शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

जैसलमेर। विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में श्रमिका का पंजीयन किया जाएगा

जैसलमेर। विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में श्रमिका का पंजीयन किया जाएगा


जैसलमेर, 11 सितंबर, रविवार 20 सितंबर को अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में लगने वाले विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर में कमठा श्रमिको का भी पंजीयन किया जाएगा।श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस लोक कल्याणकारी शिविर में वे श्रमिक जो कमठे का कार्य करते है उनको आवेदन पत्रो की पूर्ति करवाकर पंजीयन किया जाएगा।
news के लिए चित्र परिणाम

चारण ने बताया कि श्रमिको के लिए आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित है इसमें नरेगा श्रमिक भी अपना पंजीयन करा सकते है। उन्होंने बताया कि श्रमिक अपने साथ अपनी तीन पासपोर्ट साईज के फोटो, राषनकार्ड की प्रति, मतदाता परिचय पत्र एवं आधारकार्ड की छायाप्रति साथ लावें, इसके साथ ही बेरोजगार भत्ते के आवेदन पत्र भी भरवाए जाएंगे तथा स्वरोजगार संबंधी व्यवसायिक मार्गदर्षन भी दिया जाएगा। उन्होंने आषार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने दस्तावेज साथ लेकर लोक कल्याणकारी षिविर में निर्धारित स्थल पर पहुंचकर लाभान्वित होवें।

जैसलमेर। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर 25 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा

जैसलमेर। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर 25 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा



जैसलमेर11 सितंबर/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर जिले में 25 सितंबर को राजकीय महाविधालयों एवं श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में रक्तदान षिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में रक्तदान षिविर के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमे उन्होंने संबंधित को रक्तदान षिविर के संबंध में अभी से ही तैयारियां करने के निर्देष दिए।

1.JPG दिखाया जा रहा है

जिला कलक्टर विष्वमोेहन शर्मा ने पोकरण एवं जैसलमेर महाविधालय तथा चिकित्सालय में आयोजित किए जाने वाले षिविर के लिए अभी से ही प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी के साथ ही जैसलमेर एवं पोकरण महाविधालय के लेक्चरार को निर्देष दिए कि वे इसके लिए पूरी तैयारी करें एवं विधालय के विधार्थियों के साथ ही आईटीआई एवं स्वयंसेवी संगठनो का भी इसमें सहयोग लेकर इसमें अधिक से अधिक रक्तदान कराने के लिए प्रेरित करावें। उन्होंने महाविधालय में रक्त दाताओं से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य भी 15 से 20 सितंबर तक करने के निर्देष दिए।

उन्होंने इस पुनित अभियान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया ताकि अधिकारी विधार्थी स्वैच्छिक रक्तदान कर इस अभियान की सफलता सुनिष्चित की जा सकें। उन्होंने रक्तदान के लिए सीमा सुरक्षा बल एवं आर्मी का भी पूरा सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने रक्तदान षिविर के दिवस पूरी तैयारी के साथ स्वैच्छिक रक्तदान लेने की कार्यवाहीं करने पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ. बी.एल. वर्मा, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोकरण डाॅ. अनिल गुप्ता, नायब तहसीलदार पोकरण रामसिंह, पोकरण एवं जैसलमेर महाविधालय के प्राध्यापक डाॅ. अषोक तंवर, डाॅ. गणपतलाल सुथार उपस्थित थे।

जैसलमेर। विश्व योग गुरू बाबा रामदेव ने ‘‘उजळो जैसाणो’’ स्वच्छता अभियान का किया आगाज

जैसलमेर। विश्व योग गुरू बाबा रामदेव ने ‘‘उजळो जैसाणो’’ स्वच्छता अभियान का किया आगाज



जैसलमेर, 11 सितंबर। जैसलमेर को स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ राजस्थान मिषन के तहत पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने एवं खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की पहल पर शुरू किए गए उजळो जैसाणो कार्यक्रम के तहत विष्व योग गुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत डाबला से ‘‘उजळो जैसाणो’’ स्वच्छता अभियान का शंखनाद किया एवं ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। योग गुरू बाबा रामदेव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंति पर 02 अक्टूबर 2019 तक देष को संपूर्ण स्वच्छ एवं खुले में शौच से मुक्ति दिलाने की जो परिकल्पना की है उसको हम सबको मिलकर साकार करना है एवं देष को स्वच्छता के क्षेत्र में विष्व में अव्वल स्थान प्रदान कराना है। उन्होंने कहा कि डाबला गांव में स्वच्छता का जो आगाज हुआ है उसमें अवष्य ही सफलता मिलेगी एवं यह पंचायत सबसे पहले खुले में शौच से मुक्त होगी।

2.JPG दिखाया जा रहा है

पावन धरा को स्वच्छ बनाएं
विष्व योग गुरू बाबा रामदेव शुक्रवार को ग्राम पंचायत डाबला में उजलो जैसाणो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद को सुषोभित करते हुए कहा कि ऋषिमुनियों एवं महान विभूतियों की इस पावन धरा को हमे स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना होगा एवं अपनी प्राचीन पद्वति को छोडकर सभी को अपने घर में शौचालय का निर्माण कर उसके उपयोग की नियमित रूप से आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार व्यक्ति अपने घर को साफ-सुथरा रखता है उसी प्रकार अपने गली-मोहल्ले एवं गांव को साफ-सुथरा रखने का हर व्यक्ति बीडा उठा लेगा तो आने वाले समय में शीघ्र ही पूरा देष स्वच्छता की ओर अग्रसर होगा एवं इस देष का नाम स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणीय होगा। समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल सुमेरसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, सरपंच डाबला रमेष कुमार सुथार उपस्थित थे।

स्वच्छता की आदत जीवन में अंगीकार करें
विष्व योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि स्वच्छता से ही मनुष्य स्वस्थ रहता है एवं जब वो स्वस्थ होगा तो उसके तन मन के साथ ही पूरा प्रदेष एवं देष स्वस्थ रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता की आदत अपने जीवन में उतारने का संदेष दिया एवं कहा कि वे डाबला पंचायत को सबसे पहले 02 अक्टूबर 2015 तक खुले में शौच से मुक्ति दिलाने का अवसर प्राप्त करेंगे, ऐसी मेरी आषा है। उन्होंने कहा कि जिस मन से लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली है उसको वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे एवं जिले को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि हमे कहीं पर भी कचरा मिले तो उसको उठाने में किसी प्रकार की शर्म नहीं करें एवं लोगो को भी यह सीख दे कि वे कचरा एक जगह डालने की आदत डालें।

स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग करें
विष्व योग गुरू रामदेव ने कहा कि स्वच्छता को पहला धर्म माना गया है इसलिए हमें स्वच्छ भारत मिषन में तन, मन एवं धन से जुडना है। उन्होंने स्वच्छता के लिए ध्यान रखने योग्य छोटी-छोटी बातों की ग्रामीणों को सीख दी एवं कहा कि वे इन बातों का जीवन में पालन करेंगे तो पूरा गांव ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेष एवं देष स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को सीख दी कि वे स्वच्छता के साथ ही योग को भी अपने जीवन में करने की आदत डालें ताकि वे हमेषा ही स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि जब योग से मनुष्य स्वस्थ रहेगा तो उनके जीवन में बिना योग के जो बीमारियां होती थी एवं उस पर जो खर्च होता था उसकी भी उनको बचत होगी। उन्होंने सभी भाई-बहिनों को बातों ही बातों में नसीहत दी कि वे किसी भी सूरत में अपने घर एवं आस-पडौस में गंदगी नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि डाबला के वासिंदों ने स्वच्छता की मषाल जो आज ली है उसको वे आगे बढाएंगे एवं पूरी डाबला पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के साथ ही हमेषा-हमेषा के लिए स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखेंगे। उन्होंने लोगों को कर्म करके आगे बढने के साथ ही प्रेम एवं मोहब्बत से जीने की सीख दी एवं कहा कि जो व्यक्ति मेहनती होता है उसको अवष्य ही कामयाबी मिलती है एवं यह सफलता का सबसे बडा मूल मंत्र है।

डाबला हो जिले की सबसे पहली स्वच्छ ग्राम पंचायत
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत योग गुरू बाबा रामदेव को एम्बेसडर बनाया है, इसलिए मेरी जिम्मेदारी स्वच्छता के प्रति और अधिक बढ गई है एवं वे देष भर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए स्वच्छता षिविर का आयोजन करेंगे एवं लोगों को संदेष देंगे कि वे स्वच्छ भारत मिषन के सपने को साकार करें एवं दुनिया में भारत स्वच्छता में आगे आएं ऐसा प्रण लें। उन्होंने जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, डाबला सरपंच रमेष कुमार को डाबला से स्वच्छता की शुरूआत करने पर बधाई दी एवं आषा जताई कि डाबला के स्वच्छता अभियान से जिले के अन्य पंचायतें भी इससे सीख लेगी।


7.JPG दिखाया जा रहा है



दुव्र्यसन त्यागने की दी नसीहत
बाबा रामदेव ने ग्रामीणों को दुव्र्यसन त्यागने की भी नसीहत दी एवं कहा कि वे नषे से सदैव दूर रहें एवं विषेष रूप से युवा शक्ति को नषे से दूर रहने एवं जीवन में स्वच्छता व षिक्षा को अपनाने की भी सीख दी। उन्होंने कहा कि उनको ग्रामीणों की दक्षिणा तब सही मिलेगी जब वे नषे को जीवन से त्याग देंगे। उन्होंने अपनी ओजस वाणी से स्वच्छता का शंखनाद किया एवं आषा जताई कि जैसाण शीघ्र ही स्वच्छ होगा।

डाबलावासियों के लिए यादगार दिवस
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने विष्व योग गुरू बाबा रामदेव का स्वागत करते हुए कहा कि यह डाबला वासियों के लिए स्वर्णिम दिवस है कि बाबा रामदेव डाबला से उजळो जैसाणों कार्यक्रम की शुरूआत अपनी मुखवाणाी से कर रहे है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने स्वच्छता के लिए जो आषीर्वाद दिया है उसको वास्तव में जीवन में अंगीकार करके पूरे डाबला को खुले में शौच से मुक्ति दिलानी है।

उजळो जैसाणों को दिलाएं सफलता
जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कहा कि बाबा रामदेव उनके छोटे से आग्रह पर डाबला पंचायत से प्रारंभ किए जाने वाले उजळो जैसाण कार्यक्रम में सरीक हुए है इसके लिए हम उनका तहे दिल से साधुुवाद करते है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने स्वच्छता के लिए जो संदेष दिया है उसको हम साकार करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह बाबा रामदेव ने योग के क्षेत्र में विष्व में अपना परचम लहराया है, उनके कर कमलो से जिस कार्यक्रम का आगाज हुआ है उसमे हमे अवष्य ही सफलता मिलेगी।

योग गुरू के स्वच्छता संदेष को जीवन में उतारें
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने विष्व योग गुरू का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज हम सबके लिए सौभाग्य का दिन है कि महान विष्व योग गुरू एक छोटी सी पंचायत डाबला में स्वच्छता का संदेष देने आए है। उन्होंने विष्वास दिलाया कि डाबलावासी उनके संदेष का अनुसरण करके पूरी पंचायत को जिले में सबसे पहले स्वच्छता के क्षेत्र में उच्च स्थान दिलाएंगे। सरपंच रमेष कुमार सुथार ने 02 अक्टूबर 2015 तक पूरी पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए जो कार्ययोजना बनाई है उसकी जानकारी दी। विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विष्नोई ने डाबला की प्रोफाईल के बारे में अवगत कराया।

ये थे उपस्थित
इस समारोह में तहसीलदार धर्मराज गुजर, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, पूर्व सरपंच कल्याणसिंह के साथ ही जिलाधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। महिलाओं की सहभागिता भी अच्छी रही। कार्यक्रम में जिला समन्वयक स्वच्छता किषोर बिस्सा ने भी स्वच्छता अभियान की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं रंगकर्मी आनन्द जगाणी ने किया।

इन्होंने किया स्वागत
विष्व योग गुरू बाबा रामदेव का जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, सरपंच डाबला रमेष कुमार सुथार ने माल्यार्पण कर एवं गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। बाबा रामदेव एवं जिला कलक्टर शर्मा ने स्वच्छता शपथ पोस्टर पर अपने हस्ताक्षर भी किए।

नगेन्द्र सिंह राठोड़ का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन

नगेन्द्र सिंह राठोड़ का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन


नगेन्द्र सिंह राठोड़ का अगस्त 2015 में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर नाइन । साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम की तरफ से भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा टीम को हराकर गोल्ड मैडल राजस्थान के नाम किया द्य नगेन्द्र सिंह राठोड़ टीम की तरफ से इसी माह में 19 से 20 सितम्बर भूटान में आयोजित होने वाली भूटान इंडो नाइन । साइड फुटबॉल चैंपियनशिप 2015 में भाग लेंगे द्य नगेन्द्र सिंह राठोड़ राजपूत समाज के पहले प्रतिभावान खिलाडी है जो मात्र 14 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय स्टार पर खेलने जा रहे है द्य जिस से उनकी माँ किरण शेखावत ही नही अपितु पूरा राजपूत समाज गोरान्वित महसूस कर रहा है द्य इसी क्रम में परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास अजमेर के छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये देते हुए 11000 रु की आर्थिक मदद की क्योकि नगेन्द्र सिंह राठोड़ एक मध्यम परिवार से है ओर अपनी माँ पर आश्रित है। 

kiran.jpg दिखाया जा रहा है

सीकर। छह साल की मासूम से सीकर में दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

सीकर। छह साल की मासूम से सीकर में दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार



सीकर। सीकर जिले में 6 साल की मासूम से सामुहिक दुष्कर्म का रोंगंटे खङे कर देने वाला मामला सामने आया है.. घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश का माहोल है.. घटना के बाद आरोपी बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक फरार हो गये.. सीकर शहर के कल्याण सर्किल के पास फुटपाथ से दो युवक छह साल की मासूम को साते हुए उठाकर ले गए और दुष्कर्म के बाद बच्ची को कचरे के ढेर में डालकर फरार हो गए… पुलिस का कहना है कि बच्ची का परिवार उदयपुरवाटी से जीण माता जा रहे थे… रात को ये परिवार फुटपाथ पर सो गया.. इससे पहले इन्होंने एक ढाबे पर खाना भी खाया था जहां दो युवक मौजूद थे… आरोपियों ने वही से दुष्कर्म की योजना बना ली थी.. परिजनों के साथ पीडिता भी फुटपाथ पर आकर सो गई… पीडिता की नानी ने बताया कि रात को दो बजे बाद वो जागी तो मासूम नहीं मिली… घटना के बाद परिजन थानों के चक्कर लगाते रहे लेकिन असंवेदनशील हो चुकी सीकर की पुलिस की इतनी बडी घटना होने के बाद कान पर जूं तक नहीं रेंगी…. हार थककर परिजनों ने रेलवे स्टेशन व आसपास इलाके में ढूढा तो करीब सुबह छह बजे पीडिता एक कचरे के ढेर में लहुलुहान और बेहोश हालात में मिली… परिजन उसे लेकर एसके अस्पताल पहुंचे…
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी आनन फानन में अस्पताल पहुंची.. एसके अस्पताल में पीडिता का इलाज जारी है… लेकिन हालत पीडिता की गंभीर बनी हुई है…. घटना की सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक मदनसिह भी मौके पर पहुंचे है… पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .. परिजनों के साथ सो रही इस बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने प्रदेशवासियों में भय पैदा कर दिया है..।

नई दिल्ली।गृहमंत्री ने PAK रेंजर्स के DG से कहा- भारत की ओर से न पहले गोली चली है, न चलेगी



नई दिल्ली।गृहमंत्री ने PAK रेंजर्स के DG से कहा- भारत की ओर से न पहले गोली चली है, न चलेगी 


बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स की बैठक के पहले दिन सीजफायर के उल्लंघन और घुसपैठ के मुद्दे पर चर्चा होने और अमन कायम रखने के वादे के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बैठक को 24 घंटे भी नहीं बीतें कि पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को एलओसी पर फायरिंग की गई। वहीं शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी रेंजर्स से मुलाकात की।

भारत ने कभी नहीं चलाई पहले गोली

मुलाकात में गृहमंत्री ने पाक रेंजर्स से कहा कि सरहद की ओर पहली गोली न भारत की ओर से चलती है और न कभी चलेगी। पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी समेत अन्य अधिकारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने आए थे।




घुसपैठ रोकने में असमर्थ

पाकिस्तान ने वायुसीमा के उल्लंघन का मुद्दा उठाया। भारत ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया और कहा कि यह कैसे हो सकता है कि पाकिस्तानी रेंजर्स इससे वाकिफ न हों? सूत्रों ने बताया कि रेंजर्स ने कहा कि वे घुसपैठ रोकने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि उनके (पाक रेंजर्स) के पास सीमा पर भारत जैसे अत्याधुनिक संसाधन नहीं है। कहां हुई फायरिंग?

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच फायरिंग की। जम्मू में डिफेंस स्पोक्सपर्सन लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया- पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग की। इसके बाद इंडियन आर्मी ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।




कुपवाड़ा: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच देर रात से जारी भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि चार आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने बताया कि यह मुठभेड़ गुरुवार रात श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा में लारीबल गांव के राजवाडा जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब वहां जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने खोजी अभियान चलाया।

जवानों ने किया योग

जवानों ने किया योग
जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में योग गुरु स्वामी रामदेव ने शुक्रवार सुबह जवानों को योग सिखाया।
स्थानीय 116वीं वाहिनी परिसर में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर के पहले दिन जवानों के अलावा कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

सीकर मां के साथ सो रही 4 साल की बच्ची को उठा ले गए दरिंदे, रेप के बाद झाडिय़ों में पटका

सीकर मां के साथ सो रही 4 साल की बच्ची को उठा ले गए दरिंदे, रेप के बाद झाडिय़ों में पटका



जिला मुख्यालय पर चार साल की मासूम के साथ ज्यादती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित उसे रेलवे स्टेशन के पास झाडिय़ों में पटक गए। पीडि़ता को सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मामले के अनुसार उदयपुरवाटी निवासी एक महिला अपनी चार साल की बेटी को साथ लेकर गुरुवार शाम को जीणमाता के फेरी लगाने जा रही थी। सीकर से उसे जीणमाता की बस नहीं मिलने के कारण वह अपनी बेटी के साथ रात को सीकर रेलवे स्टेशन पर ही सो गई। देर रात महिला की नींद खुली तो उसे बेटी नहीं मिली। उसने रेलवे स्टेशन पर सो रहे अन्य यात्रियों को जगाकर यह बात बताई।







महिला व यात्रियों ने रात को बालिका की तलाश शुरू की। काफी देर बाद वह रेलवे स्टेेशन के पास झाडिय़ों में बेसुध पड़ी मिली। महिला का आरोप है कि रात को उनके पास ही दो युवक भी विश्राम कर रहे थे। ऐसे में आशंका है कि वे दोनों ही उसकी बच्ची को वहां से उठाकर ले गए और उसके साथ ज्यादती की।



पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद


पीडि़ता का आरोप है कि उसने बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी थी, मगर पुलिस ने चार घंटे तक उसकी सुनवाई तक नहीं की। हालांकि बाद में डीएसपी मदनदान सिंह व एसएसओ इन्द्रराज मरोडिय़ा ने मौका मुआयना किया।

अब भंवरी प्रकरण के आरोपियों को भेजा अजमेर जेल

अब भंवरी प्रकरण के आरोपियों को भेजा अजमेर जेल

अजमेर/जोधपुर जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद दो बंदियों को गुरुवार को अजमेर जेल स्थानांतरित किया गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए। जेल अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि भंवरी प्रकरण का आरोपी विश्नाराम व मांजू हत्याकाण्ड का आरोपी स्वरूपाराम, जो लम्बे समय से जोधपुर जेल में बंद थे। पूर्व में दोनों को अजमेर जेल में भेजने का आदेश मिला था।

इसके तहत गुरुवार दोपहर में कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को अजमेर जेल के लिए रवाना किया गया। दोनों को अजमेर जेल भेजने को लेकर एकबारगी अफवाहें भी आने लगी कि उन्हें आनंदपाल सिंह फरारी मामले को लेकर पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है। लेकिन जेल प्रशासन ने इससे इनकार किया।

गुरुवार, 10 सितंबर 2015

बरेली।लव मैरिज करने पर अड़ी लड़की, भाई ने किया जानलेवा हमला-जिंदा जलाने की कोशिश



बरेली।लव मैरिज करने पर अड़ी लड़की, भाई ने किया जानलेवा हमला-जिंदा जलाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश में बरेली के शेरगढ़ क्षेत्र में प्रेम विवाह करने पर अड़ी एक लडकी के भाई ने उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।



गला दबाकर मारने का किया प्रयास

पुलिस के अनुसार रम्पुरा गांव निवासी देवदत्त की 19 वर्षीय बहन गांव के ही सुमेश नामक युवक से प्रेम विवाह करने की जिद पर अड़ी थी। उसका भाई इसके लिए राजी नहीं था। उसने बुधवार रात पहले बहन का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की।







जिंदा जलाने की कोशिश

अपने काम में असफल रहने पर भाई ने बहन के सिर पर गड़ासे से प्रहार कर गंभीर रुप से कर दिया और मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा लिया गया।







हमलावर परिवार समेत फरार

गंभीर हालत में उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद से हमलावर भाई और परिवार के लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। प्रेमी ने हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इंदौर।आर्मी के 100 जवानों ने थाने पर बोला धावा, तोड़फोड़ की-पुलिस वालों को पीटा



इंदौर।आर्मी के 100 जवानों ने थाने पर बोला धावा, तोड़फोड़ की-पुलिस वालों को पीटा

मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को सेना के जवानों ने पुलिस थाने में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस वालों के साथ मारपीट की। मारपीट में दस पुलिस घायल हो गए हैं। सेना के जवान तोड़फाड़ के साथ सीसीटीवी कैमरा भी अपने साथ ले गए हैं। जवान अपने साथी को पुलिस द्वारा पीटे जाने से नाराज थे।



घटना मध्यप्रदेश के इंदौर के विजय नगर थाने की है। यहां महू रेंज के जवानों ने थाने में जमकर उत्पात मचाया और पुलिस वालों के साथ मारपीट की।







क्या है मामला?

दरअसल बुधवार रात सेना के तीन जवान एक पब के बाहर सड़क किनारे शराब पी रहे थे। तभी वहां से गुजर रही पुलिस की एक पीसीआर वैन में सवार पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना में एक जवान का पैर टूट गया। सेना के जवान होने की बात पता चलने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इस बात की जानकारी जवानों ने महू कैंट पहुंचकर अपने साथियों को दी।







100 जवानों ने थाने पर बोला हमला

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह महू आर्मी रेंज के सौ से अधिक जवान थाने पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मी जान बचाकर भागने लगे और जो पकड़ा गया उसकी जमकर पिटाई की गई। इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 10 पुलिसवाले घायल हो गए हैं। सेना के जवान अपने साथियों की पिटाई किए जाने से नाराज थे।







केस दर्ज करेगी पुलिस

घटना की जानकारी पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक जवान वहां से जा चुके थे। जवान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकार्ड और अन्य समान भी साथ ले गए हैं। पुलिस इस मामले में जवानों पर केस दर्ज करेगी और सेना के अफसरों से इस मसले पर बात की जा रही है।

जयपुर।25 को यथावत रहेगी सरकारी छुट्टी, कॉलेजों में नहीं होगा अध्यापन कार्य



जयपुर।25 को यथावत रहेगी सरकारी छुट्टी, कॉलेजों में नहीं होगा अध्यापन कार्य


प्रदेश में पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर 25 सितंबर को होने जा रहे सबसे बड़े रक्तदान शिविर के दिन बकरीद होने की वजह से सभी राजकीय व निजी कॉलेजों, उच्च तकनीकी व संस्कृत शिक्षा में सरकारी छुट्टी यथावत रहेगी। इस दिन किसी भी तरह का अध्यापन कार्य नहीं होगा।

15 व 20 सितंबर को रक्तदाताओं से संकल्प पत्र भराए जाएंगे, संकल्प पत्र भरने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं को 25 सितंबर अथवा उसके बाद अन्य किसी दिवस को स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

प्रमुख शासन सचिव उच्च तकनीकी व संस्कृत शिक्षा पवन कुमार गोयल व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नीरज के पवन की ओर से सभी जिला कलेक्टरों व सीएमएचओ और महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए।

गोयल ने प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन कर जिला स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समितियों का गठन कर तत्काल इनकी बैठके आयोजित की जाए एवं 20 सितंबर तक द्वितीय बैठक आयोजित कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तैयारियों को अन्तिम रूप प्रदान किया जाए।

रक्तदान शिविर पूरी तरह स्वैच्छिक

डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि 25 सितंबर को आयोजित रक्तदान शिविर का कार्यक्रम पूरी तरह स्वैच्छिक है। उन्होंने बताया कि इस विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने एवं रक्तदान का संकल्प पत्र भरने वाले सभी रक्तदाताओं की डिजिटल डायरेक्ट्री बनाई जाएगी। इसके साथ ही समस्त रक्तदाताओं का डोनर कार्ड भी बनाया जाएगा।

स्वैच्छिक रक्तदाताओं की डिजिटल डायरेक्ट्री

डॉ. पवन ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदाताओं की इस डिजिटल डायरेक्ट्री में उपखण्ड वार एवं जिलेवार ब्लड ग्रुप के आधार पर समस्त सूचनायें अंकित की जाएंगी। इससे रक्त की आवश्यकता के अनुसार रक्तदाताओं से स पर्क कर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आग्रह किया जा सकेगा।

आवासीय इमारतों में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर बंद करे -हाईकोर्ट

आवासीय इमारतों में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर बंद करे -हाईकोर्ट

जयपुर। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से तीन दिन में बताने को कहा है कि क्यों ना लालकोठी क्षेत्र में अवैध रुप से आवासीय इमारतों में संचालित कोचिंग सेंटर को बंद करने के आदेश दिए जाएं। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अजीत सिंह व न्यायाधीश ए.एस.ग्रेवाल ने यह अंतरिम आदेश प्रार्थी घासीराम सैनी व एक अन्य की जनहित याचिका पर दिए। कोर्ट ने जेडीए सचिव, नगर निगम आयुक्त, एसपी ट्रैफिक, कलक्टर जयपुर व प्रमुख सचिव यूडीएच से भी जवाब मांगा है।

एडवोकेट एस.सी.गुप्ता ने बताया कि लालकोठी की कैलाश, ग्रेटर कैलाश, सत्यविहार, रघु विहार , कृष्णा नगर,इंद्रपुरी, अवधपुरी, फ्रेंड्स कॉलोनी,जनपथ कार्नर व एवरेस्ट कॉलोनी में करीब 100 कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। इनमें प्रतिदिन सुबह छह बजे से देर रात तक कई शिफ्टों में करीब 10 हजार छात्र पढऩे आते हैं।

इस कारण बहुत ज्यादा शोरगुल रहता है। ट्रैफिक व पार्किंग की समस्या के कारण सड़कों पर चलना बेहद मुश्किल है। हालत यह है कि स्थानीय निवासी अपने ही घरों में प्रवेश करने को परेशान रहते हैं।

जेडीए के नियमों के अनुसार व्यावसायिक गतिविधि के लिए 40 फुट चौडी सड़क पर न्यूनतम 300 वर्गमीटर के भू खंड उचित पार्र्किंग के साथ होना जरुरी है। लेकिन लालकोठी एरिया में 30 फुट चौड़ी सड़क व 150 वर्गमीटर के भू खंडो पर ही कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं।

शिकायतों के बावजूद शासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। याचिका में कोचिंग सेंटर बंद करवाने की गुहार की है । मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

जैसलमेर समाचार डायरी ,आज की जैसलमेर जिले की खबरे

जैसलमेर  समाचार डायरी ,आज की जैसलमेर जिले की खबरे 

बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर, 10 सितंबर। जैसलमेर तहसील के सभी भू अभिलेख निरीक्षकों तथा विभिन्न बूथों के बीएलओ की बैठक शुक्रवार 11 सितंबर को सवेरे 11 बजे कलक्ट्रेट स्थित डीआरडीए हाॅल में होगी।

एसडीएम जयसिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अर्हता दिनांक 01.01.2016 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में होने वाली इस बैठक में जैसलमेर के भाग संख्या 23, 44, 47, 67, 72, 73, 89, 99, 104, 113, 132, 148, 151, 153, 172, 175, 183, 188, 189, 203, 219, 220, 229, 230, 263, 270, 271, 307, 330, 331, 304 के बीएलओ एवं तहसील जैसलमेर के सभी भू अभिलेख निरीक्षको (जिनको बीएलओ पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है) को इस बैठक में भाग लेना अनिवार्य है।

--

जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज 60 दिवसीय पुराने प्रकरणों के शीघ्र निवारण के दिए निर्देष

जैसलमेर, 10 सितंबर। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में माह के द्वितीय गुरुवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया, जिसमें लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवष्यक निस्तारण कराने के निर्देष दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपवनसंरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, उपखंड अधिकारी जयसिंह के साथ ही विभागीय जिलाधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल में बकाया प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं जिन विभागों के 60 दिवस से पुराने प्रकरण बकाया रहे उनको गंभीरता से लिया एवं कडे निर्देष दिए कि वे इन बकाया प्रकरणों को शीघ्र ही निस्तारण करने की कार्यवाहीं करें एवं की गई अनुपालना रिपोर्ट संपर्क पोर्टल पर अपलोड करावें। उन्होंने विषेष रूप से विद्युत विभाग जिनके 45, राजस्व विभाग के 82, जलदाय 37, उपनिवेषन 47 बकाया प्रकरण के संबंध में उनको निर्देष दिए कि वे इनको शीघ्र निस्तारण की कार्यवाहीं करावें।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी मूलाराम सोनी ने मोहनगढ में मुरब्बे का चालान से रूपयें जमा करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया जिसके संबंध में अतिरिक्त आयुक्त को आवष्यक कार्यवाहीं करने को कहा। इसी प्रकार माधोसिंह भारमसर ने जीएनएम के खालों पर पुल का निर्माण करने के संबंध में, ओमप्रकाष शर्मा ने पटवा हवेली के पास रोड लाईट लगाने, गोपीकिषन भाटिया ने षिव रोड के पीछे सार्वजनिक रास्ता खुलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। इसके संबंध में शीघ्र आवष्यक कार्यवाहीं के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने एडोप्टर को निर्देष दिए कि उनके द्वारा जिन प्रकरणों का सत्यापन करना है उनको भी शीघ्र करावें। सत्यापन कार्यों को प्रभावी ढंग से कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने एडोप्टर को निर्देष दिए कि वे अब प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को फील्ड में भ्रमण पर रहेंगे एवं वहां पर सम्पर्क पोर्टल के साथ ही विधालयों की मिड-डे-मील व्यवस्था एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र की भी जांच करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि राजस्थान संपर्क पोर्टल में अब 706 बकाया प्रकरण है जिनमें से 319 प्रकरण 60 दिन पुराने है। उन्होंने इन प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटाने के निर्देष दिए। बैठक में विभागवार बकाया प्रकरणों की विस्तार से जानकारी दी गई।

----

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करावें - जिला कलक्टर शर्मा

समिति में 7 प्रकरणों का निस्तारण हुआ, अधिकारी अनुपालना रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हुए

जैसलमेर, 10 सितंबर। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता ठोस तथ्य के साथ निस्तारण करने की कार्यवाहीं करावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म से उसे समय पर राहत मिल सकें। उन्होंने समिति में दर्ज 4 पुराने एवं 34 नए दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाहीं करने पर 7 प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि सतर्कता समिति की जिला स्तरीय बैठक अब प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के साथ होगी, जिसमें विधायक, जिला प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रकरणों के साथ की गई कार्यवाहीं एवं आगें क्या करेंगे उसकी अनुपालना के साथ बैठक में उपस्थित हुवें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करणसिंह, उपखंड अधिकारी जयसिंह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


जिला कलक्टर शर्मा ने परिवादी कमाल खां निवासी कुतबदीन की ढाणी के मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पालना रिपोर्ट पेष करने पर प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित किया। इसी प्रकार गिरधर जोषी के मामले में धोरो को हटाने पर मामला निस्तारित किया गया। परिवादी श्रीमती लीला देवी के मामले में जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता ने बताया कि अनियमितता की जांच करवा दी गई है इसलिए इस प्रकरण को भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी आदेष कुमार के वेतन का भुगतान करने पर यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया।

जिला कलक्टर ने नए दर्ज प्रकरणों के मामलों में विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सात दिवस में इनकी जांच करवाकर आवष्यक कार्यवाहीं करें एवं मामलों का निस्तारण हो गया हो तो उसको निस्तारित करके आगामी बैठक से पूर्व ही अनुपालना रिपोर्ट पेष कर देवें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा एवं उसमें विभाग द्वारा की गई कार्यवाहीं पर भी प्रकाष डाला। बैठक में संबंधित अधिकारियों ने प्रकरणो के संबंध में की गई कार्यवाहीं की अनुपालना रिपोर्ट पेष की।

---

समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रषिक्षण आयोजित
जैसलमेर, 10 सितम्बर। समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रषिक्षण कार्यक्रम बुधवार को स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में डाॅ. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

डाॅ. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले के चयनित 25 गांवों में समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम (सीएमएएम) का संचालन किया जायेगा। उन्होने बताया कि समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत जैसलमेर व सम ब्लाॅक के चयनित 25 गांवों रायमला, तेजपाला, पूनमनगर, खुईयाला, देवीकोट, फतेहगढ, सोनू, म्याजलार, खुहडी, झिनझिनयाली, रूपसी, काठोडी, मंधा, खींवसर, नेहडाई, देवा, भागू का गांव, चांदन, डेलासर, सोढाकोर, हमीरा, मोहनगढ, चिन्नू, नोख व बोडाना की आषा सहयोगिनीयों एवं पोषण प्रहरियों द्वारा 16 सितम्बर से घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण किया जायेगा। आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम में चयनित गांवों के क्षैत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रषिक्षणार्थी के रूप में उपस्थित थे।

प्रषिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित डाॅ. मुरलीधर सोनी, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम की कार्ययोजना एवं निरीक्षण गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिन्हित कुपोषित बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए गांव की आषा सहयोगिनी द्वारा पोषण प्रहरी के रूप में 2 माह तक नियमित रूप से बच्चे को एनर्जी डेन्स न्यूट्रिस्नल सप्लीमेन्ट प्रदान कर निगरानी की जायेगी। इस कार्य के लिए 1250 रूपये प्रति बच्चें अनुसार आषा सहयोगिनी को भुगतान किया जायेगा। गांव में एएनएम व आषा सहयोगिनी के द्वारा पोषण दिवस मनाकर ग्रामीणों को कुपोषण के मुक्ति के लिए जागरूक किया जायेगा। डाॅ. सोनी ने बताया कि समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का ब्लाॅक स्तरीय प्रषिक्षण 14 व 15 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा।

प्रषिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रामप्रसाद हर्ष, मास्टर टेªनर ने बताया कि पोषण दिवस पर चिन्हित किये गये कुपोषित बच्चों का एन्थ्रोपोमेट्रिक मेजरमेंट व एपेटाईट परीक्षण किया जायेगा। डाॅ. रवि कुमावत ने समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों के चयन के मापदण्डों व गतिविधियों के बारे में बताया। विजय सिंह, डीपीएम, एनयूएचएम द्वारा प्रषिक्षणार्थीयों को समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों के कार्य व दायित्वों की विस्तार से दी गई। मोहम्मद फारूक कोहरी द्वारा प्रषिक्षणार्थीयों को कार्यक्रम के प्रपत्रों, रिपोर्टिग व स्कोर कार्ड से अवगत करवाया गया।

-----

जिला महिला सहायता समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को

अधिकाधिक संख्या में बैठक में भाग लेवें


जैसलमेर, 10 सितंबर। जिला महिला सहायता समिति की बैठक शुक्रवार, 11 सितंबर को दोपहर 03.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में रखी गई है।

कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता जैसलमेर प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान महिला उत्पीडन सहायता, बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या की आवष्यक रोकथाम के लिए संबंधित विभागों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। राजपुरोहित ने जिला महिला सहायता समिति से जुडे समस्त पदाधिकारियों को इस बैठक में आवष्यक रूप से यथासमय उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है।

-----

ओमप्रकाष जोषी ने नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर के जिला युवा समन्वयक पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाला
जैसलमेर 10 सितम्बर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निर्देशो की पालना में ओमप्रकाष जोषी जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर ने नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर के जिला युवा समन्वयक पद का अतिरिक्त कार्यभार गुरूवार को ग्रहण कर लिया है।

अतिरिक्त पदभार सौपते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वय एस.एस. जोषी ने ओमप्रकाष जोषी को अपनी शुभकामनाए देते हुए आषा प्रकट की कि ओमप्रकाष जोषी के नेतृत्व में जिले के युवा ओर अधिक सक्रियता के साथ नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर से जुड़कर कार्य करेगे।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर के लेखाकार हरिवल्लभ गोपा ने पदभार ग्रहण करने वाले अधिकारी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया वहीं एस.एस. जोषी को साफा व माल्यापर्ण कर विदा किया। इस अवसर पर उपस्थित युवाओ ने भी दोनो अधिकारियो का स्वागत किया।

-----

जिले में बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण की त्रैमासिक बैठक सोमवार को

जैसलमेर, 10 सितंबर। जिले में बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण एवं प्रगति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 14 सितंबर, सोमवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी दिनेष बारहठ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे निर्धारित प्रपत्र 1 व 2 में पेंषन प्रकरणों की सूचना 11 सितंबर तक सायं 5 बजे तक कोष कार्यालय जैसलमेर में हार्ड काॅपी या साॅफ्ट काॅपी ई-मेल के माध्यम से भिजवाने की व्यवस्था करावें।

-----

शुक्रवार को रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे कलक्टर
जैसलमेर, 10 सितंबर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा गुरुवार 11 सितंबर, शुक्रवार को जैसलमेर पंचायत समिति के देवीकोट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। जिला कलक्टर शर्मा ने सभी जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को चैपाल के दौरान मौजूद रहने के निर्देष दिए हैं।

बाड़मेर,अधिकाधिक लोगांे को रक्तदान के प्रेरित करेंःशर्मा



बाड़मेर,अधिकाधिक लोगांे को रक्तदान के प्रेरित करेंःशर्मा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को आयोजित होंगे रक्तदान शिविर

बाड़मेर, 10 सितंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरांे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। रक्तदान शिविरांे के लिए आवश्यक समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने यह बात गुरूवार को रक्तदान शिविरांे की तैयारी संबंधित समीक्षा के दौरान कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि रक्तदाताआंे की डिजिटल डायरेक्ट्री बनाई जाएगी। ताकि जरूरत पड़ने पर रक्तदाता से संपर्क कर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। उन्हांेने कहा कि रक्तदान शिविरांे मंे विद्यार्थियांे के साथ आमजन, जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के साथ बैंकर्स को जोड़ा जाए। इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने कहा कि 25 सितंबर को राजकीय एवं निजी महाविद्यालयांे मंे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने है। उन्हांेने निजी एवं राजकीय महाविद्यालयांे के प्राचार्याें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियांे से रक्तदान शिविर आयोजन संबंधित तैयारियांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रक्तदान शिविर के लिए जिला स्तर पर सबसे बड़े महाविद्यालय के प्राचार्य को जिले के अन्य महाविद्यालयांे के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया है। राजकीय एवं निजी महाविद्यालयांे मंे 15 सितंबर तक रक्तदान के बारे मंे विद्यार्थियांे को जागरूक करने तथा रक्तदाताआंे से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य 15 से 20 सितंबर तक करवाया जाना है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान के लिए विशेष रूप से एनसीसी, एनएसएस,स्काउट गाईड के स्वयंसेवकांे, अन्य विद्यार्थियांे, स्वयंसेवी संगठनांे तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाए। बैठक मंे राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या विमला आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

समिति गठितः रक्तदान शिविरांे के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे समिति गठित कर सबसे बड़े महाविद्यालय के प्राचार्य को सदस्य सचिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को अन्य सदस्य बनाया गया है। इसी तरह उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता एवं सबसे बड़े महाविद्यालय के प्राचार्य को सदस्य सचिव, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य बनाते हुए समिति गठन करने के निर्देश दिए गए है।

100 कालेजांे मंे लगेंगे शिविरः राज्य मंे ब्लड बैंकांे की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए 100 महाविद्यालयांे एवं ििवश्वविद्यालयांे मंे 25 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलस्टर समूह के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयांे के रक्तदाता समीपस्थ शिविरांे मंे रक्तदान करंेगे।




जन सुनवाई मंे पहुंचे विद्यार्थी, शिक्षक लगाने के आदेश

बाड़मेर, 10 सितंबर। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे चल रही जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमथल के विद्यार्थी अपने अभिभावकांे एवं जन प्रतिनिधियांे के साथ शिक्षकांे के पद भरने की मांग को लेकर पहुंचे। जिला कलक्टर ने इनकी समस्या सुनने के बाद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास को तत्काल शिक्षक लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने विद्यार्थियांे से कहा कि वे इनके साथ कार्यालय जाकर शिक्षक नियुक्त का आदेश प्राप्त करने के बाद ही अपने गांव जाए। इस पर विद्यार्थियांे ने जिला कलक्टर का आभार जताते हुए कहा कि उनके लिए जन सुनवाई सही मायने मंे वरदान साबित हुई है।