सीकर। छह साल की मासूम से सीकर में दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
सीकर। सीकर जिले में 6 साल की मासूम से सामुहिक दुष्कर्म का रोंगंटे खङे कर देने वाला मामला सामने आया है.. घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश का माहोल है.. घटना के बाद आरोपी बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक फरार हो गये.. सीकर शहर के कल्याण सर्किल के पास फुटपाथ से दो युवक छह साल की मासूम को साते हुए उठाकर ले गए और दुष्कर्म के बाद बच्ची को कचरे के ढेर में डालकर फरार हो गए… पुलिस का कहना है कि बच्ची का परिवार उदयपुरवाटी से जीण माता जा रहे थे… रात को ये परिवार फुटपाथ पर सो गया.. इससे पहले इन्होंने एक ढाबे पर खाना भी खाया था जहां दो युवक मौजूद थे… आरोपियों ने वही से दुष्कर्म की योजना बना ली थी.. परिजनों के साथ पीडिता भी फुटपाथ पर आकर सो गई… पीडिता की नानी ने बताया कि रात को दो बजे बाद वो जागी तो मासूम नहीं मिली… घटना के बाद परिजन थानों के चक्कर लगाते रहे लेकिन असंवेदनशील हो चुकी सीकर की पुलिस की इतनी बडी घटना होने के बाद कान पर जूं तक नहीं रेंगी…. हार थककर परिजनों ने रेलवे स्टेशन व आसपास इलाके में ढूढा तो करीब सुबह छह बजे पीडिता एक कचरे के ढेर में लहुलुहान और बेहोश हालात में मिली… परिजन उसे लेकर एसके अस्पताल पहुंचे…
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी आनन फानन में अस्पताल पहुंची.. एसके अस्पताल में पीडिता का इलाज जारी है… लेकिन हालत पीडिता की गंभीर बनी हुई है…. घटना की सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक मदनसिह भी मौके पर पहुंचे है… पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .. परिजनों के साथ सो रही इस बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने प्रदेशवासियों में भय पैदा कर दिया है..।
सीकर। सीकर जिले में 6 साल की मासूम से सामुहिक दुष्कर्म का रोंगंटे खङे कर देने वाला मामला सामने आया है.. घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश का माहोल है.. घटना के बाद आरोपी बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक फरार हो गये.. सीकर शहर के कल्याण सर्किल के पास फुटपाथ से दो युवक छह साल की मासूम को साते हुए उठाकर ले गए और दुष्कर्म के बाद बच्ची को कचरे के ढेर में डालकर फरार हो गए… पुलिस का कहना है कि बच्ची का परिवार उदयपुरवाटी से जीण माता जा रहे थे… रात को ये परिवार फुटपाथ पर सो गया.. इससे पहले इन्होंने एक ढाबे पर खाना भी खाया था जहां दो युवक मौजूद थे… आरोपियों ने वही से दुष्कर्म की योजना बना ली थी.. परिजनों के साथ पीडिता भी फुटपाथ पर आकर सो गई… पीडिता की नानी ने बताया कि रात को दो बजे बाद वो जागी तो मासूम नहीं मिली… घटना के बाद परिजन थानों के चक्कर लगाते रहे लेकिन असंवेदनशील हो चुकी सीकर की पुलिस की इतनी बडी घटना होने के बाद कान पर जूं तक नहीं रेंगी…. हार थककर परिजनों ने रेलवे स्टेशन व आसपास इलाके में ढूढा तो करीब सुबह छह बजे पीडिता एक कचरे के ढेर में लहुलुहान और बेहोश हालात में मिली… परिजन उसे लेकर एसके अस्पताल पहुंचे…
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी आनन फानन में अस्पताल पहुंची.. एसके अस्पताल में पीडिता का इलाज जारी है… लेकिन हालत पीडिता की गंभीर बनी हुई है…. घटना की सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक मदनसिह भी मौके पर पहुंचे है… पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .. परिजनों के साथ सो रही इस बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने प्रदेशवासियों में भय पैदा कर दिया है..।