जैसलमेर शाखा संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में 13 सितम्बर रविवार
को रक्तदान षिविर कार्यक्रम का आयोजन
जैसलमेर , 11 सितम्बर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में संत निरंकारी मण्डल शाखा जैसलमेर के तत्वावधान में आगामी रविवार को रक्तदान षिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना संत निरंकारी मण्डल के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा स्वीकृत किया गया हैं।
स्थानीय प्रवक्ता मनोज खत्री ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान षिविर रविवार 13 सितम्बर 2015 को सवेरे 9ः00 बजेः रक्तदान करने जैसे पुनीत कार्य की प्रेरणा देने और जन-जन में जागरुकता पैदान करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने और जन जागृति लाने की दृष्टि से मण्डल द्वारा रैली निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि रैली के तत्पष्चात स्थानीय कलाकार काॅलौनी स्थित सायरादेवी लीलाधर राठी विश्रायंति भवन में ही प्रात 10 बजेःरक्तदान षिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया हैं। गौरतलब हैं कि इसी भवन में प्रातः 11 बजे से जोधपुर जोन के जोनल इंचार्ज हरिओम गेहलोत के सानिध्य में एक गरिमामय व आध्यात्मिक संतसंग कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के पश्चात दोपहर एक बजे लंगर प्रसाद कार्यक्रम रखा गया हैं।
प्रवक्ता खत्री ने बताया कि स्थानीय टैम्पो यूनियन ने संत निरंकारी मण्डल शाखा द्वारा आयोजित इस पुनीत और जनहितार्थ कार्यक्रम को पूर्ण रुप से सफल बनाने का कृत संकल्प लिया हैं।