जयपुर।25 को यथावत रहेगी सरकारी छुट्टी, कॉलेजों में नहीं होगा अध्यापन कार्य
प्रदेश में पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर 25 सितंबर को होने जा रहे सबसे बड़े रक्तदान शिविर के दिन बकरीद होने की वजह से सभी राजकीय व निजी कॉलेजों, उच्च तकनीकी व संस्कृत शिक्षा में सरकारी छुट्टी यथावत रहेगी। इस दिन किसी भी तरह का अध्यापन कार्य नहीं होगा।
15 व 20 सितंबर को रक्तदाताओं से संकल्प पत्र भराए जाएंगे, संकल्प पत्र भरने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं को 25 सितंबर अथवा उसके बाद अन्य किसी दिवस को स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
प्रमुख शासन सचिव उच्च तकनीकी व संस्कृत शिक्षा पवन कुमार गोयल व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नीरज के पवन की ओर से सभी जिला कलेक्टरों व सीएमएचओ और महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए।
गोयल ने प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन कर जिला स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समितियों का गठन कर तत्काल इनकी बैठके आयोजित की जाए एवं 20 सितंबर तक द्वितीय बैठक आयोजित कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तैयारियों को अन्तिम रूप प्रदान किया जाए।
रक्तदान शिविर पूरी तरह स्वैच्छिक
डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि 25 सितंबर को आयोजित रक्तदान शिविर का कार्यक्रम पूरी तरह स्वैच्छिक है। उन्होंने बताया कि इस विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने एवं रक्तदान का संकल्प पत्र भरने वाले सभी रक्तदाताओं की डिजिटल डायरेक्ट्री बनाई जाएगी। इसके साथ ही समस्त रक्तदाताओं का डोनर कार्ड भी बनाया जाएगा।
स्वैच्छिक रक्तदाताओं की डिजिटल डायरेक्ट्री
डॉ. पवन ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदाताओं की इस डिजिटल डायरेक्ट्री में उपखण्ड वार एवं जिलेवार ब्लड ग्रुप के आधार पर समस्त सूचनायें अंकित की जाएंगी। इससे रक्त की आवश्यकता के अनुसार रक्तदाताओं से स पर्क कर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आग्रह किया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें