शनिवार, 12 सितंबर 2015

गुलबर्गा।गुलबर्गा में दुरंतो एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे, तीन की मौत



गुलबर्गा।गुलबर्गा में दुरंतो एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे, तीन की मौत

कर्नाटक के गुलबर्गा में शुक्रवार देर रात सिकंदराबाद से मुंबई जा रही है 12220 दुरंतो एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे गए। इस हादसे में 3 तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



वहीं मरने वालों में दो लोगों की पहचान ज्योति(46) और पुष्पा लता (28) के रूप में हुई है। हादसा करीब सवा दो बजे गुलबर्गा जिले में हुआ। जानकारी के मुताबिक दुरंतो एक्सप्रेस रात लगभग 2 बजे ट्रेन शाहबाद स्टेशन से रवाना हुई थी।



यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर गुलबर्गा जिले मे सवा दो ट्रेन के बी 1 से लेकर बी 9 तक 9 कोच पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे कारणों का पता नहीं चल पाया है।



घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं। एक टीम हैदराबाद से और दूसरी टीम पुणे से भेजी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।



रेल मंत्री ने जताई संवेदना

वहीं ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पीडि़त यात्रियों की हर संभव मदद की जाएगी। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन (0222528005)नंबर भी जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें