बाड़मेर,अधिकाधिक लोगांे को रक्तदान के प्रेरित करेंःशर्मा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को आयोजित होंगे रक्तदान शिविर
बाड़मेर, 10 सितंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरांे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। रक्तदान शिविरांे के लिए आवश्यक समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने यह बात गुरूवार को रक्तदान शिविरांे की तैयारी संबंधित समीक्षा के दौरान कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि रक्तदाताआंे की डिजिटल डायरेक्ट्री बनाई जाएगी। ताकि जरूरत पड़ने पर रक्तदाता से संपर्क कर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। उन्हांेने कहा कि रक्तदान शिविरांे मंे विद्यार्थियांे के साथ आमजन, जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के साथ बैंकर्स को जोड़ा जाए। इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने कहा कि 25 सितंबर को राजकीय एवं निजी महाविद्यालयांे मंे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने है। उन्हांेने निजी एवं राजकीय महाविद्यालयांे के प्राचार्याें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियांे से रक्तदान शिविर आयोजन संबंधित तैयारियांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रक्तदान शिविर के लिए जिला स्तर पर सबसे बड़े महाविद्यालय के प्राचार्य को जिले के अन्य महाविद्यालयांे के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया है। राजकीय एवं निजी महाविद्यालयांे मंे 15 सितंबर तक रक्तदान के बारे मंे विद्यार्थियांे को जागरूक करने तथा रक्तदाताआंे से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य 15 से 20 सितंबर तक करवाया जाना है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान के लिए विशेष रूप से एनसीसी, एनएसएस,स्काउट गाईड के स्वयंसेवकांे, अन्य विद्यार्थियांे, स्वयंसेवी संगठनांे तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाए। बैठक मंे राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या विमला आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
समिति गठितः रक्तदान शिविरांे के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे समिति गठित कर सबसे बड़े महाविद्यालय के प्राचार्य को सदस्य सचिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को अन्य सदस्य बनाया गया है। इसी तरह उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता एवं सबसे बड़े महाविद्यालय के प्राचार्य को सदस्य सचिव, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य बनाते हुए समिति गठन करने के निर्देश दिए गए है।
100 कालेजांे मंे लगेंगे शिविरः राज्य मंे ब्लड बैंकांे की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए 100 महाविद्यालयांे एवं ििवश्वविद्यालयांे मंे 25 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलस्टर समूह के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयांे के रक्तदाता समीपस्थ शिविरांे मंे रक्तदान करंेगे।
जन सुनवाई मंे पहुंचे विद्यार्थी, शिक्षक लगाने के आदेश
बाड़मेर, 10 सितंबर। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे चल रही जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमथल के विद्यार्थी अपने अभिभावकांे एवं जन प्रतिनिधियांे के साथ शिक्षकांे के पद भरने की मांग को लेकर पहुंचे। जिला कलक्टर ने इनकी समस्या सुनने के बाद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास को तत्काल शिक्षक लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने विद्यार्थियांे से कहा कि वे इनके साथ कार्यालय जाकर शिक्षक नियुक्त का आदेश प्राप्त करने के बाद ही अपने गांव जाए। इस पर विद्यार्थियांे ने जिला कलक्टर का आभार जताते हुए कहा कि उनके लिए जन सुनवाई सही मायने मंे वरदान साबित हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें