नई दिल्ली।गृहमंत्री ने PAK रेंजर्स के DG से कहा- भारत की ओर से न पहले गोली चली है, न चलेगी
बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स की बैठक के पहले दिन सीजफायर के उल्लंघन और घुसपैठ के मुद्दे पर चर्चा होने और अमन कायम रखने के वादे के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बैठक को 24 घंटे भी नहीं बीतें कि पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को एलओसी पर फायरिंग की गई। वहीं शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी रेंजर्स से मुलाकात की।
भारत ने कभी नहीं चलाई पहले गोली
मुलाकात में गृहमंत्री ने पाक रेंजर्स से कहा कि सरहद की ओर पहली गोली न भारत की ओर से चलती है और न कभी चलेगी। पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी समेत अन्य अधिकारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने आए थे।
घुसपैठ रोकने में असमर्थ
पाकिस्तान ने वायुसीमा के उल्लंघन का मुद्दा उठाया। भारत ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया और कहा कि यह कैसे हो सकता है कि पाकिस्तानी रेंजर्स इससे वाकिफ न हों? सूत्रों ने बताया कि रेंजर्स ने कहा कि वे घुसपैठ रोकने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि उनके (पाक रेंजर्स) के पास सीमा पर भारत जैसे अत्याधुनिक संसाधन नहीं है। कहां हुई फायरिंग?
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच फायरिंग की। जम्मू में डिफेंस स्पोक्सपर्सन लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया- पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग की। इसके बाद इंडियन आर्मी ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
कुपवाड़ा: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच देर रात से जारी भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि चार आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने बताया कि यह मुठभेड़ गुरुवार रात श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा में लारीबल गांव के राजवाडा जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब वहां जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने खोजी अभियान चलाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें