जैसलमेर। राष्ट्रीय लोक अदालत में 08 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर। राष्ट्रीय लोक अदालत में 08 प्रकरणों का निस्तारण




जैसलमेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार आज जिला न्यायालय कक्ष में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

dj court photo.png दिखाया जा रहा है

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य रखे गए फौजदारी प्रकरणों में से 08 प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण में सफलता प्राप्त हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला मुख्यालय पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद व न्यायिक मजिस्टेªट श्याम कुमार व्यास की अध्यक्षता में दो बैंचों का गठन किया गया जिनमें सदस्य के रूप में अधिवक्तागण राणीदान सेवक, ओमप्रकाश वासुु व विपिन कुमार व्यास तथा सामाजिक कार्यकर्ता सांगीदान भाटिया ने भाग लिया व पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण होने पर लाभ बताते हुए पक्षकारों में राजीनामा करवाने में सहयोग प्रदान किया।

टिप्पणियाँ