नगेन्द्र सिंह राठोड़ का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन
नगेन्द्र सिंह राठोड़ का अगस्त 2015 में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर नाइन । साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम की तरफ से भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा टीम को हराकर गोल्ड मैडल राजस्थान के नाम किया द्य नगेन्द्र सिंह राठोड़ टीम की तरफ से इसी माह में 19 से 20 सितम्बर भूटान में आयोजित होने वाली भूटान इंडो नाइन । साइड फुटबॉल चैंपियनशिप 2015 में भाग लेंगे द्य नगेन्द्र सिंह राठोड़ राजपूत समाज के पहले प्रतिभावान खिलाडी है जो मात्र 14 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय स्टार पर खेलने जा रहे है द्य जिस से उनकी माँ किरण शेखावत ही नही अपितु पूरा राजपूत समाज गोरान्वित महसूस कर रहा है द्य इसी क्रम में परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास अजमेर के छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये देते हुए 11000 रु की आर्थिक मदद की क्योकि नगेन्द्र सिंह राठोड़ एक मध्यम परिवार से है ओर अपनी माँ पर आश्रित है।
नगेन्द्र सिंह राठोड़ का अगस्त 2015 में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर नाइन । साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम की तरफ से भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा टीम को हराकर गोल्ड मैडल राजस्थान के नाम किया द्य नगेन्द्र सिंह राठोड़ टीम की तरफ से इसी माह में 19 से 20 सितम्बर भूटान में आयोजित होने वाली भूटान इंडो नाइन । साइड फुटबॉल चैंपियनशिप 2015 में भाग लेंगे द्य नगेन्द्र सिंह राठोड़ राजपूत समाज के पहले प्रतिभावान खिलाडी है जो मात्र 14 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय स्टार पर खेलने जा रहे है द्य जिस से उनकी माँ किरण शेखावत ही नही अपितु पूरा राजपूत समाज गोरान्वित महसूस कर रहा है द्य इसी क्रम में परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास अजमेर के छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये देते हुए 11000 रु की आर्थिक मदद की क्योकि नगेन्द्र सिंह राठोड़ एक मध्यम परिवार से है ओर अपनी माँ पर आश्रित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें