रविवार, 9 अगस्त 2015

पीलीभीत।10 साल के बच्चे की बलि देने की आरोपी महिला अरेस्ट

10 साल के बच्चे की बलि देने की आरोपी महिला अरेस्ट


पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत जिला पुलिस ने सुनगढी क्षेत्र में साल भर पहले बालक की बलि देने की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुनगढी क्षेत्र के रूपपुर कमालू की रहने वाली ओमवती ने अपने प्रेमी के बहकावे में आकर संतान प्राप्ति के लिए गेंदा लाल के पुत्र प्रियांषु (10 ) का अपहरण कर एक साल पहले उसकी बलि चढ़ा दी थी। महिला ने बालक की हत्या कर बलि के लिए उसका कान और पैर का एक अंगूठा काटा था।


उन्होंने बताया कि बालक की हत्या के खुलासे के बाद से ओमवती फरार चल रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के बरखेड़ा निवासी पप्पू के अवैध संबंध थे। वह मां नहीं बन सकी थी। पप्पू को किसी ने बताया कि किसी बच्चे की बलि देने से संतान हो सकती है। इसी के चलते आमवती के प्रेमी पप्पू ने प्रियांषु का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।


इस घटना में ओमवती के शामिल होने के पुलिस को सबूत मिले थे। उसके बाद ओमवती फरार हो गई थी। उन्होंने बताया कि सुनगढी पुलिस को सूचना मिली कि ओमवती घर पर है और पुलिस ने रूपपुर कमालू स्थित उसके धर से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

जयपुर/बस्सी/कानोता।पति को बंधक बनाकर पत्नी से दुष्कर्म, लूटपाट

जयपुर/बस्सी/कानोता।पति को बंधक बनाकर पत्नी से दुष्कर्म, लूटपाट


जयपुर/बस्सी/कानोता। राजधानी जयपुर के समीप कानोता स्थित गांव बल्लूपुरा के एक फार्म हाउस में शुक्रवार देर रात घुसे चार लुटेरों ने चौकीदार और उसके परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर एक आरोपित ने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया।



इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक नामजद लुटेरे सहित चार के खिलाफ लूटपाट, मारपीट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।



एक फार्म हाउस में रहकर चौकीदारी करने वाला अपने परिवार के साथ वहीं रहता था। उसके साथ पत्नी और तीन बच्चे हैं। शुक्रवार रात चार लुटरे फॉर्म हाउस आए। इनमें से एक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। साथ ही शराब की दुकान का पता और रास्ता पूछा। चौकीदार ने जैसे ही दरवाजा खोला, चारों लुटेरे जबरन धक्का देकर कमरे में घुस गए और उसे दबोच लिया। उससे मारपीट शुरु की। उसकी चीख सुनकर पत्नी और बच्चे आए तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की।



चाबी न देने पर पत्नी से किया दुष्कर्म



लुटेरों रस्सी से चौकीदार, उसकी पत्नी और तीनों बच्चों को बंधक बना लिया। उन्होंने कमरे में रखे बक्से की चाबी मांगी। पत्नी ने चाबी देने से इनकार कर दिया। लुटेरों ने चाबी न मिलने पर बक्से का ताला तोड़ा। उसमें रखी सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की कनकती व अन्य जेवरात के साथ 700 रुपए निकाल लिए। पत्नी के चाबी देने से इनकार करने पर सुरेश नाम के लुटेरे ने उससे मारपीट की। बाद में बंधक से मुक्त कराकर उससे दुष्कर्म किया।



बस्सी एसीपी राजेश बेनीवाल शनिवार सुबह कानोता और बस्सी थानाधिकारी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन की और पीडि़त परिवार से पूछताछ के बाद छह संदिग्धों को हिरासत में लिया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।



इनका कहना है



पीडि़त महिला का मेडिकल कराने पर दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। वारदात के खुलासे के लिए कई टीम बनाईं हैं। नामजद बदमाश की तलाश की जा रही है।



राजेश बेनीवाल, एसीपी, बस्सी

मुगलों को भी पता था, गोवध का समर्थन कर शासन नहीं चला सकते : राजनाथ

मुगलों को भी पता था, गोवध का समर्थन कर शासन नहीं चला सकते : राजनाथ


नई दिल्ली। गोरक्षा पर जोर देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुगलों तक को पता था कि यदि उन्हें शासन चलाना है तो गोवध का खुला समर्थन व्यवहारिक नहीं होगा, जबकि ब्रिटिश लोग इस पहलू को समझने में विफल रहे।



वरिष्ठ भाजपा नेता ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री के रूप में उन्होंने सुनिश्चित किया है कि बांग्लादेश को होने वाली मवेशियों की तस्करी रोकी जाए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसके लिए लगातार प्रयास किए। राष्ट्रीय गोधन महासंघ द्वारा कषि मंत्रालय के सहयोग से



आयोजित गोरक्षा पर एक सम्मेलन में राजनाथ ने कहा कि मेरे पास मुगल शासकों के बारे में जो भी अल्प जानकारी है, मैं कह सकता हूं कि मुगल शासकों को ये बात पता थी। वे समझते थे कि गोवध कर और गोवध को खुला समर्थन कर, वे लंबे समय तक शासन नहीं कर सकते।Ó उन्होंने कहा, यहां तक कि बाबर ने भी अपनी वसीयत में लिखा, 'हम एक बार में दो चीजें नहीं कर सकते। या तो जनता के दिलों पर राज करो या गोमांस खाओ। केवल एक बात हो सकती है, साथ-साथ ये दोनों काम नहीं हो सकते।Ó



राजनाथ सिंह ने कहा कि जब ब्रिटिश भारत आए, भारतीय परंपरा का जिस तरह आदर होना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ। वस्तुत: ये और खराब हो गई। आजादी की पहली लड़ाई (1857) की वजहों में से एक मुख्य वजह गाय की चर्बी थी, जो कारतूस में इस्तेमाल होती थी। इससे गाय के प्रति जनता की आस्था का पता चलता है।



गाय से जुड़े वैज्ञानिक पहलुआें पर विचार हो



राजनाथ सिंह ने कहा कि गाय से जुड़े सभी वैज्ञानिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं पर भलीभांति विचार करने की जरूरत है। गृह मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सरकार की ओर से गोरक्षा के लिए किए गए उपायों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मियों के प्रयासों की बदौलत बांग्लादेश को मवेशियों की तस्करी कम हुई है।



तस्करी रोकने बीएसएफ से की बात



उन्होंने कहा कि जब मैंने कार्यभार संभाला, महीनेभर में मैंने तय किया कि मैं गाय की तस्करी का भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौके पर जाकर जायजा लूंगा। तस्करी रोकना बहुत मुश्किल था, नदियां, दुर्गम जगह। आपको तस्करों से लडऩा है। राजनाथ ने कहा कि वे बीएसएफ जवानों के पास गए और कहा कि जब हम तस्करी रोक लें तभी इस बैठक को सफल माना जाएगा। सरकार ने गोरक्षा के लिए 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया। भारतीय नस्ल की गायों पर अनुसंधान के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं।





गाय दूध देना बंद कर देगी तो सरकार देगी मुफ्त चारा



दूध देना बंद कर देने वाली गायों को बेचने से रोकने के लिए केंद्र सरकार गाय मालिकों को मुफ्त चारा देने की योजना बना रही है। केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ऐसी गायों का वध होने से बचाने के लिए सरकार किसानों को मुफ्त चारा देगी ताकि किसान गायों के भरण-पोषण का खर्च वहन कर सकें। साथ ही ऐसे पशुधन को वन क्षेत्र के करीब घास उगाकर भी बचाने का उपाय किया जाएगा। गायों के वध पर उन्होंने कहा कि इस मसले को राज्य सरकारों को हल करना होगा।

यहां शिव के पूजन से मिलता है संतान प्राप्ति का वरदान



लोग भगवान शिव को संहारक मानते है, लेकिन शहर में ऐसा शिवालय भी है जहां पर लोग संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव को नमन करते हैं। संतान की इच्छा पूरी करने के कारण श्रद्धालुओं ने इनका नाम संतानप्रदेश्वर महादेव रखा है।



पहाड़ी एवं सघन हरियाली से घिरे गालव ऋषि की तपोभूमि गलता तीर्थ के मुख्य द्वार गलता गेट के पास स्थापित प्राचीन मंदिर श्री गीता गायत्रीजी में संतानप्रदेश्वर मंशापूर्ण महादेव विराजमान हैं।



पहले यहां चारों और सघन वन था, आस-पास कोई बस्ती भी नहीं थी। मंदिर के सामने केवल अग्रवाल समाज की धर्मशाला बना हुई थी। शाम को पांच बजे बाद लोग यहां आने से कतराते थे।







मंदिर के महंत भरत लाल चौबे ने बताया कि चौबे परिवार में संतान नहीं होने से कई पीढि़यों से गोद संतान गोद लेने की परंपरा चल रही थी।



इस पर वेद मर्मज्ञ पंडित गोविंद नारायण चौबे ने जगत जननी और मोक्ष प्रदायिनी गायत्री माता के निकट भोले बाबा का भी मंदिर बनवाकर संतानप्रदेश्वर मंशापूर्ण महादेव की स्थापना की। इसके बाद चौबे परिवार में संतान होना शुरू हो गया।







जब लोगों को इस बारे में जानकारी मिली तो कई शिव भक्त भी संतान की इच्छा से यहां आने लगे और उनकी मनोकामनाएं भी पूरी हुईं। लोग यहां महादेव को संतानप्रदेश्वर या संतानेश्वर महादेव कहने लगे।



मंदिर में शिव परिवार विराजित है जिसमें गणेशजी दाहिनी आवृति के हैं। साथ ही बाल स्वरूप हनुमान भी विराजित हैं।







चढ़ाते हैं सवा लाख बिल्व पत्र

शिव आराधना के तहत प्रतिवर्ष सावन के महीने में यहां सवा लाख बिल्व पत्र अर्पित किए जाते हैं। इसमें शिवजी के दिव्य अभिषेक के बाद शिव भक्त 36 घंटे तक, शिवसहस्त्र नामावली, रुद्रीपाठ, शिवतांडव स्तोत्र आदि का पाठ करते हैं।







पुजारी परिवार के राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इस शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक कर सहस्त्र बिल्व पत्र अर्पित करें और संतान की कामना करने पर भोले बाबा प्रसन्न होकर मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं। मंदिर में अखंड ज्योति हमेशा प्रज्वलित रहती है।

शनिवार, 8 अगस्त 2015

गंगानगर सीमा सुरक्षा बल अतिरिक्त महानिदेशक एम के सिंघला ने सीमा चैकियां का भ्रमण

 गंगानगर सीमा सुरक्षा बल अतिरिक्त महानिदेशक एम के सिंघला ने सीमा चैकियां का भ्रमण 
सीमा सुरक्षा बल के पश्चिमी कमाण्ड के अतिरिक्त महानिदेशक एम के सिंघला ने राजस्थान गुजरात के 4 दिवसीय सीमा क्षेत्र की विजिट के दौरान शनिवार को राजस्थान के गंगानगर से लगती पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की कई सीमा चैकियां का भ्रमण कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तथा पूरी पश्चिमी सीमा पर चल रहे आॅपरेशन अलर्ट एक्सरसाईज का जायजा लिया। वे रविवार को बीकानेर तथा सोमवार को जैसलमेर से लगती सीमा चैकियों को विजिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा अतिरिक्त महानिदेषक (पश्चिमी कमाण्ड) अपने चार दिवसीय राजस्थान और गुजरात सीमान्त की सीमा चैकियों के दौरे हेतु शनिवार को श्रीगंगानगर पहुॅचे, वहां पहुंचने पर गंगानगर सेक्टर के डी.आई.जी बी.एस.बाजवा सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की।

उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान अतिरिक्त महानिदेषक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा तथा सीमा पर चल रहे ओप्स एलर्ट का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने आज श्रीगंगानगर के कई सीमा चैकियों का भ्रमण कर सुरक्षा संबधी की जा रही गतिविधियों को वारिकी से देखा।

गांधी ने बताया कि राजस्थान सीमान्त के सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा कडी चैकसी रखी जा रही है। विभिन्न सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं को मध्यनजर रखते हुए सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाकिस्तान से सटी राजस्थान सीमा पर ओप्स एलर्ट चलाया जा रहा है। इस आॅपरेशन के तहत सघन पेट्रोलिंग और चेकिंग कि जा रही है। इस दौरान चैकसी हेतु विषेष उपकरणो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस दौरे के दौरान राजस्थान सीमान्त के प्रमुख महानिरीक्षक डाॅ. बी आर मेघवाल, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक तथा श्री रवि गाॅधी, उप महानिरीक्षक , श्री मोहम्मद बिलाल खान उप महानिरीक्षक भी उपस्थ्ति रहेगें। अतिरिक्त महानिदेशक बीकानेर तथा जैसलमेर सीमा का भी दौरा करेगें।

जोधपुर गरुण की ताकत देख हो गए आश्चर्यचकित



जोधपुर गरुण की ताकत देख हो गए आश्चर्यचकित


दुश्मन के छक्के छुड़ा देने वाली गरुड़ स्पेशल फोर्स ने शनिवार को जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर करीब एक हजार विद्यार्थियों के सामने शक्ति प्रदर्शन किया। फोर्स ने हेलीकॉप्टर से जमीन पर उतरने का प्रदर्शन किया।

रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों के सामने भारतीय वायुसेना की अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई समेत अन्य विमानों व अस्त्र-शस्त्रों को प्रदर्शित किया गया।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने की विभिन्न कार्यक्रमों मंे शिरकत



शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने की विभिन्न कार्यक्रमों मंे शिरकत


शिव दौरे के दौरान कोटड़ा में उच्च माध्यमिक विद्यालय लोकापर्ण एवं भियांड़ में मंदिर कार्यक्रम में की शिरकत


बाड़मेर, 08 अगस्त।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने अपने सात दिवसीय दौरे में शनिवार को शिव विधानसभा क्षे़त्र के कई गांवों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत की।

शिव विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शिव, कोटड़ा, गूंगा में 1.65 करोड़ की लागत के गौरव पथ सड़को का लोकापर्ण किया। इसके बाद शिव विधायक कोटड़ा गांव पहुंचे जहां उन्होंने आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकापर्ण किया।

इसी क्रम मंे भियाड़ में शिव विधायक ने मातेश्वरी विद्या मंदिर स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत की। विधायक के इस पूरे दौरे के दौरान शिव उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी मौजुद रहे।

बाड़मेर पुलिस अधिकारियो को हार्डकोर अपराधियो से निपटने के गुर दिए कप्तान ने

बाड़मेर पुलिस अधिकारियो को हार्डकोर अपराधियो से निपटने के गुर दिए कप्तान ने 



बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर परिस देशमुख ने जिले के सभी थाना अधिकारियो के साथ अपराध रोकने और हार्डकोर अपराधियो से निपटने को लेकर बैठक ली तथा टिप्स दिए ,उन्होंने हार्डकोर अपराधियो पर विशेष नज़र रखने की हिदायत दी ,बाद में उन्होंने नाकाबंदी को लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई 

युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना होगा -पटेल


युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना होगा -पटेल

बाड़मेर 08.08.2015  तहसीलदार सिणधरी अषोक पटेल ने युवाओं से आह्वान किया कि क्षैत्र के विकास के लिए युवाओं को जागरूक रहना होगा। युवा सकारात्मक सोच के साथ सभी का विकास कर सकते है। युवा केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव गंाव तक पहुंचाएं तभी इन योजनाओं का लाभ आम जन को प्राप्त हो सकेगा। साथ ही कहा कि युवाओं को सही राह पर उचित कौषल प्रषिक्षण प्राप्त करके आगे बढना होगा। पटेल नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर की ओर से सिणधरी पंचायत समिति के सभा कक्ष में आयोजित युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मानव कल्याण एवं गरीबों के उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है।

कार्यक्रम में बोलते हुए मानव विकास प्रबंधक के शाखा प्रबंधक प्रतापसिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं में नव संचार व राष्ट्रीयता की भावना विकसित कर सुयोग्य नागरिकों को तैयार करने में हमेषा अग्रणी भूमिका निभाई है। युवाओं में नेतृत्व एवं समुदाय विकास कौषल विकास के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक केन्द्र व राज्य सरकार की जानकारी पहुंचाने के लिए युवा वर्ग को आगे लाकर कई अभियानों की शुरूआत की है। जिससे समाज का व्यक्ति और हर तबका लाभान्वित हो रहा है।

जिला युवा सम्न्वयक ओमप्रकाष जोषी ने कहा कि युवाओं को नेतृत्व के बुनियादी गुणों से सज्जित होना चाहिए ताकि वे गांव की हालत सुधारने की जिम्मेदारी लेकर नेतृत्व कर सकें तथा अपने ग्राम समुदाय के विकास के लिए अभिकर्ता के रूप में काम कर सकें। युवाओं को नेतृत्व संभालने के साथ अपनी क्षमताओं का वर्धन करना होगा जिससे एक सार्थक जीवन हेतु दूसरों की सहायता करके राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। इस अवसर पर पंचायत समिति सिणधरी के मनोज कुमार ने युवाओं में नेतृत्व के गुणों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जिस युवा में त्याग की भावना होगी वही युवा सही मायने में नेतृत्व की क्षमता रखता है क्योंकि नेतृत्व की क्षमता के लिए त्याग की भावना का होना नितान्त आवष्यक है। कार्यक्रम में एनवाईसी भोमाराम ने युवाओं को समय प्रबध्ंान के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे सही समय पर सही कदम उठाएं। जीवन में समय प्रबंधन का विषेष महत्व है। कार्यक्रम मंे 20 युवा मण्डलों के 45 सदस्यो ने भाग लिया।

जैसलमेर,नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015 और अन्य खबरे



नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015 और अन्य खबरे

नाम निर्देषन पत्र वापस लेने के बाद 43 प्रत्याषी रहें चुनाव मैदान में

अन्तिम दिवस 26 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देषन पत्र वापस लिए


जैसलमेर, 08 अगस्त/ रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेन्द्रपालसिंह ने बताया कि पोकरण नगरपालिका के 17 अगस्त को होने वाले आम चुनाव के लिए नाम निर्देषन पत्र वापस लेने के अंतिम दिवस 26 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन पत्र वापस लिए गए है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्र वापस लेने के बाद नगरपालिका के 20 वार्डों के चुनाव के लिए 43 प्रत्याषी मैदान में रहे है।

रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने बताया कि वार्ड संख्या 1 (अन्य पिछडा वर्ग) में मोहम्मद जावेद अख्तर निर्दलीय एवं अरषद अली इण्डियन नेषनल कांग्रेस प्रत्याषी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 (अन्य पिछडा वर्ग) में कानाराम भाजपा व प्रेम कुमार इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 3 (सामान्य) में खेताराम भाजपा व नारायणदास निर्दलीय, वार्ड संख्या 4 (सामान्य) में जुगलकिषोर व्यास भाजपा, सुनील कुमार व पवन कुमार निर्दलीय, वार्ड संख्या 5 (सामान्य) में नारायणलाल भाजपा व अरूणा निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है।

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 6 (सामान्य) में जयश्री भाजपा, आनन्दीलाल इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 7 (सामान्य महिला) में शोभा इण्डियन नेषनल कांग्रेस व हेमलता निर्दलीय, वार्ड संख्या 8 (अजा महिला) में संगीता निर्दलीय व देवी इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 9 (अन्य पिछडा वर्ग) में लालसिंह भाजपा व सवाईसिंह निर्दलीय, वार्ड संख्या 10 (सामान्य) में षिवसिंह भाजपा व विजयकुमार इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 11 (सामान्य) में मुकेष भाजपा, रामचंद्र इण्डियन नेषनल कांग्रेस व सर्जन दयाल निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 12 (सामान्य महिला) में प्रेमलता भाजपा व प्रिया निर्दलीय, वार्ड संख्या 13 (सामान्य महिला) में प्रेमलता भाजपा व रेखा निर्दलीय, वार्ड संख्या 14 (सामान्य) में पुखराज भाजपा, संतोष कुमार इण्डियन नेषनल कांग्रेस व जितेन्द्र दयाल निर्दलीय, वार्ड संख्या 15 (सामान्य महिला) में पूजा भाजपा व प्रेमी इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 16 (सामान्य) में रामदेव भाजपा व लाखाराम इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 17 (सामान्य) में हीराराम भाजपा व षिवप्रताप इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 18 (अन्य पिछडा वर्ग महिला) में कौषल्या भाजपा व सावित्री इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 19 (अजजा) में राजकुमार भाजपा व रतनाराम इण्डियन नेषनल कांग्रेस तथा वार्ड संख्या 20 (अजा) में विजय कुमार इण्डियन नेषनल कांग्रेस व विरेन्द्र निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है।

---000---

नाचना में आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 12 अगस्त को
जैसलमेर, 08 अगस्त/ राजस्थान उपनिवेषन इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में राजकीय भूमि का आवंटन एवं विक्रय नियम 1975 क प्रावधानों के अधीन उपनिवेषन तहसील नाचना नंबर 1 व 2 में विचाराधीन जनलेखा समिति के आक्षेपों की पालना करने के लिए प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 12 अगस्त, बुधवार को प्रातः 10 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना में रखी गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन नाचना अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, मनोनीत सदस्य खेताराम लीलड जैमला, दलाराम भील खुहडा, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नंबर 1 व 2 तथा संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक की कार्यवाहीं 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक समाप्त की जावेगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।

---000---

राष्ट्रीय लोक अदालत में 111 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 08 अगस्त/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार शनिवार को जिला न्यायालय कक्ष में बैंको के ऋण वसूली प्रकरण, एन.आई. एक्ट व अन्य वसूली प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

लोक अदालत में बैंक आॅफ बड़ौदा देवीकोट के प्रबंधक एस.एस. कस्वां व खुहड़ी शाखा के प्रबंधक सुभाष चैधरी ने विवाद पूर्व प्रकृति के प्रकरणों में ऋणियों को ऋण की बकाया राशि में अधिकतम छूट देते हुए मामले निपटाये।

विवाद पूर्व प्रकृति के निस्तारित प्रकरणों में ऋणियों की कुल बकाया राशि 760043 में से समझौता 257528 में करते हुए शेष राषि बैंक ने विपक्षी पक्षकारों की कमजोर आर्थिक स्थिति व अन्य परिस्थितिजन्य कारणों को देखते हुए लोक अदालत की भावना से माफ कर दी, ऋणियों ने इसका लाभ लेते हुए समझौता राषि लोक अदालत के समक्ष ही अदा कर दी व बैंक द्वारा दी गई छूट का लाभ मिलने पर प्रसन्नता का अनुभव किया। न्यायालय में लम्बित यूको बैंक का एक प्रकरण भी लोक अदालत में राजीनामे द्वारा निपटाया गया।



इसी प्रकार आज आयोजित लोक अदालत में चैक अनादरण सम्बन्धी प्रकरणों को निपटाने में भी पक्षकारों ने अपनी रूचि प्रदर्षित करते हुए 06 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निपटाये व भविष्य में न्यायालय से मिलने वाली सजा व अन्वीक्षा का सामना करने से राहत महसूस की।

विवाद पूर्व प्रकृति के प्रकरणों के निस्तारण के लिए गठित बैंच की अध्यक्षता जिला एवं सैषन न्यायाधीष ओमप्रकाष सींवर तथा न्यायालय के रैफर प्रकरणों के लिए गठित बैंच की अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार व्यास ने की तथा बैंच में सहयोग हेतु सदस्य किशनसिंह भाटी, चंदनाराम चैधरी अधिवक्तागण तथा सामाजिक कार्यकर्ता सांगीदान भाटिया व रामेष्वरी पुरोहित ने भाग लिया जिन्होंने पक्षकारों को लोक अदालत की भावना से प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रेरित किया व राजीनामा करवाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज के समाचार

 जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज के समाचार 

बाढ़ प्रभावितों खेतों पर होंगे से नरेगा से कार्य

जालोर, 08 अगस्त। जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित खेतों पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवाये जा सकेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम की अपना खेत-अपना काम योजना के अन्र्तगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवाये जा सकेंगे। अनुसुचित जाति, अनुसुचित जन जाति, बीपीएल तथा लघु एवं सीमान्त कृषकों के खेतों में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से खेत की भूमि में हुए नुकसान का कार्य मनरेगा के अन्र्तगत करवाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि योग्य भूमि पर बाढ़ एवं अतिवृष्टि से कटाव अथवा जमाव से कई स्थानों पर नुकसान हुआ है जिसके लिए नियमानुसार अधिकतम तीन लाख के व्यक्तिगत कार्यों में खेत का समतलीकरण, मेड़बन्दी आदि कृषि कार्य सम्पादित हो सकेंगे।

----000----

सांचैर में अब 64 व्यक्ति नगरपालिका चुनाव मैदान में

जालोर, 08 अगस्त। सांचैर नगरपालिका चुनाव 2015 के लिए अब 64 व्यक्ति चुनाव मैदान में हैं।


सांचैर नगरपालिका के रिटनर््िांग अधिकारी केशव मिश्रा ने बताया कि सांचैर नगर पालिका चुनाव के लिए शनिवार को छः व्यक्तियों ने अपने नामांकन पत्रों को वापिस लिया। नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 से अमिता, 12 से बृजेश कुमार, 15 से रसाल देवी, 17 से प्रवीण कुमार, 23 से श्रवण कुमार तथा वार्ड संख्या 24 से महेन्द्र कुमार ने अपने नाम निर्देशन पत्रों को वापिस लिया। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों को वापिस लेने के पश्चात् वार्ड संख्या 1,3,4,6,7,10,11,16,18,19,20,21,22, और 24 में दो-दो, वार्ड संख्या 5,8,12,17 तथा 23 में तीन-तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2,13,14,15 और 24 में चार-चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वार्ड संख्या 9 में भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

----000---

मतदान केन्द्रों का किया कलक्टर ने निरीक्षण

जालोर, 08 अगस्त। सांचैर नगरपालिका चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों का शनिवार को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि सांचैर नगर पालिका चुनावों के मध्यनजर शनिवार को क्षैत्र के समस्त आठ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता को देखते विशेष सावधानी बरतकर निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों और बीएलओ को निर्देशित किया। नगरपालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों के मतदान बूथों पर विद्युत, पानी, सफाई सहित आवश्यक मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने मतदान बूथों पर बीएलओ के नाम और मोबाईल नम्बर अंकित करना आवश्यक बताया।

----000----

जिला कलक्टर ने की राहत कार्यांे की समीक्षा

जालोर, 08 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सांचैर क्षेत्र में राहत कार्याें की समीक्षा की।

सांचैर क्षैत्र में बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे में प्रशासन और भामाशाहों के माध्यम से संचालित हो रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। डाॅ. सोनी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को राहत कार्य में मानवीयता के साथ प्रत्येक प्रभावित परिवार को राहत पहंुचाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों के नुकसान का सर्वे शीघ्र पूर्ण करने के लिए भी कहा। शनिवार को बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के लिए भामाशाहों द्वारा 2 हजार राहत सामग्री के पैकेट रवाना किये गये।

----000----



खेलों से कैरियर निर्माण - मानवेन्द्रसिंह



खेलों से कैरियर निर्माण - मानवेन्द्रसिंह
बाड़मेर 08.08.2015

60 वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्षीय कबड्डी (छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 08.08.2015 को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जालीपा में माननीय विधायक मेजर मानवेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं गणमान्य अतिथि बाड़मेर रावल त्रिभुवन सिंह, राणा कुलदीप सिंह व जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक चन्द्रकान्ता की अध्यक्षता में आरम्भ हुई। मुख्य अतिथि मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि बालिकाओं को पढाई के साथ-साथ खेल में कैरियर निर्माण की सलाह दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापक दीपिका चैधरी ने स्वर्गीय दीपसिंह भामषाह परिवार का आभार व्यक्त किया। भामाषाह परिवार की तरफ से महिपाल सिंह ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रयोजन के लिए तन मन धन से सहयोग किया। उद्घाटन समारोह में मंच संचालन हेमलता माहेष्वरी ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रा की 5 टीमों तथा 19 वर्ष छात्रा की 11 टीमों ने भाग लिया।

शारीरिक षिक्षक अरूणा सोलंकी के निर्देषन में समस्त शाला परिवार ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत डाॅली व दिव्या द्वारा मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुती दी गई।

बाड़मेर कलेक्टर के विरोधी हुए सक्रीय ।।ओछी मानसिकता का दे रहे परिचय।।निजी स्वार्थो के चलते कलेक्टर को कर रहे बदनाम।।।

बाड़मेर कलेक्टर के विरोधी हुए सक्रीय ।।ओछी मानसिकता का दे रहे परिचय।।निजी स्वार्थो के चलते कलेक्टर को कर रहे बदनाम।।।




बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के पुत्र का आर्म एक्ट में गिरफ्तार होने के साथ कलेक्टर के विरोधी पूरी तरह सक्रीय हो गए।जिसमे बाड़मेर प्रशासन के कुछ अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने कुछ मिडिया कर्मियो के साथ कलेक्टर के विरुद्ध माहौल तैयार करने में लग गए।।एक प्रशासक के रूप में मधुसूदन शर्मा ने बाड़मेर के विकास के लिए बेहतर काम किया।गलती लड़के ने की उसके लिए कानून अपना काम कर रहा हैं।एक पिता को जानबूझ कर नीचा दिखाने और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करने में लगे कुछ लोग शायद मानवीयता और इंसानियत भूल गए।।बेटे की गलती को लएकर एक पिता को निशाना बनाना एक सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा हैं।।कलेक्टर विरोधी लोग ग्रुप के जरिये अफवाहे फेला रह।।कलेक्टर को पुत्र कइ क्राइम से जोड़ना उचित प्रतीत नह होता।।उन्होंने एक पिता के रूप में कानूनी प्रक्रिया में कंही बाधा डालने या अपने प्रभाव् का इस्तेमाल नही किया।।पुलिस और कानून अपना काम कर रहा हैं।।।ऐसे में इस तरह की अफवाहे फेलाना कुछ ठीक नही।।वाक्य जयपुर का हइन ।जयपुर मिडिया अपना काम कर रही हैं।लोकल सतर पर कुछ मीडियाकर्मी निजी कारणों से कलेक्टर कई छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।।जैसे सरकार फ़ैज़ उनके कहने पर करती हैं।एक पिता कइ रुप में शर्मा अपना फर्ज निभा रहे हैं।।इसमें कुछ गलत नही हैं।विपरीत परिस्थितियों का शिकार हअर कोई होता हैं।दुःख की घडी में विरोधियो का सक्रीय होकर छवि कओ नुक्सान पहुँचाने कअ विफल प्रयास मानवता कई श्रेणी में तो नही आता।।।BNT।।।@##$

काॅलेज के विद्यार्थियों का वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में अभिप्रेरणा-दौरा का आयोजन

जोधपुर  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल तथा काॅलेज के विद्यार्थियों का वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में अभिप्रेरणा-दौरा का आयोजन

1. स्वतंत्रता दिवस-2015 के उपलक्ष्य में स्कूल तथा काॅलेज के करीब 1000 विद्यार्थियों का अभिप्रेरणा-दौरा वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में आज दिनांक 08 अगस्त 15 को आयोजित किया गया।

2. इस अवसर पर वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में भारतीय वायुसेना में उपलब्ध वायुयानों तथा अस्त्रों-शस्त्रों का स्थैतिक प्रदर्शन किया गया। गरूड़ स्पेशल फोर्स द्वारा आसमान से वायुयान द्वारा जमीन पर उतरने का साकार रूप प्रदर्शित किया गया।

3. इस अवसर पर एक पब्लिसिटी स्टाॅल भी लगायी गई थी। भारतीय वायुसेना में अफसर तथा वायुसैनिक रैंक में भर्ती होने के लिए सभी शाखाओं व ट्रेड में अपेक्षित अर्हताओं के बारे में जानकारी शहर से आये विभिन्न काॅलेजों और स्कूलों के विद्यार्थयों को दी गई। विद्यार्थियों को सूचना-विवरणिका तथा भारतीय वायुसेना के स्मृति चिन्हों का वितरण भी किया गया। शहर से आये सभी विद्यार्थीगण इस दौरे पर अति-प्रोत्साहित हुए।

भुवनेश्वर।'सेक्स स्कैंडल' में फंसे सारथी बाबा गिरफ्तार, महिला के साथ ठहरने का आरोप



भुवनेश्वर।'सेक्स स्कैंडल' में फंसे सारथी बाबा गिरफ्तार, महिला के साथ ठहरने का आरोप

खुद को कृष्ण भगवान का अवतार बताने वाले ओडिशा के सारथी बाबा को सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सारथी बाबा पर एक होटल में महिला के साथ ठहरने, शराब पीने व नॉनवेज खाने का आरोप है।



सारथी बाबा पर लगे आरोपों के बाद उनके आश्रम के सामने गुस्साए लोग पिछले कई दिनों से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।



इसके बाद ओडिशा क्राइम ब्रांच ने सारथी बाबा से शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक पूछताछ की। वहीं सारथी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।















ओडिश पुलिस ने यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। बाबा की संपत्ति व उनकी गतिविधियों की जांच कर रही है।



आश्रम में तलाशी के दौरान 2 लाख रुपए कैश, सोने-चांदी की ज्वैलरी, बैंक अकाउंट्स व प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात मिले हैं। क्राइम ब्रांच के एडीजी बीके शर्मा ने बताया कि जांच टीम सारथी बाबा के खिलाफ मिलने वाली सभी शिकायतों की पड़ताल करेगी।







यह लगा था सारथी बाबा आरोप
आरोप है कि सारथी बाबा ने पिछले दिनों हैदराबाद की चार सितारा होटल में एक महिला के साथ तीन दिन तक रहे। एक स्थानीय चैनल ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा करते हुए फोटो जारी की थी। इसमें बाबा जींस और टी-शर्टमें दिख रहे हैं।



गौरतलब है कि संतोष राउल से बाबा बनने के बाद इस धर्मगुरु को खुद को कृष्णा का अवतार कहना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि ओडिशा में कई लोगों के बीच इनकी अच्छी खासी पहुंच है और वे लोग उन्हें भगवान मानते हैं।