शनिवार, 12 सितंबर 2015

जैसलमेर। देवीकोट में खूब जमी रात्रि चैपाल, जिला कलक्टर शर्मा ने सुने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग

जैसलमेर। देवीकोट में खूब जमी रात्रि चैपाल, जिला कलक्टर शर्मा ने सुने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग


जैसलमेर। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने देवीकोट अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को इनके निराकरण के निर्देष दिए। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल, विधुत, चिकित्सा इत्यादि व्यवस्थाओं की भी ग्रामीणों से पूछताछ की वहीं सभी ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग सुनिष्चित करने की सीख भी दी।

2.JPG दिखाया जा रहा है

रात्रि चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, उपखंड अधिकारी जयसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, तहसीलदार फतेहगढ तुलसीराम विष्नोई के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को देवीकोट ग्रामीण फीडर को कृषि फीडर से अलग करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षक अभियंता एस.एल. सुखाडिया से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 10 दिवस में देवीकोट को कृषि फीडर अलग कर ग्रामीण फीडर से जोड देंगे जिससे उन्हें घरेलू बिजली पूरी मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विधुतीकरण योजना में जिन्होंने 5-5 ग्रुप में आवेदन किए है उन्हें भी शीघ्र विधुत कनेक्षन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अवांछित दीनदयाल उपाध्याय विधुतीकरण योजना में 100 से कम आबादी के ढाणियों का सर्वे कर दिया गया है, उन्हें भी विधुत से जोडने की कार्यवाहीं की जाएगी।

ग्रामीणों ने देवीकोट में राजस्व, गोचर-ओरण भूमि अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये, इसके लिए जिला कलक्टर ने तहसीलदार फतेहगढ को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीं करावें। रात्रि चैपाल में सादक की ढाणी, गमनो की ढाणी, सामीण की ढाणी, मिश्री की ढाणी के लोगों ने जी.एल.आर. के पानी नहीं आ रहा के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए। इसके लिए जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के. पाण्डे को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति इन ढाणियों में सुचारू करावें। उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय एवं आदर्ष विधा मंदिर में पाईप लाईन लगाकर पानी आपूर्ति करने के निर्देष दिए।

रात्रि चैपाल में हुसैन फकीर ने मतदाता सूची राजस्व ग्रामवार क्रमबद्व कराने का प्रार्थना पत्र दिया, इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को मतदाता सूची पुनरीक्षण में इसे सही कराने के निर्देष दिए। चैपाल में बीपीएल परिवार की श्रीमती बच्ची पत्नी सुमार खां के उपचार के लिए सहायता कराने का आग्रह किया, इस संबंध में जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक को मुख्यमंत्री निःषुल्क योजना में इसके उपचार करवाने के निर्देष दिए।

विषेष योग्यजन मांगीलाल ने आवास दिलाने का जिला कलक्टर से आग्रह किया, इस संबंध में उन्होंने विकास अधिकारी विष्नोई को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर आवास के लिए आवेदन पत्र भरवाने के निर्देष दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार ने ग्रामीणों को कहा कि देवीकोट पुलिस चैकी में स्टाफ बढाने की कार्यवाहीं करेंगे। उन्होंने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में पूछताछ की। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने देवीकोट में गडिया लौहार परिवारों को सरपंच को आवासीय पट्टा दिलाने की बात कही ताकि उनको आवास निर्माण के लिए 70 हजार की सहायता दी जा सकें।

रात्रि चैपाल में उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक किषोर बिस्सा, अधीक्षण अभियंता विधुत सुखाडिया, विकास अधिकारी विष्नोई ने अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों को बकरी पालन योजना, कृषि टर्म ऋण योजना की जानकारी दी एवं इसका भी फायदा उठाने का आग्रह किया।

रात्रि चैपाल में लगभग 99 लोगों ने पेयजल, विधुत, आबादी विस्तार, अतिक्रमण हटाने इत्यादि के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए गए। उपखंड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि सभी प्रार्थना पत्रों को राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज किया जाकर निराकरण होने तक इसकी माॅनिटरिंग की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें