गरीब परिवार को जलग्रहण विकास एवं भू.संरक्षण बाड़मेर विभाग द्वारा दी गई आर्थिक सहायता:-
बाड़मेर जिले के वार्ड संख्या 14 शनि मन्दिर के पीछे, शास्त्री नगर, बाड़मेर में रह रहे परिवार रामचन्द्र पुत्र तिलोकचन्द जाति देशान्तरी ने अपनी बीमारी (मिर्गी) का ईलाज नहीं होने के कारण सबंधित प्रार्थी द्वारा राजस्थान सम्पर्क पर सूचना दर्ज करवाई।
जिला कलेक्टर आदेशानुसार भूं. संरक्षण विभाग के कार्मिकों श्री इन्द्रसिंह शेखावत कनि.लिपिक व गोरधनदास जटिया, सहा. कर्मचारी द्वारा उनके रहवासीय स्थान पर पहॅूचने पर देखा गया कि पूरा परिवार बड़ी दयनीय दशा में जीवन यापन कर रहा हैं। प्रार्थी के मंा-बाप बुढे, लाचार एवं बीमार स्थिति में पाये गये है तथा स्वयं रामचन्द्र की दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण परिवार के पालन पोषण के भी लाले पड़ रहे थे।
सबंधित कार्मिकों द्वारा इस परिवार की स्थिति के बारे में अपने विभाग के उच्च अधिकारीयो को अवगत कराया गया, जिस पर भूं.संरक्षण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री सुखविन्दरसिंह, पंचायत समिति, बायतु ने मौके पर जाकर सबंधित परिवार की सार संभाल की ओर उनको खाने पीने के सामान (राशन) देते हुए प्रति माह विभाग के कार्मिको द्वारा अपने सवेंतन से परिवार को आर्थिक सहायता देने, बच्चांे की पढाई व बीमारी का ईलाज कराने का आश्वासन दिया है।
साथ ही विभाग के समस्त कार्मिकों तथा बाड़मेर जिले के भामाशाहो से निवेदन करते हुऐ आग्रह किया कि वे भी आगे बढकर इस असहाय परिवार को मदद प्रदान करावें ।
बाड़मेर जिले के वार्ड संख्या 14 शनि मन्दिर के पीछे, शास्त्री नगर, बाड़मेर में रह रहे परिवार रामचन्द्र पुत्र तिलोकचन्द जाति देशान्तरी ने अपनी बीमारी (मिर्गी) का ईलाज नहीं होने के कारण सबंधित प्रार्थी द्वारा राजस्थान सम्पर्क पर सूचना दर्ज करवाई।
जिला कलेक्टर आदेशानुसार भूं. संरक्षण विभाग के कार्मिकों श्री इन्द्रसिंह शेखावत कनि.लिपिक व गोरधनदास जटिया, सहा. कर्मचारी द्वारा उनके रहवासीय स्थान पर पहॅूचने पर देखा गया कि पूरा परिवार बड़ी दयनीय दशा में जीवन यापन कर रहा हैं। प्रार्थी के मंा-बाप बुढे, लाचार एवं बीमार स्थिति में पाये गये है तथा स्वयं रामचन्द्र की दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण परिवार के पालन पोषण के भी लाले पड़ रहे थे।
सबंधित कार्मिकों द्वारा इस परिवार की स्थिति के बारे में अपने विभाग के उच्च अधिकारीयो को अवगत कराया गया, जिस पर भूं.संरक्षण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री सुखविन्दरसिंह, पंचायत समिति, बायतु ने मौके पर जाकर सबंधित परिवार की सार संभाल की ओर उनको खाने पीने के सामान (राशन) देते हुए प्रति माह विभाग के कार्मिको द्वारा अपने सवेंतन से परिवार को आर्थिक सहायता देने, बच्चांे की पढाई व बीमारी का ईलाज कराने का आश्वासन दिया है।
साथ ही विभाग के समस्त कार्मिकों तथा बाड़मेर जिले के भामाशाहो से निवेदन करते हुऐ आग्रह किया कि वे भी आगे बढकर इस असहाय परिवार को मदद प्रदान करावें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें