शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

जैसलमेर। विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में श्रमिका का पंजीयन किया जाएगा

जैसलमेर। विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में श्रमिका का पंजीयन किया जाएगा


जैसलमेर, 11 सितंबर, रविवार 20 सितंबर को अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में लगने वाले विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर में कमठा श्रमिको का भी पंजीयन किया जाएगा।श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस लोक कल्याणकारी शिविर में वे श्रमिक जो कमठे का कार्य करते है उनको आवेदन पत्रो की पूर्ति करवाकर पंजीयन किया जाएगा।
news के लिए चित्र परिणाम

चारण ने बताया कि श्रमिको के लिए आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित है इसमें नरेगा श्रमिक भी अपना पंजीयन करा सकते है। उन्होंने बताया कि श्रमिक अपने साथ अपनी तीन पासपोर्ट साईज के फोटो, राषनकार्ड की प्रति, मतदाता परिचय पत्र एवं आधारकार्ड की छायाप्रति साथ लावें, इसके साथ ही बेरोजगार भत्ते के आवेदन पत्र भी भरवाए जाएंगे तथा स्वरोजगार संबंधी व्यवसायिक मार्गदर्षन भी दिया जाएगा। उन्होंने आषार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने दस्तावेज साथ लेकर लोक कल्याणकारी षिविर में निर्धारित स्थल पर पहुंचकर लाभान्वित होवें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें