरने से 107 लोगों की मौत, 2 भारतीय भी शामिल


दुबई। साउदी अरब के शहर मक्का की मुख्य मस्जिद में आज क्रेन गिर जाने से 107 लोगों की मौत हो गई और 184 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 15 भारतीय थे और जिनमें से 2 मर गए है और बाकी घायल हैं।



जानकारी के अनुसार मस्जिद में मुरम्मत का काम चल रहा था। शाम को बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही थी और अचानक ही क्रेन का एक हिस्सा टूट कर मस्जिद में खड़े लोगों पर गिर गया। मस्जिद में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। हादसे के बाद मस्जिद में अफरा-तफरी मच गई। हर तरफ चीखे ही चीखें सुनाई पड़ रही थी। मस्जिद के फर्श पर खून से लथपथ लाशें पड़ी थी। सुरक्षा एजेंसियां की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घायलों में नौ भारतीय भी हैं। हादसे को देखते हुए मक्का की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।

चंडीगढ़। मोदी के कारण जवान बेटे की लाश लेकर इधर-उधर भटकते रहे मां-बाप

चंडीगढ़। मोदी के कारण जवान बेटे की लाश लेकर इधर-उधर भटकते रहे मां-बाप




चंडीगढ़। एक तरफ जहां चंडीगढ़ में कल प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी के आने के कारण चंडीगढ़ का चप्पा-चप्पा उनके स्वागत के लिए तैयार था, वहीं एक परिवार के जवान बेटे की लाश को किसी शमशान घाट में जगह न मिली, क्योंकि मोदी के दौरे के कारण रास्ते को बंद किया गया था।

मोदी का काफिला जहां से गुज़रना था, वहां सैक्टर 25 का शमशान घाट पड़ता है। मोदी के कारण यह सभी सड़कें बंद की गई थीं। सुबह से जवान बेटे की लाश लेकर परिवार भटकता रहा और दिन बीतने के साथ-साथ अर्थी का भार बूढ़े पिता के कंधों पर बढ़ता गया।



ये बदनसीब परिवार कोई और नहीं बल्कि कारगिल वार के हीरो रहे रिटायर्ड ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह का था। देवेंद्र सिंह के जवान बेटे की मौत एक दर्दनाक हादसे में हुर्इ थी। एक तरफ़ जहां प्रधानमंत्री के स्वागत में चंडीगढ़ की सड़कें बिछ गई थीं वहीं एक फ़ौजी के परिवार के साथ यह सब हो रहा था।

हार कर स्थिति को देखते हुए परिवार ने मनीमाजरा में अंतिम संस्कार करना चाहा परन्तु वहां भी शमशानघाट में निर्माण कार्य चलता होने के कारण परिवार को इसकी आज्ञा न मिल सकी। इसके बाद निराश परिवार ने मोहाली के शमशानघाट में जाकर अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया।

देश की सेवा कर चुके रिटायर्ड ब्रिगेडियर और मृतक के पिता देवेंद्र सिंह ने कहा कि बेटे की मौत ने तो उन्हें तोड़ा ही थी लेकिन प्रधान मंत्री मोदी के कारण उनके परिवार को जो अपमान का सामना करना पड़ा, उसने उन्हें और भी तोड़ दिया। ब्रिगेडियर की पत्नी बेटे की फोटो को सीने से लगाकर घूमती रही और चंडीगढ़ प्रशासन ने एक मां की फ़रियाद तक भी सुननी ठीक नहीं समझी।

फतेहपुर।पति के सामने घर आया प्रेमी, मिलने से किया मना तो लगा दी साड़ी में आग



फतेहपुर।पति के सामने घर आया प्रेमी, मिलने से किया मना तो लगा दी साड़ी में आग


उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के किसनपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक शराबी ने अपनी विवाहिता प्रेमिका को उसके पति के सामने ही जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार केवट का डेरा निवासी 30 वर्षीय विवाहिता के संबंध गांव के ही टुनटुन से हो गए। टुनटुन शराब के नशे में अपनी प्रेमिका से मिलने गया। उसका पति घर पर होने के कारण उसने मिलने से इंकार कर दिया।




इस पर आक्रोशित टुनटुन उसकी साड़ी में आग लगा दी जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पत्नी को बचाने के प्रयास के प्रयास में उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है।

इस मामले में दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गुलबर्गा।गुलबर्गा में दुरंतो एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे, तीन की मौत



गुलबर्गा।गुलबर्गा में दुरंतो एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे, तीन की मौत

कर्नाटक के गुलबर्गा में शुक्रवार देर रात सिकंदराबाद से मुंबई जा रही है 12220 दुरंतो एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे गए। इस हादसे में 3 तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



वहीं मरने वालों में दो लोगों की पहचान ज्योति(46) और पुष्पा लता (28) के रूप में हुई है। हादसा करीब सवा दो बजे गुलबर्गा जिले में हुआ। जानकारी के मुताबिक दुरंतो एक्सप्रेस रात लगभग 2 बजे ट्रेन शाहबाद स्टेशन से रवाना हुई थी।



यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर गुलबर्गा जिले मे सवा दो ट्रेन के बी 1 से लेकर बी 9 तक 9 कोच पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे कारणों का पता नहीं चल पाया है।



घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं। एक टीम हैदराबाद से और दूसरी टीम पुणे से भेजी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।



रेल मंत्री ने जताई संवेदना

वहीं ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पीडि़त यात्रियों की हर संभव मदद की जाएगी। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन (0222528005)नंबर भी जारी किया है।

शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

आनंदपाल पर ईनाम घोषित मगर अबतक जारी नहीं हुए फोटो व पोस्टर

आनंदपाल पर ईनाम घोषित मगर अबतक जारी नहीं हुए फोटो व पोस्टर

अजमेर कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल को पकडऩे के लिए राज्य सरकार ने भले एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा कर दी लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी जिला पुलिस व जांच एजेंसियों ने आनंदपाल और उसके साथ फरार हुए उसके दो अन्य साथियों के पोस्टर जारी नहीं किए।

गत 3 सितम्बर को डीडवाना कार्ट से तारीख पेशी भुगत कर लौट रहा आनंदपाल श्रीवल्लभ व सुभाष मूंड के साथ पुलिस चालानी गार्ड पर हमला कर फरार हो गया था। फरारी के बाद राजस्थान पुलिस ने आनंदपालसिंह की प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों में भी तलाश शुरू कर दी। लेकिन आनंदपाल और उसके दोनों साथियों के तस्वीर लगे पोस्टर जारी करने भूल गई। हालांकि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जल्द ही आनंदपाल और उसके दोनों साथियों की तस्वीर लगे पोस्टर जारी करने की बात कही।