बाड़मेर। ‘हर घर बिजली-डिस्काम आपके द्वार‘,अभियान का द्वितीय शिविर 13 को
बाड़मेर, 11 सितंबर। डिस्काम का ‘हर घर बिजली-डिस्काम आपके द्वार‘ अभियान के तहत विद्युत कनेक्शन देने के लिए द्वितीय शिविर 13 सितंबर को सभी सर्कलांे में पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
जोधपुर डिस्कॅाम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि शिविर में मौके पर समस्त प्रक्रिया पूरी कर उसी दिन विद्युत कनेक्शन देने के प्रयास होंगे। शिविर के अन्य प्राप्त बचे आवेदकों को बाद में भी कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 13 सितंबर को 14 शिविर आयोजित होंगे। इसके तहत इसमें बाडमेर में एन पी एच में रीको, सनावडा, गिडा, हरसाणी, सेडवा, माजीसा कोलोनी, समाज कल्याण हॅास्टल, जसोल, मोकलसर, सिनेर, कल्याणपुरा, रामजी की गोल, सोनडी एवं जूना मीठा खेडा में शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे शामिल होकर विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने की अपील की है।
बाड़मेर, 11 सितंबर। डिस्काम का ‘हर घर बिजली-डिस्काम आपके द्वार‘ अभियान के तहत विद्युत कनेक्शन देने के लिए द्वितीय शिविर 13 सितंबर को सभी सर्कलांे में पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
जोधपुर डिस्कॅाम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि शिविर में मौके पर समस्त प्रक्रिया पूरी कर उसी दिन विद्युत कनेक्शन देने के प्रयास होंगे। शिविर के अन्य प्राप्त बचे आवेदकों को बाद में भी कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 13 सितंबर को 14 शिविर आयोजित होंगे। इसके तहत इसमें बाडमेर में एन पी एच में रीको, सनावडा, गिडा, हरसाणी, सेडवा, माजीसा कोलोनी, समाज कल्याण हॅास्टल, जसोल, मोकलसर, सिनेर, कल्याणपुरा, रामजी की गोल, सोनडी एवं जूना मीठा खेडा में शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे शामिल होकर विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें